धनबाद संसदीय क्षेत्र में 22 लाख 78 हजार 221 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग


27 आर्म्स लाइसेंस रद्द, 59 के विरुद्ध सीसीए की अनुशंसा

धनबाद। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी करते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।वही कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

जिले में 63 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 21 फ्लाइंग स्क्वायड टीम व 21 विडियो सर्विलांस टीम कार्यरत है। 2 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर भी धनबाद पधार चुके हैं।

7 मई को नामांकन पत्रों की होगी स्क्रूटनी

उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होते ही उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद कर जमा कर सकेंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक है। नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। 7 मई को सुबह 11:00 बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। वहीं 9 मई 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी। साथ ही बताया कि धनबाद में 25 मई को सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान निर्धारित है।

 वहीं 4 जून 2024 को मतगणना तथा 6 जून को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

धनबाद एवं झरिया को मिलाकर 22 लाख 78 हजार 221 मतदाता

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि धनबाद संसदीय क्षेत्र में बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद एवं झरिया को मिलाकर 22 लाख 78 हजार 221 मतदाता है। धनबाद संसदीय क्षेत्र में 1270 भवन में 2539 मतदान केंद्र है। इसमें शहरी क्षेत्र में 1177 और ग्रामीण क्षेत्र में 1362 मतदान केंद्र है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 92 हजार 976, महिला 10 लाख 85 हजार 165 व 80 थर्ड जेंडर मतदाता है।उन्होंने बताया कि एसएसआर 24 में 27 अक्टूबर 2023 से 27 अप्रैल 2024 तक 82628 नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। वहीं 40949 का नाम डिलीट किया गया है। 

918 व ग्रामीण क्षेत्र में 1183 मतदान केंद्र

साथ ही बताया कि धनबाद जिले के सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा में 1313 भवन में 2378 मतदान केंद्र है। इसमें शहरी क्षेत्र में 918 व ग्रामीण क्षेत्र में 1183 मतदान केंद्र है। कुल मतदाताओं की संख्या 2046473 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 72 हजार 318, महिला 9 लाख 74 हजार 106 व 49 थर्ड जेंडर वोटर्स है।धनबाद जिले में 172 पर्दानशीन व महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित 19 बूथ है। जबकि पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों द्वारा संचालित सिंदरी विधानसभा में एक और युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित धनबाद विधानसभा में एक बूथ है। वहीं टुंडी एवं बाघमारा में एक-एक यूनिक बूथ बनाए गए हैं। 

18 से 19 वर्ष के 24192 पुरुष, 29483 महिला तथा 2 थर्ड जेंडर को लेकर 53677 फर्स्ट टाइम वोटर्स 

इस बार लोकसभा चुनाव में धनबाद जिले में 18 से 19 वर्ष के 24192 पुरुष, 29483 महिला तथा 2 थर्ड जेंडर को लेकर 53677 फर्स्ट टाइम वोटर्स है। 15178 तथा 12675 महिलाओं को लेकर 27853 पीडब्ल्यूडी वोटर्स, 3412 पुरुष व 3372 महिलाओं सहित 6784 मतदाता 85 वर्ष अधिक उम्र के है।

कलेक्ट्रेट मेन गेट तक तीन वाहनों को आने की अनुमति 

नामांकन की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नामांकन करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में उम्मीदवार सहित 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। वहीं कलेक्ट्रेट मेन गेट तक तीन वाहनों को आने की अनुमति रहेगी। वहीं स्वतंत्र उम्मीदवार के लिए अधिकतम 10 प्रस्तावक की अनुमति रहेगी। आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा सुरक्षा के लिए पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उत्पाद विभाग ने अब तक 7 लाख 76 हजार 797 रुपए की 3113 लीटर अवैध शराब जब्त

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के सथ ही जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। उत्पाद विभाग ने अब तक 7 लाख 76 हजार 797 रुपए की 3113 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। जबकि 6 लाख 63 हजार रुपए से अधिक का महुआ जावा जब्त किया है।

75 लाख 48 हजार 850 रुपए की अवैध शराब, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ की रिकवरी

पत्रकार वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए 12 इंटर स्टेट चेक पोस्ट तथा जामताड़ा, गिरिडीह व बोकारो जिले की सीमा पर पांच चेक पोस्ट बनाए गए हैं। अब तक 75 लाख 48 हजार 850 रुपए की अवैध शराब, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ की रिकवरी की गई है। जबकि एक करोड़ 18 लाख से अधिक रुपए का अवैध सामान पकड़ा गया है।एसएसपी ने बताया कि 1241 लाइसेंसी आर्म्स धारकों में 906 ने अपने हथियार जमा कराए हैं। 251 हथियार को जमा कराने से विमुक्ति प्रदान की है। वहीं 27 के आर्म्स लाइसेंस रद्द किए हैं।उन्होंने बताया कि जिनका 10 साल में आपराधिक इतिहास रहा है वैसे 4886 लोगों को चिह्नित कर 3192 का सत्यापन किया गया है। 1445 पर प्रीवेंटिव एक्शन लिया है। 336 लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया है। 59 लोगों के विरुद्ध सीसीए की अनुशंसा की है। 264 लोगों पर सर्विलांस प्रोसिडिंग की है। वैसे 3243 लोग जो चुनाव प्रभावित कर सकते हैं पर 107 की कार्रवाई तथा 805 के विरुद्ध 108, 109, 110 के तहत कार्रवाई की है।

पत्रकार वार्ता में उपस्थित थे.

पत्रकार वार्ता में उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, डीडीसी सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह मौजूद थे।

"धनबाद में बीजेपी ने सत्ता की मलाई चखी, लेकिन अफसोस आज तक जनता के हित में कोई भी काम नहीं किय:-अनुपमा"


धनबाद : धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी व बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो पर जमकर निशाना साधा है।

 उन्होंने कहा मेरा चुनाव् लड़ने का उधेश्य ढुल्लू महतो जैसे लोगों रोकने के लिए है। ढुल्लू महतो अनुपमा सिंह के लिए कोई भी चुनौती नहीं है।"

अनुपमा ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा, "इतने सालों से धनबाद में बीजेपी ने सत्ता की मलाई चखी, लेकिन अफसोस आज तक जनता के हित में कोई भी काम नहीं किया।"

उन्होंने कहा, "धनबाद के लोगों की बेबसी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि ना ही यहां सुचारू सड़क की व्यवस्था है और ना ही मूलभूत चिकित्सकीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई अच्छा अस्पताल है। 

जनता के हित से जुड़े कई मुद्दे आज भी ठंडे बस्ते में पड़े हैं।"

अनुपमा का दावा है कि उन्हें धनबाद के लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है।

 उन्हें विश्वास है कि इस चुनाव में वो जीत का पताका फहराकर रहेंगी। उन्होंने कहा, "पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस ने जो काम किया, उसे बीजेपी ने चंद वर्षों में बर्बाद कर दिया है। जनता का जीना मुहाल हो चुका है।"

विधायक ढुल्लू मिले कांग्रेस के पूर्व सांसद ददई दुबे से,पैर छूकर लिया आशीर्वाद

धनबाद : धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद में राजनीति के रंग बदलने लगे है. एक से एक तस्वीर सामने आने लगी है. कभी कोई किसी का समर्थन करता तो कभी कोई किसी को आशीर्वाद लेता है. धनबाद लोकसभा में भाजपा और कांग्रेस दोनों उम्मीदवारों को लेकर असंतोष है. 

 इस अ संतोष को पाटने के लिए कोशिश भी जारी है, लेकिन शुक्रवार को पूर्व सांसद ददई दुबे के प्रबल समर्थक ललन चौबे के इस्तीफा के बाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने शनिवार को बोकारो जाकर पूर्व सांसद ददई दुबे से मुलाकात की.

 इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग बताते हैं कि ढुल्लू महतो ने ददई दुबे का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. विजई भव: का आशीर्वाद मिला कि नहीं, यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सिर पर हाथ रखकर ददई दुबे ने विधायक ढुल्लू महतो को आशीर्वाद दिया.  

शुक्रवार को ददई दुबे के प्रबल समर्थक ललन चौबे ने धनबाद संसदीय क्षेत्र से अनुपमा सिंह को टिकट दिए जाने के खिलाफ  इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेरमो के विधायक अनूप सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अनुपमा सिंह बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी है. धनबाद लोकसभा से टिकट के रेस में दर्जन भर लोग शामिल थे, लेकिन सबको पछाड़कर अनुपमा सिंह ने टिकट हासिल कर लिया है. इसको लेकर कांग्रेस में विरोध भी चल रहा है और यह विरोध अब सतह पर आ गया है. 

आज ढुल्लू महतो का ददई दुबे से मिलना और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होना, क्या किसी नए समीकरण को जन्म तो नहीं दे रहा है. हालांकि राजनीति जानने वाले बता रहे हैं कि यह संयोग नहीं बल्कि ढुल्लू महतो का एक प्रयोग है. समय की नजाकत को देखते हुए अवसर का लाभ उठाने की कोशिश है.

3 लाख रुपए की नकली शराब किया


धनबाद। उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उत्पाद विभाग अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहा है।

इस कड़ी में आज विभाग ने एक नकली शराब फैक्ट्री में छापामारी कर लगभग 3 लाख रुपए की नकली शराब बरामद की।इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बताया कि शुक्रवार को निरसा थाना क्षेत्र के गोरगा बस्ती में स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध शराब कारोबारी विकास साहनी के यहाँ छापेमारी की गई। 

इस क्रम में कैरामल, स्प्रिट, विभिन्न ब्रांड की 124 लीटर नकली शराब, भारी मात्रा में लेबल, कैप बरामद किया है। बरामद सामान की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रूपये है।छापेमारी में उत्पाद विभाग के अमित गुप्ता, जितेंद्र सिंह, कुलदीप, श्वेता, जय हेंब्रम तथा स्थानीय पुलिस शामिल रही।वहीं फरार अभियुक्त विकास साहनी के विरुद्ध उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस तहकीकात कर उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

बीसीसीएलकर्मी की घर में बिगड़ी तबीयत,अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मृत्यु

धनबाद : सोनारडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिलबेरा बस्ती निवासी बीसीसीएलकर्मी मनोज कुमार शर्मा (40) की बुधवार की सुबह घर में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. परिजन तत्काल उन्हें निचितपुर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद यूनियन नेताओं ने रामकनाली कोलियरी के प्रबंधक से मृतक के आश्रित को अविलंब नियोजन देने की मांग की.

प्रबंधक ने वार्ता के लिए यूनियन नेताओं को रामकनाली कोलियरी कार्यालय बुलाया. वार्ता में सहमति बनी कि मृत कर्मी मनोज कुमार शर्मा के एक आश्रित को दावा प्रस्तुत करने पर नियोजन दिया जायेगा. प्रबंधन ने तीन से छह माह के अंदर नियोजन देने का भरोसा दिया. अन्य पावना राशि का जल्द भुगतान किया जायेगा.

वार्ता के बाद परिजनों ने दामोदर नदी घाट पर दिवंगत कर्मी का अंतिम संस्कार किया.

वार्ता में परियोजना पदाधिकारी राम अनुज प्रसाद, एपीएम नागदेव यादव, प्रबंधक संजय चौधरी, यूनियन नेता कंचन महतो, राजेंद्र प्रसाद राजा, सनोज कुमार, विनोद शर्मा, निरंजन कुमार शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, रितिक शर्मा, उपेंद्र राय, छेदी शर्मा, बबलू शर्मा, बसंत शर्मा आदि थे.

पूर्वी टुंडी के पालोबेडा गाँव के एक घर में लगी भयंकर आग,सारे सामान जलकर हुए राख




धनबाद :धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड अन्तर्गत पालोबेडा गाँव के एक घर में आज सुबह करीब 10:30 बजे भयंकर आग लग गई. यह आग गांव के मदन भंडारी के यहां लगी. आगलगी की घटना से घर के अंदर रखे सारे सामान जलकर राख हो गए.

समय पर आग पर काबू न पाने की वजह से आग की लपटें धीरे धीरे पूरे घर में फैल गई और पक्के मकान के अंदर रखे बिचाली में भी लग गई. 




बिचाली में आग लगने के साथ ही लपटें धधक उठी. शुरुआती आग को बुझाने के प्रयास में एक बीस वर्षीय युवक राजकुमार भंडारी बुरी तरह झुलस गया जिसे ग्रामीणों की मदद से तुरंत एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया.




आग ने धरा विक्राल रूप, समय पर नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड




आगलगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर के दीवार जलकर जहां-तहां फट गए तथा छत में भी दरारें आ गई. आग लगने की वजह से आंगन में रखा एक पिकअप वैन भी जलकर खाक हो गया. आनन-फानन में घटना की सूचना पूर्वी टुंडी थाना व फायर ब्रिगेड को दी गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस तो पहुंच गई मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची.




लोगों ने मोटर पम्प से बुझाई आग




जैस-तैसे स्थानीय लोगों ने अपने अपने घरों पर सिंचाई कार्य के लिए रखे तीन-चार मोटर पम्प निकालकर पास ही मौजूद कुएं पर लगाया और आग बुझाने के कार्य में जुट गए. आग लगभग सवा घंटे तक जलती रही और सबकुछ नष्ट हो गया. जिस मकान में आग लगी थी लोग उसे तो बचा नहीं पाये लेकिन स्थानीय लोगों के राहत कार्य से बगल में स्थित दूसरे मकानों को आग लगने से बचा लिया गया.




आग बुझने के बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड




लोगों के आग पर काबू पा लेने के बाद अंत में फायर ब्रिगेड पहुंची. फायर ब्रिगेड के समय पर नहीं पहुंचने के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल था. फायर ब्रिगेड कर्मीयों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा और लोगों ने गाड़ी को मुख्य सड़क से ही वापस भेज दिया.




घर में रखे नगद, जेवर, फर्निचर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हुए खाक




घर के मालिक मदन भंडारी के पुत्र गौतम भंडारी ने बताया कि वह वह वर्षों से डीजे साउंड का काम करता है. डीजे साउंड आदि ढोने के लिए ही उसने पिकअप वैन खरीदी थी. उसे पीएम आवास स्वीकृत हुआ था जिसपर उसने अपने कुछ पैसे मिलाकर बनाया था. घर में तीन भाइयों समेत बूढे माता पिता रहते थे. उन्होंने बताया कि घर के अंदर लगभग 50 हजार नगद रुपए, कपडे़, जेवर तथा कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि रखे थे जो जलकर राख हो गए. गनीमत ये रही की घटना के वक्त ज्यादतर लोग शादी में भाग लेने बाहर गए हुए थे. हालांकि आग लगने के कारणों का पता अबतक नहीं चल पाया है, लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट हो सकती है.

गुड न्यूज़ : भीड़ को देखते हुए धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन

धनबाद : यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है-

गाड़ी संख्या 02395/02396 धनबाद-आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 02395 धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 19.04.2024 को धनबाद से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

वापसी में, गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.04.2024 को आनंद विहार से 19.20 बजे खुलकर अगले दिन 16.45 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 एवं शयनयान श्रेणी के 19 कोच होंगे।

धनबाद में दो जगहों पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

धनबाद। गुरुवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित पंडुकी में लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में आग लगने के बाद वहा अफरा तफरी मच गई। उसके थोड़ी देर बाद मंडल रेल प्रबंधक के आवास के पास झाड़ी में लगी आग लग गई।

मंडल रेल प्रबंधक के आवास के पास झाड़ी में लगी आग

मंडल रेल प्रबंधक के आवास के पास झाड़ी में लगी आग। आरपीएफ टीम रेलवे कर्मचारी तथा अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचकर आग काबू पाया। जबकि आग लगने की सही जानकारी नहीं मिल पाई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंडल रेल प्रबंधक के आवास के प्रवेश द्वार के बगल में झाड़ी में किसी तरह आग लग गई और आग देखते ही देखते पूरी तरह से फैलने लगी। जिसके बाद रेलवे कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग से दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।बता दे की झाड़ियों में आग लगी थी, जो की तेजी से बढ़ने लगी थी।

लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में लगी आग

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित पंडुकी में लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में आग लगने के बाद वहा अफरा तफरी मच गई। कंपनी के कर्मचारियों ने स्थानीय थाना पुलिस एवं अग्निशमन विभाग सूचना दी। मौके पर थाना की गस्ती टीम और अग्निशमन विभाग की तीन दमकल वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के कर्मचारी भानु प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पंडुकी में कंपनी का एक गोदाम संचालित हैं। जहां धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में झारखंड सरकार के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट से संबंधित कार्य को संचालित करने वाली सभी समान यहां पर स्टोर की जाती है।कंपनी के गार्ड के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कंपनी के गोदाम में आग लग गई है। जैसा की जानकारी मिला की बाउंड्री की वाल से बाहर आग लगाई थी। जिसके वजह से आग की चिंगारी उड़कर बाउंड्री के अंदर आ गई और यहां पर रखे सभी सामान और रुपया जलकर राख हो गया। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया।वही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी ने बताया की सूचना मिलते ही तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में कामयाब हुई। उन्होंने बताया की आग भयावह रूप ले चुका था। उन्होंने बताया की नुकसान कितना हुआ है यह कंपनी के लोग ही बता पाएंगे।

चैती छठ नहाय खाय के साथ 12 अप्रैल से शुरू होगा. जबकि, चार दिवसीय पर्व का समापन 15 अप्रैल को होगा

*

धनबाद :- सनातन धर्म में चैत्र मास को नव वर्ष का पर्याय भी माना जाता है. पटना के शक्तिपीठ श्री छोटी पटन देवी के आचार्य पंडित विवेक द्विवेदी बताते हैं कि चैत्र मास के शुल्क पक्ष प्रतिपदा के दिन से ही हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है. इसलिए चैती छठ को लेकर किसी के मन में कोई भ्रांति नहीं होनी चाहिए. 

वे आगे बताते हैं कि चतुर्थी तिथि से भगवान भास्कर की आराधना और उपासना आरंभ होती है और चार दिनों का महापर्व चैती छठ मनाया जाता है. लोग धन, ऐश्वर्य, वैभव, संतान और कष्टों के निवारण के लिए ही भगवान भास्कर की पूजा करते हैं.

महापर्व की 12 अप्रैल से होगी शुरुआतपंडित विवेक द्विवेदी बताते हैं कि इस बार चैती महापर्व छठ नहाय खाय के साथ 12 अप्रैल से शुरू होगी. इस चार दिवसीय महापर्व का समापन 15 अप्रैल को होगा. 

छठ महापर्व साल में दो बार मनाया जाता है. एक कार्तिक मास में और दूसरा चैत्र मास में. दोनों में भगवान भास्कर की पूजा समान भाव से होती है. चैत्र मास में करने वाले छठ व्रत को चैती छठ कहा जाता है. पंचांग के अनुसार, यह चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है।

व्रत से मिलता है संतान सुखपंडित विवेक बताते हैं कि इस व्रत की शुरुआत नहाय-खाय के साथ होती है. इसमें महिलाएं 36 नहीं, बल्कि 48 घंटे का लंबा व्रत करती हैं. इस दौरान वे सात्विक अल्पाहार करती हैं. इस साल चैती छठ में 12 अप्रैल को नहाय खाय, 13 अप्रैल को खरना, 14 अप्रैल को संध्या अर्घ्य व 15 अप्रैल को उगते हुए सूर्य का अर्घ्य देने के साथ पर्व का समापन होगा. पंडित विवेक की मानें तो खरना में दोपहर बाद घरों में प्रसाद तैयार किया जाता है.

इसके लिए व्रती परंपरागत मिट्टी और ईंट से बने चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर प्रसाद तैयार करती हैं. साथ ही अरवा चावल, गंगा जल और गुड़ से बनी खीर, रोटी आदि का प्रसाद बनाया जाता है।

यह महापर्व संतान सुख और संतान के दीर्घायु और घर-परिवार में सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि छठी मईया भगवान सूर्य की बहन हैं. इसलिए इस दिन छठी मईया व भगवान सूर्य की पूजा की जाती है।

IIT-ISM धनबाद में 2024 बैच के पास आउट छात्र-छात्रओं का चल रहा प्लेसमेंट, अब तक सर्वाधिक पैकेज 50 लाख


आईआईटी आईएसएम धनबाद के 2024 बैच के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट का सिलसिला अभी जारी है। संस्थान के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर ने आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि अब तक (28 मार्च) 909 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर मिला है। इनमें से 860 छात्र-छात्राओं ने जॉब ऑफर को स्वीकार किया है। कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर की मानें तो अब तक देश-विदेश की 204 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आईआईटी धनबाद पहुंच चुकी हैं। 

सर्वाधिक पे पैकेज 51 लाख रुपए

सर्वाधिक पे पैकेज 51 लाख रुपए मिला है। वहीं औसत पैकेज 16.45 लाख सालाना है। वहीं दूसरी ओर वर्ष 2025 बैच के 321 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों ने इंटर्नशिप का ऑफर मिला है। 75 हजार रुपए औसत स्टाइपेंड मिला है। संभावना है कि आनेवाले दिनों में कई कंपनियां कैंपस के लिए आएंगी।

सत्र 2024-25 की तैयारी शुरू

आईआईटी धनबाद ने सत्र 2024-25 के लिए स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर प्लेसमेंट टीम (एससीपीटी) की घोषणा कर दी है। विभिन्न विभागों के 24 सदस्यों को शामिल किया गया है। प्री फाइनल ईयर, फाइनल ईयर, सेकंड ईयर व फर्स्ट ईयर के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।

डीटीयू छात्र को 85 लाख का पैकेज

दिल्ली सरकार के दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान मार्च तक लगभग 1500 छात्रों को रोजगार मिल चुका है। इनमें इंजीनियरिंग और एमबीए प्रोग्राम के छात्र शामिल हैं। अतिरिक्त सॉफ्टवेयर एंड आईटी सर्विसेज की एक एमएनसी कंपनी ने डीटीयू के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र को 85.3 लाख रुपये का सालाना वेतन का ऑफर दिया है। डीटीयू के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट हेड प्रोफेसर डॉ. राजेश रोहिल्ला ने बताया कि जुलाई में प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस वर्ष मार्च तक लगभग डेढ़ हजार छात्रों को नौकरी के ऑफर प्राप्त हो चुके हैं। यह प्रक्रिया जून तक जारी रहेगी। जुलाई से लेकर अब तक डीटीयू का औसत वार्षिक वेतन पैकेज 15.7 लाख रुपये रहा है। सॉफ्टवेयर एंड आईटी सर्विसेज, फाइनेंशियल सर्विसेज, कोर इंजीनियरिंग की कंपनियां, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, टेक और कोर इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन जैसे क्षेत्र की कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया।