लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक,
मुजफ्फरपुर : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयरहित संपादन सुनश्चित कराने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच॰आर॰ श्रीनिवासन की अध्यक्षता में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी का विडियो काॅन्फ्रेसिंग द्वारा जिले में स्वीप गतिविधि की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।
मुजफ्फरपुर में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन स्वीप कोषांग के अधिकारियों की टीम के साथ बैठक में शामिल हुए। जिलाधिकारी ने स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी चांदनी सिंह को जिले में मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप गतिविधियां तेज करने तथा प्रखण्डों के माध्यम से पंचायतों में संचालित गतिविधियों का प्रतिदिन प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही समेकित रूप में एक स्वीप प्लान बनाने तथा उसे कार्यान्वित करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने लोकतंत्र का महापर्व के अवसर पर जिलावासियों से 20 मई एवं 25 मई को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील की है ताकि जिले का मतदान प्रतिशत बढ़े। साथ ही 40 प्रतिशत से कम मतदान वाले पोलिंग बूथों को टारगेट कर मतदाता जागरूकता का अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में 3463 मतदान केन्द्र है। जिले में 3384736 मतदाता हैं, जिसमें 21866 सिनियर सिटिजन, 38199 युवा मतदाता तथ 24279 पी.डब्लू.डी. मतदाता हैं। कुल मतदाता में से 1787869 पुरूष मतदाता, 1596757 महिला मतदाता एवं 110 थर्ड जेण्डर मतदाता है। 3815 पेलिंग पाटी का गठन किया गया है। इसके लिए 16260 मतदान कर्मी लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 800 माईक्रो ऑव्जर्वर को चिन्हित कर रखा गया है, जिन्हें आवश्यकतानुसार कार्य पर लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण यथाशीघ्र सुनिश्चित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही मतदान केन्द्रों पर ए.एम.एफ. के तहत रैम्प, शौचालय, पानी, बिजली आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्राधीन पोलिंग बूथों का स्थलीय भ्रमण कर सत्यापन करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं के लिए बूथों पर पानी की विशेष व्यवस्था रखने को कहा है।
Apr 23 2024, 21:01