किशनगंज में राजद और कॉग्रेस पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार, काम के आधार पर लोगों से वोट करने की अपील की
किशनगंज : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। वहीं विपक्ष पर पुरजोर तरीके से जुबानी हमले भी किए जा रहे। इसी कड़ी में आज मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार किशनगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं काम के आधार पर एनडीए प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के पक्ष में लोगों से अपील की।
जिले के गाछपारा के पंचायत के टेंगरमारी सालकी बस्ती में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एकबार फिर राजद और कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि राजद के 15 वर्षों के शासनकाल मे बिहार की क्या स्थिति थी उसे बताने की जरुरत नहीं है।
वहीं उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों का जिक्र करते हुए कहा कि जो सरकारी मदरसा है वह पहले प्राइवेट था। उसको हमने सरकारी करने का काम किया है। शिक्षित युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। शिक्षक को नौकरी का दर्जा दिया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज प्रदेश में सड़क,बिजली कोई भी समस्या नहीं है। बिहार में केंद्र सरकार के द्वारा नए-नए रेल लाइन बिछाया गया है और रेलवे स्टेशन बन रहे हैं। जीविका समूह से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है।
सीएम ने कहा कि आज बिहार के मुसलमान को गलत बयान बाजी करके और कोई मुस्लिम पार्टी के नाम पर वोट ले जाते हैं। आप मास्टर मुजाहिद आलम को वोट देकर कामयाब बना दे। , कब्रिस्तान की घेराबंदी हुआ अन्य कोई भी काम की कमी रहेगी तो उसे हर हाल में पूरा करेंगे। इसलिए हमारा आप जनता से अपील है कि आप काम के आधार मास्टर मुजाहिद आलम को वोट देकर इनकी जीत सुनिश्चित करें।
किशनगंज–शबनम खान
Apr 24 2024, 20:27