*गावां थाना में शांति समिति बैठक का आयोजन*
गावां थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता बीडीओ महेंद्र रविदास व सी ओ अविनाश रंजन ने किया ।बैठक में थाना प्रभारी महेश चंद्र, एसआई प्रवेश चौधरी भी उपस्थित रहें ।इस दौरान पदाधिकारियों ने रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। मौके पर अधिकारियों द्वारा आचार संहिता के नियमों का पालन करने का भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैलाएं । बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, मुखिया कन्हाई कुमार, नागेश्वर यादव, प्रकाश राम, अखिलेश यादव, सकलदेव यादव, नवीन यादव, ललित पांडेय, अमित कुमार, रणधीर चौधरी, अंकज सिंह,चंदन यादव, निरंजन सिंह, मेराज उदीन, विवेक कुमार, सबदर अली सहीत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

गावां थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता बीडीओ महेंद्र रविदास व सी ओ अविनाश रंजन ने किया ।बैठक में थाना प्रभारी महेश चंद्र, एसआई प्रवेश चौधरी भी उपस्थित रहें ।इस दौरान पदाधिकारियों ने रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। मौके पर अधिकारियों द्वारा आचार संहिता के नियमों का पालन करने का भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैलाएं । बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, मुखिया कन्हाई कुमार, नागेश्वर यादव, प्रकाश राम, अखिलेश यादव, सकलदेव यादव, नवीन यादव, ललित पांडेय, अमित कुमार, रणधीर चौधरी, अंकज सिंह,चंदन यादव, निरंजन सिंह, मेराज उदीन, विवेक कुमार, सबदर अली सहीत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

गावां प्रखंड स्थित सेरूवा पंचायत के मुखिया गुरुसहाय रविदास ने गावां थाना को आवेदन देकर सेरूवा पंचायत के शिवनारायण रावत शिवकुमार रावत, बी सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह समेत 5 अज्ञात लोगों पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज एवं रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है ,मुखिया का कहना है, कि युक्त लोगों ने रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से करने का भी प्रयास धमकी दी है। इस मामले में बी सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है बुधवार को सेरूवा पंचायत में मनरेगा योजना में अनियमितता को लेकर बी डि यो को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी आवेदन के बाद मुखिया द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें ध्यान से भटकाने के लिए इस प्रकार आरोप लगाया है जो पूरी तरह से गलत साबित कर रहा है । एवं प्रशासन को स्थल पर जाकर सघनता पूर्वक जाकर मामले की जांच करनी चाहिए।
गावां थाना परिसर में मगंलवार को शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता एसआई पिंकू सिंह ने किया वहीं एसआई प्रवेश चौधारी भी उपस्थित थे । बैठक में ईद त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी ।इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा आचार संहिता के नियमों का पालन करने का भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैलाएं । बैठक में एसआई पिंटू कुमार, प्रदीप राम, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष कन्हाई कुमार, नागेश्वर यादव, चंदन यादव, निरंजन सिंह, मेराज उदीन, विवेक कुमार, सबदर अली सहीत कई लोग उपस्थित थे ।
गावां थाना क्षेत्र के माल्डा पांडे डीह में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर ग्रामीणों ने गावां पुलिस से गुहार लगाई है।
गावां में विधायक का भव्य स्वागत किया गया ।पूर्व नियोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार यादव , नागेश्वर यादव सहित कई माले नेता शामिल हुए ।गावां हटिया मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बन गया है ।स्थानीय सांसद जनसवालो पर विफल साबित रही है ।कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो झारखंड की आवाज दिल्ली के संसद में गूंजेगी ।कार्यक्रम को पूर्व विधायक राजकुमार यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया व केंद्र सरकार पर जमकर बरसे ।मौके पर कन्हाय कुमार,रंजित राम,सकलदेव यादव ,नागेश्वर यादव, जिला परिषद पवन चौधरी ,आनंदी यादव सहित सैकड़ों महीला एवम पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
गावां थाना क्षेत्र के गणपतबागी निवासी बंटी यादव की 35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी की जहर खाने से मौत हो गई। घटना के बाबत बताया गया कि युक्त महिला घर में जहर खा कर सो गई थी, जिसके कुछ देर उसकी स्थिति खराब हो गई जिसके बाद आनन फानन में उसके परिजन 108 के माध्यम से गावां सीएचसी ले कर पहुंचें, जहां पर डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के कुछ देर महिला की मौत हो गई। कुछ देर बाद गावां सीएचसी महिला की सास पहुंची और महिला की दो वर्षीय पुत्री को गोद में उठा कर निकल गई। फिलहाल गावां पुलिस सीएचसी पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
जंगली हिरण का शिकार करने के आरोप में गावां थाना अंतर्गत लोरियाटांड़ गांव से वन विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।घटना बुधवार की है ।बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के आधार पर गावां रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने यह छापेमारी की ।टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी वनपाल पवन चौधरी ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली कि लोरियाटांड़ गांव में जंगली हिरण व नीलगाय को मारकर उसका मांस बेचा रहा है ।टीम ने उक्त गावं के दुर्गा सोरेन के घर में छापेमारी कर लगभग पेंतालिस किलो मांस ,नीलगाय व हिरण का पूंछ ,हिरण का खाल व सर बरामद किया वहीं मांस खरीद रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया ।वनपाल श्री चौधरी ने बताया कि हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ के8 जा रही है ।पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा ।
गावां प्रखंड के टॉपर स्टडी प्वाइंट कोचिंग संस्था के पांच विद्यार्थी जवाहर नवोदय परीक्षा में सफल होकर गावां क्षेत्र एवम प्रखंड का एवं कोचिंग संस्था का किया नाम रौशन किया है। इधर कोचिंग संस्था के शिक्षक राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि लगातार कई वर्षों से कोचिंग संस्था के द्वारा तैयारी करवाया जा रहा है। जहा प्रत्येक वर्ष यहां के विद्यार्थी नवोदय परीक्षा में सफल होकर क्षेत्र का नाम रौशन करते आ रहे हैं। इसके पूर्व सैनिक विद्यालय में चार-चार विद्यार्थी का चयन हुआ था पिछले कुछ सालों में गांव के बहुत से छात्राओं का चयन नवोदय नेतरहाट सैनिक विद्यालय में भी चयन हुआ था इस बार गांवा पंचायत के ही पांच विद्यार्थी हैं जिसमें मोहित कुमार, चाहत कुमारी, हर्षित कुमार, आर्य चौधरी,नीति कुमारी हैं।नवोदय परीक्षा में सफल हुई रिजल्ट के बाद विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों में उत्साह देखेंने को मिल रहा है। वहीं कोचिंग संस्था के शिक्षक राहुल कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना किया हैं।
गावां प्रखंड अंतर्गत जामा मस्जिद मालडा में शनिवार को इफ्तार पार्टी का अयोजन किया गया ।इस इफ्तार पार्टी में स्थानीय मुखिया मेराज उद्दीन ,माल्डा सदर सेकेट्री इमाम सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया । मौके पर उपस्थित मो इल्यास ने बताया कि रमजान को नेकियों का मौसम भी कहा जाता है। इस महीने में मुस्लमान अल्लाह की इबादत (उपासना) ज्यादा करता है। अपने परमेश्वर को संतुष्ट करने के लिए उपासना के साथ, कुरआन परायण, दान धर्म करता है। यह महीना समाज के गरीब और जरूरतमंद बंदों के साथ हमदर्दी का है।
Apr 28 2024, 16:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.1k