लोकसभा चुनाव में राजद के कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन में खड़े प्रत्याशियों के जीत के लिए प्रचार प्रसार करेंगे
रांची : राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव मे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत दिलाने को लेकर राज्यस्तर चुनाव अभियान समिति का गठन किया। लोकसभा चुनाव समिति के संयोजक गौतम सागर राणा ने संयोजकों के नामो की घोषणा की।
राष्ट्रीय जनता दल के गौतम सागर राणा ने कहा कि जिस लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी है, उस लोकसभा में राजद के कार्यकर्ताओं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी से भारी मतों से जीत दिलाने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने पहले चरण में हुए चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में भाजपा को कहीं ना कहीं कम वोट मिलने के आसार हैं।
वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कहे गए बयान को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राम के नाम पर वोट मांग रहे है। इससे जनता को बंटाने का कर रहे है। इसको लेकर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। कॉंग्रेस पार्टी ने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। गौतम सागर राणा ने कहा कि भारत देश में विभिन्नताओं में एकता का प्रतीक है। इसे बरकरार रखने की जरूरत है। यहां अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं तथा उनकी अलग-अलग भाषण भी है।
Apr 25 2024, 08:45