ट्रकों से वसूली मामले में सदर थाने का जवान गिरफ्तार, वायरल विडियों पर हुई कार्रवाई
मुजफ्फरपुर :- जिले में रात्रि गश्ती ड्यूटी के दौरान एनएच पर ट्रक को घेरकर वसूली करने मं* सदर थाने के सिपाही नंदकिशोर सहनी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित होमगार्ड का जवान है। उसे न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। रामदयालु में देर रात में ट्रकों को घेरकर वसूली का वीडियो बिहार पुलिस के ऑफिसियल पेज पर वायरल हुआ था। दो दिन से वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर कार्रवाई हुई है।
दरअसल तीन दिन पहले एनएच 28 पर रात करीब 11.30 बजे की घटना है। ट्रकों को घेरकर वसूली के कारण जाम लग गया था। यूपी नंबर के जिस ट्रक से वसूली हो रही थी, उसके पीछे आल्टो कार सवार ने वीडियो बना लिया। उसने वीडिओ सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के ऑफिसियल पेज पर पोस्ट करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया था। इसपर मुख्यालय ने एसएसपी राकेश कुमार को कार्रवाई का आदेश दिया।
वीडियो का सत्यापन होने के बाद जांच कराई गई। इसमें वसूली करते सिपाही नंदकिशोर सहनी चिह्नित हुआ। वह लंबे समय से सदर थाना में तैनात था। मिलान के बाद पुलिस गश्त पार्टी के अन्य कर्मियों से भी शो कॉज किया गया है। गश्त पार्टी का नेतृत्व कर रहे पुलिस अफसर भी जांच के दायरे में हैं।
थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि सदर थाना के दारोगा के बयान पर एफआईआर की गई है। सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा ल रहा है। सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति है। बिहार पुलिस के पेज पर वीडियो वायरल होने पर संज्ञान लिया गया। इसमें चिह्नित सदर थाना में तैनात होमगार्ड नंदकिशोर सहनी को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई महकमे में नजीर बनेगी।
आपको बताते चले कि पहले भी हुआ है वीडियो वायरल मुजफ्फरपुर जिले में एनएच पर ट्रकों से वसूली का वीडियो पहले भी कई बार वायरल हुआ है। हालांकि, तब चिह्नित आरोपितों को जेल नहीं भेजा गया था, केवल विभागीय कार्रवाई की गई। सदर, कांटी, मोतीपुर समेत एनएच के कई थानों की पुलिस का वीडियो वायरल हो चुका है। इस बार मुख्यालय के गंभीर रहने पर जवान को गिरफ्तारी किया गया है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 22 2024, 12:31