दो डंपरों की भिड़ंत से चालक व खलासी जिंदा जले, हाईवे चार घंटे जाम
![]()
फतेहपुर । बांदा-टांडा हाईवे पर खटौली गांव के समीप गुरुवार तड़के तीन बजे बांदा से गिट्टी लादकर आ रहे डंपर व फतेहपुर से बांदा जा रहे खाली डंपर में सीधी भिड़ंत हो गई और गिट्टी लदे डंपर के डीजल टैंक की टंकी फट जाने से आग लग गई। जिससे गिट्टी वाले डंपर चालक व खलासी केबिन में फंसकर आग से जिंदा जल गए जबकि खाली डंपर के चालक व खलासी कूदकर भाग निकले। खाली डंपर भी आग से जल गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल टीम ने आग पर काबू पाया और केबिन में फंसे दो जले शव बरामद कर किए। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर हाईवे से दोनो वाहनों को किनारे कराया। इस बीच सुबह आठ बजे तक चार घंटे हाईवे जाम रहा।
ग्रामीणों की सूचना पर बहुआ चौकी प्रभारी सुमित तिवारी व दमकल टीम मौके पर आग पर काबू पाया। आग की लपटों से पास में स्थित सोमदत्त के घर का छप्पर भी जल गया। इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि गिट्टी लदे डंपर के दिवंगत चालक व खलासी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। गाड़ी का नंबर भी जल गया है। दिवंगतों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा हे। खाली डंपर के चालक व खलासी फरार हो गये हैं। मौके से दो जले शव मिले हैं।
Apr 28 2024, 19:23