लोकसभा चुनाव में राजद के कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन में खड़े प्रत्याशियों के जीत के लिए प्रचार प्रसार करेंगे


Image 2Image 3

रांची : राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव मे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत दिलाने को लेकर राज्यस्तर चुनाव अभियान समिति का गठन किया। लोकसभा चुनाव समिति के संयोजक गौतम सागर राणा ने संयोजकों के नामो की घोषणा की। 

राष्ट्रीय जनता दल के गौतम सागर राणा ने कहा कि जिस लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी है, उस लोकसभा में राजद के कार्यकर्ताओं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी से भारी मतों से जीत दिलाने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने पहले चरण में हुए चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में भाजपा को कहीं ना कहीं कम वोट मिलने के आसार हैं। 

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कहे गए बयान को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राम के नाम पर वोट मांग रहे है। इससे जनता को बंटाने का कर रहे है। इसको लेकर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। कॉंग्रेस पार्टी ने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। गौतम सागर राणा ने कहा कि भारत देश में विभिन्नताओं में एकता का प्रतीक है। इसे बरकरार रखने की जरूरत है। यहां अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं तथा उनकी अलग-अलग भाषण भी है।

नशे के कारोबार पर झारखंड पुलिस एक्टिव मोड में, डीजीपी ने CID आईजी के साथ–साथ सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक


Image 2Image 3

रांची: झारखंड में हो रहे नशे के कारोबार पर प्रभावी तरीके से लगाम कसने की पूरी तैयारी में जुट गई प्रशासन। इस विषय पर आगामी आज 23 अप्रैल को डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। 

इस बैठक में CID आईजी, डीआईजी, एडीजी अभियान मौजूद रहे। साथ ही राज्य के सभी जिलों के एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक में जुड़े।

झारखंड पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सीआईडी के द्वारा दिए गए 20 पॉइंट पर चर्चा की गई।

वहीं इस चर्चा में ड्रग्स से जुड़े कारोबारी पर विचार विमर्श किया गया कि कहां से ऑपरेट किया जाता है इस में कितने लोग सम्मिलित हैं और इसे किन-किन लोगों के द्वारा संचालन किया जाता है।

खूंटी में रोड शो के बाद अर्जुन मुंडा ने किया जनसभा को संबोधित, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रहें मौजूद


Image 2Image 3

रांची: खूंटी लोकसभा सीट के लिए आज भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपना नॉमिनेशन किया।

 नामांकन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, वरिष्ठ नेता करिया मुंडा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी साथ रहे।

अपने समर्थकों के साथ अर्जुन मुंडा उपायुक्त कार्यालय जाकर नामांकन दाखिल किया। झारखंड के खूंटी में रोड शो करने के बाद अर्जुन मुंडा एक जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद थे। 

रांची एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह पहुंचे वही इस मौके पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगे रहते हैं और कांग्रेस, झामुमो और राजद के लोग मेवा खाने में लगते हैं।

हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर ईडी ने कोर्ट से मांगा वक्त, अगली सुनवाई 1मई को


Image 2Image 3

रांची : जमीन घोटाले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी जमानत याचीका के लिए कोर्ट में दाखिल किया था। मंगलवार को हेमंत सोरेन की दायर याचिका पर एक बार फिर पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई।

हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर अपना पक्ष रखने और जवाब देने के लिए ईडी ने एक बार फिर अदालत से वक्त मांग लिया है। सुनवाई शुरू होते ने ईडी ने जवाब देने के लिए दो हफ्ते के समय की मांग की। अगली सुनवाई 1मई को होगी।

रांची के बड़गाईं अंचल में 8.66 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

गौरतलब है कि ED ने रांची में जमीन से जुड़े मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी चार्जशीट को गिरफ्तार किया था। जबकि 30 मार्च को कोर्ट में दाखिल किया था। झारखंड के रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में ED की पड़ताल जारी है। सद्दाम हुसैन के पास से मिली डायरी अब कई राज खोल रहें हैं।

हेमंत सोरेन के केस में नया अपडेट: ईडी ने कोर्ट से मांगा समय, अब जमानत याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई


Image 2Image 3

डेस्क: जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर ईडी (ED) कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत में अगली सुनवाई एक मई को निर्धारित की है। ईडी ने उन्‍हें जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी की रात पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया था।

16 अप्रैल को पूर्व सीएम ने दाय‍र की थी जमानत याचिका

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन रांची के बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित हैं। हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के 75 दिनों बाद 16 अप्रैल को रांची की एक विशेष अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी।यह मामला सुनवाई के लिए ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सूचीबद्ध है।

याचिका में हेमंत सोरेन ने खुद को बताया निर्दोष

16 अप्रैल को सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई थी। अदालत में ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 23 अप्रैल को निर्धारित की थी। अपनी याचिका में स्वयं को निर्दोष बताते हुए उन्होंने जमानत की सुविधा प्रदान करने की मांग की है।

आज से झारखंड में भाजपा उम्मीदवारों का नामांकन होगा शुरू, आज गीता कोड़ा कल अर्जुन मुंडा भरेंगे पर्चा

Image 2Image 3

रांची: एनडीए ने झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले ही कर चुकी है। आज से एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन का सिलसिला शुरू हो रहा है। झारखंड में होने वाले चुनाव के पहले चरण से लेकर चौथे चरण तक के लिए एनडीए का कौन सा प्रत्याशी कब नामांकन दाखिला करेगा, इसकी पूरी लिस्ट फाइनल हो गई है।

देश के चौथे चरण और राज्य में पहले चरण के होने वाले चुनाव में आज सिंहभूम से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा अपना नामांकन आज करेंगे तो वही खूंटी से अर्जुन मुंडा कल अपना नामांकन करेंगे।

भाजपा ने गीता कोड़ा के नामांकन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया था। इस दौरान शहर के गांधी मैदान से कार्यकर्ता एकजुट होकर पदयात्रा करते हुए पहुचें।

रांची लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कांग्रेस को कितना दिलाएगी यश

Image 2Image 3

क्या रांची को मिल सकता है पहला महिला सांसद

रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का इंतजार खत्म हुआ। कांग्रेस ने नई लिस्ट जारी करते हुए रांची से यशवस्वनी सहाय को बनाया अपना उम्मीदवार। लोगों के मन में यह दुविधा है कि आखिर कौन है यशस्वनी? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत और रेखा सहाय की इकलौती बेटी है।यशस्वी की रूचि सोशल वर्क के साथ साथ थियेटर में भी रही है।

बता दे कि प्रारंभ में सुबोधकांत सहाय, टिकट की रेस में आगे चल रहे थे। पार्टी में ही उनकी उम्र और हेल्थ को लेकर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा शुरू हुई। भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व सांसद रामटहल चौधरी भी इस रेस में शामिल थे।

अपनी खराब स्वास्थ्य को देखते हुए पांच दशक तक एक्टिव पॉलिटिक्स में रहे सुबोधकांत सहाय ने अपनी जगह बेटी यशस्विनी के नाम को आगे बढ़ा दिया। उनकी ओर से तर्क दिया गया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक एक भी कायस्थ जाति के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने उनकी बेटी को उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला ले लिया। अब इस फैसले से यह बात भी सामने आ रही है कि यशस्विनी अगर जीत हासिल करती है तो रांची को पहला महिला सांसद मिल सकता है।

इधर, रांची से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में पांच बार लोकसभा चुनाव जीत चुके रामटहल चौधरी ने भी टिकट की आस में ही कांग्रेस की सदस्यता ली थी। लेकिन पार्टी नेताओं का कहना है कि उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि इस बार उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलेगा, लेकिन उन्हें पार्टी में मान-सम्मान मिलेगा। साथ ही चुनाव के बाद उन्हें सरकार-संगठन में एडजस्ट करने का भरोसा दिलाया गया है।

रांची में इंडी गठबंधन के समर्थक आपस में भिड़े, खूब चलीं कुर्सियां और डंडे, सिर भी फूटा


Image 2Image 3

डेस्क: झारखंड के रांची में इंडी गठबंधन के समर्थकों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। हालात ये हो गए कि आपस में खूब कुर्सियां और डंडे चले, जिसमें एक शख्स का सिर भी फट गया। मामला उलगुलान रैली के दौरान सामने आया। 

क्या है पूरा मामला?

रांची में उलगुलान रैली के दौरान इंडी गठबंधन के समर्थक आपस में ही भिड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक, चतरा जिले के कांग्रेस कैंडिडेट के एन त्रिपाठी के भाई और चतरा जिले के ही RJD समर्थक आपस में ही भिड़ गए। इस मामले में के एन त्रिपाठी के भाई का सिर फट गया।

बता दें कि चतरा जिले में RJD अपना कैंडिडेट उतारना चाहती थी और RJD समर्थक इसको लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन कांग्रेस ने वहां अपना उम्मीदवार उतार दिया। उसी समय से चतरा के RJD समर्थकों में काफी निराशा है। इसी का नतीजा उलगुलान रैली में देखने को मिला, जहां RJD के समर्थक और के एन त्रिपाठी के भाई के समर्थक आपस में भिड़ गए। हालांकि इस दौरान जिस शख्स का सिर फटा, उसने इस घटना के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया।

रांची में इंडी गठबंधन के समर्थक आपस में भिड़े, खूब चलीं कुर्सियां और डंडे, सिर भी फूटा

Image 2Image 3

डेस्क: झारखंड के रांची में इंडी गठबंधन के समर्थकों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। हालात ये हो गए कि आपस में खूब कुर्सियां और डंडे चले, जिसमें एक शख्स का सिर भी फट गया। मामला उलगुलान रैली के दौरान सामने आया। 

क्या है पूरा मामला?

रांची में उलगुलान रैली के दौरान इंडी गठबंधन के समर्थक आपस में ही भिड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक, चतरा जिले के कांग्रेस कैंडिडेट के एन त्रिपाठी के भाई और चतरा जिले के ही RJD समर्थक आपस में ही भिड़ गए। इस मामले में के एन त्रिपाठी के भाई का सिर फट गया।

बता दें कि चतरा जिले में RJD अपना कैंडिडेट उतारना चाहती थी और RJD समर्थक इसको लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन कांग्रेस ने वहां अपना उम्मीदवार उतार दिया। उसी समय से चतरा के RJD समर्थकों में काफी निराशा है। इसी का नतीजा उलगुलान रैली में देखने को मिला, जहां RJD के समर्थक और के एन त्रिपाठी के भाई के समर्थक आपस में भिड़ गए। हालांकि इस दौरान जिस शख्स का सिर फटा, उसने इस घटना के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया।

उलगुलान महा रैली में जुटा जन सैलाब, लोगो ने कहा केंद्र की सत्ता परिवर्तन का यह् शंखनाद है


Image 2Image 3

लोगो ने कहा-हेमंत सोरेन को जेल से छोड़ना होगा, भाजपा 400 क्या 40 भी पार भी नही कर पाएगी

 रांची : उलगुलान न्याय महारैली ऐतिहासिक होने जा रहा है। रैली का आयोजन प्रभाततारा मैदान में किया गया है। जहा लोग झारखंड के गांव गांव से ल जुट रहे है। झारखंडी, आदिवासी, मूलवासी सहित समाज के हर वर्ग के लोग इस रैली में पहुंचे। लोगो ने कहा इस बार बदलाव् जरूर होगा।

यहां आए लोगो ने कहा कि हम इस रैली के माध्यम से बतायेंगे कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है। भाजपा को शीर्षासन करायेंगे। उन्होंने कहा कि उलगुलान रैली परिवर्तन का शंखनाद करेगी। साथ ही लोगो ने एक स्वर में कहा कि हेमंत सोरेन जेल से छोड़ आएंगे। लोगो ने हेमंत सोरेन का मुखौटा लगाए यह संदेश देते नजर आए कि झारखंड में हर चेहरा हेमंत सोरेन का होगा।