प्राथमिक विद्यालय सोनापाली विद्यालय में निकाली गई स्कूल चलो अभियान के तहत रैली
संजीव सिंह बलिया।नगरा :शिक्षा-क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय सोनापाली गांव में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गयी। रैली को प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान रैली में बच्चे जूलूस के शक्ल में एक बच्चा छूट गया, लक्ष्य हमारा टूट गया, अंधकार को क्यों धिक्कारे , बेहतर है एक दीप जलाए शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है,21वीं सदीकी यही पुकार शिक्षा है सबका अधिकार ,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा ,मम्मी पापा हमें पढा़ओ स्कूल चलकर नाम लिखाओ,शिक्षा से देश सजाऐंगे हर बच्चे को पढ़ाऐंगे।आधी रोटी खांऐंगे फिर भी स्कूल पढ़ने जायेंगे आदि तख्ती पर टांगे हुए सभी बच्चे नारे लगा रहे थे।
शिक्षक शिक्षिकाये अभिभावकों से मिलकर बच्चों का नाम परिषदीय विद्यालयों में लिखवाने की अपील कर रहे थे। छात्र छात्राये जूलूस के शक्ल में ग्राम सभा सोनापाली के गांव के हर गली से होते हुए प्राथमिक विद्यालय सोनापाली पहुंचे। जूलूस विद्यालय प्रांगण में समारोह के रूप में परिणत हो गया।
समारोह में छात्र छात्राओं ने मनमोहक रैली के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा। खूब तालियां बजाईं। समारोह का संचालन शिक्षक जमाल अख्तर अंसारी ने किया।
इस अवसर पर प्रधान संजय यादव,प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश, सहायक अध्यापक राजेंद्र प्रजापति, जमाल अख्तर अंसारी, शिक्षामित्र संजय चौहान, लहसिया देवी, आंगनबाड़ी शांति सिंह, पूनम पांडेय, सहायिका ऊषा देवी, रसोईया सविता देवी, पूर्णिमा देवी इत्यादि शिक्षक व बच्चों ने प्रतिभाग किया।
अंत में कार्यक्रम के आयोजक सोनापाली विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने उपस्थित अभ्यागत जनो का आभार व्यक्त किया।
Apr 22 2024, 16:18