dinanath

Apr 22 2024, 20:21

धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का विरोध--
धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस से अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने के विरोध में आज आ

dinanath

Apr 22 2024, 20:18

जदयू ने चुनाव में लिया ढुल्लू महतो को जीताने का संकल्प
धनबाद: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर लोकसभा चुनाव 2024 में धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो को जीतने का संकल्प लिया गया। यह निर्णय सोमवार को हीरक रोड स्थित द रीत होटल में एक बैठक में ली गई। बैठक के पश्चात संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह ने सभी से आह्वान किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए घटक भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को हर हाल में जितना है. उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय कमेटी ने यह निर्णय लिया है की धनबाद लोकसभा सीट से ढुल्लू महतो को हर हाल में जितना है। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी हबीब खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव राजू सिंह, धनबाद नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे, वरिष्ठ नेता सकलदेव राय, धनबाद प्रखंड अध्यक्ष बबलू मोदक, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण महतो, स्मृति कांत सिंह, अशोक सिंह, विजय सिंह तथा जिला महासचिव जयपुर सिंह आदि शामिल थे।

dinanath

Apr 21 2024, 21:36

तेज रफ्तार से आती कार खम्भे से टकराई, बाल - बाल बचा जूस विक्रेता
धनबाद के कोर्ट रोड में एक कार असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई.यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की है.इस घटना में गन्ना जूस विक्रेता बाल - बाल बचा.
कार मुख्य डाकघर के सामने डाकघर की रेलिंग और बोर्ड के खम्भे से जा टकराई.कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हुआ.
जूस विक्रेता ने बताया कि वह अपनी दुकान में ग्राहकों के लिए गन्ने से जूस निकाल रहा था तभी अचानक से धनबाद स्टेशन की तरफ से कार आयी और सीधे खम्भे से जा टकराई.
उसने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे. चालक सम्भवतः शराब के नशे में था. घटना के बाद दो लोग फरार हो गए जबकि चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है.

dinanath

Apr 21 2024, 18:53

साढ़े आठ किलो गांजा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार.. गांजा तस्करी को लेकर महुदा पुलिस ने दर्ज किया FIR...
धनबाद (DHANBAD)शनिवार को देर रात गुप्त सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर साईकिल से अवैध गाजा लेकर महुदा के तरफ आ रहे है। वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर कतरी नदी पर कपुरिया की तरफ से आने वाले सभी वाहनों का जाँच प्रारम्भ की गई । जाँच के क्रम में एक बाईक कपुरिया के तरफ से आ रही थी जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रुकने का प्रयास किया गया तब उक्त बाईक सवार घुमाकर भागने का प्रयास किया और बाईक छोड़कर भागने लगे, इसी क्रम में सशस्त्र बल के मदद से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम गोरंगो रवानी है तथा दूसरा सहयोगी मौके से फरार हो गया l गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक बैग में चार पीले प्लास्टिक में गांजा बरामद हुआ जिसका कुल वजन करीब 8.481 किलोग्राम पाया गया। महुदा धाना में काण्ड संख्या 29/24 dt-21.04 24, दर्ज किया गया है तथा अनुसंधान जारी है। फरार अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है l

dinanath

Apr 21 2024, 14:43

धनबाद सांसद PN सिंह ने इंडी गठबंधन पर जमकर साधा निशान
लोकसभा 2024 का चुनाव को देखते हुए इंडी गठबंधन रांची में उन्मूलन रैली कर रही है तो वही धनबाद में सांसद पशुपतिनाथ विरोध जताते हुए प्रिंस वार्ता को संबोधन किए । सांसद सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्मूलन रैली एक दिखवा है

dinanath

Apr 19 2024, 20:01

धनबाद मंडल कारा में DC और SSP ने किया औचक छापेमारी
धनबाद बिग ब्रेकिंग धनबाद जेल में औचक छापेमारी, उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसएसपी हरदीप पी जनार्दन,सिटी एसपी समेत पुलिस और प्रशासन के दर्जन भर पदाधिकारी छापेमारी में शामिल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई है छापेमारी,जेल से संचालित गिरोहों पर पुलिस प्रशासन की है पैनी नजर। पूर्व में धनबाद जेल में अमन सिंह हत्याकांड के बाद समय समय पर होती रहती है औचक छापेमारी।

dinanath

Apr 19 2024, 13:33

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण करवाने को लेकर जिले के उपायुक्त और एसएसपी के निर्देश पर लगातार छापेमारी जारी
धनबाद: लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण करवाने को लेकर जिले के उपायुक्त और एसएसपी के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर निरसा में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है यहां से करीब 3 लाख रुपए का नकली शराब बरामद किया गया है। इसका संचालन मुख्य रूप से विकाश शहनी के द्वारा किया जा रहा है जो मौके से फरार हो गाया, विकाश शहनी पर पहले से भी उत्पाद और निरसा पुलिस द्वारा मामला दर्ज है। सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बताया की छापेमारी में 4 लीटर किरामिल, 350 लीटर स्प्रिट जो गैलन में था, निर्मित किया हुआ 14 पेटी नकली शराब, लेबल और कैप की बरामदगी की गई। आरोपी पर पहले से भी मामला दर्ज है इसने भी मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। वही छापेमारी दल में अमित गुप्ता, जितेंद्र, स्वेता, जय हेंब्रम और निरसा पुलिस शामिल थे।

dinanath

Apr 18 2024, 22:09

पूर्वी टुंडी के पालोबेड़ा के एक घर में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
धनबाद जिला के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के उकमा पंचायत अंतर्गत पालोबेड़ा गांव के निवासी मदन भंडारी नामक एक व्यक्ति के घर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी भीषण आग, आग लगने से टाटा मैजिक वाहन, मोटरसाइकिल वाहन सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हुए गई। इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए मदन भंडारी के पुत्र उत्तम भंडारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को आनन फानन में घटना की जानकारी दे गई वावजुद अग्निशमन विभाग के टीम नहीं पहुंची, आग बुझाने के लिए। उन्होंने कहा की पड़ोसी एंव ग्रामीणों के सहयोग से भारी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं इस आगजनी में पीड़ित परिवार ने लाखों की संपत्ति जलकर खाक होने की बात कही है। आगे पीड़ित परिवार ने बताया की आग बुझाने के क्रम में घर के एक सदस्य आग के चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप उनका शरीर जल गया उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए आनन फानन में शहीद निर्मल महतो चिकित्सालय महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया इलाज के लिए। ग्रामीणों ने मीडिया को बताया की पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में कहीं भी आग लगती है तो आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम नहीं पहुंचती है।

dinanath

Apr 15 2024, 20:21

धनबाद के गोविंदपुर थाने से निकाला गया फ्लैग मार्च लोगों की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन
धनबाद जिले के गोविंदपुर अंचल क्षेत्र में गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया आपको बता दे की यह फ्लैग मार्च आगामी रामनवमी के मद्दे नजर उनकी सुरक्षा को लेकर की गई वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि इससे लोगों को पुलिस प्रशासन पर भरोषा होगा की पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह पुलिस प्रशासन तैनात है और इससे आपसी विवाद नही होने का जोर दार दबदबा बना हुआ रहेगा। जिससे बहुत कम संभावना होगी लोगो को शांति भंग करने का प्रयास क्योंकि आए दिन कभी न कभी रामनवमी और मोहर्रम में आपसी विवाद देखने को गोविंदपुर क्षेत्र में मिल चुकी है जिसको देखते हुए भी इस तरह की तैनाती की जा रही है कि कहीं पर कोई शांति भंग करने का घटना ना घट सके।

dinanath

Apr 15 2024, 17:54

रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह तैनात चप्पे चप्पे पर रहेगी कड़ी नजर
धनबाद : रामनवमी के मौके पर जिले भर में अखाड़ा निकाला जाता है। अखाड़ा दल पारंपरिक शस्त्रों के साथ प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में सुरक्षा और ऐतिहात के मद्देनजर धनबाद पुलिस की मुकंबल तैयारी है। आज पुलिस लाइन में रामनवमी पर्व के मद्देनजर धनबाद पुलिस ने मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल में दंगा रोधी उपकरणों की जांच और अभ्यास किया गया। इसी के साथ आसू गैस के गोले और वाटर केनन का भी अभ्यास किया गया। डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह मॉक ड्रिल किया गया है। रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है.किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जवानों को मॉकड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है।