हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर ईडी ने कोर्ट से मांगा वक्त, अगली सुनवाई 1मई को
रांची : जमीन घोटाले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी जमानत याचीका के लिए कोर्ट में दाखिल किया था। मंगलवार को हेमंत सोरेन की दायर याचिका पर एक बार फिर पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई।
हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर अपना पक्ष रखने और जवाब देने के लिए ईडी ने एक बार फिर अदालत से वक्त मांग लिया है। सुनवाई शुरू होते ने ईडी ने जवाब देने के लिए दो हफ्ते के समय की मांग की। अगली सुनवाई 1मई को होगी।
रांची के बड़गाईं अंचल में 8.66 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
गौरतलब है कि ED ने रांची में जमीन से जुड़े मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी चार्जशीट को गिरफ्तार किया था। जबकि 30 मार्च को कोर्ट में दाखिल किया था। झारखंड के रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में ED की पड़ताल जारी है। सद्दाम हुसैन के पास से मिली डायरी अब कई राज खोल रहें हैं।
Apr 23 2024, 16:34