अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या
लखनऊ। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने कमरे के अन्दर रस्सी के सहारे लटक अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
      
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टीकर निवासी प्रदीप मौर्य (22) पूना में एक होटल पर मजदूरी करता था। जो करीब एक माह पूर्व अपने घर वापस आया था। रविवार को अज्ञात कारणों के चलते शाम करीब 5 बजे अज्ञात कारणों के चलते घर में कमरे के अन्दर रस्सी के सहारे लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। करीब 6 बजे परिजनों की सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक युवक के परिवार में उसका पिता सुघई, मां शांती है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस सम्बन्ध में एसओ रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाई की जायेगी।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन आज से
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि छठे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए सोमवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि छठे चरण की 14 सीटों में से लालगंज और मछलीशहर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। अन्य 12 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं। छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही 15 जिलों के अंतर्गत आते हैं। इसी प्रकार गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर जिले के अन्तर्गत आता है। 


इन सभी सीटों पर नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि 6 मई है। नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को होगी। वहीं 9 मई तक नाम वापसी होगी। मतदान 25 मई को संपन्न होगा। छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.69 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.42 करोड़ पुरुष मतदाता, जबकि 1.27 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 17,113 मतदान केंद्र तथा 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं।
भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह और कौशल किशोर आज करेंगे नामांकन
लखनऊ । लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह और मोहनलालगंज के प्रत्याशी कौशल किशोर सोमवार को नामांकन करेंगे। प्रदेश मुख्यालय के समक्ष सुबह नौ बजे से सभी लोग एकत्रित होंगे और 10 राजनाथ सिंह पार्टी रथ पर वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट रवाना होंगे। प्रदेश कार्यालय से शुभारंभ से लेकर पूरे रास्ते विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े, शंखनाद के साथ स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी आदि शामिल होंगे।
भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद, तीन प्रत्याशियों सहित 30 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ । सीतापुर शहर के राजा कॉलेज मैदान पर हुई जनसभा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद, तीन प्रत्याशियों सहित 30 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस वीडियो के आधार पर और नाम बढ़ाने की तैयारी भी कर रही है।

शहर के राजा काॅलेज मैदान पर रविवार को बसपा की एक चुनावी जनसभा हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया। उनके इस बयान को पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। मामले में वादी बने शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि आकाश आनंद, जिलाध्यक्ष विकास राजवंशी, लखीमपुर सीट से बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा, धौरहरा से प्रत्याशी श्यामकिशोर अवस्थी और सीतापुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा करीब 30 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वीडियो के आधार पर इनकी पहचान की जा रही है।
किसी भी पल हो सकती है रायबरेली से प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा , जिताने के लिए 24 सदस्यों की समन्वय समिति का किया गया गठन

लखनऊ । कांग्रेस के गढ़ रायबरेली से प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा किसी भी पल हो सकती है। चुनाव प्रबंधन के लिए राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने जिले में 24 सदस्यों की समन्वय समिति का गठन कर दिया है, जिसमें हर विधानसभा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शामिल किया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस के पांच बड़े चेहरे बैकअप में रहेंगे। इनमें खास नाम सुनील कानूगोलू का है, जो आईटी वॉर रूम के साथ रायबरेली के चुनावी समीकरणों के मद्देनजर चाणक्य की भूमिका निभाएंगे।

सोनिया गांधी ने रायबरेली के चुनाव को लेकर स्पेशल- 24 समन्वय समिति बना दी है। इसमें सोनिया गांधी के साथ उनके प्रतिनिधि केएल शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, बछरावां से पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे सुशील पासी, हरचंदपुर से पूर्व विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह, सदर सीट से चुनाव लड़ चुके डॉ. मनीष सिंह चौहान, सरेनी ने विधानसभा प्रत्याशी रहीं सुधा द्विवेदी, ऊंचाहार से प्रत्याशी रहे अतुल सिंह, बछरावां से विधानसभा प्रत्याशी रहे साहबशरण पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष रायबरेली शत्रोहन सोनकर, लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रायबरेली मो. इलियास, एआईसीसी के पूर्व सदस्य कल्याण सिंह गांधी, डीडीसी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीके शुक्ला को भी जगह मिली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक महासचिव केसी वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार, उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस महासचिव आराधना मिश्रा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रणनीतिकार के रूप में निभाएंगे।

रायबरेली से मैदान में कौन उतरेगा, इसका फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हाथ में है। शनिवार रात को कांग्रेस केंद्रीय कोर कमेटी की बैठक में टिकट फाइनल करने का अधिकारी पार्टी ने उन्हें ही सौंप दिया। मिशन रायबरेली को लेकर पिछले दो दिन से सरगर्मी बढ़ गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के साथ दिल्ली कोर कमेटी सक्रिय है। सभी की निगाह रायबरेली से टिकट की घोषणा पर टिक गई है। फिलहाल प्रियंका गांधी का नाम तय माना जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अभी मौन हैं।
ईरानी आज अमेठी से दाखिले करेंगी नामांकन

लखनऊ । केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा कि रामलला की करुणा आज हर मन को छू रही है। रामभक्तों का ये सबसे बड़ा सौभाग्य है कि आज हम प्रभु को इस दिव्य रूप में भव्य मंदिर में आराध्य के रूप में देख रहे हैं। ईरानी आज अमेठी से नामांकन दाखिल करेंगी। कल उन्होंने रामलला के दर्शन किये थे और साथ ही खुद स्कूटर चलाकर सड़कों पर लोगों से मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्री अमेठी सीट से नामांकन के पहले रविवार को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची थीं। इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि अयोध्या धर्म, धैर्य, निष्ठा, नियम, पुरुषार्थ और पराक्रम की भूमि है। जो भी सनातनी ये सौभाग्य रखता है कि यहां आकर प्रभु के श्रीचरणों में संतों के सानिध्य में सनातन की विजय पताका को लहराते हुए देखे, ये उसके जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है।
किसी भी पल हो सकती है रायबरेली से प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा , जिताने के लिए 24 सदस्यों की समन्वय समिति का किया गया गठन

लखनऊ । कांग्रेस के गढ़ रायबरेली से प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा किसी भी पल हो सकती है। चुनाव प्रबंधन के लिए राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने जिले में 24 सदस्यों की समन्वय समिति का गठन कर दिया है, जिसमें हर विधानसभा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शामिल किया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस के पांच बड़े चेहरे बैकअप में रहेंगे। इनमें खास नाम सुनील कानूगोलू का है, जो आईटी वॉर रूम के साथ रायबरेली के चुनावी समीकरणों के मद्देनजर चाणक्य की भूमिका निभाएंगे। सोनिया गांधी ने रायबरेली के चुनाव को लेकर स्पेशल- 24 समन्वय समिति बना दी है। इसमें सोनिया गांधी के साथ उनके प्रतिनिधि केएल शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, बछरावां से पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे सुशील पासी, हरचंदपुर से पूर्व विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह, सदर सीट से चुनाव लड़ चुके डॉ. मनीष सिंह चौहान, सरेनी ने विधानसभा प्रत्याशी रहीं सुधा द्विवेदी, ऊंचाहार से प्रत्याशी रहे अतुल सिंह, बछरावां से विधानसभा प्रत्याशी रहे साहबशरण पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष रायबरेली शत्रोहन सोनकर, लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रायबरेली मो. इलियास, एआईसीसी के पूर्व सदस्य कल्याण सिंह गांधी, डीडीसी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीके शुक्ला को भी जगह मिली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक महासचिव केसी वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार, उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस महासचिव आराधना मिश्रा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रणनीतिकार के रूप में निभाएंगे। रायबरेली से मैदान में कौन उतरेगा, इसका फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हाथ में है। शनिवार रात को कांग्रेस केंद्रीय कोर कमेटी की बैठक में टिकट फाइनल करने का अधिकारी पार्टी ने उन्हें ही सौंप दिया। मिशन रायबरेली को लेकर पिछले दो दिन से सरगर्मी बढ़ गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के साथ दिल्ली कोर कमेटी सक्रिय है। सभी की निगाह रायबरेली से टिकट की घोषणा पर टिक गई है। फिलहाल प्रियंका गांधी का नाम तय माना जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अभी मौन हैं।
यूपी  में 27 अप्रैल को 169.95 लाख मादक पदार्थ और नकदी जब्त
लखनऊ। प्रदेश में सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन किया जा रहा है। इसी के तहत उड़नदस्ता टीम और पुलिस ने 27 अप्रैल को 169.95 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि चीजों को जब्त किया है।इस जब्ती में 5.86 लाख रुपये नकद, 51.17 लाख रुपये कीमत की 19392.95 लीटर शराब, 112.93 लाख रुपये कीमत की ड्रग शामिल है।

प्रमुख जब्ती में जनपद गाज़ीपुर की जखानिया (सुरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 105 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 525 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 27 अप्रैल तक कुल 32747.03 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3207.95 लाख रुपये नकद धनराशि, 4532.16 लाख रुपये कीमत की शराब, 21688.95 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.39 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।
लोकसभा चुनाव आते ही असलहों का फलने-फूलने लगा धंधा, अवैध शस्त्र बनाने वाले 151 केन्द्र सीज

लखनऊ। लोकसभा चुनाव आते ही प्रदेश में शराब, मादक पदार्थ, असलहों के कारोबार फलने-फूलने लगता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और अन्य टीमें कार्य कर रही हैं। इसी के तहत अब तक हुई कार्रवाई में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले 151 केन्द्रों को सीज किया ।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते राज्य में आदर्श आचार सहिता लगी हुई है। इसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसी के तहत अब तक यूपी पुलिस, उड़न दस्ता सहित अन्य जांच टीमों ने अवैध शस्त्र बनाने वाले 3394 केन्द्रों पर रेड डाला है। अब तक 151 केन्द्रों को सीज किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 480 अन्तराज्यीय चेक पोस्ट और 1821 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित है। इस चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। संदिग्धों वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 अप्रैल को भी पुलिस ने पांच लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 22,107 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 97 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 68 कारतूस व नौ बम बरामद कर सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 52 केन्द्रों पर रेड डालते हुए 02 केन्द्रों को सीज किया है।

इसी तरह 16 मार्च से 27 अप्रैल तक पुलिस ने 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त करते हुए 4688 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया है। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 25,91,064 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस दी गई। इनमें से 21,71,786 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 7994 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 8107 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 435 बम बरामद कर सीज किये गये।
अब आपको तय करना है राम मंदिर बनाने वाले को वोट देना है या फिर रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को: अमित शाह

लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एससी/एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म करने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर कड़ा हमला बोला। शाह ने कहा कि राहुल गांधी झूठ फैलाने का काम बंद करो, ओबीसी का आरक्षण छीनने का काम आपने किया। एससी/एसटी और ओबीसी का आरक्षण भाजपा कभी हटने नहीं देगी।

अमित शाह ने भाजपा उम्मीदवार राजवीर सिंह "राजू भैया" के समर्थन में एटा में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि हर गरीब के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा के अब तक हुए दो चरणों के चुनाव में विपक्षी दलों का गठबंधन साफ हो गया है। इस गठबंधन के प्रमुख घटक दल सपा को एक भी सीट मिलती हुई नहीं दिख रही है।

उन्होंने जनता से अपील की कि राजू भैया को सांसद बनाओ, बड़ा आदमी बनाने का काम भाजपा करेगी। अब आपको तय करना है राम मंदिर बनाने वाले को वोट देना है या फिर रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को। कांग्रेस और सपा ने राम मंदिर के निर्माण को अटकाकर, भटकाकर और लटकाकर रखा। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य भूमिका निभाई।

जनसभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने भी संबोधित किया। लोकसभा प्रत्याशी राजवीर सिंह ने अमित शाह का स्वागत किया।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि भाजपा नेताओं और मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ हो गया है कि उनका उद्देश्य संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना है। दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना है, लेकिन संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस चट्टान की तरह भाजपा की राह में खड़ी है।