अपडेट: हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर ED को भेजा गया नोटिस, सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 6 मई को होगी
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी जमानत याचिका की अर्जी लगाई थी उस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने जो याचिका दायर की थी उसे पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है। जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने 5 मई तक टाल दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 मई को होगी।
सोरेन ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट फैसले में देरी का हवाला देते हुए वर्तमान विशेष अनुमति याचिका दायर की। बता दें कि हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद सोरेन ने 2 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका पर विचार करने से इनकार किया और उन्हें इसके बजाय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा। सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया, जिसने ईडी की गिरफ्तारी के मुद्दे पर उनकी सुनवाई की और 28 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया।
Apr 29 2024, 17:18