पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर विधायक की प्रतिक्रिया,कहा मोदी को सरना कोड पर अपनी बात रखनी चाहिए
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा होना सुनिश्चित हुआ है। पीएम मोदी के इस दौरे पर jmm ने जम कर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के झारखंड आने की जानकारी मिली है अच्छी बात है लेकिन मोदी को आदिवासी सरना कोर्ड सहित आदिवासी अस्मिता के मुद्दा पर उन्हें बताना चाहिये कि उनका इन मुद्दों पर क्या सोच है। सरना धर्म कॉर्ड पर उन्हें अपनी बात रखनी चाहिये।
चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री मोदी हिन्दू मुस्लिम की खूब बात कह रहे है जिसे जनता सब समझ रही है। आदिवासियों की बात तो वह करते हैं लेकिन उनके हित की काम नहीं करते।
सारंडा में जो वन अधिकार वहां के आदिवासियों का है उनको क्यों बदला है और कॉरपोरेट को जगह देने की क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा है की
मुझे लगता है झारखंड के खनिज पर उनकी नजर है। सारंडा में अडानी को लाने के लिए सारी तैयारी की जा रही है।
जब जंगलों में कॉर्पोरेट जगत घुसेगा तो ऐसा होने पर पर्यावरण पर बुरा असर पड़ेगा। उस क्षेत्र को असन्तुलित करने के लिए ये साजिश की जारही है ताकि बाहरी व्यक्ति को इंट्री किया जा सके।
सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना होगा कि उनके 10 सालो के शासनकाल में एचईसी क्यों बरबाद हुआ है।
Apr 28 2024, 18:36