*मियाद बीती,17 उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं हो सके हैडओवर*
भदोही- ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। जिले में 17 उप स्वास्थ्य केंद्र समय सीमा समाप्त होने के बाद भी विभाग को हैंडओवर नहीं हो सके हैं। हैंडओवर की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 थी। करीब दो साल पूर्व 73 हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाने की स्वीकृति शासन स्तर से मिली थी। एक भवन के निर्माण के लिए 4 से साढ़े चार लाख रुपये बजट था। इसमें भवन सहित सेफ्टी टैंक, पानी की टंकी, शौचालय आदि शामिल है। भवन निर्माण की जिम्मेदारी अलग-अलग कार्यदायी संस्थाओं को दी गई थी। 73 में से 17 अभी भी संचालित नहीं है।
जिले में तीन बड़े अस्पताल हैं। छह सीएचसी और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इसके अलावा बड़ी ग्राम पंचायतों एवं न्याय पंचायत स्तर पर एक-एक हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं। अब तक जिले में 206 सेंटर स्वीकृत हो चुके हैं। 2021-22 में साढ़े चार-चार लाख की लागत से 73 सेंटर स्वीकृत हुए। इसको 31 मार्च 2023 तक पूर्ण होना था, लेकिन कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों की उदासीनता से तय समय पर सेंटर पूर्ण नहीं हो सके।
ज्ञानुपर, औराई, डीघ, दुर्गागंज, सुरियावां और भदोही सीएचसी के अधीन कुल 73 नए सेंटर का निर्माण किया गया। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि सभी उपकेंद्र बनकर तैयार हो गए है। जल्द ही हैंडओवर कर इनका संचालन किया जाएगा। लेटतलतीफी को लेकर कार्यदायी संस्था से जवाब मांगा जाएगा।
Apr 29 2024, 15:46