लोकसभा चुनाव वैशाली के छठे चरण की मतदान 25 मई को,नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू
लोकसभा चुनाव के छठे चरण की मतदान 25 मई को होना हैं।
जिसके मध्य नजर मुजफ्फरपुर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि वैशाली लोकसभा क्षेत्र मे 25 मई को चुनाव होना हैं, जिसके तहत नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही हैं।
उन्होंने नामांकन प्रक्रिया में प्रत्याशियों के लिए जारी नियमावली को बताते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया की मुक्कमल तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा चुकी हैं। एक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र अधिकतम 4 सेट में दाखिल कर सकते हैं।
नामांकन प्रक्रिया के नियमों का पालन कराने हेतु दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा के करे प्रबंध किया गया हैं।
11 बजे से 3 बजे के बीच नामांकन की प्रक्रिया संपादित किया जाएगा। प्रत्याशियों को नामांकन कक्ष से 100 मीटर की निर्धारित दूरी पर मात्र 3 वाहनों की प्रवेश की अनुमती दी गई हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 6 मई तक हैं, स्क्रुटनी 7 मई को किया जाएगा एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 मई तक निर्धारित किया गया हैं। इसके साथ ही मतदान के दिन यानी कि 25 मई को सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान केंद्रों पर वोटिंग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वैशाली संसदीय क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा में कुल 1942 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, सभी मतदान केंद्रों पर कुल 18 लाख अड़सठ हज़ार 235 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता वातावरण मे संचालन के उद्देश्य से 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मे कुल 222 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। राजनैतिक दलों एवं अभ्यार्थियो के चुनाव प्रचार संबंधि अनुमती अनुमंडल कार्यालय पूर्वी एव पश्चिमी से प्राप्त करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र पारु साहेबगंज और मीनापुर में पूर्व में हुए चुनाव में 4 बजे वोटिंग होती थी जिसमें एक Bara बदलाव हुआ हैं उन जगहों पर संध्या 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी।
इस दौरान SSP राकेश कुमार ने बताया कि चुनाव संबंधित सुरक्षा का पुख्ता तैयारी किया जा चुका हैं।
May 01 2024, 21:42