उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद पर देर रात हुआ हमला

गोरखपुर/संतकबीरनगर। संतकबीरनगर में एक शादी समारोह में देर रात शामिल होने गए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके समर्थक पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इसमें मंत्री संजय निषाद को चोटें आईं हैं।

वहीं, घटना से नाराज सांसद इंजी. प्रवीण निषाद व पार्टी के तीनों विधायक समेत समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे एसपी सत्यजीत गुप्ता ने तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव की है। मंत्री डा. संजय निषाद ने बताया कि वह बीती रात में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। कुछ लोग सांसद इंजी. प्रवीण निषाद और निषाद पार्टी को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। हमने समझने का प्रयास किया तो लोग हमलावर हो गए। मुझे और मेरे समर्थकों से लोगों ने मारपीट किया।

आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे आने से समाजवादी पार्टी का पतन हो रहा है। हम निषादों व अन्य जातियों का नेतृत्व कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनका मन पहले से ही बढ़ा हुआ है। अब मैं जब से आया हूं तब से लोग जातिय संघर्ष करवा रहे हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया है।

डंडवापार में हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद भतीजे का चाचा प्रणाम करना पड़ा भारी

गोरखपुर । जनपद के गोला बाजार क्षेत्र के पांडेयपार डंडवापार में यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही खूनी संघर्ष हो गया। हाई स्कूल की परीक्षा पास करने वाले भतीजे ने प्रणाम किया तो चाचा फायर हो गए। चाचा के बेटे के फेल होने के कारण प्रणाम उनको अच्छा नहीं लगा और बात बिगड़ गई। दोनों पक्षों से लाठियां निकल आई जमकर इंट-पत्थर चल गए। इसमें 6 लोग जख्मी हो गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया और घायलों को अस्पताल भेजा। किसी का सिर फटा था तो किसी के कमर से खून निकल रहा था। परिवार की महिला भी खून से लथपथ हो गई थी।

फिलहाल किसी और से कोई तहरीर नहीं दी गई है। इसे पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर ही केस दर्ज किया जाएगा। डंडवापार निवासी नागेंद्र यादव के बेटे सूरज और उसके चाचा सुजीत यादव के बेटे चांस यादव ने यूपी बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। शनिवार को जारी परीक्षा परिणाम में सूरज पास हो गया जबकि उसका चचेरा भाई चांस यादव फेल हो गया। परीक्षा परिणाम आने के बाद सूरज अपने चाचा सुजीत के पास आशीर्वाद लेने गया। उसने चाचा को प्रणाम किया और इसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया। सूरज और चाँस यादव में कहां सुनी होने पर बात बढ़ गई दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट शुरू हो गई। एट पत्थर और लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला शुरू हो गया। जिसमें जीत नारायण यादव कन्हैया यादव तारकेश्वर यादव सुजीत यादव नागेंद्र यादव टुनटुन यादव का सिर फट गया। बीच बचाव की कोशिश में कुछ महिलाएं भी चोटिल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मारपीट कर रहे लोगों को पड़कर थाने लेकर चली गई। घायलों को सीएससी पर पहुंचाया गया। जहां पुलिस का कहना है की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रेमी के झांसे में मुंबई जा रही किशोरी वाराणसी से बरामद, बिन मां की बेटी को यात्रा के दौरान ट्रेन में हुई मुहब्बत

खजनी गोरखपुर। किशोर वय की अंधी मुहब्बत का एक और मामला प्रकाश में आया है। जहां एक अल्प वयस्क किशोरी एक तीन बच्चों के पिता युवक के झांसे में आकर मुंबई जाने के लिए निकल पड़ी। किशोरी के भाई और बांसगांव पुलिस हरनहीं चौकी इंचार्ज की मदद से किशोरी को वाराणसी जीआरपी पुलिस की मदद से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।

वाकया बेहद दिलचस्प और अपने बच्चों को बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचाने के लिए सतर्क रहने की नसीहत देने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार सिकरीगंज थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति की पत्नी का निधन हो गया है। पंजाब के लुधियाना में रह कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले उक्त व्यक्ति का अपने पैतृक गांव में पट्टीदारों से संबंध मधुर नहीं हैं, लिहाजा अपने बड़े बेटे का एडमिशन उसके ननिहाल में भैंसा बाजार के समीप एक महाविद्यालय में करा दिया है। बीते दिनों परीक्षाएं शुरू हुईं तो बेटा अपनी छोटी बहन के साथ लुधियाना से आ कर भैंसा बाजार में एक किराए का कमरा लेकर बहन के साथ रहने लगा उसके मामा आदि उनकी देखभाल के लिए मौजूद थे। लुधियाना से गोरखपुर आते समय ट्रेन में चिप्स आदि बेचने वाले एक वेंडर से किशोरी का संपर्क हुआ।

तीन बच्चों के पिता उस युवक ने किशोरी को अपने प्रेम के झांसे में लेकर सब्जबाग दिखाए और अपने सुपरवाइजर का मोबाइल नंबर उसे दे दिया। गोरखपुर से भैंसा बाजार पहुंचने के बाद किशोरी उसी नंबर पर अपने भाई से चोरी छिपे बातचीत करती रही। इस बीच एक दिन अचानक वह बिना किसी को कुछ बताए मुंबई जाने के लिए निकल पड़ी। परीक्षा देकर वापस लौटने पर भाई को जब कमरे पर अपनी बहन नहीं मिली तो उसने आसपास में उसकी तलाश की और जब कोई पता ठिकाना नहीं मिला तो अपने मामा के साथ हरनहीं पुलिस चौकी में पहुंच कर चौकी इंचार्ज विकासनाथ को घटना की जानकारी दी।

नाबालिग किशोरी के जीवन को संकट में देख कर मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज ने तत्काल युवक के मोबाइल फोन से अज्ञात नंबरों पर होने वाली बातचीत और उसके टाइट ड्यूरेशन की जांच पड़ताल की और फोन में मौजूद एक नंबर पर कॉल की तो बातचीत और लाइव लोकेशन से पता चला कि किशोरी मुंबई जाने वाली एक ट्रेन से वाराणसी के निकट सारनाथ पहुंची थी। रेलवे पुलिस से संपर्क करते हुए चौकी इंचार्ज ने किशोरी को वाराणसी में बरामद करा लिया। रात अधिक होने के कारण किशोरी को बालिका संरक्षण गृह में रखा गया। अगले दिन वाराणसी पहुंच कर किशोरी के भाई और मामा ने उसे बरामद कर लिया और अपने साथ लेकर हरनहीं पुलिस चौकी पहुंचे।

फिलहाल चौकी इंचार्ज हरनहीं की तत्परता से नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर परिवारीजनों को सौंप दिया गया। किशोरी के सही सलामत बरामद होने पर उसके भाई और मामा ने रूंधे कंठ से चौकी इंचार्ज हरनहीं विकासनाथ के प्रति आभार जताया।

कुलाधिपति होगी स्थापना दिवस समारोह की मुख्य अतिथि

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आगामी 01 मई को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होगी।

स्थापना दिवस समारोह में विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सहित कुल 112 स्वर्ण पदक से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मेधावियों विद्यार्थियों को 46 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक तथा 66 स्पॉन्सर्ड/डोनर स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

इसके साथ ही कुलाधिपति द्वारा युवा महोत्सव, सांस्कृतिक, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं तथा एन.एस.एस./एन.सी.सी. की विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय, राज्य या क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक से सम्मानित किया जाएगा सम्मानित किया जाएगा।

इस भव्य समारोह में विश्वविद्यालय के विशिष्ट पुरातन छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों से सूची मंगा ली गई है।

कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि कुलाधिपति ने स्थापना दिवस समारोह में ऑनलाइन सहभागिता करने के लिए अपनी स्वीकृत प्रदान की है।

सैमसंग इन्नोवेशन केंपस का शुभारंभ

स्थापना दिवस के अवसर पर सैमसंग इन्नोवेशन कैंपस कार्यक्रम का भी शुभारंभ भी महामहिम द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के स्किल का विकास होगा। आज से इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।

परीक्षा पोर्टल भी होगा लॉन्च

स्थापना दिवस समारोह में परीक्षा पोर्टल का भी शुभारंभ माननीय कुलाधिपति द्वारा किया जाएगा।

समारोह के भव्य एवं कुशल आयोजन के लिए सभी समितियां का गठन कर दिया गया है। अनुश्रवण समिति का संयोजक प्रोफेसर नंदिता सिंह को बनाया गया है।

महाविद्यालयों की भी होगी सहभागिता

स्थापना दिवस समारोह में संबद्ध महाविद्यालयों का योगदान सुनिश्चित किया जाएगा, विश्वविद्यालय परिसर में महाविद्यालयों के होर्डिंग तथा बैनर लगाए जाएंगे और प्रबंधक गण को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

रैना ने मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश अवार्ड में लहराया परचम, बढ़ाया जनपद का मान

गोरखपुर। हौसलों में यदि उड़ान ही तो कोई मंजिल दूर नही। इसको चरितार्थ कर दिया हैं रैना जयसवाल ने, रैना ने मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश क्राउन ऑफ एक्सीलेस की विजेता चुनी जो पूर्वांचल के लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। रैना जयसवाल मूलरूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने अपने सपने को पूरा करने में जुट गई। 2014 में मिस मुजफ्फरपुर का जब ख़िताब मिला तो हौसलों को पंख लग गया। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और अपने हुनर से आगे बढ़ने की चाहत को मुकाम पर पहुंचाने में जुट गई।

शादी के बाद प्रदेश के जनपद महराजगंज नया आशियाना बना तब भी व्यस्त रहते हुए उन्होंने चर्चित कार्यक्रम मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश क्राउन ऑफ एक्सीलेंस सीजन टू में उन्होंने फैशन आइकॉन का खिताब जीतकर लोगों को अचंभित कर दिया। रैना जायसवाल ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि अपनी खुशियों को कभी भी दबाना या कुचलना नहीं चाहिए। हमें अपने लक्ष्य प्रति हमेशा प्रयासरत रहने की जरूरत है। यदि हम ठान ले तो कुछ भी कर गुजर सकते हैं। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ मेरी शादी होने के बाद भी मैंने अपने मॉडलिंग के करियर को खत्म होने नहीं दिया। इसको लेकर मैं अपने पति और अपने साथ ससुर से खुलकर बात की।

जिस पर उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया और आज मेरे घर वालों के सहयोग और समर्थन की बदौलत मैंने यह खिताब जीता है। इस क्षेत्र में युवा और महिलाएं अपना कैरियर बन सकती है लेकिन उन्हें विकल्प बेहतर सुना होगा क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम तरीके से फ्रॉड कर लोगों को ठगा जाता है ऐसे में हमें खुद जांच पड़ताल कर विभिन्न होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की जरूरत है।

बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर बच्चों ने बढ़ाया कालेज का मान

गोला गोरखपुर।उपनगर गोला के बनकटा गांव में स्थित स्व ज्ञान दास राय इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के बोर्ड परीक्षा 2024 में हाई स्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर कालेज का बढ़ाया मान। मेंधावी बच्चों में आयुषी गुप्ता 90.16 प्रतिशत अनुष्का यादव 90 प्रतिशत खुशी चौहान 89 प्रतिशत अंकिता 88 प्रतिशत प्रिया गौतम 87 प्रतिशत कशिश 86.5 प्रतिशत तन्नू राव 85 प्रतिशत अमरजीत मौर्य 84 प्रतिशत रितिका दुबे 84 प्रतिशत दिशा यादव 83 प्रतिशत दिव्या सिंह राव 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज सहित माता पिता तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

परीक्षा परिणाम आने के बाद इस उपलब्धि पर कालेज के सभी सफल बच्चों व उनके अभिभावकों ने अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर बच्चों ने इस उपलब्धि पर माता-पिता के आशीर्वाद तथा प्रबंधतंत्र की सराहनीय प्रयास व गुरूजनों के परीश्रम तथा कठिन मेहनत का परिणाम बताया। रिजल्ट के बाद छात्रों के साथ स्कूल प्रशासन भी बहुत खुश है। स्कूल के प्रबन्धक अनिल राय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इनकी सफलता पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक सौरव राय प्रधानाचार्य आशुतोष तिवारी, रमाकांत राय सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी।

खजनी की अंशिका ने बढ़ाया मान,जिले में पहला प्रदेश में 8वां स्थान

खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के पचौरी गांव के निवासी रणविजय यादव की बेटी अंशिका यादव ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 600 में 583 (97.19%) अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान और प्रदेश में 8 वां स्थान प्राप्त किया है। बिटिया के जिला टाॅप करने की सूचना जंगल के आग की तरह हर तरफ फैल गई। रिजल्ट के समय बिटिया अपने ननिहाल में थी। जहां से उसे विद्यालय में बुलाया गया प्रबंधक प्रह्लाद यादव ने उसे उपहार देकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया और बधाई दी।

इसी विद्यालय की छात्रा धाधूपार गांव के निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाले विनोद निषाद की बेटी चंचल निषाद ने 600 में 567 अंक 94.5% पा कर तथा मुन्नीलाल निषाद की बेटी आराधना ने 600 में 560(93.33%) अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र चिलौना गांव के घनश्याम पांडेय के बेटे सौरभ पाण्डेय ने 500 में 453 (90%) मथौली गांव के सुरेंद्र यादव के बेटे आदर्श यादव ने 500 में 427 तथा बरपार बरगाह गांव के निवासी देवीलाल वर्मा के पुत्र अरूण कुमार ने 500 में 411(82.2%) अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन किया।

सभी बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर मिठाई देकर सम्मानित किया।प्रबंधक प्रह्लाद यादव ने बताया कि सूदूर देहात क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से बच्चों ने मुकाम हासिल किया है, विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें और भी सुविधाएं दी जाएंगी।

*साफ सफाई में सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं, बुखार हो तो सरकारी अस्पताल जाएं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ग्रामीणों को सलाह*

गोरखपुर- इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू और फाइलेरिया जैसे संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान उच्च जोखिम वाले गांव (एचआरवी) पर खास जोर है। इसी कड़ी में खोराबार ब्लॉक के एचआरवी अमहिया में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोगी विभागों ने एक ही दिन एक साथ समन्वय स्थापित कर अभियान चलाया। अभियान के जरिये संदेश दिया गया कि गांव में साफ सफाई में सभी लोग जिम्मेदारी निभाएं और अगर किसी को बुखार हो तो 108 एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में जाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।

अमहिया गांव में वर्ष 2020, वर्ष 2021 और वर्ष 2022 में एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) के एक एक मामले प्रति वर्ष मिले हैं। इसी वजह से इसे हाई रिस्क विलेज की श्रेणी में रखा गया है। गांव के प्रधान अरविंद सिंह ने बताया कि पहली बार उनके गांव में बृहद स्तर पर स्वास्थ्य जांच हुई है। एक ही स्थान पर जांच और दवा उपलब्ध कराने के साथ साथ साफ सफाई भी कराई गई और मच्छरों से बचाव के लिए एंटी लार्वल का छिड़काव कराया जा रहा है। अमहिया गांव में स्वास्थ्य विभाग के अलावा ग्राम विकास अधिकारी बृजमोहन राय की देखरेख में स्कूल परिसर की बृहद सफाई की गयी। एडीओ कृषि उमेश तिवारी की टीम ने किसानों के छोटे छोटे समूहों को चूहा और छछूंदर से बचाव के लिए प्रेरित किया। किसानों से कहा गया कि नंगे पैर खेतों में न जाएं क्योंकि इससे स्क्रबटाफइस के कारण एईएस हो सकता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाखपति सिंह समेत आधा दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के वजन की जांच की। आशा कार्यकर्ता रंजना समेत आठ कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों का आभा आईडी तैयार किया।

गांव में पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 22 वर्षीय तन्नू मिश्रा का आभा आईडी अपने सामने जेनरेट करवाया। वह अभियान का निरीक्षण करने के बाद गांव में पहुंचे और वहां 28 वर्षीय शिल्पी से बातचीत की और मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड मंगा कर जांच किया। गांव के 35 वर्षीय रणधीर यादव ने बताया कि शनिवार के अभियान के बारे में प्रचार प्रसार कराया गया था। उनके छोटे भाई की पत्नी ने स्वास्थ्य जांच भी कराया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि अभियान तो पूरे जिले में चल रहा है लेकिन हाई रिस्क विलेज में पहली बार एक ही दिन सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं। ऐसे सामूहिक प्रयासों से समुदाय में संचारी रोगों के प्रति जनजागरूकता का संदेश जा रहा है। अमहिया गांव में टीबी, फाइलेरिया, कुष्ठ और मलेरिया जैसी बीमारियों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया और सकारात्मक संदेश दिये गये।

इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ओबेदुल हक, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे, जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्वेता पांडेय, मलेरिया इंस्पेक्टर प्रवीण पांडेय समेत ब्लॉक के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने विशेष योगदान दिया।

*मानवता के पुजारी थे महावीर स्वामी: योगेंद्र पाण्डेय*

गोरखपुर- सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में महावीर स्वामी की जयंती के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री योगेंद्र पाण्डेय जी ने कहा कि महावीर स्वामी भारत में ही नहीं संपूर्ण विश्व में सत्य ,अहिंसा, मानवता, मित्रता, करुणा एवं भाईचारा का संदेश दिया। जैन धर्म के चौंबीसवें तीर्थंकर थे। भगवान महावीर का जन्म करीब ढाई हजार वर्ष पहले , वैशाली गणराज्य के क्षत्रियकुंड (कुंडग्राम) वैशाली में अयोध्या इक्ष्वाकुवंशी क्षत्रिय परिवार में हुआ था। तीस वर्ष की आयु में महावीर ने संसार से विरक्त होकर राज वैभव त्याग दिया और संन्यास धारण कर आत्मकल्याण के पथ पर निकल गये। 12 वर्षो की कठिन तपस्या के बाद उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके पश्चात् उन्होंने समवशरण में ज्ञान प्रसारित किया। 72 वर्ष की आयु में उन्हें पावापुरी से मोक्ष की प्राप्ति हुई। इस दौरान महावीर स्वामी के कई अनुयायी बने जिसमें उस समय के प्रमुख राजा बिम्बिसार, कुणिक और चेटक भी शामिल थे। जैन समाज द्वारा महावीर स्वामी के जन्मदिवस को महावीर-जयंती तथा उनके मोक्ष दिवस को दीपावली के रूप में धूम धाम से मनाया जाता है।

जैन ग्रन्थों के अनुसार समय समय पर धर्म तीर्थ के प्रवर्तन के लिए तीर्थंकरों का जन्म होता है, जो सभी जीवों को आत्मिक सुख प्राप्ति का उपाय बताते है। तीर्थंकरों की संख्या चौबीस ही कही गयी है। भगवान महावीर वर्तमान अवसर्पिणी काल की चौबीसी के अंतिम तीर्थंकर थे और ऋषभदेव पहले हिंसा, पशुबलि, जात-पात का भेद-भाव मिटाने का कार्य किया ।उन्होंने दुनिया को जैन धर्म के पंचशील सिद्धांत बताए, जो है– अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य (अस्तेय) ,ब्रह्मचर्य। उन्होंने अनेकांतवाद, स्यादवाद और अपरिग्रह जैसे अद्भुत सिद्धान्त दिए। महावीर के सर्वोदयी तीर्थों में क्षेत्र, काल, समय या जाति की सीमाएँ नहीं थीं। भगवान महावीर का आत्म धर्म जगत की प्रत्येक आत्मा के लिए समान था। दुनिया की सभी आत्मा एक-सी हैं इसलिए हम दूसरों के प्रति वही विचार एवं व्यवहार रखें जो हमें स्वयं को पसन्द हो। यही महावीर का 'जियो और जीने दो' का सिद्धान्त है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह, प्रथम सहायक श्रीमती रुक्मिणी उपाध्याय जी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

*गोरखपुर मेनोपॉज सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय गोष्ठी का हुआ आयोजन*

गोरखपुर- स्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड एवं गोरखपुर मेनोपiज सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एक गोष्ठी आयोजन किया गया। जिसमें सिनर्जी कैंसर हॉस्पिटल की डॉक्टर तारिक , गोरखपुर मेनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ मधु गुलाटी एवं सचिव डॉक्टर रीता सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहींI

गोरखपुर मेनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ मधु गुलाटी ने बताया की बदलती जीवनशैली और खान-पान की आदतों के कारण कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। बढ़ती उम्र, शराब का सेवन, धूम्रपान, गतिहीन जीवन शैली और मोटापा कैंसर के कुछ जोखिम कारक हैं। वर्तमान समय में महिलाओं में सबसे आम कैंसर स्तन और गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय के मुंह का कैंसर है।सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य कैंसर है। इसमें कैंसर पूर्व चरण होते हैं, यदि इस चरण के दौरान निदान किया जाता है, तो रोगी पूर्ण इलाज प्राप्त कर सकता है।एचपीवी टीकाकरण और एचपीवी परीक्षण और पैप स्मीयर के रूप में स्क्रीनिंग गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को रोकने के कुछ तरीके हैं।

इस गोष्ठी के अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर सुरहीता करीम ने कैल्शियम तथा विटामिन डी के महत्त्व को बताते हुए कहा की हर महिला को अपनी शारीरिक मज़बूती के लिए कम से कम आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए तथा इन सप्लीमेंट्स को लेना चाहिए I पैप स्मेअर से हमें कैंसर की जानकारी मिलती है एवं यह जाँच आयुष्मान भारत क अंतर्गत स्टार हॉस्पिटल में निशुल्क उपलब्ध है एवं गर्भाशय के कैंसर का टीकाकरण भी स्टार हॉस्पिटल में उपलब्ध है।

गोरखपुर मेनोपॉज सोसाइटी की सचिव डॉक्टर रीता सिंह ने बताया की भारत में मेनोपॉज की औसत आयु 46 वर्ष हैI यह अवस्था आने के बाद महिलाओ में शारीरिक एवं मानसिक बदलाव बहुत तेज़ी से आते हैI महिलाएं शारीरिक रूप से कमज़ोर हो जाती है तथा हार्ट की बीमारी,हड्डी की कमज़ोरी एवं मोटापा होने की संभावना बढ़ जाती है। मोटापा बढ़ने से बहुत सी बीमारियो को जैसे हार्ट अटैक, कैंसर, आदि की संभावना बढ़ जाती है I सही रख रखाव, उचित भोजन एवं व्यावाम से बचाव किया जा सकता हैI

सिनर्जी कैंसर हॉस्पिटल की डॉक्टर तारिक ने बताया कि कैंसर की बीमारी आज के समय में तेजी से बढ़ रही है। शरीर की ओशिकाओं के अनियंत्रित रूप से विभाजित होने और विकसित होने पर कैंसर की समस्या होती है जिसमें ये कोशिकाएं ऊतकों को नष्ट करने का काम करती हैं। कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जो किसी भी उम्र में महिला और पुरुष दोनों को हो सकती है। महिलाओं में कैंसर की बीमारी कई प्रकार की होती है। महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स यानी प्रजनन अंगों में कैंसर की बीमारी को गायनेकोलॉजिकल कैंसर कहा जाता है। पेट के नीचे और कूल्हे की हड्डियों के बीच के अंगों में होने वाले कैंसर को गायनेकोलॉजिकल कैंसर कहते हैं और यह कई तरह का होता है। दुनियाभर में महिलाओं की कैंसर की बीमारी के कारण होने वाली मौत का प्रमुख कारण गायनेकोलॉजिकल कैंसर को माना जाता है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे डॉक्टर विजाहत करीम, स्वप्निल श्रीवास्तव, शफात करीम, अंजला, मनोज, मोहम्मद कलीम, रवि एवं समस्त स्टार हॉस्पिटल के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।