रांची में इंडी गठबंधन के समर्थक आपस में भिड़े, खूब चलीं कुर्सियां और डंडे, सिर भी फूटा
डेस्क: झारखंड के रांची में इंडी गठबंधन के समर्थकों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। हालात ये हो गए कि आपस में खूब कुर्सियां और डंडे चले, जिसमें एक शख्स का सिर भी फट गया। मामला उलगुलान रैली के दौरान सामने आया।
क्या है पूरा मामला?
रांची में उलगुलान रैली के दौरान इंडी गठबंधन के समर्थक आपस में ही भिड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक, चतरा जिले के कांग्रेस कैंडिडेट के एन त्रिपाठी के भाई और चतरा जिले के ही RJD समर्थक आपस में ही भिड़ गए। इस मामले में के एन त्रिपाठी के भाई का सिर फट गया।
बता दें कि चतरा जिले में RJD अपना कैंडिडेट उतारना चाहती थी और RJD समर्थक इसको लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन कांग्रेस ने वहां अपना उम्मीदवार उतार दिया। उसी समय से चतरा के RJD समर्थकों में काफी निराशा है। इसी का नतीजा उलगुलान रैली में देखने को मिला, जहां RJD के समर्थक और के एन त्रिपाठी के भाई के समर्थक आपस में भिड़ गए। हालांकि इस दौरान जिस शख्स का सिर फटा, उसने इस घटना के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया।
Apr 22 2024, 13:37