जेल से महिला कैदियों को कोर्ट ले जा रहे गाड़ी में अचानक लगी भीषण आग, कूदकर बचाई जान

लखनऊ । राजधानी के हजरतगंज में राजभवन गेट नंबर 14 के निकट सोमवार को जिला जेल से महिला कैदियों को कोर्ट ले जा रही गाड़ी में अचानक आग लग गई। हादसे के कारण वहां अफरातफरी मच गई। आननफानन गाड़ी में बैठी नौ महिला कैदियों और 14 पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस वैन एक महिला कैदी को लेकर जा रही थी। अभी वह राजभवन के पीछे माल एवेन्यू रोड पर पहुंची थी। एका-एक वाहन में आग लग गई।

चलती पुलिस वैन में आग लगने से वीआईपी एरिया में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने फायर विग्रेड को सूचना दी। इधर, आग की चपेट में आये पुलिस वैन में सवार पुलिस कर्मियों ने अपनी और महिला कैदी की जान बचायी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग को बुझा लिया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन लोग शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात कह रहे हैं।मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बारह बजे के आसपास फायर स्टेशन हजरतगंज के कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई की राजभवन गेट नंबर 14 के सामने प्रिजन वैनमें आग लग गई है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल फायर स्टेशन हजरतगंज से अग्निशमन अधिकारी रामकुमार रावत एक फायर टैंकर मय यूनिट के रवाना हुए तथा विधान सभा ड्यूटी पर तैनात फायर टैंकरको भी घटना स्थल पर पहुंचाने के लिए निर्देशित किया अल्प समय में घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि वाहन में लगी आग तेज लपटो के साथ जल रही थी। जिसको फायर टैंकर एवं से पम्पिंग करके बुझाना प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि राजभवन फायर सर्विस यूनिट द्वारा भी राजभवन के अंदर लगे फायर हाइड्रेंट से पानी लेकर आग बुझाने में सहयोग किया जाने लगा कुछ समय पश्चात आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया कोई जनहानि नहीं हुई।

बाद में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि यह प्रिजन वैन महिला कैदियों को पेशी के लिए न्यायालय ले जा रहे थे जिसमें नौ महिला कैदी एवं अन्य महिला पुलिस कर्मी मौजूद थी जो आग लगने पर स्वयं सुरक्षित बाहर निकल आई थी। प्रिजन वैन चालक बालेंद्र सिंह से जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ड्राइवर केबिन में लगे जीपीएस व कैमरे के पास हुई स्पार्किंग से आग लगी थी।

बांदा: कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो

लखनऊ । बांदा जनपद में कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा की मां से दुष्कर्म किया। उसका अश्लील वीडियो बनाने के बाद शिक्षक उसी वीडियो के बल पर महिला से लगातार दुष्कर्म करता रहा। दुष्कर्म और धमकी से आजिज आकर महिला ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाला जावेद उसकी बेटी को कोचिंग पढ़ाने आता था। वह उस पर बूरी नियत रखता था। चार साल पहले सूना मकान पाकर उसने मेरी इज्जत लूट ली। बकायदा इसका वीडियो भी बनाकर अब वो उसे ब्लैकमेल करने लगा।

इतने वर्ष पूर्व हुई इस घटना के बाद वह आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करा सकी, क्योंकि उसके पास उसकी अश्लील वीडियो थी। वीडियो की आड़ में वह लगातार दुष्कर्म करता रहा। बीते कुछ दिनों से वह फिर उसे परेशान करने लगा, जिससे आजिज होकर सोमवार रात को उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

यूपी पुलिस के डीजी आनन्द कुमार और सुभाष चंद्रा हुए सेवानिवृत्त,अंतिम कार्य दिवस पर सामूहिक रूप से दिया गया सम्मान



लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में शानदार सर्विस करने वाले दो पुलिस अधिकारी डीजी सुभाष चंद्रा और डीजी आनन्द कुमार सेवानिवृत्त हो गए। दोनों डीजी रैंक के अधिकारियों के रिटायर होने से पहले विभागीय पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मंगलवार को अंतिम कार्य दिवस पर सामूहिक रुप से सम्मान दिया।

मूलरुप से बिहार के रहने वाले डीजी रैंक के अधिकारी आनन्द कुमार 1988 बैच के आईपीएस है। बीते वर्ष 2023 के मार्च माह में डीजी जेल रहते हुए आनन्द कुमार का नाम एक बार डीजीपी पद के लिए चर्चा में आया था। फिर वह डीजीपी के रेस में दूसरे पायदान तक पहुंचकर भी प्रदेश के पुलिस मुखिया नहीं बन सके। लॉ एंड आर्डर को सुधारने को लेकर उन्होंने तमाम प्रयास किये और प्रदेश की जेल को सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये।

उप्र पुलिस में सेवारत रहते हुए आईपीएस आनन्द कुमार विभिन्न जनपदों में कार्यरत रहे, जिसमें लखनऊ और सहारनपुर रेंज के डीआईजी एवं सहारनपुर में ही आईजी पद पर भी उन्होंने कार्यभार देखा। वर्तमान समय में आनन्द कुमार सीबीसीआईडी के डीजी पद पर तैनात हैं।साइबर क्राइम सेल में डीजी के पद पर तैनात रहे सुभाष चंद्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस को मजबूत करने के लिए कठोर निर्णय हेतु जाना जाता है।

सुभाष चंद्रा के रिटायर होने पर साइबर क्राइम से जुड़े तमाम अधिकारियों ने उनके शानदार कार्यकाल को याद किया।सुभाष चंद्रा मूलरुप से हरियाणा के रहने वाले हैं और 1990 रैंक के आईपीएस अधिकारी है। गोल्फ खेल को पसंद करने वाले सुभाष चंद्रा को लखनऊ में अच्छे खिलाड़ी के रुप में भी जाना जाता है। यही कारण है कि लखनऊ के गोल्फ क्लब के 2023 में हुए चुनाव के दौरान सुभाष चंद्रा को अध्यक्ष पद पर चुना गया था।

देश में 22-हेडर माइक्रोस्कोप की सुविधा वाला पहला संस्थान बना लोहिया इंस्टीट्यूट
लखनऊ। डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा. सीएम सिंह ने सोमवार को पैथोलाजी विभाग में 22-हेडर माइक्रोस्कोप का लोकार्पण किया। 22-हेडर माइक्रोस्कोप की सुविधा उत्तर प्रदेश में ही नहीं वरन पूरे भारत में पहली बार स्थापित की गई है। इसकी लागत लगभग रु 50 लाख है।22-हेडर माइक्रोस्कोप में एक बार में 22 व्यक्ति एक साथ माइक्रोस्कोपी मूल्याकंन कर सकते है। साथ ही इसे कई स्क्रीनो से भी जुड़ा है एंव इसमें आनलाइन टेली कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा शिक्षण रिकॉर्डिग की भी सुविधा उपलब्ध है। पैथोलॉजी विभाग में इस सुविधा का उपयोग फैकल्टी सदस्यों के द्वारा स्नातकोत्तर छात्रों के शिक्षण हेतु नियमित कार्यशालाए एंव लाइव माइक्रोस्कोपी सेशन आयोजित करने में किया जायेगा ।

*निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने माइक्रोस्कोप का लोकार्पण किया*

डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का पैथालॉजी विभाग राज्य ही नहीं वरन देश के सबसे उच्च स्तरीय पैथोलॉजी विभागो में से एक है जिसमें विश्व स्तरीय जांचें की जा रही है। यह विभाग पूरे प्रदेश का एक मात्र स्टेट रेफरल सेन्टर है जिसमें पूरे प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों के मरीज अपनी जांच के लिए सेम्पल जमा करा सकते हैं। इस विभाग में सभी प्रकार के कैंसर तथा ब्लड कैसर कि समस्त जाँचे उपलब्ध है, जिनमें आई0एच0सी0, पी0सी0आर0, सीक्वैंसिंग एंव फ्लोसाइटोमेट्री प्रमुख हैं। यह पैथोलॉजी विभाग राज्य के सरकारी क्षेत्र के अस्पतालों का एक मात्र केन्द्र है जिससे उच्च गुणवत्ता और कम लागत पर रोगियो को सभी प्रकार की जाँच की सुविधा प्रदान करायी जा रही है। इस अवसर पर संस्थान के डीन प्रो0 प्रद्यूमन सिंह, एक्जीक्यूटिव रजिस्ट्रार, प्रो0 ज्योत्सना अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो0 अजय कुमार सिंह, संस्थान की वित्त नियत्रक रागिनी सिंह एंव प्रो. नुजहत हुसैन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, छात्र एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
चौकी इंचार्ज पर युवक ने राड से हमला कर किया घायल ,हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी के मड़ियांव थाने में तैनात चौकी इंचार्ज पर एक युवक ने लोहे के रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मौके से हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त और नशे का आदी है।

डीसीपी उत्तरी ने बताया कि सोमवार को शाम लगभग छह बजे थाना मड़ियांव के ठीक सामने चौकी इंचार्ज नव बस्ता प्रदीप यादव को अचानक पीछे से एक व्यक्ति लोहे के रॉड से सिर पर वार कर दिया। अभियुक्त का नाम राजू चौधरी है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल चौकी इंचार्ज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकी इंचार्ज के सिर पर कुल आठ टांगे लगे है और उनकी स्थिति अभी सामान्य है। इस घटना में शामिल अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला कि वह दिमाग से थोड़ा बहुत कमजोर है और नशे का आदी भी है।
डीजीपी ने पत्रिका का किया विमोचन ,बोले- साइबर अपराध के प्रति जागरूकता ही बचाव
लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा सोमवार को  पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार  में साइबर क्राइम मुख्यालय द्वारा प्रकाशित साइबर सुरक्षा मार्ग दर्शिका, साइबर सुरक्षा पैम्फलेट व साइबर अपराध विवेचना-हस्तपुस्तिका का पुलिस महानिदेशक साइबर अपराध एवं अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना की उपस्थिति में विमोचन किया गया। इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि साइबर अपराध के प्रति जागरूकत्ता ही बचाव है।

साइबर अपराधों के क्षेत्र में लगातार परिवर्तित हो रही तकनीक एवं अपराध करने के तरीके के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए साइबर क्राइम मुख्यलय द्वारा साइबर सुरक्षा मार्गदर्शिका व साइबर सुरक्षा पैम्फलेट के माध्यम से साइबर अपराध के प्रकार, बचाव के उपाय और सुरक्षित आन लाइन रहने के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है।

साइबर अपराध विवेचना-हस्त पुस्तिका के माध्यम से साइबर अपराधों के अनुसंधान की दिशा में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को मार्ग दर्शन देने का प्रयास किया गया है। उक्त हस्तपुस्तिका साइबर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं अन्वेषण करने में काफी मददगार साबित होगी तथा पुलिस कार्मिकों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
भीषण गर्मी के चलते राम लला का दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत, ट्रस्ट की अपील-खाली पेट दर्शन करने न आएं
लखनऊ । इन दिनों यूपी में भीषण गर्मी व प्रचंड धूप पड़ रही है। जिसकी चपेट में आकर लोक बीमार पड़ जा रहे है अब तो यह जानलेवा साबित हो रही है। दिन का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है। इसी का परिणाम है कि सोमवार को रामलला का दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पहली घटना सुबह 11 बजे की है। दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु राम जन्मभूमि परिसर में प्रसाद काउंटर के पास गिर कर बेहोश हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने महिला को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं दूसरी घटना में दर्शन मार्ग पर एक 70 वर्षीय वृद्ध बेहोश हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें भी श्रीराम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राम जन्मभूमि थाना प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने बताया कि महिला श्रद्धालु की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है, उसके साथ कोई नहीं था। जबकि वृद्ध श्रद्धालु की पहचान वनवारी लाल निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। परिजनों के कहने पर उनका शव बिना पीएम कराए ही सौंप दिया गया है। दो दिन में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं ट्रस्ट की ओर से भी श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि खाली पेट दर्शन करने न आएं। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि दर्शनपथ पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को गर्मी से बचने की सलाह दी जा रही है।
अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में प्रधानमंत्री का रोड शो पांच मई को
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मई को फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो करेंगे। यहां पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। भाजपा प्रत्याशी और संगठन ने पीएम मोदी के रोड शो की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि यह प्रधानमंत्री पहली बार अयोध्या नहीं आ रहे है। इसके पहले भी पांच बार अयोध्या आ चुके हैं।

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी के अयोध्या आगमन के कार्यक्रम की जानकारी सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों के पास पहुंची। इसके बाद चुनाव कोर कमेटी की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार शुरू कर दिया गया। पीएम यहां पर कहां से कहां तक रोड शो करेंगे, इसका खाका खींचा जा रहा है। इस दौरान पीएम की ओर से रामलला के दर्शन किए जाने की भी संभावना है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से अभी कुछ तय नहीं है।
अमेठी के साथ रायबरेली सीट पर भी अटकलों का बाजार गर्म, अंतिम फैसला ल्लिकार्जुन खरगे के हाथ में
लखनऊ । यूपी की चर्चित सीट रायबरेली और अमेठी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा की तरफ से स्मृति ईरानी ने सोमवार को अमेठी से नामांकन भी दाखिल कर दिया। दूसरी तरफ कांग्रेस का इस सीट पर चेहरा कौन होगा इसका फैसला पार्टी अभी तक नहीं ले सकी है। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी ही यहां से प्रत्याशी होंगे। अमेठी के साथ रायबरेली सीट पर भी अटकलों का बाजार गर्म है। इधर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अमेठी और रायबरेली सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला करने के लिए अधिकृत किया है। इन दोनों सीटों से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने भी राहुल और प्रियंका को इन दोनों सीटों से चुनाव लड़ाने का अनुरोध किया है। एक सवाल के जवाब में श्रीनेत ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पर प्रत्याशियों का नाम तय करने का फैसला छोड़ा गया है। चुनाव छिपकर नहीं बल्कि सार्वजनिक रूप से होते हैं। जब प्रत्याशियों का एलान किया जाएगा तो सभी को पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में इस तरह के फैसले दो लोग बंद दरवाजे में नहीं लेते। अमेठी लोकसभा के मीडिया संयोजक अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है। हर स्तर पर कार्यकर्ता तैयार है। जल्द ही प्रत्याशी सामने आ जाएंगे। तीन मई को प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय अमेठी आ रहे हैं। इसको लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भाजपा, सपा, बसपा के सारे प्रत्याशी करोड़पति
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भाजपा, सपा, बसपा के सारे प्रत्याशी करोड़पति हैं। यूपी इलेक्शन वॉच एवं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने तीसरे चरण की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले सभी 100 प्रत्याशियों के शपथपत्रों का विश्लेषण करने के बाद रिपोर्ट जारी की है।गौरतलब है कि तीसरे चरण में आगरा, आंवला, बदायूं, बरेली, एटा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी और संभल में चुनाव होने हैं। राजनीतिक दलों के तमाम दावों के बावजूद तीसरे चरण में महज आठ महिलाओं को ही टिकट मिला है।

यूपी इलेक्शन वॉच के मुख्य संयोजक संजय सिंह ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में 46 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। इनमें भाजपा के 10 और सपा व बसपा के नौ-नौ प्रत्याशी शामिल हैं। इनकी औसतन संपत्ति 6.94 करोड़ रुपये है। वहीं, भाजपा के 10 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति लगभग 11.74 करोड़, सपा के नौ प्रत्याशियों की 47.67 करोड़ और बसपा के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 9.45 करोड़ रुपये है। सर्वाधिक संपत्ति वाले प्रत्याशी बरेली के प्रवीन सिंह ऐरन (सपा) हैं। उनके पास 182 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसी तरह से फिरोजाबाद के सपा प्रत्याशी अक्षय यादव 136 करोड़ रुपये के मालिक हैं। मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के पास 42 करोड़ रुपये की संपत्ति है।