नगराम में अधेड़ को कल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट ,खेत से सब्जी लेकर लौट रहा था घर
लखनऊ । राजधानी के नगराम थानाक्षेत्र में एक बुजुर्ग का कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे जमीनी रंजिश व जादू टोने का शंक होना बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस का गुस्सा ग्रामीण और परिजन पुलिस काे शव उठाने नहीं दे रहे थे। काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद हत्यारोपी फरार है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के पालखेड़ा गांव निवासी सोहन लाल जिनकी उम्र लगभग पचास वर्ष अपने खेत से सब्जी लेकर अपने घर आ रहे थे। शाम को करीब साढ़े छह बजे इनके भतीजे धनी राम, मनीराम, हरीराम और हरीराम का मौसी का लड़का ने सोनलाल को अपने खेत के पास रोका और पिटाई करने लगे। इस दौरान धारदार कुल्हाड़ी से गलाकाटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है। शीघ्र की घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।






मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को जनपद में चुनावी जनसभा में बसपा सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच मेरठ में बनवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के हवा-हवाई घोषणा पत्रों के झांसे में ना आकर बसपा को चुनाव जिताएं। इससे सर्व समाज का भला होगा।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अमरोहा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज कहीं जोर से पटाखे की आवाज़ आती है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है, यही होता है भय बिन होय न प्रीत। यही होता है सशक्त नेतृत्व, कांग्रेस के समय ये लोग आंखों में चश्मा लगा कर चुप्पी साधकर बैठ जाते थे।
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में हुए कम मतदान ने सत्तापक्ष व विपक्ष की चिंता बढ़ा दी है। आने वाले समय प्रदेश में गर्मी और बढ़ेगी ऐसे में अगर वोटर निकालने को लेकर रणनीति नहीं बनाई गयी तो इससे नुकसान हो सकता है। इसलिए मतदान प्रतिशत घटने से चिंतित भाजपा ने बूथस्तर पर खास रणनीति बनाई है।
लखनऊ । देवकली निवासी मयंक कुमार पटेल जीआरपी झांसी में कांस्टेबल पद पर तैनात था। प्रथम चरण के मतदान में उनकी ड्यूटी बिजनौर में लगी थी। वहां से वह सरकारी रायफल लेकर रविवार को अपने गांव आ गया। सोमवार को सारा दिन अपने परिवार के साथ रहा।
Apr 24 2024, 08:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.1k