भदोही में येलो अलर्ट,44 डिग्री के पार पहुंचेगा तापमान,आने वाले दिनों में और तल्ख होगी धूप,रात में भी चलेगी गर्म हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अ
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। आगामी तीन से चार दिनों में तापमान में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने जिले में येलो अलर्ट जारी करते हुए हुए चेतावनी दी है। कहा आने वाले दिनों में सेहत को लेकर अलर्ट रहें। मौसम विभाग के अनुसार लगातार चल रही शुष्क और गर्म हवाएं और मानसून की निष्क्रियता के कारण फिलहाल मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। बल्कि आने वाले दिनों में जिले का तापमान दो से तीन डिग्री लेकर 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।
जिले में इस साल अप्रैल महीने में लगातार तल्ख धूप और गर्मी का असर बना हुआ है। अप्रैल महीने का औसत तापमान देखें तो 40 से 41 डिग्री के बीच रहा। लगातार चल गर्म हवाओं के कारण दिन तो दिन रात में भी राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो तल्ख मौसम से जिले के लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलती दिख रही बल्कि आने वाले दिनों में कठिन दौर से गुजरना होगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भदोही सहित पूर्वांचल के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री का उछाल देखने को मिलेगा। यह दिन और रात दोनों के तापमान में देखा जाएगा।
Apr 29 2024, 15:46