*डॉक्टरों की पर्ची बताएंगे मतदान की तारीख*
भदोही- सरकार और प्रशासन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास लगातार कर रही है। इसी के तहत जिले के सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी दुकानदार तक को मतदाता जागरूकता से जोड़ लिया गया है। अब सरकारी अस्पतालों के ओपीडी पर्चे से लेकर मिठाई के डिब्बे पर भी मतदाता जागरूकता नारे की मोहर लगी होगी। इससे माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को जिले में मतदान होना है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशसन संग अन्य विभागों की तरफ से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। अब उसका दायरा और भी बढ़ाया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डॉक्टरों की पर्ची, मिठाई के डिब्बे आदि में भी 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित करता संदेश लिखा होगा।
स्वीप प्रभारी एवं सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जिले से अधिक-अधिक से लोगों से मतदान की अपील की जा रही है। रैली, नुक्कड़ नाटक समेत विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब इस अभियान में सभी सरकारी अस्पतालों को और मिठाई के दुकानदारों को भी जोड़ लिया गया है। इसके तहत जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी की ओपीडी में दिए जाने वाले पर्चे पर मतदाताओं को जागरूक करने वाले संदेश 25 मई को मतदान जरूरी लिखी मोहर लगाई जा रही है। सीडीओ ने बताया कि स्वीप अभियान के तहत चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में सभी सरकारी अस्पतालों में यह कार्य शुरू हो गया है। साथ ही निजी दुकानदारों ने भी स्वीप अभियान की मोहर लगाकर बिल दे रहे हैं।
Apr 27 2024, 14:36