*यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित, मुरादाबाद के विद्यार्थियों ने भी टॉप 10 की लिस्ट में दर्ज कराया अपना नाम*
मुरादाबाद- शनिवार को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही मुरादाबाद के विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई, मुरादाबाद के विद्यार्थियों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज कराया है, मुरादाबाद शहर के पांच विद्यार्थियों ने हाई स्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं इंटर के एक छात्र ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप पर रहने वाले इन विद्यार्थियों के अभिभावको और विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ के द्वारा मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई, टॉपर्स ने विद्यालय में अपनी जीत का जश्न मनाया।बता दें कि हाई स्कूल के रिजल्ट में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में मुरादाबाद का भी जलवा रहा, मुरादाबाद शहर के कटघर क्षेत्र गुलाब बाड़ी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अनशी यादव ने हाई स्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा परिणाम में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में सातवां स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, दीपांशी ने प्रदेश में आठवां स्थान और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है,छात्रा तनिष्का गुप्ता ने प्रदेश में आठवां स्थान और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, छात्र नैतिक सिंह और छात्रा पूजा ने प्रदेश में नया स्थान और जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
वही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मयंक शर्मा ने इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में दसवां स्थान और जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश और जिले में अपने विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले इन विद्यार्थियों को अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के द्वारा मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई।
Apr 20 2024, 19:02