भीषण आगलगी में चार घर जलकर राख : घर में सो रहा बच्चा जिंदा जला, आग बुझने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
मुजफ्फरपुर : जिले में आगलगी में एक बच्चा किशन कुमार (08) जिंदा जल गया। आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई हैं। घटना देवरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव की है। मृत बच्चे की पहचान जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के निवासी जितेंद्र कुमार के बेटे के रूप में हुई है।
दरअसल, देवरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में अचानक एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पड़ोस के तीन और घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। वहीं पुलिस और दमकल की टीम के पहुंचने तक चारों घर जलकर राख हो गए थे। इस दौरान घर में सोया किशन भी जिंदा जल गया।
पुलिस ने मृतक के शव को निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा है।
दूर्गम क्षेत्र होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी
इस मामले में जिला अग्निशमन विभाग के समादेष्टा त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि देवरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में आग लगने की घटना हुई। अगलगी में एक बच्चा जिंदा जल गया। घटना बेहद दुखद है और घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस दौरान चार घर जलकर राख हो गए।
कहा कि दूर्गम क्षेत्र होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई थी हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। हमारी टीम लगातार आगलगी को लेकर लोगों को जागरुक कर रही है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 21 2024, 16:47