गरीबों के साथ मजाक कर रही भाजपा सरकार: अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव की इटावा के विधानसभा जसवंतनगर में जनसभा को संबोधित किया जनसभा संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय आपदा में अवसर का नारा देने वाले लोगों की पोल खुल गई है। कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से भी भाजपा के लोगों ने चंदा लेकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ होने दिया। आज वह कंपनी कोर्ट के कठघरे में खड़ी है और उस वैक्सीन से लोगों में हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज की बीमारियां बढ़ रही हैं।
इटावा जसवंतनगर में जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह लोग सब कुछ प्राइवेट करते चले जा रहे हैं। हर विभाग में आउटसोर्स से भर्ती हो रही है और जो भर्ती सरकार कर रही है, उनके पेपर लीक करवा रही है ताकि भर्तियां न करनी पड़ जाए। गरीब, किसान बेरोजगार लोगों ने बैंक में सोना रखकर कर्ज लिया है। देश में महंगाई से परेशान गृहिणी महिलाएं भी अब भारतीय जनता पार्टी से परेशान हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग सब कुछ उल्टा पुल्टा कर चुके हैं। इस बार यह लोग सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे। भाजपा ने एक दिन फैसला लिया और नोटबंदी कर दी और लोगों को बैंक की लाइनों में खड़ा कर दिया और फिर फौज की नौकरी भी चार साल की कर दी ।
आगे पता नहीं, हो सकता है पुलिस की भर्ती में भी तीन साल की नौकरी कर दे। उन्होंने कहा कि दो चरणों के चुनाव में भाजपा के लोग और उनके साथी बहुत पीछे छूट गए हैं इसलिए उन्होंने अपना चार सौ पार का नारा भी बदल दिया है। यह लोग सबको जबरदस्ती कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे थे अब तो बात खुल गई । सोचिए कंपनी ने खुद कोर्ट में कहा कि इस वैक्सीन के बाद हार्ट अटैक और दिल संबंधी बीमारियां बढ़ी हैं। भाजपा ने अपनी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके कंपनियों से जबरदस्ती चंदा वसूला है। जिन कंपनियों के पास टर्न ओवर नहीं है, उन कंपनियों से हजारों करोड़ रुपए का चंदा लिया है। आज देश में महंगाई चंदे की वजह से बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि अगर विभाग प्राइवेट हो जायेगा तो क्या आरक्षण लागू होगा? यह हवाई जहाज वाला विभाग प्राइवेट कर दिया और इसी तरह और भी विभाग हैं। अगर आरक्षण खत्म नहीं करना चाहते है तो प्राइवेट के रास्ते पर क्यों जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह जसवंतनगर है और आज तारीख एक मई है । यह समझ लो कि बीजेपी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने फ्री में गल्ला देने का वादा करअपनी सरकार तो बना ली शुरू में तो गल्ले में रिफाइंड दाल चीनी सब कुछ दिया, अब क्या दे रही है । गरीबों का मजाक बनाया जा रहा है। हमारी सरकार बनने के बाद हम अच्छी गुणवत्ता का आटा और डाटा दोनो फ्री में देंगे। किसानों का कर्ज माफ करेंगे।
May 01 2024, 16:58