डंडवापार में हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद भतीजे का चाचा प्रणाम करना पड़ा भारी
गोरखपुर । जनपद के गोला बाजार क्षेत्र के पांडेयपार डंडवापार में यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही खूनी संघर्ष हो गया। हाई स्कूल की परीक्षा पास करने वाले भतीजे ने प्रणाम किया तो चाचा फायर हो गए। चाचा के बेटे के फेल होने के कारण प्रणाम उनको अच्छा नहीं लगा और बात बिगड़ गई। दोनों पक्षों से लाठियां निकल आई जमकर इंट-पत्थर चल गए। इसमें 6 लोग जख्मी हो गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया और घायलों को अस्पताल भेजा। किसी का सिर फटा था तो किसी के कमर से खून निकल रहा था। परिवार की महिला भी खून से लथपथ हो गई थी।
फिलहाल किसी और से कोई तहरीर नहीं दी गई है। इसे पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर ही केस दर्ज किया जाएगा। डंडवापार निवासी नागेंद्र यादव के बेटे सूरज और उसके चाचा सुजीत यादव के बेटे चांस यादव ने यूपी बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। शनिवार को जारी परीक्षा परिणाम में सूरज पास हो गया जबकि उसका चचेरा भाई चांस यादव फेल हो गया। परीक्षा परिणाम आने के बाद सूरज अपने चाचा सुजीत के पास आशीर्वाद लेने गया। उसने चाचा को प्रणाम किया और इसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया। सूरज और चाँस यादव में कहां सुनी होने पर बात बढ़ गई दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट शुरू हो गई। एट पत्थर और लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला शुरू हो गया। जिसमें जीत नारायण यादव कन्हैया यादव तारकेश्वर यादव सुजीत यादव नागेंद्र यादव टुनटुन यादव का सिर फट गया। बीच बचाव की कोशिश में कुछ महिलाएं भी चोटिल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मारपीट कर रहे लोगों को पड़कर थाने लेकर चली गई। घायलों को सीएससी पर पहुंचाया गया। जहां पुलिस का कहना है की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Apr 22 2024, 14:41