Baliya

Apr 22 2024, 14:43

प्राथमिक विद्यालय सोनापाली विद्यालय में निकाली गई स्कूल चलो अभियान के तहत रैली

संजीव सिंह बलिया।नगरा :शिक्षा-क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय सोनापाली गांव में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गयी। रैली को प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान रैली में बच्चे जूलूस के शक्ल में एक बच्चा छूट गया, लक्ष्य हमारा टूट गया, अंधकार को क्यों धिक्कारे , बेहतर है एक दीप जलाए शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है,21वीं सदीकी यही पुकार शिक्षा है सबका अधिकार ,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा ,मम्मी पापा हमें पढा़ओ स्कूल चलकर नाम लिखाओ,शिक्षा से देश सजाऐंगे हर बच्चे को पढ़ाऐंगे।आधी रोटी खांऐंगे फिर भी स्कूल पढ़ने जायेंगे आदि तख्ती पर टांगे हुए सभी बच्चे नारे लगा रहे थे।

शिक्षक शिक्षिकाये अभिभावकों से मिलकर बच्चों का नाम परिषदीय विद्यालयों में लिखवाने की अपील कर रहे थे। छात्र छात्राये जूलूस के शक्ल में ग्राम सभा सोनापाली के गांव के हर गली से होते हुए प्राथमिक विद्यालय सोनापाली पहुंचे। जूलूस विद्यालय प्रांगण में समारोह के रूप में परिणत हो गया।

समारोह में छात्र छात्राओं ने मनमोहक रैली के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा। खूब तालियां बजाईं। समारोह का संचालन शिक्षक जमाल अख्तर अंसारी ने किया।

इस अवसर पर प्रधान संजय यादव,प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश, सहायक अध्यापक राजेंद्र प्रजापति, जमाल अख्तर अंसारी, शिक्षामित्र संजय चौहान, लहसिया देवी, आंगनबाड़ी शांति सिंह, पूनम पांडेय, सहायिका ऊषा देवी, रसोईया सविता देवी, पूर्णिमा देवी इत्यादि शिक्षक व बच्चों ने प्रतिभाग किया।

अंत में कार्यक्रम के आयोजक सोनापाली विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने उपस्थित अभ्यागत जनो का आभार व्यक्त किया।

Baliya

Apr 20 2024, 14:51

*बलिया: 15 दिन में अनुपस्थित मिले 132 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक, बीएसए ने जारी किया 'नो वर्क नो पे' का आदेश, देखें लिस्ट*

संजीव सिंहबलिया- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह ने 132 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ 'नो वर्क नो पे' के तहत कार्रवाई की है। वहीं, विद्यालय अवधि में अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों से बीएसए ने सात दिन के अंदर साक्ष्यमय स्पष्टीकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तलब किया है। अन्यथा, स्पष्टीकरण पर विचार नहीं किया जायेगा। सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को बीएसए ने निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय काटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। वहीं, ऐसे कार्मिक जो 03 या 03 से अधिक बार अनाधीकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये है, उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों से बीएसए ने आख्या तलब की है।बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालयों का नियमित निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक तथा जनपद एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालयों में 132 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये है। विद्यालय अवधि में अनुपस्थित पाया जाना अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेशों-निर्देशों की अवहलेना तथा सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
ऐसे में सम्बंधित शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय की कटौती 'नो वर्क नो पे' के आधार पर की गई है। वहीं, सम्बन्धित प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक को यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में बार-बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में उनके द्वारा पूर्व में क्या कार्यवाही की गयी? साथ ही यह भी स्पष्ट करें कि सम्बन्धित कार्मिक यदि उक्त दिवस पर मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत अवकाश पर थे तो इस सूचना का अंकन विद्यालय रजिस्टर में 'अवकाश रिफरेन्स नम्बर' के साथ क्यों नहीं किया गया? अन्यथा की स्थिति में अधीनस्थ पर प्रभावी पर्यवेक्षणीय नियंत्रण न रख पाने के दृष्टिगत उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि इससे पहले 66 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ 'नो वर्क नो पे' के तहत 5 अप्रैल को कार्रवाई हुई थी।

Baliya

Apr 19 2024, 20:09

बलिया बीएसए ने सभी बीईओ से मांगी चार बिन्दुओं पर रिपोर्ट, ऐसे स्कूलों पर कसेगा शिकंजा

संजीव सिंह बलिया ।जिले में बगैर मान्यता या मापदंडों के विपरित चल रहे स्कूलों पर शिकंजा कसने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। ऐसे स्कूलों पर एक लाख तक जुर्माना लग सकता है। बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) ने सभी बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने गुरूवार को सभी बीईओ को पत्र लिखकर बताया कि छ्ह से 14 साल के बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल चलाये जा रहे हैं। इसके अलावा सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, मान्यता प्राप्त प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम में स्पष्ट है कि बिना मान्यता के कोई स्कूल संचालित नहीं किया जा सकता।

बीईओ को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई स्कूल बगैर मान्यता नहीं चल रहा है। साथ ही मान्यता की शर्तों के उल्लंघन पर मान्यता वापस ले ली जाये। उन्होंने अवगत कराया है कि बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों पर एक लाख तक जुर्माना लगाया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति बिना मान्यता के स्कूल संचालित करता है तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई का भी प्राविधान है। सभी बीईओ को बीएसए ने संबंधित प्राविधानों के अनुसार बगैर मान्यता के या मान्यता के विपरित चल रहे स्कूलों पर र्कारवाई करके तत्काल सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।

बीईओ से मांगी गई सूचनाएं

1.बन्द कराये गये विद्यालय का नाम।

2.बंद कराये गये विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की संख्या।

3-बंद कराये गये विद्यालय के छात्रों को निकट के किसी विद्यालय में प्रवेश कराया गया उसका नाम।

4.अमान्य विद्यालय से सम्बन्धित कितने विद्यालयों पर जुर्माना लगाया गया उनके नाम सहित सूची।

Baliya

Apr 19 2024, 15:09

न्याय पंचायत बरौली की स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्याय पंचायत बरौली के कम्पोजिट विद्यालय बरौली में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। छात्र छात्राएं शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है,21वीं सदीकी यही पुकार शिक्षा है सबका अधिकार ,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा ,मम्मी पापा हमें पढा़ओ स्कूल चलकर नाम लिखाओ,शिक्षा से देश सजाऐंगे हर बच्चे को पढ़ाऐंगे।

आधी रोटी खांऐंगे फिर भी स्कूल पढ़ने जायेंगे आदि दफ्ती पर टांगे हुए सभी बच्चे नारे लगा रहे थे। रैली का शुभारंभ मेन गेट प्रवेश द्वार का फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने किये ।सबसे पहले विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया। मुख्य अतिथि रामप्रताप सिंह को विद्यालय परिवार के गिरजेश उपाध्याय व शिक्षको द्वारा माल्यार्पण,बैज अलंकरण, तिलक,कैप अलंकरण से सम्मानित किया।

रैली में बरौली सहित कई विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षाअधिकारी राम प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वह गुर्रायेगा। जिस तरह से बच्चे के शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के लिए मां का दूध ज़रुरी है।उसी तरह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षक का गुरुतर दायित्व है। बालक कच्चे घड़े के समान है। शिक्षक जैसा चाहे उसे बना सकता है। शिक्षक प्रवेश एवं शिक्षण सुनिश्चित करें। ताकि विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। रैली बरौली के पूरे गांव से होते हुए बाजार के रास्ते कम्पोजिट विद्यालय बरौली पर मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में सम्मिलित हुई जहां समस्त शिक्षक , अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं बच्चों ने शत् प्रतिशत एवं शुचिता पूर्ण मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। गांवों में अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन बढाये। उन्होंने लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ के बच्चे कल के नागरिक हैं जिन्हें सशक्त भारत का निर्माण का निर्माण करना है । इस कार्यक्रम में दोनों गुट के शिक्षक नेता अखिल भारतीय सम्बद्ध प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' उनके मंत्री राजीव नयन पांडेय उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव,एआरपी दयाशंकर, शैलेंद्र प्रताप यादव,वीरेंद्र यादव ,वरिष्ठ शिक्षक संकुल शैलेश यादव,डा.बृजेश यादव विद्यालय परिवार के शिक्षक इंदू उपाध्याय प्र.अ,अजय कुमार, स.अ,रमिता यादव संकुल शिक्षक ,लीला ,चंदा,जियाउल हक,मूलचंद, प्रवीण कुमार राय,सविता, माया वर्मा, संध्या, अपराजिता, मोना ,रविंद्र सिंह यादव प्र.अ,बालकृष्ण मिश्र प्र.अ,श्री नारायण मौर्य, अशोक मौर्य, पारसनाथ राम,अभिषेक सिंह इस कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं ,अनुदेशक,शिक्षा मित्र तथा कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरजेश उपाध्याय ने किया। इस दौरान गिरजेश ने सभी अतिथियों ,प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों का स्वागत कर सभी का आभार ब्यक्त किये।

Baliya

Apr 18 2024, 17:56

बलिया के टिकट को लेकर सपा में धुकधुकी बढ़ी

संजीव सिंह, बलिया। समाजवादी पार्टी की ओर से बलिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा अब तक नहीं होने से पार्टी नेताओं की धुकधुकी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि टिकट वितरण के प्रयोग से भी सपा नेता चिंतित हैं। वहीं पार्टी नेता यह भी चर्चा करने लगे हैं कि प्रत्याशी घोषणा यदि शीघ्र न हुई तो जनता के बीच जाने का समय काफी कम हो जाएगा। वहीं कुछ नेताओं का कहना है कि पार्टी का प्रचार तो पहले से ही चल रहा है।

केवल प्रत्याशी के चेहरे का इंतजार है।वैसे कुल मिलाकर बलिया से प्रत्याशी को लेकर पार्टी नेताओं की धुकधुकी बढ़ा दी है। चर्चा है कि पुराने नामों के साथ कुछ चौंकाने वाले नामों पर भी मंथन चल रहा है। खासतौर पर उन नेताओं की जो पार्टी की ओर से कराये गए आंतरिक सर्वेक्षणों में पार्टी की अपेक्षा पर खरे नहीं उतर पाए हैं।भाजपा ने नीरज शेखर को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है लेकिन समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी की घोषणा होनी अभी बाकी है।

सूत्रों की माने तो किसी उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश के कारण अभी प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन जारी है। वहीं बलिया से पार्टी को केवल जिताऊ उम्मीदवार की तलाश है, जिस पर अब जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है। ऐसे में सोच-विचार के साथ प्रत्याशी पर फैसला होने की उम्मीद है।

Baliya

Apr 18 2024, 11:20

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने विद्यालयों का दौरा कर सदयस्ता अभियान पर दिया जोर

संजीव सिंह, बलिया।उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह ने बैरिया ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर शिक्षक जागरूकता एवं सदस्यताअभियान की शुरुआत की।

आचार्य जे बी कृपलानी इंटरकॉलेज जमालपुर,अमर शहीद कौशल कुमार इंटरकॉलेज नारायण गढ़, सुदिष्ट बाबा इंटरकॉलेज सुदिष्टपूरी,एवं द्वाबा राष्ट्रीय इंटरकॉलेज बैरिया का दौरा कर संगठन को मजबूत बनाने एवं सदस्यताअभियान को गति देने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष श्यामकुमार सिंह ने कहा कि जिले में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही शिक्षक हित की लड़ाई संगठन जारी रखेगा।

सदस्यता संपर्क अभियान के क्रम में सुदिष्ठ बाबा इण्टर कॉलेज सुदिष्ठपूरी, रानीगंज पहुंचने पर प्रधानाचार्य आलोक सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ• श्याम कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया तथा समस्त शिक्षक साथियों का अपार स्नेह एवं समर्थन प्राप्त हुआ।

Baliya

Apr 17 2024, 19:56

भारत सेवा श्रम संघ जनपद इकाई गोरखपुर द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों को सकुशल किया गया संपन्न

गोरखपुर। श्री श्री बासंती दुर्गा पूजा व रामनवमी पर्व पर भारत सेवा श्रम संघ जनपद इकाई गोरखपुर के तत्वावधान में आश्रम के प्रमुख स्वामी नि:श्रेयसानन्द के नेतृत्व में महानवमी के अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान आश्रम परिसर भक्ति से सराबोर रहा। धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ स्वामी नि: श्रेयसानन्द की देखरेख में प्रात: काल हुआ। इस दौरान विधि विधान पूर्वक नवमी विहित पूजा आश्रम प्रमुख एवं भक्तों के द्वारा की गई। पूर्वाह्न शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि किया गया।

इसके साथ ही मंदिर में स्थापित गुरु की प्रतिमा के समक्ष भी भक्तों ने पुष्पांजलि, माल्यार्पण कर शीश निवेदित किया। अन्नकूट उत्सव के दौरान मां दुर्गा को 108 प्रकार के व्यंजनों से महाभोग लगाने के साथ ही साथ मां दुर्गा के नौ रूपों में 9 कुंवारी कन्याओं की पूजा अर्चना कर उन्हें भोजन कराया गया एवं दक्षिणा दी गई। इसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। पुरोहित के सस्वर वेद मंत्रोंचार पर हजारों की संख्या में उपस्थित मां भक्तों ने हवन कुंड में आहुतियां अर्पित कर परिवार, समाज, प्रदेश व देश के कल्याण की मंगल कामना की। तत्पश्चात् महाभोग के महाप्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के बीच-बीच में मां एवं गुरु के जयकारों से परिसर गुंजाय मान होता रहा। छोटे बच्चों द्वारा किया गया मां की आरती आकर्षण का केंद्र रहा।

सांयकाल संध्या आरती कर भक्तों ने मां व गुरु के प्रति श्रद्धा निवेदित की। इसके बाद ऐमैचार थिएटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा देशभक्ति एवं धार्मिक गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कलाकारों का अभिनय देख मंत्र मुग्ध एवं भावविभोर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन भक्तों के लिए किया गया था। जिसमें सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भक्तों ने ब्लड शुगर व कोलेस्ट्रॉल की जांच कराई। इस दौरान स्वामी विष्णु देवानंद जी(वाराणसी), स्वामी आत्मशुद्धानन्द (कानपुर), पूर्व महापौर डॉक्टर सत्य पांडे, रामचंद्र सिंह, रामपाल एडवोकेट, डॉक्टर हरि शरण, डॉक्टर अमरनाथ चटर्जी, डॉक्टर प्रशांतो चटर्जी, वीके जायसवाल, अचिंत्य लाहिड़ी,आनंदो मुखर्जी, तन्मय भट्टाचार्य, अपूर्व घोष, सुनील बनर्जी समेत आदि उपस्थित रहें।

Baliya

Apr 17 2024, 19:55

बलिया : 97वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर

संजीव सिंह, बलिया । जनपद के आखिरी छोर पर स्थित इब्राहिमपट्टी में जन्में, भारतीय राजनीति में युवा तुर्क के नाम से विख्यात, लोकसभा क्षेत्र बलिया से आठ बार सांसद रहे देश के प्रधानमंत्री चंद्रशेखर बुधवार को अपनी 97वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए। उनके आवास चंद्रशेखर नगर स्थित झोपड़ी पर उन्हें बहुत ही विनम्र अंदाज में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति ने यह आयोजन किया।

राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में जनपद के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। सबसे पहले लोगों ने एक-एक कर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। उसके बाद संकल्प संस्था के मिट्ठू यादव ने बहुत ही प्यारा भजन प्रस्तुत किया। घंटे भर चले भजन आयोजन के बाद वक्ताओं ने अपनी बात कही।कहा कि चंद्रशेखर देश के महान राजनेता और खांटी समाजवादी थे। वह साहस और सत्य के प्रतिमूर्ति थे। उन्होने अपने सिद्धांतो से कभी समझौता नहीं किया। आज के युवाओं को चन्द्रशेखर के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को आत्मसात किए बगैर देश और समाज का कल्याण नहीं है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नागेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, भाजपा जिला मंत्री प्रदीप सिंह, विजेंद्र राय, रियाजुद्दीन राजू, सोनी तिवारी अरुण सिंह प्रवीण सिंह कांकुड़ी बबलू सिंह अजय सिह संतोष वर्मा गौतम सिंह अमित गिरि शशिकांत ओझा, मानवेन्द्र सिंह, विजय सिंह, देवेंद्र सिंह मिंटू, राकेश सिंह टिंकू, डा. मनीष सिंह, नीतेश सिंह, किसान संतोष सिंह, सिद्धार्थ सिंह गोलू, अदालत सिंह, गुड्डू राय, रणजीत सिंह मंटू, राजीव उपाध्याय, गणेश सिंह, अमरेंद्र, अभय सिंह, हिमांशू सिंह, बंटी सिंह आदि मौजूद रहे। मैराथन समिति के सुधीर कुमार रणजीत सिंह मंटू राजीव उपाध्याय, मनोज शर्मा, प्रदीप यादव, आशीष त्रिवेदी, रुस्तम अली, संतोष सिंह, अवधेश यादव, निशू श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, पंकज सिंह, संजय सिंह, गनेश सिंह, मनीष सिंह, गोलू सिंह ने सभी का अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह और सबके प्रति आभार समिति के सचिव उपेंद्र सिंह ने जताया।

Baliya

Apr 17 2024, 17:15

जयंती पर याद किए गए पूर्व पीएम चंद्रशेखर,उठी भारत रत्न देने की मांग

संजीव सिंह, बलिया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के जयंती पर बुधवार को भाजपा नेता अरविन्द सिंह सेंगर की तरफ से मधुबनी स्थित पेट्रोल पंप पर विचार गोष्ठी हुई। अरविन्द सिंह सेंगर ने चंद्रशेखर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में नेता तो बहुत है लेकिन चंद्रशेखर जैसा व्यक्तित्व बहुत चुनिदा लोगों ने अर्जित किया।

उन्होंने अपने साथ कई युवाओं को राजनीति में लाने और उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया चाहे वे रामगोविंद चौधरी, गौरी भइया हो या राजधारी सिंह। कहा कि चंद्रशेखर बलिया से लोकसभा का चुनाव भले ही लड़ते हो लेकिन उनके चाहने वाले मुल्क के हर कोने में मौजूद थे। उनकी जैसी बेबाकी बहुत कम लोगों में ही देखी जाती है। विजय बहादुर सिंह ने सरकार से चन्द्रशेखर को भारत रत्न देने की मांग की।

गोष्ठी में प्रेमशंकर सिंह विजय सिंह, अरुण सिंह निर्भय सिंह गहलौत निर्भय नारायण सिंह ओमप्रकाश सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Baliya

Apr 16 2024, 16:20

बसपा ने घोषित किया प्रत्याशी, सपा ने अभी भी नहीं खोले पत्ते

बलिया। बलिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा के बाद बसपा ने भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। हालांकि, इंडी एलायंस के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी के द्वारा अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने से चुनावी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है।

पूर्वांचल में वाराणसी, गोरखपुर और आजमगढ़ के साथ ही बलिया वीआईपी लोकसभा सीट मानी जाती है। बलिया पर लगातार दो बार से फतह हसिल कर रही भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर पर अपना दांव लगाया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने भी लल्लन सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। एक ओर जहां भाजपा को 'मोदी की गारंटी' और ठाकुरों समेत अन्य सवर्ण जातियों के समीकरण पर भरोसा है।

वहीं, दूसरी ओर बसपा ने लल्लन सिंह यादव को आगे कर पिछड़ा, दलित और मुस्लिम कार्ड खेलने की कोशिश की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सपा किस उम्मीदवार को आगे कर समाजवादी गढ़ रहे बलिया संसदीय सीट को वापस पाने की कोशिश करती है। अभी तक पूर्व मंत्री नारद राय, 2019 में प्रत्याशी रहे सनातन पाण्डेय व पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के नाम की चर्चा जोरों से चल रही है। माना जा रहा है कि सपा का टिकट भी जातीय समीकरणों को देखते हुए ही दिया जाएगा।