पीएम मोदी ने सीएम से बात कर जाना दूसरे चरण के मतदान का हाल, साय ने कहा- तीनों सीटें जीत रही भाजपा

रायपुर- प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ. राज्य में हुए मतदान के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बात की और दूसरे चरण की सीटों का हाल जाना. मुख्यमंत्री श्री साय ने पीएम मोदी को बताया कि सभी सीटों पर बड़ी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान हुआ है. मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की भी तीनों सीटें भाजपा को मिल रही है. शाम 5 बजे तक कांकेर में 73.50, महासमुंद में 71.13 और राजनांदगांव में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ है. महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 78.84 % मतदान हुआ है. वही सबसे कम मतदान महासमुंद विधानसभा में 64.90% हुआ है.

कांग्रेसी नेताओं समेत एक हजार से अधिक लोग भाजपा में हुए शामिल, सीएम साय ने दिलाई सदस्यता

अभनपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अभनपुर विधानसभा के ग्राम पिपरौद में चुनावी सभा ली. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं समेत एक हजार से अधिक लोगों ने सीएम के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रवेश करने वाले सभी लोगों का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवा गमछा पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई.

कार्यक्रम में सतनामी समाज के 5 सौ से अधिक लोगों ने विधायक इंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में, साहू समाज के 250 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू के नेतृत्व में और पटेल समाज के 250 से अधिक लोगों ने जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल के नेतृत्व में भाजपा में प्रवेश किया. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रतिराम साहू, वरिष्ठ कांग्रेस व मजदूर नेता मेघनाथ साहू, नवापारा की पूर्व पालिका अध्यक्ष देहूती साहू, युवक कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश सचिव अभनपुर युवा कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रवीण कल्ला सहित 100 से अधिक कांग्रेसियों ने मोदी सरकार की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा.

छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान के बाद डिप्टी सीएम साव बोले – प्रदेश से कांग्रेस का हो रहा सूपड़ा साफ

रायपुर- छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेसवार्ता में कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम पर फैसला सुना दिया है. अब कांग्रेस के पास हार के लिए कोई बहाना नहीं बचा है. आज तक एंटी इंकमबेंसी जनता ने सुनी थी, प्रो. इंकमबेंसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धि है. आज के मतदान से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में शून्य पर आऊट होने वाली है और देश में कांग्रेस पार्टी विपक्ष बनने लायक भी नहीं बची है.

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के पूर्ण हुए मतदान के बाद भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि बस्तर के बाद अब कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा की जनता-जनार्दन ने पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में स्वस्फूर्त मतदान किया है. शुक्रवार को मतदान के दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत भाजपा के लिए काफी उत्साहजनक है और भाजपा का यह विश्वास फलीभूत होने जा रहा है कि प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है.

साव ने छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में शुक्रवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दल, सुरक्षा बलों के जवान, राजनैतिक कार्यकर्ताओं को साधुवाद देते हुए आभार जताया. उन्होंने कहा, तीनों लोकसभा क्षेत्रों में भारी मतदान न केवल मतदाताओं का लोकतंत्र के उत्सव के प्रति उत्साह को दर्शाता है बल्कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार के सुशासन और “मोदी की गारंटी“ के प्रति जनता का भरोसा भी इससे स्पष्ट हो गया है भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौसम की प्रतिकूलता और नक्सल हिंसा की परवाह किए बगैर अथक परिश्रम किया. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को भी साव ने बधाई दी.

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के रूझान से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में मतदान के तीसरे और अंतिम चरण में कार्यकर्ता और अधिक उत्साह के साथ भाजपा के पक्ष में अभूतपूर्व जनसमर्थन जुटाएंगे और दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चाँपा और कोरबा में भी भाजपा की ऐतिहासिक जीत की पटकथा लिखेंगे. छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर भाजपा प्रचंड मतों से विजयी होगी. नक्सलवाद के दंश से लहूलुहान बस्तर संभाग के काँकेर संसदीय क्षेत्र के साथ ही राजनांदगाँव संसदीय क्षेत्र की जनता ने एक ओर जहाँ अब छत्तीसगढ़ को कांग्रेसमुक्त राज्य बनाने के अभियान को आगे बढ़ाया है. साव ने कहा कि राजनांदगाँव में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर इस संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ही काफी आक्रोश है. वहीं अपने शासनकाल में भूपेश सरकार के भ्रष्ट कारनामों ने जनाक्रोश बढ़ाने का काम किया है. प्रदेश के गृह मंत्री और महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री रहे महासमुंद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की कार्यप्रणाली से न केवल कांग्रेस कार्यकर्ता, अपितु साहू समाज में भी आक्रोश साफ नजर आया है.

उप मुख्यमंत्री साव ने मतदान के दूसरे चरण के बाद शुक्रवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांकेर, राजनांदगाँव और महासमुंद लोकसभा सीटों में भारी संख्या में मतदाताओं ने मतदान कर यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि पूरा छत्तीसगढ़ अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत – विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ कदमताल करने का ख्वाहिशमंद है. छत्तीसगढ़ की जनता एक ओर नक्सली हिंसा से पूरी तरह मुक्ति चाहती है, वहीं दूसरी तरफ वह सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए भाजपा की सरकार चाहती है. कांग्रेस के प्रति व्याप्त आक्रोश पहले व दूसरे चरण के मतदान में व्यक्त होकर कांग्रेस की चूलें हिलाने वाला साबित होगा. प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार के नाकारापन से रुष्ट जनमानस का स्पष्ट रुझान भाजपा के पक्ष में नजर आ रहा है. शुक्रवार को तीनों लोकसभा सीटों की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान करके यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के झूठ को बर्दाश्त नहीं करने वाली है और इसलिए बस्तर के रास्ते पूरे प्रदेश में कांग्रेसमुक्त अभियान शुरू हुआ है. भाजपा के प्रति यही विश्वास और उत्साह पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है और भाजपा का कमल प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर खिलेगा, इसमें कोई दो राय नहीं है.

साव ने कहा कि 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी भाजपा के पक्ष में भारी मतदान हुआ है. मतदाताओं और कार्यकर्ताओं में “मोदी सरकार“ को लेकर फिर एक बार केन्द्र में सत्ता में लाने के लिए अभूतपूर्व उत्साह देखा गया है और हमें विश्वास है कि भाजपा इन तीनों सीटों पर भारी बहुमत से विजयी होने जा रही है. केन्द्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जनता की सहूलियतों एवं उनके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं. मोदी सरकार की योजनाओं का विशेष रूप से महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं. यही कारण है कि हमारी माताओं बहनों ने मोदी को फिर एक बार सत्ता सौंपने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लिया है. साव ने कहा कि प्रदेश एवं देश में डबल इंजन की भाजपा सरकार के कारण हुए अभूतपूर्व विकास को जनता ने ‘कमल छाप’ पर बटन दबाकर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है. इसके साथ ही देश में भाजपा “अबकी बार 400 पार“ के अपने संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है, और कांग्रेस नीत विपक्ष अपने बुने मकड़जाल में उलझकर रह गया है.

भाजपा कार्यालय में पटाखे फोड़कर मनाया गया जश्न

दूसरे चरण के मतदान के बाद सामने आ रहे मतदान प्रतिशत के आधार पर भाजपा की शानदार व ऐतिहासिक विजय का दावा करते हुए उत्साहित भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में जमकर आतिशबाजी की और परस्पर बधाइयों का आदान-प्रदान किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प दुहराते हुए कहा कि इस बार भाजपा “400 पार“ का लक्ष्य अर्जित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनना तय है. इस दौरान प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, उमेश घोरमोड़े, जिला महामंत्री सत्यम दुवा मौजूद थे।

बेमेतरा में बोले अमित शाह- दो साल में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे

बेमेतरा- छत्‍तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान को लेकर भाजपा ने ताकत झोंक दी है। गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेमेतरा के बेसिक स्कूल में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ की। उन्होंने कहा तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है कि नहीं बनाना है।

विजय बघेल को फिर से सांसद बनाना है कि नहीं बनाना है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटे मोदी की झोली में डालना है। अमित शाह ने युवाओं को अपने जिगर का टुकड़ा बताया। उन्होंने भद्रकाली महामाया मंदिर को प्रणाम किया है। ठाकुर प्यारेलाल जी को प्रणाम कर अपनी बात शुरू कर रहा हूं। हमारे ही युवा भुनेश्वर साहू कि कांग्रेस वोट बैंक ने जान ली थी।

कोई नहीं मानता था कि ईश्वर साहू रविन्द्र चौबे जैसे कद्दावर नेताओं को हरा देंगे लेकिन उनका सुपड़ा साफ हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ को बनाने का काम किया है। 20 साल तक भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार चली। 20 साल में भारतीय जनता पार्टी ने बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया।

गृहमंत्री ने कहा कि पीडीएस का चावल हमने गरीबों गरीबों तक पहुंचाया। आने वाले दो सालों में छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे। कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण नक्सलवाद को पालने पोषण काम किया।

मोदी ने ऐसा काम किया जो 1000 साल तक कोई नहीं कर पाया

अमित शाह ने कहा नक्सलियों को समाप्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं बनना चाहिए था। मोदी जी ने ऐसे काम किए हैं जो 1000 साल तक कोई नहीं कर पाएगा। राहुल गांधी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए क्योंकि उन्हें वोट बैंक का डर लगता है। जो लोग वोट बैंक की राजनीति करने के लिए रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए वे लोग देश में शासन करने की हकदार नहीं है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है कि नहीं है लोगों से कहा जोर से बोल खरगे के कान तक आवाज जानी चाहिए। आप सभी ने मोदी जी की दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को कश्मीर से समाप्त कर दिया गया। कश्मीर हमेशा के लिए भारत का हिस्सा बन गया है। मैं जब पार्लियामेंट में कश्मीर कभी लेकर खड़ा हुआ उसे समय विजय जी थे राहुल बाबा ने कहा धारा 370 मत हटाइए।

राज्य कर जीएसटी विभाग ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं, व्यापार में सहयोग करने का दिया आश्वासन*

रायपुर- राज्य कर जीएसटी विभाग रायपुर सिविल लाइंस कार्यालय ने डूमरतराई व्यवसायियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल कारखाना, शदाणी दरबार परिसर डूमरतराई में किया. कार्यक्रम में डूमरतराई, गणेश राम नगर व पगारिया कांप्लेक्स के व्यापारियों की भी समस्याएं सुनी गई एवं मदद का आश्वासन दिया गया.

कार्यशाला में उपायुक्त अंजू कुमार,राज्य कर अधिकारी रवि कुमार, एलपी जोशी, विकास चौबे, राज्य कर निरीक्षक निशांत तिवारी एवं रजनीकांत यदु ने व्यापारियों को जीएसटी रिटर्न फाइल करने संबंधी समस्या, पंजीयन, अतिरिक्त व्यवसाय स्थान को जीएसटी में जोड़ना, गोडाउन संबंधी बात एवं जीएसटी से संबंधित विभिन्न नोटिस का समय पूर्वक जवाब देना इत्यादि के बारे में चर्चा की.

कार्यक्रम में इस ऑफ डुइंग बिजनेस के तहत व्यापारियों को व्यापार करने में पूरा सहयोग देने एवं उनके व्यापार को करने में सरल सुगम माध्यम देने की बात कही गई. सभी अधिकारियों ने अपने-अपने मोबाइल नंबर साझा किए, ताकि कोई भी समस्या होने पर जानकारी ली जा सके एवं अधिकारियों द्वारा इस तरह की मीटिंग माह में एक शुक्रवार को लिया जाएगा, जिससे कि जीएसटी कार्य सुचारू रूप से क्रियान्वित की जा सके. कार्यक्रम में तनेश आहूजा अध्यक्ष फूट वेयर एसोसिएशन डूमरतराई का विशेष योगदान रहा.

मतदान के लिए प्रेरित करने रामकृष्ण हॉस्पिटल की अनुकरणीय पहल, स्याही लगी उंगली दिखाने पर इलाज में 30 प्रतिशत की मिलेगी छूट

रायपुर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करते हुए जिले के प्रतिष्ठित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने सराहनीय पहल की है. 07 मई को मतदान करने वाले नागरिकों को उंगली पर स्याही का निशान दिखाने पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है. कलेक्टर डॉ. सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य संस्थानों के लिए भी अनुकरणीय बताया है.

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ अखिल ने कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपने इस ऑफर से अवगत कराया. हॉस्पिटल द्वारा मतदान तिथि 07 मई को वोट देने वाले मतदाताओं और उनके परिवारजनों को सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच में 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही ओपीडी फिजिशियन कंसल्टेशन में भी 30 प्रतिशत की छूट हॉस्पिटल द्वारा दी जाएगी, जिससे लोग अधिक से अधिक वोट करने के लिए प्रेरित हाेंगे.

हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए और नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने यह पहल की गई है. हॉस्पिटल द्वारा मतदान के दिन से 12 मई तक रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मतदाताओं के लिए निःशुल्क एंबुलेंस पिकअप की सुविधा भी रहेगी. इसके साथ ही उन्हें ओपीडी बिलिंग में भी प्राथमिकता मिलेगी, जिससे मतदान करने वाले नागरिकों को प्रतीक्षा नही करना पड़ेगा. मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह स्कीम लागू की जा रही है, जो 07 मई से 12 मई 2024 तक उपलब्ध रहेगी. प्रबंधन द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को इस आशय का पत्र भी सौंपा गया है. इस दौरान नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा का BJP पर वार, कहा- कहीं भी भाजपा की लहर नहीं, 400 पार का दावा झूठा, प्रधानमंत्री पर लगाया ये बड़ा आरोप

रायपुर- महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा छत्तीसगढ़ के 3 दिवसीय दौरे पर है. आज राजधानी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अलका लांबा ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज देश में दूसरे चरण का चुनाव है. छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सभी घर से निकलकर वोट जरूर करें. साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अलका लांबा ने कहा, कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का दावा झूठ साबित होगा. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री पर बम फेंकने का भी आरोप लगाया है. 

छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा लोकसभा का दौरा है. लगभग 22 राज्यों में दौरा हुआ है. दक्षिण केरला में आज 20 की 20 सीटों पर वोट हो रहा है. गोवा, असम और गुवाहाटी की चुनाव के लिए प्रचार जारी है. कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का नारा सफल नहीं हो रहा है. पूरे देश में भाजपा की कोई लहर नहीं है. 400 पार का दावा झूठ साबित होगा.

अलका लांबा ने कहा कि 10 साल अन्याय और तानाशाही का काल रहा. बंद कमरे में भाजपा ने घोषणा पत्र बनाया. कांग्रेस की घोषणा पत्र 10,000 किलोमीटर की यात्रा से निकली. महिला, किसान, युवा, मजदूर सबकी सुनकर घोषणा पत्र तैयार किया गया है. राजस्थान में बीजेपी को भारी नुकसान हो रहा है. कांग्रेस 5 न्याय, 25 गारंटी पर चुनाव लड़ रही है. प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं कि इन मुद्दों पर बात कर सकें. इसलिए झूठ से जानता को भ्रमित कर रहे.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, इंडिया एलायंस मजबूती के साथ मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है. 180 से 200 सीटों तक भाजपा को रोकने में हम कामयाब हो जाएंगे. भाजपा और आरएसएस की हिम्मत नहीं हो रही की वह चुनाव लड़ें.

किसानों के आंदोलन और देश में बेरोजगारी पर अलका लांबा ने कहा, किसान आज भी आंदोलन कर रहे हैं. किसान घायल हैं और न्याय मांग रहे हैं. बेरोजगारी ने आज 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि कफन में शाहिद दफन होता था, परिजनों को पेंशन मिलता था. अग्निवीर योजना की ठेके पर भर्ती की जाती थी. पंजाब से एक युवा भर्ती हुआ, सीने पर गोली खाई पर नाम के आगे शहीद नहीं लिखा गया, क्योंकि अग्निवीर योजना में ठेके में भर्ती किया गया था. निजी वैन में शव लाया जाता है और पैसा परिजनों से मांगा जाता है. इसलिए कांग्रेस सरकार बनने के बाद अग्निवीर योजनाको भंग किया जाएगा.

धार्मिक भाषणों के जरिए वोट मांगने को लेकर अलका लंबा ने कहा, धर्म के आधार पर प्रधानमंत्री वोट मांग रहे हैं. 370 के नाम पर वोट मांगा जा रहा है. यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है, क्षेत्रीय मुद्दों पर राज्य के चुनाव हुए हैं. यह देश को बचाने का चुनाव है. सत्ता में आए या ना आए कांग्रेस आंदोलन करते रहेगी. कांग्रेस बाबासाहेब के संविधान को आरएसएस के संविधान से बदलने नहीं देगी.

उन्होंने पीएम पर बम फेंकने का आरोप लगाया है. अलका लंबा ने कहा, लोगों की आजादी और हक बदलने की बात कर रहे हैं. एक बम होता है, जिससे आतंकी हमले करते हैं और एक बम प्रधानमंत्री ने फेंका, जिससे 140 करोड़ जनता घायल बैठी है. ब से बेरोजगारी और म से महंगाई के बम से भारत माता घायल बैठी है.

लोकसभा चुनाव 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- प्रदेश की 11 सीटों पर जीत रही है भाजपा, जनता का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस

बिलासपुर- प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा जीत रही है. कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है. कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पा रही है, उनकी पार्टी के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. यह बात आज सीएम विष्णुदेव साय बिलासपुर लोकसभा के मस्तूरी क्षेत्र के चिल्हाटी गांव में कही. सीएम विष्णुदेव साय भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को सीएम साय मस्तूरी क्षेत्र के चिल्हाटी गांव में भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर तंज करते हुए कहा कि हम तो चाहते हैं, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में बार-बार आएं, क्योंकि जहां भी वो जाते हैं, वहां कांग्रेस का बंटाधार हो जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है, पिछले 5 साल में भी कांग्रेस ने जनता को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने पिछले 4 महीने में मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास किया है, जिसकी वजह से जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति बढ़ा है.

सीएम साय ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव कोई छोटा चुनाव नहीं है, यह नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. पीएम मोदी 140 करोड़ जनता की सेवा कर रहें है. वे 18 घंटे काम कर रहे हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं, 10 सालों में एक घंटे की छुट्टी नहीं ली है. पाकिस्तान की गीदड़ भपकी बंद हो गई, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भी कांप उठा है. सीएम साय ने कहा कि 7 मई को कमल छाप में वोट देकर जीतना है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को खाता नहीं खोलने देना है. कांग्रेस ने 5 साल में कोई वादा पूरा नहीं किया और ठगने का काम किया. छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया.

तीन लोकसभा सीटों में शाम 5 बजे तक 72.13 फीसदी हुआ मतदान, जानिए विधानसभावार आंकड़े

रायपुर-   देश के 13 राज्यों में आज दूसरे चरण का मतदान 88 सीटों में शुरू हो गया है. इसमें से छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में भी मतदान हो रहा है. तीनों लोकसभा सीटों में कुल 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल है. प्रत्याशियों की बात करें तो राजनांदगांव लोकसभा से 15, महासमुंद लोकसभा से 17 और कांकेर लोकसभा से 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ है.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कांकेर में 73.50, महासमुंद में 71.13 और राजनांदगांव में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ है. महासमुंद लोकसभा के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 78.84 % मतदान हुआ है. वही सबसे कम मतदान महासमुंद विधानसभा में 64.90% हुआ है.

छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों में मतदान का समय

राजनांदगांव लोकसभा, महासमुंद और कांकेर के क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसके साथ ही कुछ मतदान केंद्रों में वोटिंग समय कम की गई है. जिसमें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. 

तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या

कुल मतदाता- 52,84,938

पुरुष मतदाता- 26, 05,350

महिला मतदाता- 26,79,528

थर्ड जेंडर- 60

18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624

जानिए विधानसभावार मतदान प्रतिशत

कांकेर लोकसभा

अंतागढ़ – 73.00 %

भानुप्रतापपुर – 75.00 %

डौंडीलोहारा – 72.41%

गुण्डरदेही – 71.70 %

कांकेर – 76.00 %

केशकाल – 73.58 %

संजारी बालोद – 72.56 %

सिहावा – 74.52 %

महासमुंद लोकसभा

बसना – 71.07 %

बिन्द्रानवागढ़ –78.84 %

धमतरी – 70.16 %

खल्लारी – 66.34 %

कुरूद – 74.40 %

महासमुंद –64.90 %

राजिम – 72.02 %

सरायपाली – 70.27 %

राजनांदगांव लाेकसभा

डोंगरगांव – 73.23 %

डोंगरगढ़ –68.83 %

कवर्धा – 70.20 %

खैरागढ़ – 75.25 %

खुज्जी – 75.22 %

मोहला मानपुर – 75.00 %

पंडरिया –68.30 %

राजनांदगांव – 72.48 %

लोकसभा चुनाव 2024 : फर्जी वोटिंग से बूथ पर हंगामा, पीठासीन अधिकारी ने निविदक मत पत्र से कराया मतदान

बालोद- जिले के दल्लीराजहरा के बूथ क्रमांक 201 से फर्जी मतदान का मामला सामने आया है. गुरुनानक स्कूल में मतदान करने पहुंची गाडरपुल की रहने वाली मधु लालवानी पति गोवर्धनदास तो उनको पता चला कि उनका वोट किसी ने दे दिया. इसके बाद काफी हंगामा हुआ.

हंगामे के बाद महिला को पीठासीन अधिकारी ने निविदक मत पत्र से मतदान कराया तब जाकर मामला शांत हुआ. पीठासीन अधिकारी ने बताया कि अधिकारी क्रमांक एक से पहचान में कुछ गलती हुई है. दूसरे का वोट दूसरे द्वारा डाला गया है. नियमानुसार हमने निविदक मत पत्र से मतदान करा दिया है.

हालांकि बड़ा सवाल यह है कि इतनी ट्रेंनिग के बाद इतनी बड़ी लापरवाही क्यों हो गई और इसके जिम्मेदार कौन है और किन पर अब जिला निर्वाचन अधिकारी का हंटर चलता है.