दुमका : जामा में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझायी महिला की हत्या की गुत्थी, प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दुमका :- जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन के पास टेपरा नदी में बीते 27 अप्रैल को एक महिला की मिली लाश के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामला हत्या से जुड़ा हुआ है और इस मामले में रविवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी बबलू मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला की हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को टेपरा नदी के पास एक अज्ञात महिला का क्षत विक्षप्त अवस्था में शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर गयी जामा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका स्थित पीजेएमसीएच भेज दिया था और फिर शव के शिनाख्त में जुट गयी। बाद में मधुबन गांव के राजेंद्र मरांडी ने शव की शिनाख्त की और पुलिस को बताया कि यह उसकी बहन कमली मरांडी का शव है। 

राजेंद्र ने अपनी बहन की हत्या की आशंका जतायी और शिकारीपाड़ा के बबलू मुर्मू पर हत्या का आरोप लगाया। एसपी के निर्देश पर बनी पुलिस की टीम ने अनुसन्धान के दौरान बबलू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बबलू ने पूछताछ के दौरान सारा सच उगल दिया। 

रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि कमली मरांडी केरल में मजदूरी का काम करती थी। वहीं बबलू मुर्मू भी काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्रेम प्रसंग में बदल गयी। कहा कि बबलू पूर्व से शादीशुदा था और कमली उसपर शादी का लगातार दवाब दे रही थी। बाद में योजनाबद्ध तरीके से बबलू ने कमली की हत्या कर शव को छिपाने की नियत से टेपरा नदी के पास फेंक दिया।  

पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद कर जाँच शुरु की। कहा कि आरोपी बबलू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

टीम में जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी सह पुअनि अजीत कुमार, पुअनि राजेंद्र यादव, सुभाष एक्का, सअनि कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, बीरेंद्र कुमार, आरक्षी पुरुषोत्तम यादव, नरेश मरांडी एवं राजेश उरांव शामिल थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : कथित जमीन विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस, मामला सरैयाहाट की

दुमका : सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जोकेला गांव में बीती रात एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। मामला कथित जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

 घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ संतोष कुमार एवं सरैयाहाट थाना प्रभारी निरंजन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुँचे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया और फिलहाल पूरे मामले की अनुसन्धान में जुट गयी है। 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात जोकेला गांव के करीब 55 वर्षीय नीलकंठ यादव अपने घर के बरामदे में सोये हुए थे। देर रात को अज्ञात अपराधियों ने नीलकंठ यादव के सिर में गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज़ सुनकर घर के अंदर सो रहे नीलकंठ का पुत्र पवन यादव बाहर निकला तो पिता को गंभीर हालात में देखा।

 इस दौरान परिवार में अफरा तफरी मच गयी। गोली लगने से नीलकंठ यादव की मौके पर मौत हो चुकी थी। पुत्र पवन के मुताबिक घटना के बाद करीब 5 से 6 अज्ञात लोगों को भागते देखा। पवन ने कहा कि पूर्व से कोई झंझट नहीं था। 

थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने कहा कि हत्या की घटना हुई है। एक व्यक्ति के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : पोलिंग पार्टी का रूट तय, हर दो घंटे पर देना होगा वोटर टर्न आउट रिपोर्ट

दुमका : लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में 

जामा एवं रामगढ़ प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।

 उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान से पूर्व मॉक पॉल कराया जाना है। मॉक पॉल एवं मतदान सभी मतदान केंद्रों पर समय से प्रारंभ हो, सेक्टर पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें एवं मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है अथवा नहीं इसकी जांच कर लें एवं जिस मतदान केंद्र पर उपलब्ध नहीं है, का सूची तैयात कर उपलब्ध कराएं ताकि उक्त सुविधाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध करायी जा सके। 

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी। मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर होने वाले हर गतिविधियों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी। आपके हर मूवमेंट की भी ट्रैकिंग की जाएगी। कहा कि सेक्टर ऑफिसर चुनाव के दिन हर दो घंटे पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों तक जाने के लिए रूट चार्ट बनाए गए हैं। निर्धारित रूट चार्ट से ही मतदान दल मतदान केंद्र पर पहुचेंगे। मतदान केंद्र तक जाने के लिए निर्धारित रुट चार्ट से अलग किसी अन्य रास्ते का प्रयोग नहीं करेंगे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक, कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी - कर्मवीर सिंह


दुमका : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रधान चुनाव कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष गौरव कांत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एवं प्रदेश महामंत्री राज्य सभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा मौजूद थे।

 प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुमका लोकसभा चुनाव में पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ता चुनाव में तन मन से जुट जाए। भाजपा की पूंजी कार्यकर्ता है और दुमका लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका जरुरी है। सभी को हर मतदाता से सम्पर्क करना है। इसे लेकर छोटी छोटी बैठक के माध्यम से शक्ति केंद्र स्तरीय और पथ सभाएँ करना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले 10 वर्षों के विकास कार्यो को बताना है। 

प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है आप सभी कार्यकर्ताओ के मेहनत से दुमका लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी को रिकार्ड मतो से विजय बनाना है। बैठक को प्रदेश मंत्री सह क्लस्टर प्रभारी गणेश मिश्रा, लोकसभा प्रभारी राज पालीवार, लोकसभा संयोजक सारठ विधायक रणधीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। 

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, लोकसभा सहसंयोजक निवास मंडल, संजीव जजवाड़े, सुरेश मुर्मू, पारितोष सोरेन, अमरेंद्र सिंह मुन्ना, जामताड़ा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, बीरेंद्र मंडल, माधव महतो, जामताड़ा जिला महामंत्री प्रभाष हेम्ब्रम, जिला उपाध्यक्ष रामनारायण भगत, बबलु मंडल, धर्मेंद्र सिंह, जिला महामंत्री विवेकानंदऐसा आप सबो पर विश्वास है,मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में राय, दीपक स्वर्णकार, कामेश्वर गुप्ता, अमिता रक्षित, मनीष दुबे, शर्मिला सोरेन, अंजुला मुर्मू, नीना शर्मा, अनूप पांडेय, अविनाश सोरेन, पिंटु साह, रूपेश मंडल, श्रीधर दास, जय प्रकाश मंडल, फारूक अनवर, ओम केशरी, मंगल सोरेन, मार्शल ऋषिराज टुडू, दिनेश सिंह, प्रवीण सिंह, मोहन शर्मा अमन राज सहित मंडल महामंत्री, कोर कमेटी के सदस्य, चुनाव प्रबंधन कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : मलेरिया के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने की तैयारी, लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान

दुमका : दुमका में मलेरिया के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाना है और इस साल मलेरिया दिवस का थीम स्वास्थ्य समानता, लैंगिक समानता एवं मानव अधिकार रखा गया है।

मलेरिया दिवस पर विभाग द्वारा शहर से लेकर गांव तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को मलेरिया से बचाव और इलाज की पूरी जानकारी दी जा सके।

दरअसल 2024 के मार्च तक मलेरिया के 11 मामले सामने आ चुके है जबकि साल 2021 में नौ, साल 2022 में 22 और साल 2023 में 48 मामले सामने आये थे हालांकि 2021 से अब तक मलेरिया से किसी की मौत की सूचना नहीं है। बुधवार को सिविल सर्जन डॉ0 बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना जरुरी है।

खासकर लोगों को आस पास की साफ सफाई और मच्छरदानी के इस्तेमाल पर जोर देना चाहिए। कहा कि मलेरिया दिवस पर गांव गांव में ग्राम प्रधान, मुखिया, सहिया, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आदि के साथ ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों को मलेरिया से समुचित बचाव और इलाज की जानकारी दी जाएगी। प्रखंड स्तरीय कस्तूरबा विद्यालय और शहर के सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में एडवोकेसी वर्कशॉप एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए गांव गांव में छिड़काव किया जा रहा है।

अगर किन्ही व्यक्ति में मलेरिया से जुड़े लक्षण पाया जाता है तो उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ना कि किसी ओझा गुणी या झोला छाप डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए। मौके पर डॉ आनंद मोहन सोरेन, रांची से नीलम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : गोड्डा प्रत्याशी की जीत को लेकर कांग्रेस की बैठक, केंद्र की गिनाएंगे विफलता





दुमका : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर गोड्डा से पार्टी उम्मीदवार प्रदीप यादव की जीत को लेकर सरैयाहाट प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं संग बैठक की। बैठक में इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप यादव की जीत को लेकर रणनीति तय की गयी और लोगों को केंद्र सरकार की विफलताओं को बताने पर चर्चा की गयी।


बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी ने की। बैठक में जिला महासचिव अरविन्द कुमार, मतीन अंसारी एवं विनोद यादव, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला सचिव दीपक कुमार यादव, नरेश यादव एवं परमानंद शर्मा, युवा विधानसभा अध्यक्ष निरंजन यादव, राजेश यादव, निवेश यादव, अख्तर हुसैन, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, कमरूल हक, शेख अमरुद्दीन, नुनदेव यादव, दीपनारायण मंडल, अशोक यादव, राजेंद्र यादव, संजय यादव, मुर्तजा अंसारी जेएमएम के वरिष्ठ नेता, परवीन यादव आदि मौजूद थे। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : मजदूर यूनियन नेता पर जानलेवा हमला, अरुण सिंह की हिम्मत के सामने अपराधियों के मंसूबे नाकाम, एक गिरफ्तार

दुमका : संताल परगना मोटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अरुण सिंह पर रविवार को अपराधियों ने जानलेवा हमला किया। अपराधियों ने मजदूर यूनियन नेता पर पिस्तौल तान दी। 

 घटना में वे बाल बाल बच गए हैं। घटना उस वक्त की है जब वे अरुण सिंह दुमका के गिलानपाड़ा मुहल्ले से बस स्टैंड स्थित अपने शिवपुरी काउंटर आ रहे थे। इसी दौरान कोर्ट परिसर से आगे बढ़ने पर निबंधन कार्यालय के समीप घात लगाए तीन अपराधियों ने उनपर पिस्तौल तान दिया, अरुण सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए अकेले अपराधियों पर हावी हो गए और जबतक अपराधी पिस्तौल के ट्रीगर को दबाते, उन्होनें अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस दौरान श्री सिंह लगभग 15-16 मिनट तक संघर्ष करते रहे। बाद में अपराधी लाल रंग की टोटो में बैठकर भाग निकले, जिससे वे आये थे।

 अपराधी टोटो से गिलानपाङा में 2.30 बजे के बाद से ही रेकी कर रहे थे।सीसीटीवी में उनके रेकी करने से लेकर हमला कर निकलने के कई दृश्य सीसीटीवी में कैद हुए हैं। घटना की जानकारी श्री सिंह ने एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार को दी तो एसपी श्री खेरवार ने मामले को गंभीरता से लेकर तुरत मौके पर पहुंचे और नियंत्रण कक्ष पहुंच सीसीटीवी की पड़ताल कराई।

 नगर थाना पुलिस ने एक मुख्य हमलावर को धर दबोचा है। बहरहाल श्री सिंह अपराधियों से खुद को बचाने के दौरान घायल हुए हैं। उनका प्राथमिक इलाज कराया गया है। 

अन्य दो अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। घायल अरुण सिंह ने कहा कि बस से माल उतारने वाले कुछ मोटिया मजदूर को उन्होंने काम से बाहर कराया था, जिसके बाद उनपर गोली चलाकर जान मारने का प्रयास किया गया, पर भगवान का शुक्र था कि अपराध को अंजाम देने आए ये अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब न हो सके।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : उलगुलान न्याय रैली पर बीजेपी सांसद निशिकांत ने कसा तंज, केजरीवाल व हेमंत को लेकर कह दी बड़ी बात..


दुमका :- रांची में इंडी गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली पर गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ0 निशिकांत दुबे ने तंज कसा। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि रैली में वहीं लोग शामिल होने आये है जो जेल में बंद होनेवाले है या जेल में बंद भ्रष्टाचारियों के परिवार का कोई ना कोई सदस्य है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को तबाह और खत्म करना चाहती है। 

दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में रविवार को गौशाला परिसर में व्यवसायियों के साथ एक बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद डॉ0 निशिकांत दुबे ने कहा कि 

कॉंग्रेस ने हमेशा क्षेत्रीय दलों को दबाने और कमजोर करने का काम किया है और उलगुलान न्याय महारैली में भी यही हुआ। 

करूणानिधि से लेकर ज्योति बसु, एमटी रामाराव, फारूक अब्दुल्ला सहित झारखण्ड में मधु कोड़ा और हरिनारायण राय की तरह कई उदाहरण है। इन सभी को कांग्रेस ने दबाने और कमजोर करने के लिए सरकार बर्खास्त करने से लेकर जेल भेजने तक का हथकंडा अपनाया। कांग्रेस को मौजूदा समय में भ्रष्टाचारियों का एक क्लब नजर आ गया है। 

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि रैली का जिम्मा कल्पना सोरेन को सौंपा गया। कल्पना सोरेन कौन है और क्या है। भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन रैली की सभी पोस्टर में दिख रही है लेकिन हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन किसी पोस्टर में नहीं दिखे। आज दुर्गा सोरेन जिंदा होते तो उनकी पार्टी की यह स्थिति नहीं होती। 

रैली में हुए हंगामा पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मारा है, सच्चाई यही है और वीडियो फुटेज में भी यह क्लियर है।रैली में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कौन सा शेर है भाई। 

जेल में इन्सुलिन लेने और रसगुल्ला खाने के लिए छटपटा रहा है। जेल मंत्री होते हुए भी अपने ही जेल में उन्हें कुत्ते की तरह भी कोई नहीं पूछ रहा जबकि अभी भी वो सीएम है। कहा कि रांची के होटवार जेल में से 300 मोबाइल से वहाँ से सरकार चल रही है। होटवार जेल सीएम का कैम्प कार्यालय बन गया है। चंपाई सोरेन की कोई हैसियत नहीं है। जिस दिन रेड पड़ गया और आज या कल पड़ेगा ही। उन्होंने कहा कि गांडेय उपचुनाव के बाद जिस दिन कल्पना सोरेन के पक्ष में नतीजा आएगा, जून के महीने में यहाँ दूसरा सीएम होनेवाला है। 

इससे पूर्व सांसद निशिकांत दुबे ने व्यवसायियों को संबोधित किया और केंद्र सरकार द्वारा गोड्डा एवं लोकसभा में किये गए विकास कार्यों को गिनाया। 

मौके पर पार्टी के प्रदेश मंत्री सह कलस्टर प्रभारी गणेश मिश्रा, पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी, पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन सहित दुमका के प्रमुख व्यवसायी एवं गौशाला के सदस्य मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेंटिग प्रतियोगिता, प्रतिभागियों ने बिखेरी कला


दुमका : जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों और आमलोगों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने समाहरणालय परिसर के बाहर और गांधी मैदान के समीप के दीवारों में मतदाता जागरूकता की थीम पर आधारित चित्र बनाया। 

इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा आम नागरिकों के 41 प्रतिभागियों ने अपनी चित्रकला का प्रदर्शन करते हुए मतदाता जागरूकता की थीम पर आधारित चित्र बनाया। 

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर संदेश दिया गया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसमें मुख्य रूप से मतदान की तिथि, मतदान की महत्ता, मतदान का समय आदि की जानकारी दी गयी। इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को समाहरणालय सभागार में बुलाया। 

उन्होंने कहा कि आप लोगों में काफी प्रतिभाएं हैं। आप लोगों द्वारा मतदाता को मतदान करने के लिए बनाए गए पेंटिंग प्रशंसनीय है। दुमका में एक जून को मतदान है। अधिक से अधिक लोगों के पास मतदान दिवस के संदेश को पहुंचाएं। 

उन्होंने कहा कि आप अपने आसपास के लोगो को मताधिकार के महत्व को बताएं। 

सभी प्रतिभागियों के पेंटिंग देखने के बाद किए गए मार्किंग के अनुसार प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय पुरस्कार दिया गया। नौमित कुमार एंड ग्रुप को प्रथम, मयंक झा को द्वितीय तथा खुशी पांडे एंड टीम को तृतीय पुरस्कार मिला।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : मतदान केंद्रों में होगी वेबकास्टिंग की व्यवस्था, जीपीएस से वाहनों पर रखी जाएगी नजर


दुमका : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर दुमका तथा मसलिया प्रखंड के 286 मतदान केंद्रों की समीक्षा की।

 बैठक के दौरान उपायुक्त ने मतदान केंद्रों में उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं और मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए किए गए परिवहन व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की एवं जरुरी निदेश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दुमका तथा मसलिया प्रखंड के इन 286 मतदान केंद्रों के सेक्टर पदाधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मिले निदेश के आलोक में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि इन सभी मतदान केंद्रों पर सभी न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने सेक्टर वाइज मतदान कर्मियों तथा सुरक्षा बल के जवानों के परिवहन के लिए ईंधन के साथ वाहन की टैगिंग करने का निदेश दिया। कहा कि निर्धारित रुट प्लान के अनुसार ही मतदान कर्मी एवं सुरक्षा बल के जवान मतदान केंद्र तक जाएंगे। सभी वाहनों में जीपीएस लगा होगा, जिससे वाहन निर्धारित रुट पर जा रही है अथवा नहीं इसकी मोनिटरिंग की जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी। मतदान केंद्र की हर गतिविधि की नजर वेबकास्टिंग के माध्यम से रखी जायेगी। इस दौरान नेटवर्क कनेक्टिविटी, कम्युनिकेशन प्लान की समीक्षा करते हुए जरुरी निदेश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार सहित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)