ओयल ट्रामा सेंटर और पीएचसी का भी सीएमओ ने किया निरीक्षण

लखीमपुर-खीरी। हनुमान जयंती के उपलक्ष में होने वाली पद यात्रा की दृष्टिगत सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा ओयल स्थित ट्रामा सेंटर और पीएचसी का भी निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने हनुमान जयंती पर होने वाली पदयात्रा पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हजारों की भीड़ इस पदयात्रा में शामिल होती है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

इसके लिए दो एंबुलेंस डॉक्टर्स टीम व आकस्मिक दवाओं के साथ के साथ यात्रा के रास्ते में तैनात की गई है। विषम परिस्थितियों में जरूर के अनुसार इन्हें बढ़ाया जा सकता है।

*6 साल की बच्ची की मौत के बाद पूछताछ के लिए थाने लाए गए शख्स की मौत, परिजन लगा रहे पुलिस पर पिटाई का आरोप*

लखीमपुर खीरी- मितौली थाना परिसर में 50 वर्षीय आसाराम की मौत हो गई। अब आसाराम के परिजन पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगा रहे हैं। बता दे कि कुछ दिन पूर्व 6 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में पूछताछ के सिलसिले में पुलिस आसाराम को थाने लाई थी।

पुलिस की थ्योरी

वहीं, पुलिस का कहना है कि बच्ची के मर्डर में जांच के दौरान कल शाम 4 बजे आसाराम थाने आया था। थाना अध्यक्ष के मुताबिक आसाराम का पेट खराब था। जिसके बाद उसको सीएचसी ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया और रात करीब 10 बजे जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है पुलिस ने आसाराम की जमकर पिटाई की। जब उसकी मौत हो गई तब हम लोगों को सूचना दी। सीधे तौर पर परिजन पुलिस हिरासत में आसाराम की पिटाई से मौत का आरोप लगा रहे हैं।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व आबकारी टीम ने 1032 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत चल रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत हैदराबाद थाना पुलिस व आबकारी विभाग की सयुंक्त पुलिस टीम ने ममरी चैराहे से कार मे जा रही 33 गत्ता मे कुल 1032 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हैदराबाद थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शराब तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। बताया कि भारतभूषण कालोनी थाना गोला निवासी रवि पटेल पुत्र रामदास के पास से 33 पेटी मे कुल 1032 बोतल अग्रेजी शराब पाई गई है। वह शराब को कार एक्स यू वी 300 एस डब्लू यूपी 31 सी बी 4924 से ले जा रहा था। बताया कि हैदराबाद पुलिस पुलिस टीम व आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा बुधवार देर रात ममरी चैराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान पुलिस टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने कार को तेज से भगाने लगा जिसको पुलिस टीम ने ममरी चैराहे पर घेर कर पकड लिया पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0स0 168/2024 धारा 60(1) 72 आबकारी अधिनियम के तहत कार्य वाही की गई।

नहर में उतराता मिला नवजात बच्चे का शव, क्षेत्र में सनसनी

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र की शारदा नहर ब्रांच के बौंठा पुल के नीचे पानी में एक नजर बच्ची का शव उतराता हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है किसी ने नवजात बच्ची को मृत्यु होने या किसी ने अपना कुकर्म छिपाने लिए नहर में प्रवाह किया होगा।

पीलीभीत बस्ती मार्ग पर फरधान कस्बे के पास स्थित शारदा नहर ब्रांच के बौठा पुल के नीचे आज रविवार की सुबह 8:00 बजे निकल रहे राहगीरों ने एक नवजात बच्चे का शव पानी में उतरता हुआ देखा। वहीं पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है आसपास फरधान कस्बा व कैमहरा में कई प्राइवेट अस्पताल भी चल रहे हैं। उसी में बच्ची के जन्म होने के बाद मृत्यु हो गई होगी इसलिए नहर में डाल दिया है।

किसी ने अपने कुकर्म को छिपाने के लिए ऐसा किया होगा। जो बच्ची नहर में मिली है वह लगभग आठ नौ महीने से की लग रही है। बच्ची की नाल में नाल काटने के सेफ्टी पिन लगी हुई है। बच्ची का शव पाली झिल्ली के साथ नहर में बरामद हुआ है। इससे लग रहा है कि बच्ची का जन्म किसी अस्पताल में हुआ है।

हरिहरपुर आग की चपेट में आने से चार मवेशी जले,एक भैंस की मौत

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव अज्ञात कारणों के चलते भैंस के बाड़े में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक उसमे बंधी तीन भैंसे और एक बछड़ा बुरी तरह झुलस गए। जिसमें एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।

हरिहरपुर गांव निवासी सुनील वर्मा की मकान से कुछ दूरी पर छप्पर के नीचे भैंसे और बछड़ा बंधी थी। छप्पर के पास ही एक उपलों का ढेर लगा था। उसमें अचानक आग लग गई। जब तक गृहस्वामी वहा पहुंचते आग ने विकराल रूप ले लिया।

छप्पर तेज जलने लगे सुनील कुमार वर्मा आग बुझाने के साथ शोर मचाने लगे। ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग बुझाते समय सुनील वर्मा का एक हाथ बुरी तरह झुलस गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक छप्पर के नीचे तीन भैंसे और एक बछड़ा बुरी तरह झुलस गए। एक भैंस की मौके तुरंत मौत हो गई। वही सुनील के पड़ोसी दयाराम का भी एक छप्पर जल गया। आगे आग बढ़ती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू लिया था।

*नीमगांव थाना पुलिस ने महिला की अस्मत लूटने के शर्मनाक मामले में दो दिन बाद दर्ज किया केस*

लखीमपुर खीरी- लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला को पड़ोसी पर विश्वास करना बड़ी भूल साबित हुई. आरोप है कि लिफ्ट देने वाले युवक ने रास्ते में महिला से मारपीट की और जबरन दुष्कर्म किया. महिला किसी तरह घर पहुंचने के बाद थाने पहुंची, जहां पुलिस ने उसे दूसरे दिन आने की बात कह कर टरका दिया. इसके बाद गंभीर हालत में जख्मी महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज किया गया है.

नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित महिला नीमगांव कस्बे की बाजार में शादी की खरीदारी के लिए गई थी. बाजार से लौटते वक्त कोई सवारी वाहन साधन न मिलने पर महिला घर की तरफ पैदल निकल पड़ी. रास्ते में गांव में रहने वाले एक युवक ने महिला को अपनी बाइक पर बैठने के लिए बोला. महिला के अनुसार काफी मिन्नतों के बाद वह युवक की बाइक पर बैठ गई. इसके बाद युवक जब सुनसान रास्ते में पहुंचा तो बाइक रोक दी और तमंचा से धमका कर दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा और विरोध करने पर मारा पीटा. मारपीट से बदहवास होने पर उसने मुझे शराब पिला और खुद भी शराब पी और सारे कपड़े फाड़ने के बाद दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे अर्धनग्न अवस्था में गन्ने के खेत में फेंक कर भाग गया.

महिला के अनुसार होश आने काफी वह किसी तरह गांव के बाहर एक मकान में पहुंची और मकान मालिक से साड़ी मांग कर पहनी. इस दौरान उसने मकान मालिक को आपबीती और घर पहुंचाने की गुहार लगाई. मददगार बने मकान मालिक ने महिला को उसके घर पहुंचाया जहां परिजनों ने हालात समझने के बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने पर जाने की बात कही. इस पर महिला अपने परिजनों के साथ नीमगांव थान पर पहुंची. जहां पुलिस ने महिला को दूसरे दिन आने के लिए कहा. इस बीच महिला की हालात बिगड़ती देख परिजन बेहजम सीएचसी लेकर पहुंचे जहां महिला की हालत गंभीर देख उसे एडमिट कर लिया गया. वहीं दो दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस ने महिला की रिपोर्ट नहीं दर्ज की और महिला का आरोप है की जो तहरीर पुलिस को दी गई नीमगांव का पुलिस ने उसे तहरीर को बदलवा दिया दो नाम की जगह एक ही नाम रखा नीमगांव पुलिस ने।

अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि घटना नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की है. दलित समाज की एक महिला चार अप्रैल को बाजार से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान महिला के गांव के पड़ोसी हरिओम ने महिला को लिफ्ट देकर बाइक पर बैठा लिया और सुनसान रास्ते में पहुंच कर उसके साथ मारपीट और जबरन दुष्कर्म किया. महिला की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. क्षेत्राधिकारी मितौली के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

*संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में उतराता मिला युवक का शव*

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव पचपेड़वा के निवासी मंशाराम मौर्य 37 वर्षीय का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की दोपहर बाद नाले में उतराता हुआ मिला।

करीब दो घंटे के बाद गांव के लोगों ने शव को नाले में देखा था। घटना की सूचना से युवक के परिजन मौके पर पहुंचे तो चीख पुकार मच गई।

पचपेड़वा गांव निवासी मंशाराम मौर्या (37) मंगलवार दोपहर को घर साइकिल से निकल गया था। गांव के बगल से होकर शारदा नहर ब्रांच की नहर से नाला निकला हुआ है। दोपहर बाद करीब चार बजे मंशाराम का शव पीलीभीत बस्ती मार्ग के किनारे नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता हुआ मिला। आसपास से निकलने वाले राहगीरों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकलवाया। नाले में डूब कैसे गया इसका पता नहीं चल सका। मंशा की साइकिल और चप्पल नाले के बाहर पड़े मिले। ग्रामीणों के अनुसार वह साइकिल से निकल रहा होगा और लड़खड़ा कर नाले में गिर जाने के बाद निकल नही सका और हादसा हो गया। मंशा की मौत के बाद उसकी पत्नी गायत्री देवी समेत एक बेटा इशू 17 वर्ष, दो बेटी नीलम 13 और नैंशी 8 वर्ष का रोरोकर बुरा हाल है।

असमय मौत के उसके परिवार दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खेती कम होने के कारण मंशाराम मेहनत मजदूरी करके अपने घर का खर्च उठाता था। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल*

लखीमपुर खीरी- जिले के मझगई थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ। यहां डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।

कस्बा मझगई के बल्लीपुर मोड़ पर बाइक व डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक कोठिया निवासी पवन कुमार पुत्र चेतराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चालक सरवन पुत्र बैजनाथ निवासी दुबहा थाना निघासन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने डीसीएम व बाइक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया।

*निरीक्षण में अनुपस्थिति मिले नौ कर्मचारी, सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण*

लखीमपुर खीरी- सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता और सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी ने संयुक्त रुप से जिला पुरुष चिकित्सालय एमसीएच विंग ओयल का निरीक्षण किया। इस दौरान गार्डों को अपनी यूनिफॉर्म और आई कार्ड के साथ रहने, गेट पर गार्ड की तैनाती के साथ ही सुरक्षा में लगे होमगार्ड को मुख्य मार्ग और इमरजेंसी मार्ग को क्लीन रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने इमरजेंसी और एक्स-रे रूम का का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। ‌

गुरुवार की सुबह करीब 10:45 पर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता जिला पुरुष चिकित्सालय पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने संयुक्त रूप से सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी के साथ जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गेट पर गार्ड ना मिलने को लेकर उन्होंने गार्ड की तैनाती को लेकर निर्देश दिए। सभी गार्डों को अपनी निर्धारित यूनिफॉर्म और आई कार्ड के साथ रहने के निर्देश दिए। एक्स-रे रूम में एक्स-रे मशीन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। साफ सफाई की व्यवस्था को देखा। वहीं मुख्य पर गेट के सामने गाड़ियां खड़ी थी जिससे रास्ता बाधित था, इसे लेकर होमगार्ड को निर्देशित किया कि किसी की भी कार मोटरसाइकिल को रास्ते में खड़ा ना होने दें। जिससे मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। गाड़ियों की आवा जाही भी बनी रहे। वहीं अनुपस्थित मिले नौ कर्मचारियों का स्पष्टीकरण स्पष्टीकरण तलब किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

शांति व सौहार्द के साथ मनाएं होली हुड़दंगियों पर होगी कार्यवाही

लखीमपुर खीरी। फरधान थाने में होली के त्योहार को लेकर थाना परिसर में तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह को अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें लोगों से शांति व सौहार्द के साथ मनाएं जाने की अपील की। थाने में आयोजित में बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, बीडीसी व अन्य संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह ने कहा कि होली का त्योहार एक-दूसरे को साथ लाने का काम करता है। इस त्योहार को शांति के बीच मनाएं। होली के दिन बच्चों को बाइक चलाने को न दें।एक साथ बाइक पर तीन लोग सवार होकर बाहर न निकले।

शांतिपूर्वक घर में त्यौहार मनाए बिना मर्जी के किसी के रंग न लगाएं। जिससे कि विरोध की स्थिति उत्पन्न हो। एसओ कौशल किशोर ने कहा कि होली पर हुड़दंग न हो। हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस दौरान प्रधान नेकराम शरद सिंह पूर्व प्रधान मनजीत कश्यप समेत अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।