Fatehpur1

Apr 28 2024, 19:24

प्रेक्षक ने सिंगल विंडो का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद l सामान्य प्रेक्षक दीपक कुमार मीणा द्वारा Encore portel (सिंगल विंडो रोल) पटल कानिरीक्षक किया गया ,निरीक्षण में प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि वाहनों की अनुमति देते समय वाहन स्वामी का भी सहमति पत्र प्राप्त किया जाये,पोर्टल पर निरस्त किये जाने बाले आवेदनों का कारण बताया जाये,अभी तक जारी की गई अनुमतियों का विवरण जाना व उनसे सहमति जताई।

प्रेक्षक द्वारा वाहनों में लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार की स्थित में एक स्थान पर खड़े होकर लाउडस्पीकर का प्रयोग करने के लिये दिशा निर्देश जारी करने के निर्देश दिए गए, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Fatehpur1

Apr 28 2024, 19:23

सपा कार्यालय पर हुआ स्वागत

फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाए गए मतीन खां का स्वागत किया गया।

सबसे पहले मतीन खां महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, महानगर महासचिव रजत क्रांतिकारी, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव यूनुस अंसारी, जिला महासचिव जहान सिंह लोधी व अन्य नेताओं के साथ लोहिया प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे उसके उपरांत समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि मतीन खान को शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है वह उनके पार्टी में लगातार सक्रिय रहकर के काम करने और निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में उनका सम्मान किया है वह उनसे अपेक्षा करते हैं कि वह लगातार सक्रिय रहकर के इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को जिताने का काम करेंगे।

महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने कहा कि मतीन खां समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, वह उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामना देते हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुन्ना यादव, प्रदेश सचिव मंदीप यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र यादव, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग यूनुस अंसारी, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा अहमद अंसारी,जिला प्रवक्ता विवेक यादव, जिला महासचिव जहान सिंह लोधी, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के के यादव, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अनुराग यादव, व्यापार सभा जिला अध्यक्ष रोमित सक्सेना, नगर महासचिव रजत क्रांतिकारी, मो आदिल, राजन यादव, शशांक सक्सेना, मुजबिल हसन, ओम प्रकाश शर्मा, बीना शर्मा ,शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मतीन खां ने सभी को भरोसा दिलाया कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है वह उसका निष्ठा के साथ निर्वाहन करेंगे।

Fatehpur1

Mar 14 2024, 11:06

दो डंपरों की भिड़ंत से चालक व खलासी जिंदा जले, हाईवे चार घंटे जाम

फतेहपुर । बांदा-टांडा हाईवे पर खटौली गांव के समीप गुरुवार तड़के तीन बजे बांदा से गिट्टी लादकर आ रहे डंपर व फतेहपुर से बांदा जा रहे खाली डंपर में सीधी भिड़ंत हो गई और गिट्टी लदे डंपर के डीजल टैंक की टंकी फट जाने से आग लग गई। जिससे गिट्टी वाले डंपर चालक व खलासी केबिन में फंसकर आग से जिंदा जल गए जबकि खाली डंपर के चालक व खलासी कूदकर भाग निकले। खाली डंपर भी आग से जल गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल टीम ने आग पर काबू पाया और केबिन में फंसे दो जले शव बरामद कर किए। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर हाईवे से दोनो वाहनों को किनारे कराया। इस बीच सुबह आठ बजे तक चार घंटे हाईवे जाम रहा।

ग्रामीणों की सूचना पर बहुआ चौकी प्रभारी सुमित तिवारी व दमकल टीम मौके पर आग पर काबू पाया। आग की लपटों से पास में स्थित सोमदत्त के घर का छप्पर भी जल गया। इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि गिट्टी लदे डंपर के दिवंगत चालक व खलासी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। गाड़ी का नंबर भी जल गया है। दिवंगतों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा हे। खाली डंपर के चालक व खलासी फरार हो गये हैं। मौके से दो जले शव मिले हैं।

Fatehpur1

Mar 12 2024, 16:53

बहन की डोली उठने से पहले करंट लगने से दो भाइयों की मौत

फतेहपुर। जनपद में सोमवार की रात को शादी कार्यक्रम के लिए डीजल लेने जा रहे मोटर साइकिल सवार दो भाई पोल से टकरा गये। इस दौरान बिजली का तार टूटकर गिरा और उसकी चपेट में आने से दोनों झुलस गये। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शादी वाले घर में मातम छा गया।

औंग थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अवधपाल की पुत्री तनु की बारात कानपुर के किदवई नगर से सोमवार रात आई थी। अगवानी के दौरान जनरेटर में डीजल कम पड़ गया। तनु का सगा भाई दीपक (24), चचेरा भाई फौजी संदीप (25) बाइक से डीजल लेने पेट्रोल पंप गए थे। लौटते समय रामपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बाइक बिजली पोल से टकरा गई। टकराने से बिजली तार नीचे गिरा और उसमें दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर दोनों झुलस गए।

स्थानीय पुलिस ने परिवार को जानकारी दी और दोनों जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष कांति सिंह ने बताया कि रामपुर गांव में दो भाइयों की बिजली के खम्भे से टकराने के बाद करंट की चपेट में आने से माैत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

Fatehpur1

Feb 29 2024, 11:31

फसल बटाई का पैसा मांगने पर मार दी गोली, किसान को कराया अस्पताल में भर्ती

फर्रुखाबाद । फसल बटाई के पैसे मांगने पर खेत मालिक की गोली लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हुआ ।थाना कादरी गेट क्षेत्र के ग्राम खानपुर मढैया में घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्राम प्रधान पति की गाड़ी से लहूलुहान अवस्था में किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डाक्टर मनोज पांडे ने घायल किसान को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है ।

घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह, थानाध्यक्ष कादरीगेट विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे ।सीओ सिटी व थानाध्यक्ष ने घटना के संबंध में घायल किसान से गहनता से पूछताछ कर रही है।सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने जिला अस्पताल पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं । घायल किसान शिव सिंह पुत्र रामचंद्र उम्र 50 वर्ष ने खेत मालिकों पिंटू और टिंकू पर गोली मारने का आरोप लगाया है ।

मामले पर घायल किसान शिव सिंह ने बताया कि उसने पूर्व में पिंटू और टिंकू के खेत में फूल गोभी की फसल वटाई पर की थी । उसी के हिस्से का रुपया मांगने पर खेत मालिकों ने गोली मार दी है ।

Fatehpur1

Feb 29 2024, 11:30

कार बनी आग का गोला, धूं-धूं कर जली, कार सवारों खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

फर्रुखाबाद । चलती कार में अचानक आग लगने से कार सवारों ने खिड़कियों से कूद कूद कर अपनी जान बचाई । थाना कमालगंज क्षेत्र के कानपुर फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित गांव कतरौली पट्टी के सामने। कार में लगा एलपीजी गैस सिलेंडर फटने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मुख्य मार्ग पर रोका यातायात को रोका ।

घटना की सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, चंद मिनटों में कार जलकर राख हो गई l कार में लगा एलपीजी गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटने से मुख्य मार्ग पर भगदड़ मच गई।

ग्राम कैटहा निवासी धीरज का आलू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली कोल्ड स्टोरेज में जा रही जिस देखने वह अपने चार साथियों के साथ कार से जा रहे थे, तभी चलती कार में अचानक लगी आग लग गई, जिसके बाद कारमें सवार चार लोगों ने खिड़कियों से कूद कूद कर अपनी अपनी जान बचाई।

Fatehpur1

Feb 22 2024, 16:14

पत्नी की आदतों से ऊबकर उन्होंने तलाक का मुकदमा भी दायर किया, मारपीट कर घर से निकालने का आरोप मनगढ़त

फतेहपुर। दहेज़ की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी पत्नी को मारपीट कर घर से निकालने के आरोप को पति ने मनगढंत और झूठा बताया हैं। पति ने पत्नी पर बेवजह परेशान करने और झूठा मुकदमा लिखाने का आरोप लगाया हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के खुसवक्त राय नगर निवासी शुभम पांडेय ने बताया कि वह ग्राम विकास अधिकारी हैं। उनकी शादी 2019 में अमेठी के टिकनमापी निवासी उसकी समकक्ष रश्मी से हुई थी। कुछ माह बीतने के बाद छोटी छोटी बातों को लेकर परेशान करती थी।

उन्होंने अपनी पत्नी का एक ही ब्लाक में ट्रांसफर भी करवा लिया था। उन्होंने बताया कि पत्नी ने जो बेटी और दहेज़ को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं वह पूरी तरह से झूठा हैं। केवल उन्हें और उनके परिवार को फंसाने के लिए झूठे आरोप लगाया हैं। कई बार पत्नी बिना बताये घर छोड़कर चली जाती थी। एक बार गुमशुदगी भी लिखवाई थी। उन्होंने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रखे हैं। जिस दिन की वह घटना बता रही हैं उस दिन की पूरी फुटेज उनके पास उपलब्ध हैं। कभी भी पत्नी को प्रताड़ित नहीं किया गया। बताया कि पत्नी की आदतों से ऊबकर उन्होंने तलाक का मुकदमा भी दायर किया हैं। लेकिन पत्नी झूठे आरोप लगाकर उन्हें और उनके परिवार को फंसाना चाहती हैं। वह सारे साक्ष्य पुलिस को देंगे।

Fatehpur1

Feb 14 2024, 16:55

समधी को दी लाखों की रकम वापस मांगने पर बहु ने लिखवाया झूठा मुकदमा: सुरेन्द्र

अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ,फतेहपुर। पति पर समलैंगिकता और दहेज़ प्रथा का आरोप लगाकर ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा लिखाने के मामले में दूसरा पक्ष भी सामने आया हैं। पति ने पत्नी के आरोपों को फर्जी व निराधार बताया हैं। व्यापार के लिए दी गई रकम को वापस माँगने के चलते पत्नी पर झूठा मुकदमा लिखवाने का आरोप लगाया हैं। मामले की शिकायत भी एसपी से की गई हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के शकुन नगर निवासी सुरेंद्र जायसवाल ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि पुत्र मनीष की शादी खागा निवासी एक युवती से की थी। शादी के बाद उनके समधी ओमकार नाथ ने मनीष को बैट्री का व्यापार कराने के लिए दबाव बनाया।

उन्होंने उनके खाते में 30 लाख रुपया व्यापार के लिए ट्रांसफर किया। रकम से समधी ने खुद व्यापार खोल लिया। काफी समय बीत जाने के बाद भी उन्हें ना तो बैट्री की डीलरशिप मिली और न ही रकम वापस की गई। रकम के लिए दबाव बनाया तो समधी ने 5 मई 2022 को पांच लाख रुपया वापस कर दिया। शेष रकम दो माह में वापस करने का वादा किया। 11 जनवरी 2024 को अपनी शेष रकम वापस मांगी तो समधी 16 जनवरी को अपने अज्ञात साथियों के साथ घर में आकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। दोबारा रकम मांगने पर परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

पुलिस से शिकायत करने पर समधी ने 3 लाख रुपया 29 जनवरी को और शेष रकम माह फरवरी में वापस करने का सुलहनामा दिया। लेकिन समधी ने रकम वापस नहीं की। बल्कि बहु ने झूठे आरोप लगाकर बेटे और परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामले की शिकायत पीड़ित ने एसपी से की हैं। पीड़ित ने मामले की जाँच कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की हैं।

Fatehpur1

Feb 14 2024, 14:08

रक्तरंजित शव मिलने से मचा हड़कंप

नरेश ओमर,फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर में भोर पर उसे समय हड़कंप मच गया जब किसान हरिश्चंद्र का उसके नलकूप पर खेतों के किनारे पड़ा मिला।

रोशनपुर गांव निवासी हिमांशु जब अपने खेतों की रखवाली करने जा रहा था उसने देखा कि नलकूप के बगल में झाड़ियां पर हरिश्चंद्र बेसुध हालत में पड़ा हुआ था ।जिसे देख उसने ग्रामीणों का सूचना दी ग्राम प्रधान चंद्रशेखर निषाद सहित ग्रामीणों की भीड़ जुट गई सूचना पाकर कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

सूचना पाकर क्षेत्राधिकार बिंदकी सुशील कुमार दुबे तथा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक हरिश्चंद्र तथा उसकी पत्नी से अनबन होने के चलते लगभग 7 वर्षों से अपने मायका नारायनडेरा मजरे दपसौरा थाना चांदपुर पर निवास कर रही थी वर्तमान समय में 2 वर्षों से हरिश्चंद्र गांव के एक किलोमीटर दूरी पर निजी नलकूप पर निवास बना रखा था।

क्षेत्राधिकार सुशील कुमार दुबे ने बताया प्रारंभिक जांच चल रही है घटना का खुलासा किया जाएगा।

Fatehpur1

Dec 27 2023, 11:18

*सफेद कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार जनजीवन प्रभावित*

नरेश ओमर

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में बीते दो दिनों से घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है हाईवे मार्ग पर गुजरने वालों वाहनों की रफ्तार जहां फर्राटा भरते थे वहां अब रेंगते नजर आ रहे हैं जहां एक और पूरे प्रदेश में घने कोहरे तथा धूंध लोगों की दिनचर्या पर भी ब्रेक लगाने का काम किया है। घने कोहरे के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी दो सप्ताह तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिसके चलते विजिबिलिटी कुछ स्थानों पर शून्य नजर आ रही है। जिला प्रशासन व नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जगह-जगह अलाव रैन बसेरा बनाए गए हैं तो वहीं अभी कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ आवारा पशुओं तथा मवेशियों के लिए मवेशियों के रैन बसेरे बनाए जाएं जिससे बरसात सहित सर्दियों के मौसम पर मवेशियों को मवेशी रैन बसेरा पर रखा जाए। पूरे फतेहपुर जनपद में कोहरे के प्रकोप ने लोगों की जिंदगी प्रभावित कर दिया है।