Baliya

May 01 2024, 21:09

बलिया लोक सभा चुनाव 2024 में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू, प्रथम दिन अनुपस्थित 40 कर्मियों के खिलाफ एक्शन

 संजीव सिंह बलिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मतदान कर्मियो-पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण कार्यशाला के पहले दिन टीडी कालेज का जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने टीडी कालेज के सभी प्रशिक्षण कक्षों में जाकर संचालित प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान कार्मिकों से संवाद करते हुए उनकी उपस्थिति पंजिका को भी चेक किया। साथ ही निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों के प्रारूप-12 और 12 'क' प्राप्त करने हेतु विधानसभावार बनाए कक्षों का भी निरीक्षण कर प्राप्त फॉर्म की जानकारी ली।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्य दो पालियों के दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5 तक संचालित किया जाएगा। बताया कि पहले सत्र में ईवीएम का प्रशिक्षण एवं द्वितीय सत्र में चुनाव से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लगे सभी मतदान कार्मिकों से दोनों पालियों की ट्रेनिंग को आवश्यक रूप से लेने का निर्देश दिया है। बताया कि जनपद में प्रथम बार प्रत्येक पाली के दो सत्रों में प्रयोगात्मक और प्रक्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  

प्रथम पाली के निरीक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मतदान जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता/अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सम्बंधित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व-1951 की धारा-134 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

इसी क्रम में प्रभारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दोनों पालियों में प्रशिक्षण की समाप्ति तक प्रथम पाली में 27 मतदान कार्मिक और द्वितीय पाली में 13 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में अनुपस्थित सभी मतदान कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व-1951 की धारा-134 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारी, मास्टर व जनरल ट्रेनर, मतदान कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

Baliya

Apr 30 2024, 19:55

नगरा के अनुदेशक संघ के अध्यक्ष बने पंकज कुमार

संजीव सिंह बलिया । नगरा सोमवार को जिला अनुदेशक संगठन बलिया द्वारा ब्लाक नगरा संगठन का चुनाव किया गया, जिसमे बलिया जिले के अनुदेशक संघ के जिला अध्यक्ष समशाद तथा रेवती ब्लाक अध्यक्ष विक्रांत सिंह, नवानगर ब्लाक अध्यक्ष अरुण पाण्डेय, रसड़ा ब्लाक अध्यक्ष सतेंद्र चौहान व बलिया जिले से आये हुए तमाम पदाधिकारी गण के साथ अनुदेशक संघ नगरा का चयन नगरा के सभी अनुदेशकों द्वारा सर्व सम्मति से चयन किया गया।

जिसमें नगरा के ब्लाक अध्यक्ष पंकज कुमार बने ।ब्लाक उपाध्यक्ष राजनाथ यादव, ब्लाक उपाध्यक्ष महिला संघ नूतन देवी,संगठन मंत्री रामसेवक यादव

महिला संगठ मंत्री अपराजिता पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार महिला कोषाध्यक्ष रिन्जी,मिडिया प्रभारी प्रीतम कुमार राव

इतने लोगो को अनुदेशक संघ नगरा का पद भार ग्रहण कराया गया ।

जिसके लिए जिला कार्यकरणी से आए हुए सभी पदाधिकारियों को नगरा ब्लॉक के सभी अनुदेशक अतिथि गण का स्वागत कर आभार प्रकट किये।

Baliya

Apr 29 2024, 15:44

जिलाधिकारी ने कोदई गांव के प्रधान का वित्तीय अधिकार किया सीज

संजीव सिंह बलिया । नगरा: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने नगरा ब्लॉक के कोदई के प्रधान‌ का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया गया है। शिकायत पर जिलाधिकारी ने दो सदस्यीय टीम गठित की थी। टीम ने जांचोपरांत 2.71 लाख के अनियमित भुगतान का का दोषी पाया । अनियमितता के मामले में

अंतिम जांच अधिकारी डीसी मनरेगा को नामित करने के साथ ही नगरा बीडीओ को त्रिस्तरीय समिति गठित करने का निर्देश दिया है।कारवाई से प्रधानों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई हैं ।

कोदई गांव के ही लाल बाबू ने प्रार्थाना पत्र देकर प्रधान द्वारा अनियमित तरीक़े से किये गये भुगतान के जांच कराने की मांग की थी । इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच को डीआईओएस की अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम गठित की थी । समिति द्वारा दिये गये रिपोर्ट मेंग्राम पंचायत के विकास कार्यो में कोदई प्रधान लक्ष्मीना देवी द्वारा 2.71लाख का वित्तीय व अन्य अनियमितता को दोषी मिली।रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया।पंचायत का विकास कार्य बाधित हो इसके लिये बीडीओ नगरा को त्रिस्तरीय समिति गठित करने का निर्देश दिया है।तथा प्रकरण के अंतिम जांच अधिकारी जांच अधिकारीडीसी मनरेगा दिग्विजय नाथ पांडेयको नामित किया है।

इस सम्बंध में नगरा बीडीओ आफताब अहमद ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम पंचायत कोदई के खाते का संचालन के लिये त्रिस्तरीय समिति के गठन की जल्दी ही प्रकिया चल रही है। जिला के 5 प्रधानों के अधिकारो पर लगी है पाबंदी बलिया जिले के कुल 940 पंचायतों में ग्राम पंचायतों के प्रधानों का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार वित्तीय अनियमितता में सीज है।इसमें चिलकहर ब्लॉक के इंदरपुर, पीपरापट्टी बहोरापुर ,हनुमानगंज ब्लॉक के आराजी माफी सागरपाली ,रसड़़ा ब्लॉक के बस्तौरा व नगरा ब्लॉक के कोदई प्रधान का अधिकार सीज है।कहने को तो इन पंचायतों में धीमी गति से चल रहे विकास कार्यो से ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। वहीं रसड़ा ब्लॉक के सब्बलपुर प्रधान लाल बहादुर राजभर हाईकोर्ट के निर्देश पर बहाल हो गये हैं।

Baliya

Apr 28 2024, 16:11

बलिया से सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय पर हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज,टिकट मिलने के बाद प्रथम आगमन पर दिए बयानों को बनाया गया आधार

संजीव सिंह, बलिया। समाजवादी पार्टी से बलिया लोकसभा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि टिकट मिलने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में प्रथम आगमन पर उन्होंने हेट स्पीच दी।

समाजवादी पार्टी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बलिया के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय शनिवार को पहली बार जिला मुख्यालय पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा था कि यदि चुनाव में धांधली हुई तो मतगणना स्थल से या तो उनकी या कलेक्टर की लाश बाहर आएगी। आरोप है कि इसके अलावा भी उन्होंने वर्तमान सरकार के कार्यकाल व कार्यों को लेकर टिप्पणी की।

यही नहीं इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के मध्य शत्रुता, घृणा व वैमनस्य संपरिवर्तित करने एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया में असम्यक असर डालने व जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्य निर्वाहन में बाधा एवं क्षति कारित करने से संबंधित उनका एक वीडियो वायरल हो रहा था।पुलिस अधीक्षक के मीडिया सेल से जारी बयान के मुताबिक कोतवाली में मिली तहरीर के आधार पर सपा के लोकसभा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के विरुद्ध धारा 171 एफ, 189, 186, 505 (2) आईपीसी व धारा 125, 136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Baliya

Apr 26 2024, 16:38

कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज के बच्चों ने एक बार पुनः मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

संजीव सिंह बलिया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 मे शिक्षा क्षेत्र बैरिया स्थित कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज के छात्र छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन कर एक बार पुनः विद्यालय के शैक्षणिक गुडवत्ता का लोहा मनवाया है।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा2024 में कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज के तीन प्रतिभागियों ने सफलता हासिल किया।जिसमें मोहित साह 117 अंक 35 रैंक पायल वर्मा 112 रैंक 30, व अभय कुमार 95अंक के साथ 47 रैंक प्राप्त किया है।

इन सभी छात्र छात्राओं के सफलता से शिक्षक अभिभावक उत्साहित हैं। इन छात्र छात्राओं को 12 वीं तक के पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 1000 रुपए छात्र वृत्ति मिलेगी। इसके पूर्व राजकीय आश्रम पद्धति परीक्षा में भी इस विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया था।प्रधानाध्यापक शुकदेव पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों के कड़ी मेहनत का परिणाम है। शिक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पूरे सत्र बच्चो के अलग अलग टेस्ट तथा अलग अलग तरीके से आकलन लिए गए जिससे बच्चो के गुडवत्ता को विद्यालय परिवार समय समय पर परख पाया ।

इस सफलता के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने बधाई देते हुवे बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

सफल बच्चो को शिक्षकों ने विद्यालय में सम्मानित किया।

राजेश सिंह,निशा मिश्र,पंकज,रेणुका,दिनेश तिवारी सत्येंद्र सिंहउपस्थित रहे।

Baliya

Apr 25 2024, 19:54

दिवंगत साथी के परिवार के मदद को आगे आया राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

संजीव सिंह बलिया। रसड़़ा: हँसमुख ,मृदुभाषी एव् सरल स्वाभाविक के धनी रसड़ा ब्लॉक के दिवंगत अध्यापक शाहनवाज अहमद अंसारी के घर पर जाकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक इकाई रसड़ा के अध्यक्ष गणेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में ब्लॉक के शिक्षक साथियों के साथ शोक संवेदना व्यक्त किया गया।

संगठन के पदाधिकारियों एवं ब्लाक के अन्य शिक्षक साथियों के सहयोग से ₹25000/ का आर्थिक सहयोग उनके परिवार को किया गया। इस अवसर पर मुकेश सिंह, संतोष कुमार गुप्ता,प्रदीप कुमार गुप्ता,गणेश यादव,मुकेश यादव,हरिशंकर यादव, जगदीश यादव,जितेन्द्र नाथ उपाध्याय, सुरेंद्र यादव एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक इकाई रसड़ा दुख की इस असहनीय घड़ी में दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद अंसारी के परिवार के साथ पूरी हमदर्दी के साथ खड़ा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रसड़ा ब्लॉक के सभी सम्मानित अध्यापकों शिक्षामित्र अनुदेशकों से सादर अनुरोध करता है कि आप इस परिवार को ऑनलाइन भुगतान करके भी इस नेक कार्य में हिस्सा बने। बैंक खाता विवरण एवं UPI स्कैनर नीचे दिया जा रहा हैं।*

Baliya

Apr 25 2024, 16:25

बलिया में सड़क हादसा, वाहन पलटने से चार की मौत

संजीव सिंह, बलिया। जिले के फेफना थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर एक ढाबे के पास बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक सफारी वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से चार युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है।

फेफना के पास राजू ढाबा से कुछ दूरी पर एक सफारी गाड़ी एनएच 31 किनारे अनियंत्रित होकर बीती देर रात पलट गयी। वाहन में सवार लोग चितबड़ागांव की तरफ जा रहे थे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस पहुंची। यह हादसा इतना भीषण था कि सफारी में सवार पांच में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं अन्य दो घायल थे। स्थानीय पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर इलाज के दौरान रितेश गौड़ नाम के युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल छट्ठू यादव (35) निवासी भरौली थाना चितबड़ागांव को इलाज के लिए बीएचयू रेफर किया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।

अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने गुरुवार सुबह बताया कि मृतकों में रितेश गौड़ पुत्र भुलई गौड़ निवासी तीखा थाना फेफना के अलावा, चालक सत्येंद्र यादव (37) पुत्र चलाकू यादव निवासी सीरियामठ थाना बड़ेसर, कमलेश यादव (36) पुत्र कैलाशनाथ व राजू यादव (36) पुत्र बाबूराम यादव निवासीगण बढ़ौलिया थाना चितबड़ागांव शामिल हैं।

Baliya

Apr 25 2024, 09:30

बलिया में पत्नी ने धारदार हथियार से की पति की हत्या

बलिया । यूपी के बलिया के कोतवाली क्षेत्र के गंगा पार शिवपुर दियर बयासी गांव में बुधवार को पत्नी ने धारदार हथियार से पति की गर्दन पर हमला कर दिया। लहूलुहान पति को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय उसकी मौत हो गई।

शिवपुर दियर बयासी निवासी दीनदयाल पासवान (55) बुधवार सुबह घर का कामकाज निपटा रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर पत्नी हिरामुन्नी देवी से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों में गाली-गलौज होने लगा और विवाद बढ़ गया।

गाली-गलौज के दौरान ही पत्नी हिरामुन्नी ने घर में रखे धारदार हथियार से अपने पति पर हमला कर दिया। जिससे गर्दन पर गहरा जख्म हो गया। दीनदयाल खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और चिल्लाने लगा। उसकी चीख-पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचकर चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।सीओ सिटी गौरव ने बताया कि आपसी विवाद में यह घटना हुई है। आरोपित महिला घटना के बाद मौके से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी है।

Baliya

Apr 24 2024, 08:28

बीएसए ने जारी किया आदेश: गर्मी के कहर को देखते हुए बलिया के स्कूलों का समय बदला

संजीव सिंह बलिया। प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के आधार पर, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जिला मजिस्ट्रेट बलिया के निर्देश के अनुपालन में जारी किया, तापमान में वृद्धि होगी और 2024 के अप्रैल और जून के बीच गर्मी की लहरें चलने की संभावना है। पूर्व को ध्यान में रखते हुए, बलिया जिले ने जिले के हीट वेब में संशोधन किया उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ के पत्रांक संख्या 2020 में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्ययोजना 2024। 1004/हीट वेब/2023.24, 19 जनवरी 2024।

भारतीय मौसम विभाग के बुलेटिन और सलाह के आधार पर, जिले के बढ़ते तापमान और छात्रों के उत्साह को देखते हुए, कक्षा 01 से 08 तक के लिए सभी परिषद-सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त स्कूल 24 अप्रैल, 2024 से संचालन शुरू करेंगे। अग्रिम आदेश: समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है।

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने आदेश जारी कर उक्त सभी विद्यालयों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि स्वच्छ पेयजल, ओआरएस पैकेट व आवश्यक दवाएं हमेशा उपलब्ध रहें. बाहरी गतिविधियों को तुरंत बंद कर देना चाहिए। छात्रों को गर्मी से सुरक्षा के बारे में शिक्षित करना महत्वपूर्ण है। स्कूल के नोटिस बोर्ड पर जागरूकता संदेश पोस्ट करना एक अच्छा विचार है। उपरोक्त व्यवस्था का बारीकी से पालन करना महत्वपूर्ण है। इसे लापरवाही पूर्वक नहीं किया जाना चाहिए।

Baliya

Apr 22 2024, 16:31

2013 से 2017 तक अखिलेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रह चुके है बलिया से लोक सभा के सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय

संजीव सिंह,बलिया: समाजवादी पार्टी ने बलिया लोकसभा क्षेत्र से पुनः सनातन पाण्डेय पर विश्वास जताया है। 2007 से 2012 तक चिलकहर विधानसभा क्षेत्र का बतौर विधायक प्रतिनिधित्व कर चुके सनातन पाण्डेय 2013 से 2017 तक अखिलेश यादव की सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के रुप में भी कार्य कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में सपा ने सनातन पाण्डेय को ही अपना उम्मीदवार बनाया था।

सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने सनातन पाण्डेय को प्रत्याशी घोषित करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को जनपद की तरफ़ से धन्यवाद ज्ञापित किया है। कहा कि इण्डिया गठबंधन में सम्मिलित सभी दल के कार्यकर्ता इस निर्णय से अहलादित हैं। गठबंधन के सभी लोग मिलकर बलिया लोकसभा में परिवर्तन की आंधी लायेंगे।