जोबा चुनाव लडे या चंपई सब पर भारी रहेगी मोदी की 10 साल की गारंटी: गीता कोड़ा


Image 2Image 3Image 4Image 5

जम्शेद्पुर्: सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी चुनाव लड़े या मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इन सब पर मोदी सरकार की 10 साल की गारंटी भारी पड़ेगी, यह कहना है सिंहभूम लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का।

भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सोमवार को सिंहभूम संसदीय सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया, पूरे कोल्हान से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं का जुटान चाईबासा में हुआ, जहां पहले जनसभा में शामिल होने के बाद गीता कोड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय पहुंची ।

निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी के समकक्ष पर्चा दाखिल करने के बाद करने के बाद गीता कोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा की चुनावी एलान-ए-जंग अब शुरू हुआ है, अब पूरी तरह खुलकर चुनावी मैदान में डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं।

एक सवाल के जवाब में गीता कोड़ा ने कहा कि सिंहभूम सीट से जोबा माझी चुनाव लड़े या चंपई सोरेन इन सब पर मोदी सरकार के 10 साल की गारंटी भारी रहेगी, कांग्रेस से जुड़े वोटरों के बिखराव होने पर भी गीता कोड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर लोग उन्हें इस बार भी संसद में भेजने का काम करेंगे।

चाईबासाः सिंहभूम से एनडीए उम्मीदवार के रूप में गीता कोड़ा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया.


Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासाः सिंहभूम से एनडीए उम्मीदवार के रूप में गीता कोड़ा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पूर्व श्रीमती कोड़ा रोड शो करते हुए कलेक्टोरेट पहुंची. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के प्रदेश के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, मधु कोड़ा, जेबी तुविद, जिलाध्यक्ष संजू पांडे, गीता बलमुचू आदि मौजूद रहे. गीता कोड़ा ने जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के समक्ष दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया है.

 नामांकन के बाद गीता कोड़ा ने जीत का दावा किया है.

वही गीता कोड़ा के पति और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बताया कि इसबार सिंहभूम सीट से चुनाव जीतकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. देशभर में मोदी लहर चल रहा है. 

सिंहभूम सीट पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. नामांकन दाखिल करने के बाद गीता कोड़ा ऐतिहासिक गांधी मैदान के लिए निकल पड़ी. जहां एक सभा का आयोजन किया गया है.

रामनवमी पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने की सिदगोड़ा सूर्यधाम में की विधिवत पूजा


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: रामनवमी के पावन अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम परिसर के भव्य श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

बुधवार को पूर्व सीएम रघुवर दास ने मंत्रोच्चार के साथ श्रीराम दरबार की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रभु श्रीराम से देशवासियों के सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की प्रार्थना की।

 इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारियों के संग महावीर पताका का पूजन कर मंदिर परिसर में पुनर्स्थापित किया।

भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया।

 रविवार को भाजपा जमशेदपुर अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कालिंदी के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष सह अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक नंदजी प्रसाद, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने साकची पुराना कोर्ट मोड़ स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक नमन किया।

 इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकची जिला कार्यालय से पुराना कोर्ट मोड़ तक पैदल मार्च करते हुए बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए। इससे पहले, साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के बताये सामाजिक समानता के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर एक महान व्यक्तित्व थे। उन्होंने देश से भेदभाव असमानता को दूर किया और सभी जाति-वर्गों के लोगों को एक साथ जीने की प्रेरणा दी। अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के विरुद्ध साजिश रची। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने संविधान का अपमान किया। संविधान की मूल भावना बदलने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। 

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की भवानाओं को साकार कर रही है, जो 60 वर्षों में नहीं हो सका, वो काम पिछले 10 वर्षों में हुए हैं। बाबा साहेब की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार काम कर रही है। हमें उनके द्वारा बताए गए बातों का अनुसरण करना है और समाज में एकता बनाए रखने व दीन-दुखियों की सेवा का कार्य सदैव करते रहना है। 

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत, समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता और आधुनिक राष्ट्र के शिल्पकार थे। उनके सामाजिक समानता के मिशन के केंद्र में समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाएं थीं, जिन्हें वे शिक्षा और संघर्ष से सशक्त बनाना चाहते थे। कहा कि बाबा साहेब ने आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। 

वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बाबा साहब अंबेडकर को स्मरण करते हुए कहा कि पार्टी ने समरसता दिवस के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को समरसता सूत्र में बांधकर एकता, समानता और भाईचारे का संदेश दिया है। कहा कि भाजपा सामाजिक सद्भावना स्थापित करने के साथ जाति-वर्ग के भेद को दूर कर भारत माता को परम वैभव पर ले जाएगी।

सांसद बिद्युत बरण महतो ने ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें अपना श्रद्धासुमन अर्पित किए



Image 2Image 3Image 4Image 5

सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया। 

आज माली (मालाकार) कल्याण समिति के तत्वावधान कीताडीह स्थित यादव भवन में उनकी जयंती मनाई गई ।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा महात्मा ज्योतिबा फुले सत्य के अन्वेषी थे। उन्होंने पिछड़े, दलित एवं महिलाओं के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।

आज हम सबको संकल्प लेना है कि हम सभी उनके बताए हुए मार्ग का अनुकरण करें और समाज को बेहतर बनाने के लिए कार्य करें।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने आज जमशेदपुर में झारखंड के 14 सीट जितने का किया दावा


Image 2Image 3Image 4Image 5

 जमशेदपुर: आज तुलसी भवन प्रयाग कक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि झारखंड के 14 लोकसभा सीट हम जीतेंगे, इसमें कोई संशय नहीं है। 

उन्होंने कहा कि यहां से भी शत प्रतिशत विद्युत वरण महतो जी जीतेंगे और जहां तक कार्यकर्ताओं की बात है, कार्यकर्ता हमारे सभी बूथों को मजबूत करके रखे हुए हैं और हम पूरी तरह आश्वस्त है कि इस बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 400 पार सीट जीतेंगे।

 उन्होंने कहा कि धनबाद में जिस प्रकार से प्रचार किया गया, लेकिन हम जब वहां गए, वैसी कोई चर्चा नहीं थी। राजनीतिक शक्तियां इस तरह के प्रचार करते हैं।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अगले 100 दिन का एजेंडा तैयार करके रखा है। जिस दिन जीत होगी, उसी दिन से धड़ाधड़ काम शुरू हो जाएगा।

 उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि ईडी और इनकम टैक्स ने जिन लोगों को पकड़ा है, क्या उन्हें खड़े-खड़े जमानत मिल गई। वहां उनके भी वकील थे और उन्हें जेल भेजा गया। जिन्हें जमानत भी मिली, वह भी कई शर्तों के साथ।

 उन्होंने कहा कि झारखंड में अन्याय, अत्याचार और कुव्यवस्था का राज्य है। इसे हम लोग खत्म करेंगे।

जमशेदपुर पुर्वी और पश्चिम विधानसभा में एक दिन-एक विधानसभा कार्यक्रम के तहत हुई भाजपा की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर पुर्वी और पश्चिम विधानसभा में एक दिन-एक विधानसभा कार्यक्रम के तहत भाजपा की संगठनात्मक बैठक हुई सम्पन्न, बूथों पर 10 प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में करने पर हुआ मंथन, तीसरी बार विद्युत महतो को सांसद बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से संपर्क, संवाद और समन्वय बढ़ाने का किया आह्वान 

● पुर्वी विधानसभा में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी एवं पश्चिम विधानसभा में प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सांगठनिक कार्यों पर ली रिपोर्ट कार्ड, छोटी बैठकों के संदर्भ में दिए जरूरी दिशा-निर्देश, कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा-मोदी की गारंटी सबसे मजबूत।

जमशेदपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 370 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है। देश में 370 सीटें जीतने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के साथ जमशेदपुर सहित प्रदेश की 14 सीटों को बड़े अंतर से जीतने पर भाजपा का विशेष फोकस है। इसके लिए भाजपा ने अलग-अलग स्तर पर तैयारी और बैठक प्रारंभ कर दी है। रविवार को जमशेदपुर लोकसभा सीट पर विद्युत वरण महतो के तीसरी बार सांसद बनाने को लेकर चुनावी रणनीति तय की गई। 

जमशेदपुर पुर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में एक दिन-एक विधानसभा कार्यक्रम के तहत आयोजित संगठनात्मक बैठक में चुनाव की तैयारियों के साथ पार्टी के अभियानों की प्रगति की समीक्षा कर विजयी रणनीति बनाई गई। बैठक में बूथों पर 10 प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में बढ़ाने, बूथों पर निरंतर बैठक आयोजित करने, संपर्क अभियान तेज कर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश पहुंचाने जैसे संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा कर रुपरेखा बनाई गई। वहीं, बूथ अध्यक्षों से 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में पड़े वोट से 370 अधिक वोट लाने का लक्ष्य दिया गया। 

जमशेदपुर पुर्वी विधानसभा में बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव में बूथ और पन्ना प्रमुखों की सक्रियता अति आवश्यक है। बेहतर योजना के साथ क्षेत्र में कार्य करें। जीते बूथों पर 10 प्रतिशत मतदान पार्टी के पक्ष में बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना होगा। मोदी सरकार की लोककल्याणारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क व संवाद करें। उन्होंने कहा कि शत- प्रतिशत मतदान के लिए अपने-अपने क्षेत्र अभियान चला कर मतदाताओं को प्रेरित कर युवा नव मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ें और उनका पहला वोट विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित भाजपा के पक्ष में करने हेतु प्रेरित करें। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं से बूथों पर छोटी-छोटी बैठेक, संवाद, संपर्क और समन्वय पर जोर देकर कार्य करने और लाभार्थियों से संपर्क करने का आह्वान किया।

 उन्होंने कहा कि अगर कोई मतदाता किसी कारण से अब तक भाजपा से नहीं जुड़ पाया है तो उसे जोड़ने के लिए काम करना होगा। हमारा फोकस फर्स्ट टाइम वोटर्स पर भी रहना चाहिए। हमें यह प्रयास रहना चाहिए कि एक भी फर्स्ट टाइम वोटर हमारी पहुँच से दूर ना रहे।

सांसद विद्युत वरण महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लोकसभा चुनाव में 370 सीटों पर भाजपा की जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याण कार्यों एवं योजनाओं को जनता के बीच ले जाना है। इसके साथ ही, झारखंड की झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफी को जनता के समक्ष रखना है। श्री महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक जाकर पहुंचाना है और बताना है कि यह सभी योजना मोदी जी द्वारा दी जा रही है। महिलाओं को उज्जवला गैस, महिला समूह को दिया जाने वाला अनुदान, किसानों को दिया जाने वाला किसान सम्मन निधि, स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं पर आमजनों को जागरूक करना है। कहा कि जमशेदपुर की जनता और कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 400 पार के संकल्प को पूर्ण करेंगे।

वहीं, भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जमशेदपुर में 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो की जीत होगी। कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा का माहौल है और जनता मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हैं। भाजपा विकसित भारत के सपने के साथ आगे बढ़ रही है और देश की जनता नरेन्द्र मोदी पर अपना समर्थन और विश्वास जता रही है, इसलिए तीसरी बार भी मोदी सरकार और 400 पार के संकल्प के साथ पार्टी के हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ना है। प्रतुल शाहदेव ने झारखंड की झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित योजनाओं पर राज्य सरकार ने हठधर्मिता के कारण पेंच लगाया हुआ है।

 इस विकास विरोधी और स्वार्थबंधन में बंधी लुटरी सरकार के आतंक का सफाया लोकसभा चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनाव में जनता पूर्ण रूप से करेगी।

सरायकेला के बाद अब तेंदुए का खौफ पहुंचा जमशेदपुर, यहां भी अफवाहों का बाजार गर्म
Image 2Image 3Image 4Image 5






जमशेदपुर: सरायकेला के बाद अब जमशेदपुर में तेंदुए का खौफ सर चढ़कर बोलने लगा है. यहां भी अफवाहों का बाजार गर्म है. शुक्रवार से ही वन विभाग और टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के अधिकारी व कर्मी तेंदुए की खोज में जुटे हैं.

हालांकि तेंदुआ पाए जाने के स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं. शनिवार को भी वन विभाग की टीम शहर में सक्रिय है और वृहत सर्च ऑपरेशन चला रही है. आपको बता दे कि शुक्रवार को कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ देखे जाने का एक वीडियो शहर में तेजी से वायरल हुआ.

वीडियो वायरल होते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई और बायोडायवर्सिटी पार्क की घेराबंदी कर सघन जांच अभियान शुरू किया. दिनभर वन विभाग के एक्सपर्ट तेंदुए की खोज में जुटे रहे मगर तेंदुआ का कोई फुटप्रिंट या सुराग सामने नहीं आया. इस बीच शनिवार को सोनारी से एक खबर सामने आई. जहां सोनारी वेस्ट ले आउट एरिया में एक सुअर का आधा शरीर पाया गया.

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि तेंदुए ने ही सूअर को मारा है. सूचना पर पहुंची वन विभाग और टाटा जू के एक्सपर्ट टीम ने सूअर के मृत शरीर सबको जप्त कर लिया, मगर सूअर के शरीर या उसके आसपास कहीं भी तेंदुआ पाए जाने के निशान नहीं मिले. हालांकि वन विभाग की टीम ने सूअर के शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. वैसे अब तक शहर में तेंदुआ के होने के निशान नहीं पाए गए हैं, फिर भी हमारे एक्सपर्ट की टीम लगातार मॉनिटर कर रही है. बायोडायवर्सिटी पार्क को पूरी तरह से सील कर चप्पे छपे की जांच की जा रही है कहीं भी तेंदुआ के फुटप्रिंट्स नहीं मिले हैं यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से भ्रामक खबरों को दुष्प्रचारित न करने की अपील की है. साथ ही सतर्क रहते हुए घरों से बाहर निकालने की अपील की है.
व्यवसायी रवि अग्रवाल एवं उनकी पत्नी पर अपराधियों ने की फायरिंग,पत्नी की इलाज के दौरान मौत

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला के कंदरबेड़ा चौक पर जमशेदपुर के रवि अग्रवाल और उसनी पत्नी ज्योति अग्रवाल पर अपराधियों ने चलाई गोली, बाइक सवार अपराधियों ने महिला को गोली मार फरार हो गए।

 इसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए महिला को टीएमएच अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, सूचना मिलते ही टीएमएच अस्पताल परिवार के साथ-साथ चेंबर के सदस्य सभी पहुंचे, वही सिटी एसपी और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता टीएमएच अस्पताल पहुंचे।

जहां उनके परिजनों से मुलाकात किया, स्वास्थ्य मंत्री ने घटना की जानकारी लेकर जिले के एसएसपी को अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं पर गोली चलाने वाले मर्द नहीं होते, मर्द से आकर मुकाबला करें। 

बन्ना गुप्ता ने इस मामले को लेकर डीजीपी और सचिव से बात करने का आश्वासन दिया, मारवाड़ी समाचार चेंबर के लोगों ने भी निंदा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द करनी चाहिए, रंगदारी की शिकायत करने के बावजूद सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

ऐसे थानेदारों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, फिलहाल इस पूरे मामले पर सिटी एसपी खुद जांच कर रहे हैं, घटनास्थल सरायकेला जिले के पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है l

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंदा पहुँची जमशेदपुर


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: "कहो दिल से- नरेंद्र मोदी फिर से" और वोट फॉर मोदी के नारों के साथ बुलेट पर सवार होकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ तमिलनाडु के मदुरई से 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली राजलक्ष्मी मंदा के लौहनगरी जमशेदपुर आगमन पर भाजयुमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के बीच पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत किया। बुधवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सोनारी एयरपोर्ट के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न मंडलों के भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राजलक्ष्मी मंदा के इस साहसिक अभियान की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं व्यक्त की। इस दौरान उत्साहित युवा कार्यकर्ताओं ने राजलक्ष्मी मंदा के साथ बाइक रैली निकालकर आदित्यपुर पुल तक नारेबाजी करते हुए गंतव्य के लिए रवाना किया। 

ज्ञात हो कि राजलक्षमी मंदा 9.5 टन की ट्रक को खींचकर पहली महिला बनने का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं। राजलक्ष्मी मंदा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़ राज्य की यात्रा बुलेट से पूरा करने के बाद झारखंड पहुंची है। जमशेदपुर के पश्चात उनकी 'संकल्प यात्रा' चाईबासा के रास्ते खुंटी के लिए प्रस्थान करेगी।

मिडिया से बातचीत में राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि भारत के प्रत्येक नागरिक का अधिकार व कर्तव्य है कि वह देश के सर्वांगीण विकास व अपने आने वाले पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता चुनें। 

उन्होंने कहा कि वे किसी भी पार्टी की सदस्य नही हैं लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों व सिद्धान्तों से प्रेरित होकर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर आसीन करने के लिए जनजागरण मुहिम वाली 'संकल्प यात्रा' को बुलेट से पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत और मजबूत राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की जनता अपना पूरा समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करेगी। 

उन्होंने कहा कि मदुरई से जब यात्रा शुरू हुई, तो उन्हें उम्मीद थी कि उनके इस अभियान को सभी का साथ मिलेगा। आज पूरा देश उनके साथ है। इस बार मोदी सरकार 400 पार कर सत्ता में आएगी।

 अपने यात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की 21 हजार किलोमीटर की यह यात्रा तमिलनाडु से प्रारंभ हुई है जो 18 अप्रैल को दिल्ली में समाप्त होगी।