जहरीला पदार्थ खाने से प्रेमिका की मौत ,प्रेमी की हालत नाजुक
रायबरेली । हरचंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले प्रेमी युगल ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।
हालत बिगड़ने पर दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान प्रेमिका ने दम तोड़ दिया तो वहीं प्रेमी की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अभी इस मामले में पुलिस को किसी तरह की कोई तैयारी नहीं दी गई।
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा और गांव के ही रहने वाले 21 वर्षीय युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। किसी बात को लेकर प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों को जानकारी हुई तो आनन-फानन दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया तो वही युवक का इलाज अभी चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन अभी तक इस मामले में किसी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। हरचंदपुर थाना प्रभारी का कहना है कि अभी इस मामले में उन्हें कोई तहसील नहीं मिली अगर तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। युवती के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
खीरों ,रायबरेली। थाना क्षेत्र के मथुरा खेड़ा गांव में 16 घंटे से लापता युवती का शव गांव से लगभग दो किलो मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से दुप्पटे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लड़की की मौत की सूचना गांव में पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम। वही परिजनों का आरोप है कि शादी टूट जाने से मेरी पुत्री में आत्म हत्या कर ली है।
क्षेत्र के गांव मथुरा खेड़ा मजरे कस्बा खीरों निवासी हरिश्चंद्र विदेश में रह कर नौकरी करते है। घर पर उनकी पत्नी बीनू, अपनी तीन पुत्रियां रक्षा उर्फ चांदनी, कंचन ,करिश्मा , घर रहती है। जिसमे मृतका रक्षा उर्फ चांदनी उम्र 24 शनिवार समय 1 बजे बिना बताए घर चली गई थी।काफी खोज बीन की गई पर पता नहीं चला।
काफी खोजबीन करने के बाद न मिलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था ।जहा रविवार की सुबह घर करीब दो किलो मीटर दूर दुकनहा गांव पास संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला । परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।वहीं मृतका के चचेरे भाई अनिकेत बताया है कि मृतका चांदनी उर्फ रक्षा की शादी तीन वर्ष से बछरावां थाना क्षेत्र के पोरइहा गांव में अखिलेश से तय हुई थी ।
अखिलेश सेना में है। वह तीन दिन पहले ही शादी करने से इंकार कर दिया।जिससे मेरी बहन छुब्ध रहने लगी थी। जिससे वह रविवार को सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया है कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Apr 22 2024, 20:06