दुमका : चेंबर ऑफ कॉमर्स ने युवा व्यवसायी के निधन पर जताया शोक, राज वर्मा से जुड़ी स्मृतियां

साझा की दुमका : चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दुमका के युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी राज वर्मा के असामयिक निधन पर शोक जताते हुए सोमवार को श्रद्धांजलि दी। व्यवसायी राज वर्मा का बीते 22 अप्रैल को निधन हो गया था।


हदहदिया पुल के निकट एक निजी आवास में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपराजधानी चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा दुमका चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य उपस्थित थे। सदस्यों ने राज वर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर और मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।


चेंबर के अध्यक्ष मो शरीफ, सूरज केशरी, राजेश घिड़िया, प्रवीण मेहरिया , प्रेम केशरी मनोज घोष, राकेश रौशन, जीतन वर्मा, अजीत दारुका, अभिजीत बाक्छी, पंकज वर्मा ने राज वर्मा की स्मृतियां साझा की। सभा का संचालन चेंबर के सचिव अंजनी शरण ने किया। समाज के लिए किया गया सेवा कार्य, कोरोना काल में उनकी सेवा, और छोटे बड़े अवसरों पर उनकी सक्रियता तथा समावेशी स्वभाव का सभी ने याद किया। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : भाजपा की कार्यकर्ताओं संग बैठक, पार्टी विधायक रणधीर ने कहा - चुनाव में सरकार का दुरूपयोग कर रही झामुमो

दुमका : भारतीय जनता पार्टी के दुमका लोकसभा प्रधान चुनाव कार्यालय में सोमवार को मंडल अध्यक्ष एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की हुई एक बैठक में पार्टी के लोकसभा संयोजक एवं सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि झामुमो लोकसभा चुनाव में सरकार का दुरूपयोग कर धनबल के जरिये चुनाव लड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि चुनाव में झामुमो को दुमका लोकसभा की जनता करारा जबाब देगी। पार्टी जिलाध्यक्ष गौरव कांत के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन ने बूथ टोली के कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका बूथ कार्यकर्ताओं की होती है। कार्यकर्ताओं की सक्रियता और मुस्तैदी ही पार्टी को जीत दिलाती है। कहा कि कार्यकर्ताओं के नेतृत्व और कार्यक्षमता पर मुझे पूरा भरोसा है। प्रदेश मंत्री सह क्लस्टर प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार से जनता त्रस्त है। कार्यकर्ताओं का मतदाता से जुड़ाव ही जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा। लोकसभा प्रभारी राज पालीवार ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन के मजबूत उम्मीदवारी से ही सोरेन परिवार से कोई नहीं लड़कर नलिन सोरेन को उम्मीदवारी बनाकर झामुमो ने मानसिक रूप से हार स्वीकार कर लिया है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, लोकसभा सहसंयोजक निवास मंडल, सुरेश मुर्मू, पारितोष सोरेन दिनेश दत्ता, मार्शल ऋषिराज टुडू, अंजुला मुर्मू, जवाहर मिश्रा, बबलू मंडल, धर्मेंद्र सिंह, मनोज पांडेय विवेकानंद राय, दीपक स्वर्णकार, कामेश्वर गुप्ता, चुनीलाल राय, गौरीशंकर यादव, अविनाश सोरेन, विमान सिंह, पिंटु साह, रूपेश मंडल, विमल मरांडी, ओम केशरी, मृणाल मिश्रा, पंकज वर्मा, सुधीर पाल, गणपति पाल, नरेश मंडल, सहदेव मरांडी, लालचंद पाल, नरेंद्र गुप्ता, निताई भंडारी, रघुनाथ दत्ता, नवल किशोर मांझी, निरंजन मंडल, राजू दर्बे, हराधन मरीक, दिनेश सिंह, जीतलाल राय, संतोष सोरेन, शुभाष दास, अक्षय दास, किशोरी साह, रामचंद्र खिरहर, मनोज हांसदा, नलिन मंडल, मृणाल मिश्रा, सागर पांडेय, दीपक कुमार, गोपीनाथ दत्ता सहित अन्य उपस्थित थे। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : तेज रफ्तार का कहर, अलग अलग सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

दुमका : जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को हुए सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुमका में आज का दिन काला रविवार साबित हुआ। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास आंदीपुर में तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से सड़क किनारे खडे दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी।

 मृतक की पहचान न्यू बांध पाड़ा के रहनेवाले अखिलेश कुमार एवं मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी धर्मेन्द्र के रूप में हुई है। अखिलेश पेशे से ठेकेदार था। दोनों एक ही बाइक में सवार थे और सड़क किनारे खड़े होकर एक युवक फोन पर बात कर रहा था। घटना के बाद मौके से ड्राइवर हाइवा लेकर भागने में सफल रहा। 

वहीं मसलिया थाना क्षेत्र के लहरजोरिया के पास कंटेनर की चपेट में आने से आनंद भंडारी की जान चली गयी। आनंद सड़क पार कर रहा था इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही कंटेनर की वह चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच भेज दिया। घटना के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

 काठीकुण्ड थाना क्षेत्र के नयाडीह के पास एक मिनी ट्रक की चपेट में आकर साहिबगंज की ओर जा रहे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है।  इधर बीती रात शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चंदनगढ़िया में हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : ओम ट्रैवल्स के मालिक से रंगदारी मांगनेवाले 4 अपराधी गिरफ्तार, आर्म्स भी बरामद

दुमका : दुमका शहर के ओम ट्रैवल्स के मालिक से रंगदारी मांगने एवं धमकी देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने रविवार को धर दबोचा। पुलिस ने अपराधियों के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल की गयी मोबाइल फोन सहित आर्म्स भी बरामद किया है। 

इन अपराधियों में से दो का आपराधिक इतिहास भी रहा है। अपराधियों ने ओम ट्रैवल्स के मालिक से रंगदारी के तौर पर मोटी रकम की मांग की थी हालांकि कितनी रकम मांगी गयी थी, पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया।

रविवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि बीते 12 अप्रैल को ओम ट्रैवल्स के मालिक महेश कुमार नारनोली ने नगर थाना में अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ फोन पर धमकी देने एवं रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था। कांड के उदभेदन के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार छापेमारी कर शनिवार को हँसडीहा थाना क्षेत्र के ठाड़ी खसिया और जरमुंडी थाना क्षेत्र के डोमनाडीह से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। 

पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। कहा कि नगर थाना क्षेत्र के दुधानी के रहनेवाले अपराधी मुकेश मांझी के पास से पुलिस ने एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया जिसका इस्तेमाल रंगदारी मांगने में किया गया था जबकि अपराधी सुनील वैध के पास से दो फर्जी सीम कार्ड बरामद किया गया। वहीं जरमुंडी थाना में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार करने गयी पुलिस ने अपराधी नीतीश यादव और सावन सिंह के पास से एक देशी पिस्टल, मैगजीन में लोड पांच गोली एवं अन्य मैगजीन, एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया। कहा कि नीतीश यादव और सावन सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है और दोनों अपराधी महेश नारनोली से रंगदारी मांगने के मामले में भी संलिप्त थे। चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मौके पर एसडीपीओ विजय महतो, नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, दिग्घी ओपी प्रभारी अनुज कुमार, पुअनि राजीव कुमार, सअनि अशोक मिश्रा, तकनीकी शाखा के अमित कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : जामा में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझायी महिला की हत्या की गुत्थी, प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दुमका :- जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन के पास टेपरा नदी में बीते 27 अप्रैल को एक महिला की मिली लाश के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामला हत्या से जुड़ा हुआ है और इस मामले में रविवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी बबलू मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला की हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को टेपरा नदी के पास एक अज्ञात महिला का क्षत विक्षप्त अवस्था में शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर गयी जामा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका स्थित पीजेएमसीएच भेज दिया था और फिर शव के शिनाख्त में जुट गयी। बाद में मधुबन गांव के राजेंद्र मरांडी ने शव की शिनाख्त की और पुलिस को बताया कि यह उसकी बहन कमली मरांडी का शव है। 

राजेंद्र ने अपनी बहन की हत्या की आशंका जतायी और शिकारीपाड़ा के बबलू मुर्मू पर हत्या का आरोप लगाया। एसपी के निर्देश पर बनी पुलिस की टीम ने अनुसन्धान के दौरान बबलू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बबलू ने पूछताछ के दौरान सारा सच उगल दिया। 

रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि कमली मरांडी केरल में मजदूरी का काम करती थी। वहीं बबलू मुर्मू भी काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्रेम प्रसंग में बदल गयी। कहा कि बबलू पूर्व से शादीशुदा था और कमली उसपर शादी का लगातार दवाब दे रही थी। बाद में योजनाबद्ध तरीके से बबलू ने कमली की हत्या कर शव को छिपाने की नियत से टेपरा नदी के पास फेंक दिया।  

पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद कर जाँच शुरु की। कहा कि आरोपी बबलू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

टीम में जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी सह पुअनि अजीत कुमार, पुअनि राजेंद्र यादव, सुभाष एक्का, सअनि कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, बीरेंद्र कुमार, आरक्षी पुरुषोत्तम यादव, नरेश मरांडी एवं राजेश उरांव शामिल थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : कथित जमीन विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस, मामला सरैयाहाट की

दुमका : सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जोकेला गांव में बीती रात एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। मामला कथित जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

 घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ संतोष कुमार एवं सरैयाहाट थाना प्रभारी निरंजन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुँचे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया और फिलहाल पूरे मामले की अनुसन्धान में जुट गयी है। 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात जोकेला गांव के करीब 55 वर्षीय नीलकंठ यादव अपने घर के बरामदे में सोये हुए थे। देर रात को अज्ञात अपराधियों ने नीलकंठ यादव के सिर में गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज़ सुनकर घर के अंदर सो रहे नीलकंठ का पुत्र पवन यादव बाहर निकला तो पिता को गंभीर हालात में देखा।

 इस दौरान परिवार में अफरा तफरी मच गयी। गोली लगने से नीलकंठ यादव की मौके पर मौत हो चुकी थी। पुत्र पवन के मुताबिक घटना के बाद करीब 5 से 6 अज्ञात लोगों को भागते देखा। पवन ने कहा कि पूर्व से कोई झंझट नहीं था। 

थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने कहा कि हत्या की घटना हुई है। एक व्यक्ति के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : पोलिंग पार्टी का रूट तय, हर दो घंटे पर देना होगा वोटर टर्न आउट रिपोर्ट

दुमका : लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में 

जामा एवं रामगढ़ प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।

 उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान से पूर्व मॉक पॉल कराया जाना है। मॉक पॉल एवं मतदान सभी मतदान केंद्रों पर समय से प्रारंभ हो, सेक्टर पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें एवं मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है अथवा नहीं इसकी जांच कर लें एवं जिस मतदान केंद्र पर उपलब्ध नहीं है, का सूची तैयात कर उपलब्ध कराएं ताकि उक्त सुविधाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध करायी जा सके। 

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी। मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर होने वाले हर गतिविधियों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी। आपके हर मूवमेंट की भी ट्रैकिंग की जाएगी। कहा कि सेक्टर ऑफिसर चुनाव के दिन हर दो घंटे पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों तक जाने के लिए रूट चार्ट बनाए गए हैं। निर्धारित रूट चार्ट से ही मतदान दल मतदान केंद्र पर पहुचेंगे। मतदान केंद्र तक जाने के लिए निर्धारित रुट चार्ट से अलग किसी अन्य रास्ते का प्रयोग नहीं करेंगे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक, कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी - कर्मवीर सिंह


दुमका : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रधान चुनाव कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष गौरव कांत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एवं प्रदेश महामंत्री राज्य सभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा मौजूद थे।

 प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुमका लोकसभा चुनाव में पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ता चुनाव में तन मन से जुट जाए। भाजपा की पूंजी कार्यकर्ता है और दुमका लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका जरुरी है। सभी को हर मतदाता से सम्पर्क करना है। इसे लेकर छोटी छोटी बैठक के माध्यम से शक्ति केंद्र स्तरीय और पथ सभाएँ करना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले 10 वर्षों के विकास कार्यो को बताना है। 

प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है आप सभी कार्यकर्ताओ के मेहनत से दुमका लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी को रिकार्ड मतो से विजय बनाना है। बैठक को प्रदेश मंत्री सह क्लस्टर प्रभारी गणेश मिश्रा, लोकसभा प्रभारी राज पालीवार, लोकसभा संयोजक सारठ विधायक रणधीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। 

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, लोकसभा सहसंयोजक निवास मंडल, संजीव जजवाड़े, सुरेश मुर्मू, पारितोष सोरेन, अमरेंद्र सिंह मुन्ना, जामताड़ा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, बीरेंद्र मंडल, माधव महतो, जामताड़ा जिला महामंत्री प्रभाष हेम्ब्रम, जिला उपाध्यक्ष रामनारायण भगत, बबलु मंडल, धर्मेंद्र सिंह, जिला महामंत्री विवेकानंदऐसा आप सबो पर विश्वास है,मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में राय, दीपक स्वर्णकार, कामेश्वर गुप्ता, अमिता रक्षित, मनीष दुबे, शर्मिला सोरेन, अंजुला मुर्मू, नीना शर्मा, अनूप पांडेय, अविनाश सोरेन, पिंटु साह, रूपेश मंडल, श्रीधर दास, जय प्रकाश मंडल, फारूक अनवर, ओम केशरी, मंगल सोरेन, मार्शल ऋषिराज टुडू, दिनेश सिंह, प्रवीण सिंह, मोहन शर्मा अमन राज सहित मंडल महामंत्री, कोर कमेटी के सदस्य, चुनाव प्रबंधन कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : मलेरिया के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने की तैयारी, लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान

दुमका : दुमका में मलेरिया के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाना है और इस साल मलेरिया दिवस का थीम स्वास्थ्य समानता, लैंगिक समानता एवं मानव अधिकार रखा गया है।

मलेरिया दिवस पर विभाग द्वारा शहर से लेकर गांव तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को मलेरिया से बचाव और इलाज की पूरी जानकारी दी जा सके।

दरअसल 2024 के मार्च तक मलेरिया के 11 मामले सामने आ चुके है जबकि साल 2021 में नौ, साल 2022 में 22 और साल 2023 में 48 मामले सामने आये थे हालांकि 2021 से अब तक मलेरिया से किसी की मौत की सूचना नहीं है। बुधवार को सिविल सर्जन डॉ0 बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना जरुरी है।

खासकर लोगों को आस पास की साफ सफाई और मच्छरदानी के इस्तेमाल पर जोर देना चाहिए। कहा कि मलेरिया दिवस पर गांव गांव में ग्राम प्रधान, मुखिया, सहिया, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आदि के साथ ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों को मलेरिया से समुचित बचाव और इलाज की जानकारी दी जाएगी। प्रखंड स्तरीय कस्तूरबा विद्यालय और शहर के सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में एडवोकेसी वर्कशॉप एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए गांव गांव में छिड़काव किया जा रहा है।

अगर किन्ही व्यक्ति में मलेरिया से जुड़े लक्षण पाया जाता है तो उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ना कि किसी ओझा गुणी या झोला छाप डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए। मौके पर डॉ आनंद मोहन सोरेन, रांची से नीलम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : गोड्डा प्रत्याशी की जीत को लेकर कांग्रेस की बैठक, केंद्र की गिनाएंगे विफलता





दुमका : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर गोड्डा से पार्टी उम्मीदवार प्रदीप यादव की जीत को लेकर सरैयाहाट प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं संग बैठक की। बैठक में इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप यादव की जीत को लेकर रणनीति तय की गयी और लोगों को केंद्र सरकार की विफलताओं को बताने पर चर्चा की गयी।


बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी ने की। बैठक में जिला महासचिव अरविन्द कुमार, मतीन अंसारी एवं विनोद यादव, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला सचिव दीपक कुमार यादव, नरेश यादव एवं परमानंद शर्मा, युवा विधानसभा अध्यक्ष निरंजन यादव, राजेश यादव, निवेश यादव, अख्तर हुसैन, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, कमरूल हक, शेख अमरुद्दीन, नुनदेव यादव, दीपनारायण मंडल, अशोक यादव, राजेंद्र यादव, संजय यादव, मुर्तजा अंसारी जेएमएम के वरिष्ठ नेता, परवीन यादव आदि मौजूद थे। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)