shivamraipur752

Apr 30 2024, 11:37

लखीमपुर थाना शारदा नगर के अंतर्गत ग्राम बढ़ईडीहा में कमरे में छत के कुंडे से लटकती मिली
लखीमपुर थाना शारदा नगर के अंतर्गत ग्राम बढ़ईडीहा में कमरे में छत के कुंडे से लटकती मिली विवाहिता... लड़की के परिजनो ने दहेज के लालच में मार का लटकाने का लगाया आरोप... मौके पर एक्सपर्ट टीम , एसओ शारदा नगर बृजेश कुमार मौर्य, हल्का प्रभारी राजकुमार भारती सहित नायब तहसीलदार सदर दिनेश कुमार मौजूद...

shivamraipur752

Apr 27 2024, 19:20

मैलानी सफेद हाथी बनकर खडा है मैलानी तिराहे पर लगा इन्डिया मार्का नल
लखीमपुर खीरी
मैलानी सफेद हाथी बनकर खडा है मैलानी तिराहे पर लगा इन्डिया मार्का नल लखीमपुर खीरी मैलानी जहा एक तरफ मौजूदा सरकार विकास की गंगा बहाने की बात कह रही व चुनाव के दौर मे हर प्रत्याशी विकास के मुद्दे की बात को लेकर चुनाव बहुमत से जीतने के दावे कर रहै परन्तु कही कही इसके ठीक विपरीत नजारे भी देखने को मिल है नगर मैलानी मे बाईपास तिकुनिया तिराहा मैलानी मे लगा इन्डिया मार्का नल सफेद हाथी बनकर कयी महीनो से खडा है और पडने वाली इस गर्मी के मौसम मे राहगीर यात्री व स्थानीय दुकानदारों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड रहा यहा गुजरने वाला हर नेता व अधिकारियों द्वारा इस इन्डिया मार्का को सही कराने के बारे शायद अभी तक किसी नजरें इस इन्डिया मार्का नल वनबाने के इनायत नही जबकि जनता को पानी के लिए परेशान होना पड रहा अब देखना यह होगा कि यह इन्डिया मार्का नल कब पानी देना शुरू करेगा या योही सफेद हाथी बनकर खडा रहेगा

shivamraipur752

Apr 26 2024, 08:21

चोर ने महिला के कुंडल झपटने की करी कोशिश लोगों ने की पिटाई
लखीमपुर खीरी - शहर के मोहल्ला सिकटिहा कालोनी साई मंदिर के पास दोपहर महिला के कुंडल छीनने का झपटमार ने किया प्रयास मोहल्ले वासियो ने पकड़ा ,जमकर की धुनाई फिर नाई की दुकान पर ले जाकर सिर पर बनवाया चौराहा, मुंडा बनाने के बाद सदर कोतवाली पुलिस को सौंपा

shivamraipur752

Apr 24 2024, 15:10

आर्मी इंटलीजेंस के पूर्व लेफ्टीनेन्ट कर्नल द्वारा चोरी की घटना के सफल अनावरण होने पर, पुलिस अधीक्षक खीरी को प्रशंसा चिन्ह व शॉल भेंट कर किया
आर्मी इंटलीजेंस के पूर्व लेफ्टीनेन्ट कर्नल द्वारा चोरी की घटना के सफल अनावरण होने पर, पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी को प्रशंसा चिन्ह व शॉल भेंट कर किया गया सम्मानित* आज दिनांक 24.04.2024 को लेफ्टीनेन्ट कर्नल अजय सिंह, पूर्व कमान्डिंग ऑफिसर मिलेट्री इन्टेलिजेन्स द्वारा जनपद खीरी पुलिस के चोरी की घटना के सफल अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के नेतृत्व की सराहना करते हुए, पुलिस लाईन सभागार में प्रशंसा चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। दिनांक- 07.11.2023 को लेफ्टीनेन्ट कर्नल अजय सिंह द्वारा उनके मोहल्ला राजाजजीपुरम स्थित घर में चोरी की घटना के संबंध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 1093/23 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में दिनांक 24.03.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में पुलिस टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी किये गये आभूषण आदि को बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। चोरी हुए कीमती आभूषण और सामानों की बरामदगी पर लेफ्टिनेंट कर्नल द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रशंसा चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा लेफ्टिनेंट कर्नल श्री अजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, श्री नेपाल सिंह; प्रतिसार निरीक्षक खीरी, श्री पवन भाटी आदि मौजूद रहे।