Bhadohi

Apr 29 2024, 15:46

भदोही में येलो अलर्ट,44 डिग्री के पार पहुंचेगा तापमान,आने वाले दिनों में और तल्ख होगी धूप,रात में भी चलेगी गर्म हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अ

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। आगामी तीन से चार दिनों में तापमान में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने जिले में येलो अलर्ट जारी करते हुए हुए चेतावनी दी है। कहा आने वाले दिनों में सेहत को लेकर अलर्ट रहें। मौसम विभाग के अनुसार लगातार चल रही शुष्क और गर्म हवाएं और मानसून की निष्क्रियता के कारण फिलहाल मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। बल्कि आने वाले दिनों में जिले का तापमान दो से तीन डिग्री लेकर 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।

जिले में इस साल अप्रैल महीने में लगातार तल्ख धूप और गर्मी का असर बना हुआ है। अप्रैल महीने का औसत तापमान देखें तो 40 से 41 डिग्री के बीच रहा। लगातार चल गर्म हवाओं के कारण दिन तो दिन रात में भी राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो तल्ख मौसम से जिले के लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलती दिख रही बल्कि आने वाले दिनों में कठिन दौर से गुजरना होगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भदोही सहित पूर्वांचल के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री का उछाल देखने को मिलेगा। यह दिन और रात दोनों के तापमान में देखा जाएगा।

Bhadohi

Apr 27 2024, 14:36

*मियाद बीती,17 उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं हो सके हैड‌ओवर*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। जिले में 17 उप स्वास्थ्य केंद्र समय सीमा समाप्त होने के बाद भी विभाग को हैंडओवर नहीं हो सके हैं। हैंडओवर की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 थी। करीब दो साल पूर्व 73 हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाने की स्वीकृति शासन स्तर से मिली थी। एक भवन के निर्माण के लिए 4 से साढ़े चार लाख रुपये बजट था। इसमें भवन सहित सेफ्टी टैंक, पानी की टंकी, शौचालय आदि शामिल है। भवन निर्माण की जिम्मेदारी अलग-अलग कार्यदायी संस्थाओं को दी गई थी। 73 में से 17 अभी भी संचालित नहीं है।

जिले में तीन बड़े अस्पताल हैं। छह सीएचसी और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इसके अलावा बड़ी ग्राम पंचायतों एवं न्याय पंचायत स्तर पर एक-एक हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं। अब तक जिले में 206 सेंटर स्वीकृत हो चुके हैं। 2021-22 में साढ़े चार-चार लाख की लागत से 73 सेंटर स्वीकृत हुए। इसको 31 मार्च 2023 तक पूर्ण होना था, लेकिन कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों की उदासीनता से तय समय पर सेंटर पूर्ण नहीं हो सके।

ज्ञानुपर, औराई, डीघ, दुर्गागंज, सुरियावां और भदोही सीएचसी के अधीन कुल 73 नए सेंटर का निर्माण किया गया। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि सभी उपकेंद्र बनकर तैयार हो गए है। जल्द ही हैंडओवर कर इनका संचालन किया जाएगा। लेटतलतीफी को लेकर कार्यदायी संस्था से जवाब मांगा जाएगा।

Bhadohi

Apr 27 2024, 14:35

*डॉक्टरों की पर्ची बताएंगे मतदान की तारीख*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- सरकार और प्रशासन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास लगातार कर रही है। इसी के तहत जिले के सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी दुकानदार तक को मतदाता जागरूकता से जोड़ लिया गया है। अब सरकारी अस्पतालों के ओपीडी पर्चे से लेकर मिठाई के डिब्बे पर भी मतदाता जागरूकता नारे की मोहर लगी होगी। इससे माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को जिले में मतदान होना है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशसन संग अन्य विभागों की तरफ से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। अब उसका दायरा और भी बढ़ाया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डॉक्टरों की पर्ची, मिठाई के डिब्बे आदि में भी 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित करता संदेश लिखा होगा।

स्वीप प्रभारी एवं सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जिले से अधिक-अधिक से लोगों से मतदान की अपील की जा रही है। रैली, नुक्कड़ नाटक समेत विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब इस अभियान में सभी सरकारी अस्पतालों को और मिठाई के दुकानदारों को भी जोड़ लिया गया है। इसके तहत जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी की ओपीडी में दिए जाने वाले पर्चे पर मतदाताओं को जागरूक करने वाले संदेश 25 मई को मतदान जरूरी लिखी मोहर लगाई जा रही है। सीडीओ ने बताया कि स्वीप अभियान के तहत चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में सभी सरकारी अस्पतालों में यह कार्य शुरू हो गया है। साथ ही निजी दुकानदारों ने भी स्वीप अभियान की मोहर लगाकर बिल दे रहे हैं।

Bhadohi

Apr 27 2024, 13:54

*गर्मी बढ़ते ही बढ़ा हीटवेव का खतरा, स्वास्थ्य महकमा तैयार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- कालीन नगरी भदोही में पिछले कई दिनों से तापमान आसमान छू रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे, सूरज आग उगल रहा है। राहत पहुंचाने वाली हवा भी लू बनकर लोगों के शरीर में चुभने लगी है। तेज धूप और लू के थपेड़े से लोग परेशान व बेहाल है। सूर्य की तपिश से धरती भी गर्म हो जा रही है। लोग गर्मी और तपती दोपहरी के कारण घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

गर्मी बढ़ते ही हीटवेव का खतरा बढ़ गया है। लगातार गर्मी के चलते अस्पताल मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल में उल्टी-दस्त, बुखार और एलर्जी के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयार है।

सीएमओ डॉ संतोष कुमार ने बताया कि जिले के 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर 78 बेड आरक्षित किए गए हैं। जिला चिकित्सालय, एमबीएस भदोही पर 10-10 बेड छह सीएचसी पर 4-4 बेड और पीएचसी पर 2-2 बेड आरक्षित किए गए हैं। वार्ड में कूलर - पंख लगा दिए गए हैं। दवाएं पर्याप्त उपलब्ध है।

Bhadohi

Apr 27 2024, 13:53

*लोकसभा चुनाव 2024: नामांकन प्रक्रिया की सूचना जारी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। लोकसभा चुनाव नामांकन की संपूर्ण प्रकिया की सूचना जारी कर दी गई। कलेक्ट्रेट गेट से नामांकन कक्ष तक संचालन को उप जिलाधिकारी की तैनाती जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई है। आर‌ओ के सहायता एवं कार्यों के संपदान को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर मानसिंह अधिकृत होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल की अधिसूचना जारी की जाएगी। नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह म‌ई,सात म‌ई को निर्देशन की समीक्षा,नौ म‌ई को नाम वापसी,25 म‌ई को सुबह सात शाम 6 बजे तक मतदान एवं 4 जून को मतगणना होगी।

Bhadohi

Apr 27 2024, 13:52

*अल्ट्रासाउंड मशीन महीनेभर से खराब, कमी नहीं पकड़ सके विशेषज्ञ, कंपनी ने बारबार किया प्रयास*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- दो से ढ़ाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने वाले जिला चिकित्सालय में एक महीने से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है। संबंधित कंपनी के विशेषज्ञ बनाने के लिए महीने भर में पांच बार आए, लेकिन कमी नहीं पकड़ सके। इससे अल्ट्रासाउंड कराने आने वाले मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। मजबूरन निजी सेंटरों पर एक अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीज को 500-600 रुपये देना पड़ रहा है।

अल्ट्रासाउंड बंद होने से सबसे अधिक दिक्कत गर्भवती महिलाओं को हो रही है। जिला चिकित्सालय में रोजाना औसतन एक हजार ओपीडी होती है। 50-60 मरीजों का इमरजेंसी में उपचार किया जाता है। इसके अलावा 100 के करीब एक्स-रे और 40-50 मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता है। पैथॉलाजी में 1000-1200 की जांच होती है। ज्ञानपुर निवासी सुरज गुप्ता अल्ट्रासाउंड कराने अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन अल्ट्रासाउंड कक्ष पर मशीन खराब होने की पर्ची चस्पा देखकर लौट गए। इन्होंने पेट में दर्द होने की बात कही। कावल निवासी कलावती, कुसौली की रीया, ज्ञानपुर के उमेश ने भी निजी सेंटर पर जांच कराई। मशीन न चलने से अब 100 शैय्या अस्पताल में धूल फांक रही मशीन लाई जाएगी। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दो से तीन दिन में अल्ट्रासाउंड शुरू कर दिया जाएगा

मशीन में तकनीकी फाल्ट थी, जिसे दुरुस्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो सका। जिलाधिकारी, सीएमओ की संस्तुति पर सौ शय्या अस्पताल में रखी गई अल्ट्रासाउंड मशीन जिला चिकित्सालय में लगाई जाएगी। उम्मीद है कि एक दो दिन में अल्ट्रासाउंड शुरु कर दिया जाएगा। - डॉ.. राजेंद्र कुमार, सीएमएस जिला चिकित्सालय।

Bhadohi

Apr 26 2024, 19:25

शरीर को कमजोर कर रहा आर‌ओ का पानी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। कालीन नगरी में आर‌ओ पानी का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। 30 से 40 रुपये प्रति डिब्बा बिकने वाला पानी स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। संबंधित विभाग द्वारा इसका संज्ञान न लेने से आमजन में आक्रोश है। बता दें कि आमजन में आक्रोश है।

बता दें कि हैंडपंप, कुएं व नलकूपों का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहता है। उनमें टीडीएस की मात्रा प्रचुर होती है,जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त रखता है। पूर्व सीएम‌एस डॉ जय नरेश ने बताया कि आर‌ओ पानी का अधिक सेवन करने से कैल्शियम,आयरन पोषण तत्व नहीं मिल पाते।

Bhadohi

Apr 26 2024, 19:24

भदोही में वित्तविहीन काॅलेजों का दबदबा , बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के 50 टाॅपर्स में 40 से वित्तविहीन काॅलेज के रहे शामिल

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही के माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड की ओर से घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में सरकारी विद्यालय एक बार फिर पिछड़ गए। वित्तविहीन काॅलेजों के छात्र-छात्राओं ने अपना झंडा बुलंद किया।

जिले के टाॅपटेन में आए 10, राजकीय और वित्तपोषित विद्यालय शामिल रहे। जबकि 35 के करीब वित्तविहीन विद्यालय के छात्र - छात्राएं शामिल रहे। जिले में 38 राजकीय,25 वित्तविहीन समेत कुल 190 माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज संचालित है। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 हजार विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए। मूल्यांकन के बाद यूपी बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया।

सरकारी स्कूलों की बातें तो हाईस्कूल के टाॅपर देवेश कन्नौजिया, सहायक प्राप्त में शहीद नरेश इंटर कॉलेज, नेशनल इंंटर काॅलेज भदोही, आश्रम पद्धति विद्यालय को छोड़ दिया जाए तो सभी विद्यार्थी वित्तविहीन काॅलेजों में पढ़ने वाले रहे। इंटरमीडिएट में तो सिर्फ एक विद्यार्थी ही एडेड विद्यालय का टाॅपटेन में शामिल रहा।

विशेषज्ञों का मानना है कि संसाधनों के अभाव में ऐसी समस्या आ रही है। राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी कहीं न कहीं एक कारण है कि छात्र - छात्राओं को विषयवार शिक्षा नहीं मिल पाई। नेशनल इंंटर काॅलेज भदोही, जीआईसी ज्ञानपुर, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर समेत कई नामचीन विद्यालय है।

इसमें छात्र -छात्राओं का नामांकन भी अधिक है। शैक्षिक सत्र की शुरुआत में प्रवेश के लिए इन विद्यालयों में मारामारी मचती है। इन काॅलेज में छात्र - छात्राएं अपना नामांकन कराकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं, लेकिन जीआईसी समेत अन्य राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण पठन - पाठन प्रभावित होता है।

Bhadohi

Apr 26 2024, 18:51

*शरीर को कमजोर कर रहा आर‌ओ का पानी*

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। कालीन नगरी में आर‌ओ पानी का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। 30 से 40 रुपये प्रति डिब्बा बिकने वाला पानी स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। संबंधित विभाग द्वारा इसका संज्ञान न लेने से आमजन में आक्रोश है।

बता दें कि आमजन में आक्रोश है। बता दें कि हैंडपंप, कुएं व नलकूपों का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहता है। उनमें टीडीएस की मात्रा प्रचुर होती है,जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त रखता है। पूर्व सीएम‌एस डॉ जय नरेश ने बताया कि आर‌ओ पानी का अधिक सेवन करने से कैल्शियम,आयरन पोषण तत्व नहीं मिल पाते।

Bhadohi

Apr 26 2024, 18:49

भदोही पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर चौकन्ना

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।भदोही में स्थित बैंकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।

शहर में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा बैंकों व उसके आस-पास सघन चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान अभियान के क्रम में समस्त थाना व चौकी प्रभारियों सहित चेकिंग के लिए गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंक, पोस्ट आफिस,ग्राहक सेवा केंद्र व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार व उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई।