रांची लोकसभा सीट पर एस यू सी आई (सी) के उम्मीदवार के रूप में मिंटू पासवान ने नामांकन पत्र भरा
सरायकेला : रांची लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नामांकन के पहले दिन एस यू सी आई (सी) के उम्मीदवार मिंटू पासवान ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। तय समय के हिसाब से दिन के लगभग 1:30 बजे अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में मिंटू पासवान पर्चा भरने कार्यालय पहुंचे।
यहां मौजूद अधिकारियों को उन्होंने नामांकन के दस्तावेज सुपुर्द किया और अधिकारियों ने उनको स्वीकार कर लिया। विदित हो कि मिंटू पासवान एक लंबे समय से जनजीवन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आंदोलन रत रहे हैं। खास तौर पर एच ई सी की हालत जब बहुत खराब थी और भारी संख्या में मजदूरों की छंटनी हो रही थी, लोगों को वेतन नहीं मिल रहा था तब एच ई सी को सरकार से काम मिल सके इस मुद्दे को लेकर आंदोलन में अग्रणी भूमिका उन्होंने निभाई थी। बस्तियों को उजाड़ने की जब कोशिश चली तब उन्होंने 'बस्ती बचाव संघर्ष समिति' के बैनर तले सशक्त जन आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया।
उनके एवं और लोगों के जुझारू नेतृत्व में विभिन्न बस्तियों को बचाना संभव हुआ और लोग वहां आज भी सकुशल रह रहे हैं। इसके अलावा पानी बिजली सड़क के मुद्दों को लेकर लगातार वे लड़ते रहे और कई महत्वपूर्ण मांगे भी हासिल की। अपने छात्र जीवन से ही हमेशा आम लोगों के साथ रहने वाले मिंटू पासवान जनता की सही आवाज का प्रतिनिधि ात्व करते रहे और इसी आवाज को लोकसभा तक पहुंचाने के मकसद से वह चुनाव के मैदान में उतरे हैं। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि एस यू सी आई (सी) ने झारखंड में 6 सीटों पर और पूरे भारत में 151 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है। सभी जगह जनता की आवाज बनने वाले जुझारू जन नेताओं को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व में बने अलग-अलग गठबंधनों में शामिल होने के बजाय एस यू सी आई (सी) ने एक वैकल्पिक रास्ता चुना क्योंकि पार्टी का मत है कि भाजपा या कांग्रेस दोनों में से किसी के भी सत्ता पर आने से लोगों की हालत में कोई सुधार नहीं होगी क्योंकि ये दोनों ही देश के पूंजीपतियों के हित में ही अपना काम करते रहेंगे। एस यू सी आई (सी) ने जनता से अपील की है कि भाजपा और कांग्रेस के चक्कर में फंसने के बजाय जुझार जन आंदोलन निर्माण करने वाले सच्चे जनप्रतिनिधियों को हर सीट पर जीत दिलाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
Apr 30 2024, 11:46