Raibareli

May 01 2024, 20:18

11 हजार लाइन का तार टूट कर पेड़ो पर गिरा,हादसा टला

रायबरेली। बुधवार की दोपहर नगर विद्युत उपकेंद्र की अरखा फीडर की 11 केवी लाइन अचानक टूटकर पेड़ों पर गिर गई । जिस समय यह हादसा हुआ , उस समय विद्युत प्रवाह संचालित था । गनीमत थी कि तार की चपेट में कोई नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था ।

यह घटना बुधवार दोपहर को हुई है । इस समय बिजली लाइनों पर कभी अधिक भार है । लाइनें जर्जर होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते है। बुधवार को नगर स्थित 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र से जाने वाली अरखा फीडर की 11केवी लाइन में अधिक भार होने के कारण तार टूट गया । जब यह घटना हुई उस समय लाइन में विद्युत प्रवाह संचालित था । तार के टूटते ही विद्युत लाइन स्वतः ट्रिप हो गई और फीडर बंद हो गया। जहां तार टूटा वहां पेड़ थे ।

विद्युत लाइन के तार टूटकर पेड़ पर गिरे । गनीमत थी कि वहां पर कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था । वहीं अभी तक रिवैप योजना के तहत जर्जर लाइनों के तार बदले जाने का काम भी नहीं हो सका। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर हो चुकी लाइन ओवरलोड होने के कारण आए दिन तार टूट कर गिर जाते हैं।वहीं प्रयागपुर में 5 एमबीए क्षमता का उप केंद्र बनना था,लेकिन अभी तक केंद्र किसी में केंद्र में काम नही शुरु हो सका है।अगर उपकेंद्र बन जाता तो यह घटनाएं कम हो सकती थी।

अवर अभियंता लालमणि ने बताया कि विद्युत लाइन को दुरुस्त करके लाइन चालू कर दी गई है । वही एक्सईएन धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जर्जर लाइनों का एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है जल्दी तार बदलने का कार्य किया जाएगा।

जिले में आठ बनने थे उपकेंद्र

रायबरेली।जिले में आठ नए विद्युत उपकेंद्र बने थे लेकिन अभी तक किसी भी उपेंद्र की टेंडर प्रक्रिया नहीं हो पाई है। जिसके कारण उपकेंद्र बनाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।गर्मियों में लोड बढ़ाने के साथ ही जर्जर लाइनों के तार टूटते हैं।

ओवरलोड काम करने के लिए ही नए उपकेंद्र बने थे।जिसमें चार बिधुत उपकेंद्र विद्युत वितरण मंगल प्रथम में एवं चार विद्युत मंडल द्वितीय में बनाए जाने थे।

Raibareli

May 01 2024, 19:47

अजय शर्मा ने निर्दल चुनाव लड़कर भाजपा सपा,बसपा,तीनों को परास्त करके कराई थी जीत दर्ज

दिलीप उपाध्याय,संतकबीरनगर:- जिले में वार्ड नंबर 17 की जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा और उनके भाई पंकज शर्मा की जोड़ी ने निर्दल चुनाव लड़कर भाजपा, सपा, बसपा, को करारी हार का सामना कराया था, और ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उनके प्रथम आगमन पर खलीलाबाद पार्टी कार्यालय पर,अजय कुमार शर्मा का सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में फूल माला पहनकर स्वागत किया गया।

अजय कुमार शर्मा के पार्टी में सम्मिलित होने के बाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि अजय कुमार शर्मा उनके भाई जैसे हैं कुछ विषम परिस्थितियों में उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिला था लेकिन जनता के साथ उनका असीम प्रेम था कि वह अपने क्षेत्र से निर्दल चुनाव जीते अजय शर्मा पहले भी भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित थे और आज भी उनका पार्टी के प्रति उतना ही प्रेम है। इस कारण पार्टी ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिया है, हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के सपने को साकार करेंगे ।

भारतीय जनता पार्टी की कैंडिडेट को भारी मतों से विजय दिला कर देश के सबसे बड़े पंचायत में भेजने का काम करेगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा ने कहा कि शुरू से ही वह भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से प्रभावित थे भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो निचले स्तर से लेकर सभी के प्रति अपनी संवेदनाएं रखती हैं, जहां ग्रामीण स्तर पर लोगों के सर पर छत नहीं हुआ करती थी सरकार ने उन्हें छत दिया शौच के लिए शौचालय दिया और तो और उनके खाने-पीने का इंतजाम भी इस सरकार में बेहतर तरीके से किया है। भारतीय जनता पार्टी एक पार्टी नहीं विचारधारा की पार्टी है जो निचले स्तर के लोगों के दुखो को समझती है इसलिए वह देश के हर एक निचले स्तर के लोगों को अपनी योजनाओं का लाभ सत प्रतिशत देती है।

इसलिए पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर हमने पार्टी ज्वाइन की है। इस अवसर पर जब जनता से अजय शर्मा के भाजपा में शामिल होने के लाभ के बारे में जाना गया तो लोगों ने कहा उनके आने से वर्तमान प्रत्याशी को एक संजीवनी मिल गई जिसका फायदा आने वाले चुनाव में मिलेगा ! भारतीय जनता पार्टी मेंइस अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी जगदंबा लाल श्रीवास्तव, श्यामसुंदर वर्मा, अमर राय सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Raibareli

Apr 28 2024, 19:21

शिक्षक आजीवन करते है राष्ट्र निर्माण का कार्य -:डॉ • मनोज पांडेय

रायबरेली । बेसिक शिक्षा विभाग में वर्षों तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए जनपद के 65 शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह व मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल व महामंत्री मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में सिविल लाइन्स स्थित होटल सूर्या में किया गया ।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने की ।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ•मनोज कुमार पांडेय , विधायक ऊँचाहार रहे । समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता अरुण त्रिपाठी , राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ल उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि विधायक ऊँचाहार डॉ•मनोज कुमार पांडेय ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नही हो सकते वो आजीवन राष्ट्र निर्माण का कार्य करते है इसीलिए हम उन्हें राष्ट्रनिर्माता कहते है । उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए बच्चों के चौमुखी विकास करने में लगे रहते है ।

विद्यालय में सेवा के दौरान शिक्षक बच्चों तक ही सीमित रहते है, लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद समाज के लोगों को जागरूक और सभी को मार्गदर्शन प्रदान करने की जिम्मेवारी बढ़ जाती है ।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे दान बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक भले ही सेवा से सेवानिवृत्त हो जाएं लेकिन शिक्षक सदैव समाज को मार्गदर्शन देता रहता है ।

जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारे जो भी सेवानिवृत्त शिक्षक साथी है हम इन सभी से सदैव मार्गदर्शन प्राप्त करते रहेंगे और ये सभी हमें सदैव प्रेरित करने का कार्य करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त होना एक सेवा का अंग है एक राष्ट्र निर्माता के रूप में शिक्षक जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगा रहता है ।

जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने भी शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके उज्ज्वल कार्यकाल की बधाई दी ।

विशिष्ट अतिथि अरुण त्रिपाठी ने भी शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला और लक्ष्मीकांत शुक्ला ने भी सेवानिवृत्त शिक्षको को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों आने वाले जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की ।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ• चन्द्रमणि बाजपेई जनपदीय संयुक्त मंत्री द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह , गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडे , हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी , सरेनी अध्यक्ष राकेश द्विवेदी , जगतपुर अध्यक्ष डॉ•संजय सिंह , डीह अध्यक्ष कमलेश ओझा , सलोन अध्यक्ष राजेश पांडे , महराजगंज अध्यक्ष विनोद अवस्थी , ऊँचाहार अध्यक्ष दिनेश सिंह , बछरावां अध्यक्ष अमन शुक्ल , शिवगढ़ अध्यक्ष गयेन्दू सिंह , रोहनियां अध्यक्ष पवन शुक्ला , छतोह अध्यक्ष आदित्य पांडे , अमावां अध्यक्ष शशि प्रकाश , लालगंज अध्यक्ष शेखर यादव , राही अध्यक्ष गजेंद्र सिंह , खीरों अध्यक्ष नीरज हंस ,संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेंद्र यादव , मंत्री सुधीर सिंह , जनपदीय उपाध्यक्ष सत्येश सिंह , डॉ•बृजकिशोर , जटा शंकर बाजपेई , उमेश त्रिवेदी , मनीष पांडे , दुष्यंत सिंह , गंगाचरण भारती , विभिन्न विकास क्षेत्रो के मंत्रीगण सुधीर द्विवेदी , नीलेश कुमार , अखिलेश , कीर्ति मनोहर शुक्ल , राकेश जायसवाल , राजेन्द्र सिंह , दिलीप गुप्त , अरविंद मिश्र ,धर्मेंद्र सिंह , आशुतोष पांडेय , रामनारायण , मुन्नालाल, रमेश सिंह , आलोक मिश्र , मो•सगीर , हरिश्चंद्र , अमर यादव , अनुपम शुक्ला , महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता त्रिपाठी , अंजना चंद्रा , पारुल दीक्षित , मंजू सिंह , अशोक पाल , अखिलेश तिवारी , धीरेंद्र प्रताप सिंह , दीपक मौर्य , मनीष दीक्षित , स्वदेश रमण त्रिपाठी , धर्मेंद्र अवस्थी समेत हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Raibareli

Apr 27 2024, 11:20

*डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स जनसभा को किया संबोधित, बोले- सपा सरकार में “वन माफिया वन डिस्ट्रिक्ट” दिया*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट देने का काम किया तो वहीं समाजवादी पार्टी की सरकार में वन माफिया वन डिस्ट्रिक्ट हुआ करते थे। 25000 से भी ज्यादा गुंडा-माफियाओं को जेल के सलाखों के अंदर ठूसने का काम हमारी सरकार ने किया। जनकल्याणकारी योजनाओं को निचले पायदान तक बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचने का काम किया है। साथ ही सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के बल पर हमारी सरकार द्वारा जनहित के कार्यों को अमली जामा बनाया गया। इतना ही नहीं समाज के किसी से कोई भेदभाव नहीं किया, सबको बराबरी का दर्जा दिया गया। पात्र व्यक्ति इसका लाभ उठाए चाहे वह सुलभ शौचालय हो, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन हो, विद्युत आपूर्ति हो सबको समानता का अधिकार देते हुए सबको दिया गया। एक समय था कि बिजली केवल रामपुर, सैफई और इटावा में ही रहती थी, पूरा प्रदेश अंधेरे में ही छाया रहता था। एक हफ्ते दिन और एक हफ्ते रात की शेड्यूल में बिजली मिलती थी। आज वही बिजली 24 घंटे पूरे प्रदेश में उपलब्ध रहती है।

सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन में सपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह सिसोदिया भाजपा शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मेहदावल विधानसभा के निषाद पार्टी से समर्थित विधायक अनिल त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान तथा खलीलाबाद के सदर लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन में उपस्थित लोगों को बताया गया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन के माध्यम से लोगों निवर्तमान सांसद प्रवीण निषाद को वोट करने की अपील की।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र पूर्व जिला अध्यक्ष राम ललित चौधरी जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा नगर पंचायत नगर के पूर्व अध्यक्ष संगीता वर्मा किरण प्रजापति, शहर अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Raibareli

Apr 26 2024, 19:22

संशिक्षा अकादमी के छात्रों ने लहराया परचम

रायबरेली। संशिक्षा अकादमी के निदेशक नीरज सोनी ने कहा कि समय की माँग पर संशिक्षा अकादमी की स्थापना की गयी है।यह छात्रों के भविष्य के लिए वरदान साबित हो रही है। संस्थान के छात्र अर्पित कुमार गुप्ता के 99.84, प्रतिमा शुक्ला के 99.75, गौरव पटेल के आये 99.06 परसेंटाइल। संक्षिका अकादमी के 30 से ज्यादा बच्चों ने जे.इ.ई. मेंस में अच्छा रिजल्ट दिया है।

इन बच्चों को एन.आई.टी. में दाखिला और जे.इं.ई. एडवांस्ड का एग्जाम देने का मौका मिलेगा। जे.इ.ई. एडवांस में पास होने पर बच्चे आई.आई.टी. में एडमिशन ले सकते हैं। संशिक्षा अकादमी के निदेशक नीरज सोनी, अभिषेक निरंजन और सेंटर हेड संजय कुमार जो खुद आई.आई.टी. कानपुर से बी.टेक. है ने बताया कि संस्थान के दीपेश ने 98.83, आस्था ने 97.31, अभिजीत प्रताप सिंह का 96.35, नील गुप्ता का 96.05, अभिनव श्रीवास्तव का 95.2, अभय गुप्ता 94.2, आर्यन सिंह 94.5, विश्वास सिंह 94.3 सहित अखंड सिंह, आर्यन सोनी, रितिकिा, अली हमजा, पलक वर्मा, आयुष यादव, दिव्यांशी ने भी जे.इ.ई. मेंस पास कर लिया।

संस्थान ने इसका श्रेय बच्चों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के अथक प्रयासों को दिया।

Raibareli

Apr 26 2024, 11:53

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, चार बारातियों की मौत, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई



रायबरेली। जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र में बारात से घर लौट रहे चार बारातियों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। यह भीषण सड़क हादसा शुक्रवार को तड़के तीन बजे उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की।


लालगंज से एक बारात अमेठी जिले में फुरसतगंज गई थी। देर रात बारातियों से भरी बोलेरो वापस लौट रही थी। उसी दौरान सुल्तानपुर रायबरेली हाईवे पर मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा गाँव के पास बारातियों से भरी बोलेरो डिवाइडर से टकराकर पुलिया में पलट गई। घटना के बाद बोलेरो सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में राघवेंद्र यादव, पंकज पाल, दीपक पाल निवासी कटहरन का पुरवा कोतवाली लालगंज व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Raibareli

Apr 24 2024, 19:58

अलग-अलग थाना क्षेत्र में चार लोगों के मिले शव

रायबरेली। बुधवार को जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में चार लोगों के शव पाए गए मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुखई मजरे अत्रेहटा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय रामसजीवन का गांव में ही स्थित कुएं में शव मिला। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कुएं से शव के को निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद सलोन कोतवाली क्षेत्र के बघौला गांव के रहने वाले 20 वर्षीय गोविंद पुत्र श्यामलाल ने गांव के बाहर स्थित बंद पड़े बारात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

वही खीरो थाना क्षेत्र के गहरा खेड़ा मजरे धुराई गांव के रहने वाले 42 वर्षीय रामबाबू पुत्र छगालाल ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद मिल एरिया थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास डीह थाना क्षेत्र के कचनावा गांव के रहने वाले एक युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। सभी घटनाओं की सूचनाओं पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Raibareli

Apr 22 2024, 20:06

बिना सर्जन के ही कर दिया आॅपरेशन नवजात की मौत , उपमा सुर्जरानी पॉलीक्लिनिक हरचंदपुर का है मामला


रायबरेली।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। जिले में मानकविहीन नर्सिंग होम और निजी अस्पताल संचालित हैं। उन पर अंकुश लगाने के बजाये स्वास्थ्य विभाग खामियों को छिपाने में लगा हुआ है। इसके चलते आए दिन कहीं ना कहीं लापरवाही से लोगों को जान गंवाना पड़ रहा है।

ऐसा ही एक मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां पर चिकित्सक के आए बगैर ही कर्मचारियों ने प्रसव पीड़ा होने पर आपरेशन कर दिया। इस दौरान लापरवाही से नवजात बच्चे की मौत हो गई। वहीं प्रसूता की हालत गंभीर बनी हुई है। मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए।

पीड़ित आनंद मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पत्नी विशाखा श्रीवास्तव की डिलीवरी उपमा सुर्जरानी पॉलीक्लिनिक हरचंदपुर में होनी थी। प्रसूता को जब लेबर पेन उठा तो उसे लेकर नर्सिंग होम लाया गया। यहां के संचालक नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि प्रसूता का आॅपरेशन होगा, जिसके लिये सर्जन को बुलाया जाएगा।

देर रात जब लेबर पेन अचानक बढ़ गया तो आनन-फानन में ही नीरज श्रीवास्तव व उनके सहकर्मियों द्वारा प्रसूता की डिलीवरी करने के लिए आॅपरेशन किया जाने लगा। नाल काटते समय बच्चे की मौत हो गई, जबकि प्रसूता की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित आनंद मोहन श्रीवास्तव का आरोप है कि नीरज श्रीवास्तव के पास कोई डिग्री नहीं है और सर्जन की गैर मौजूदगी में उन्होंने ऐसा किया। जिसके कारण यह घटना हो गई।

उनका कहना है कि नीरज श्रीवास्तव सिर्फ एक लैब टेक्नीशियन है। बच्चे की मौत के बाद आनंद मोहन श्रीवास्तव ने 112 को कॉल किया और नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भी प्रयास किया जा रहा है ताकि नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।

वर्जन

घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच के लिए टीम भेजी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

डॉ.वीरेंद्र सिंह

सीएमओ रायबरेली

Raibareli

Apr 21 2024, 20:15

जहरीला पदार्थ खाने से प्रेमिका की मौत ,प्रेमी की हालत नाजुक

रायबरेली । हरचंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले प्रेमी युगल ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।

हालत बिगड़ने पर दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान प्रेमिका ने दम तोड़ दिया तो वहीं प्रेमी की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अभी इस मामले में पुलिस को किसी तरह की कोई तैयारी नहीं दी गई।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा और गांव के ही रहने वाले 21 वर्षीय युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। किसी बात को लेकर प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों को जानकारी हुई तो आनन-फानन दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया तो वही युवक का इलाज अभी चल रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन अभी तक इस मामले में किसी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। हरचंदपुर थाना प्रभारी का कहना है कि अभी इस मामले में उन्हें कोई तहसील नहीं मिली अगर तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। युवती के शव‌ का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खीरों ,रायबरेली। थाना क्षेत्र के मथुरा खेड़ा गांव में 16 घंटे से लापता युवती का शव गांव से लगभग दो किलो मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से दुप्पटे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लड़की की मौत की सूचना गांव में पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम। वही परिजनों का आरोप है कि शादी टूट जाने से मेरी पुत्री में आत्म हत्या कर ली है।

क्षेत्र के गांव मथुरा खेड़ा मजरे कस्बा खीरों निवासी हरिश्चंद्र विदेश में रह कर नौकरी करते है। घर पर उनकी पत्नी बीनू, अपनी तीन पुत्रियां रक्षा उर्फ चांदनी, कंचन ,करिश्मा , घर रहती है। जिसमे मृतका रक्षा उर्फ चांदनी उम्र 24 शनिवार समय 1 बजे बिना बताए घर चली गई थी।काफी खोज बीन की गई पर पता नहीं चला।

काफी खोजबीन करने के बाद न मिलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था ।जहा रविवार की सुबह घर करीब दो किलो मीटर दूर दुकनहा गांव पास संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला । परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।वहीं मृतका के चचेरे भाई अनिकेत बताया है कि मृतका चांदनी उर्फ रक्षा की शादी तीन वर्ष से बछरावां थाना क्षेत्र के पोरइहा गांव में अखिलेश से तय हुई थी ।

अखिलेश सेना में है। वह तीन दिन पहले ही शादी करने से इंकार कर दिया।जिससे मेरी बहन छुब्ध रहने लगी थी। जिससे वह रविवार को सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया है कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Raibareli

Apr 21 2024, 19:14

ब्रजरानी इंटर कालेज में मेधावियों का हुआ सम्मान

रायबरेली। रविवार को राही ब्लाक के सवनई चौराहा स्थित स्व बृजरानी इंटरमीडिएट कॉलेज के परीक्षा परिणाम पर

प्रबन्धक विद्यालाल यादव प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने सभी मेधावियों का सम्मान कर खुशी जताई है। इस बार हाई स्कूल में जिले की मेरिट सूची में विद्यालय की रिचा ने आठवीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इसके साथ ही विद्यालय में टॉप टेन आनंद 89.6, अकाश यादव 89.5,प्राची सिंह 87,रिया यादव 85.8,अजीत 85,महक 84.8,आयुष 83.6,शिल्पा 81.1

,सौम्या ने 80.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। मौके पर अजय कुमार यादव, शरद त्रिपाठी, आर डी यादव, धर्मेन्द्र यादव,महेश, रश्मि शुक्ला, निशा यादव आदि रही।

सिविल सर्विस में जाएंगी ऋचा

रायबरेली।सवनई चौराहा स्थित स्व बृजरानी इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ने वाली और ग्रामीण इलाके में रहने वाली ऋचा यादव के पिता जितेंद्र कुमार यादव एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं।उन्होंने कम संसाधनों में भी जिले की सूची में अपना मुकाम बनाया है।वह बताती हैं की वह तीन से चार घंटे ही पढ़ाई करती हैं।कोई कोचिंग नही ली। उनके आदर्श बल्लभ भाई पटेल हैं।उन्हें क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेता अमिताभ बच्चन पसंद हैं। वह सोशल मीडिया में भी एक्टिव रहती हैं।आगे चलकर सिविल सर्विस में जाने का मन है।