Farrukhabad1

May 01 2024, 19:14

रोड सेफ्टी क्लब के तत्वधान में हुई गोष्टी

फर्रुखाबाद l दुर्गा नारायण पी० जी० कॉलेज फतेहगढ़ में बुधवार को महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक गोष्ठी प्राचार्य डॉ० मनोज गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

जिसमें डॉ० विनोद कुमार तिवारी मुख्य अनुशासक एवं विभागाध्यक्ष-वाणिज्य ने सड़क सुरक्षा में वाहन न चलाने वाले पैदल या सहयात्री किस प्रकार दुर्घटना रोकने में सहायक हो सकते हैं पर प्रकाश डाला। उन्होंने जैब्रा क्रासिंग, सड़क के नियमों का पालन आदि के विषय में बतलाया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ० एच०एस०एन० गुप्ता ने सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा उपाय बतलाये। डॉ० मनोज गर्ग, प्राचार्य जी ने नींद को दुर्घटना का मूल कारण बतलाया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ० राम नरेश सिंह ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अन्त में छात्र/छात्राओं की एक जागरूकता रैली निकाली गयी। कार्यक्रम में डॉ० प्रज्ञा त्रिपाठी, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियान्सु सिन्हा, सुश्री अनामिका मिश्रा, कु० शीतल त्रिवेदी व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 01 2024, 19:13

कादरीगेट पुलिस ने तीन फरार अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विपिन दीक्षित पुत्र राम विलास दीक्षित नि0 अम्बेडकर नगर थाना कादरीगेट,अमित कुमार शुक्ला पुत्र रामदत्त शुक्ला निवासी श्यानगर थाना कादरीगेट, जितेन्द्र अग्निहोत्री पुत्र विजय अग्निहोत्री निवासी ग्राम कछेलिया थाना पाली जनपद हरदोई को बुधवार को मसेनी चौराहा कैन्ट रोड थाना कादरीगेट से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त विपिन दीक्षित पुत्र राम विलास दीक्षित नि0 अम्बेडकर नगर थाना कादरीगेट ,अमित कुमार शुक्ला पुत्र रामदत्त शुक्ला निवासी श्यानगर थाना कादरीगेट ,जितेन्द्र अग्निहोत्री पुत्र विजय अग्निहोत्री निवासी ग्राम कछेलिया थाना पाली जनपद हरदोई विवेचना क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह द्वारा की जा रही है l पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह प्राइवेट बस का संचालन करते है 28 अप्रैल 2024 को बस स्टैण्ड फर्रुखाबाद के सामने से बस में सवारियां भर रहे थे तभी मौके पर बस स्टैण्ड प्रभारी जितेन्द्र सिंह द्वारा सवारियां भरने का विरोध किया था और वीडियो बनाने लगे तो लोगो को गुस्सा आ गया था और गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी थी और बस में डालकर ले गये थे।

गिरफ्तार करने वाली थाना कादरीगेट पुलिस टीम में प्र0नि0 अवध नारायण पाण्डेय का0 गौरव कुमार ,का0 अनुज कुमार का0 संजय कुमार चालक मौजूद रहे l

Farrukhabad1

May 01 2024, 17:39

लोकसभा निर्वाचन को लेकर डीएम ने निर्वाचन प्रभारी अधिकारियों के साथ की समीक्षा

फर्रूखाबाद l लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन के लिए लगाए गए विभिन्न प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई ।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बूथ लेवल पर बुलावा टोली बनाई गई है, हर बूथ पर एक ई रिक्शा बुलावा टोली को दिया जाएगा , जनजागरूकता के लिये एक एप विकसित किया गया है जो कि farrukhabad .nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है जिसमे बी एल ओ के नंबर व बूथ संख्या भी उपलब्ध है सभी स्पेशल पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियो का गठन हो गया है ।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बूथों पर ओ आर एस का घोल व मेडिकल किट उपलब्ध रहे ,सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में कुर्सियों की ब्यवस्था हो महिलाओं व दिव्यांग वोटर्स की लाइनें अलग से बनाई जाए सभी बूथों पर पंखों की व्यवस्था की जाये सभी मतदाता पर्चियों का वितरण 05 मई तक हो जाये व उसकी क्रॉस चेकिंग भी की जाये अधिशासी अभियंता विधुत को निर्देशित किया कि 12 व 13 मई को जिले में कोई भी विजली कटौती न की जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिलाधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Apr 30 2024, 20:29

सपा नेत्री एवं पूर्व विदेश राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद l सपा नेत्री मारिया आलम को बोट जेहाद के अपील करना महंगा पड़ा l

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद समेंत सपा नेत्री मारिया आलम पर एफ आई आर दर्ज की है l

मोहल्ला चिलाका में हुई जनसभा में सपा नेत्री मारिया आलम ने अल्पसंख्यक समुदाय से वोट जेहाद करने की अपील की थी

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद व सपा नेत्री मारिया आलम पर कायमगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है l

मामले में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद व सपा नेत्री मारिया आलम पर धारा - 188, 295-A, 125 व आचार संहिता उल्लंघन में एफ आई आर दर्ज हुई है l

सपा नेत्री मारिया आलम ने चुनावी जनसभा में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से की थी वोट जिहाद करने की अपील

उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है l

बयान देने के बाद सपा नेत्री मारिया आलम जिले से गायब हो गई हैं l एसपी ने बयान जारी कर बताया आईपीसी की धारा व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l

Farrukhabad1

Apr 30 2024, 18:31

परीक्षा का तनाव विषय पर हुई परिचर्चा में एक सैकड़ा शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया प्रतिभाग

फर्रुखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ विद्यालय में संवेदीकरण सह अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत" परीक्षा का तनाव" विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी वी. के सिंह के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने छात्राओं को असफलता को एक चुनौती मानकर पुनः संघर्ष करते हुये परिश्रम कर सफल होने की सलाह दी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल चन्द्र ने तनाव से बचने के लिये योग करने के लिए प्रेरित किया। बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने छात्राओं को कम आयु में विवाह न करने सम्बन्धी कानून की जानकारी प्रदान की एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी। प्रवक्ता ऋचा तिवारी ने बताया कि सभी को लक्ष्य बनाना चाहिये और उसे प्राप्त कसे के लिये ज्ञान अर्जित करना चाहिये । छात्राओं भी प्रयास करने चाहिये। कार्यक्रम में जनपद को कौशल विकास के राजकीय व सहायता प्राप्त 60 विद्यालयों के 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रवक्ता सर्वेव्य शाक्य, शिल्पी, शैलजा मौर्य, आरती यादव, प्रधानाचार्य अनिल सिह सरिता त्रिवेदी, निर्मला सिंह, ज्योति, गुलशन जहां,‬‎ अर्चना गुप्ता, गरिमा पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह, संतोष दुबे, एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Farrukhabad1

Apr 30 2024, 15:43

टेंट के लोहे के पाइप में हाई टेंशन लाइन का करंट आने से युवक की मौत

फर्रुखाबाद l टेंट लगाते समय मजदूर की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हो गई है l परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है lथाना मऊदरवाजा क्षेत्र के घर गढ़िया ढिलाबल निवासी युवक रमन टेंट लगाने का काम करता था l युवक रमन थाना जहांनगज के गांव उगायतपुर में छत पर टेंट लगा रहा था l

टेंट लगाते समय लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया l उपचार के लिए परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुचे जंहा डॉक्टर भानु प्रताप ने युवक को मृत घोषित कर दिया l परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए युवक का शव को घर लेकर चले गए, कानूनी कार्यवाही करने से परिजनों ने इनकार कर दिया है l

Farrukhabad1

Apr 30 2024, 15:41

ऑपरेशन मुस्कान: दो बच्चे चार घंटे में बरामद

फर्रुखाबाद। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा दो बालकों को 4 घण्टे के अन्दर बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

Farrukhabad1

Apr 30 2024, 15:40

डीएम एसपी ने जेल में बंद कैदियों की सुनी समस्याएं

फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी डा बी के सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा जिला कारागार व केन्द्रीय कारागार का मासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । साथ ही कैदियों की समस्या सुनी गई और उनके संदर्भ में सम्बंधित को निर्देशित भी किया गया।

Farrukhabad1

Apr 30 2024, 15:39

ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

फर्रुखाबाद । ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया । जिससे एक युवक के शरीर के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है । जिला अस्पताल लोहिया में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई ।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी अर्पित गुप्ता अपने रिश्तेदार रजत को रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद छोड़ने जा रहा था । तभी देवरामपुर क्रॉसिंग के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अर्पित और रजत उछलकर सड़क पर दूर जा गिरने से एक की मौत हो गई दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है ।

उसी दौरान ट्रक ने अर्पित को कुचल दिया ।आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान युवक अर्पित की मौत हो गई जबकि घायल रजत का जिला अस्पताल लोहिया में उपचार किया जा रहा है । जिला अस्पताल लोहिया में पहुंचे अर्पित के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है ।

Farrukhabad1

Apr 29 2024, 18:40

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर सी-विजिल ऐप पर करें शिकायत :प्रेक्षक

फर्रुखाबाद।  प्रेक्षक ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण के लिए आनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया गया है।

उक्त एप पर चुनाव की घोषणा के दिनांक से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत अपलोड की जा सकती है। सी-विजिल एप का प्रयोग करने के लिए स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी के माध्यम से एप में लागिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है।

सी-विजिल एप एक जी.आइ.एस. आधारित एप है जिसमें साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, वीडियो, आडियो ही अपलोड किया जा सकता है। शिकायत अपलोड होने के उपरान्त 100 मिनट के अन्दर ही शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी द्वारा  उसी एप के माध्यम से सुनिश्चित किया जाना है।

निस्तारण के पश्चात् विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर स्वतः उपलब्ध हो जायेगा। उन्होंने सभी से अपील किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में आनलाइन शिकायत के लिए आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल एप का प्रयोग करें।