*बीच सड़क पर एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, धमाकों से लोगों में फैली दहशत*

मुरादाबाद- जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने के बाद एक के बाद एक सिलेंडर फटने के धमाकों से आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए, आलम यह था कि आग की लपटे और सिलेंडर फटकर आसपास के खेतों में भी गिर रहे थे,जिससे आसपास के खेतों में भी आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही भोजपुर थाना पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में मार्ग पर हुई इस घटना के बाद काफी देर तक मार्ग को बंद कर दिया गया, हालांकि इस हादसे में कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेज धमाको की आवाजों को साफ सुना जा सकता है। किस तरह से सिलेंडर फटने के धमाके हो रहे हैं, इस वीडियो में देखा और सुना जा सकता है। आग की इस घटना में ट्रक और ट्रक में रखे सिलेंडर जलकर राख हो गए।

बता दे कि शनिवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे थाना भोजपुर क्षेत्र के सिलावड़ी और गुलड़िया के बीच मैन रोड पर जा रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई, मार्ग पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आगे की इस घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इस की इस घटना में जान माल की कोई हानि नही हुई, बताया जा रहा है कि हाई टेंशन लाइन के तार से गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के टकराने के कारण आग लगी है, फिलहाल आग की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा, आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाके क्षेत्र में गूंजते रहे।

*यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित, मुरादाबाद के विद्यार्थियों ने भी टॉप 10 की लिस्ट में दर्ज कराया अपना नाम*

मुरादाबाद- शनिवार को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही मुरादाबाद के विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई, मुरादाबाद के विद्यार्थियों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज कराया है, मुरादाबाद शहर के पांच विद्यार्थियों ने हाई स्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं इंटर के एक छात्र ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप पर रहने वाले इन विद्यार्थियों के अभिभावको और विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ के द्वारा मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई, टॉपर्स ने विद्यालय में अपनी जीत का जश्न मनाया।बता दें कि हाई स्कूल के रिजल्ट में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में मुरादाबाद का भी जलवा रहा, मुरादाबाद शहर के कटघर क्षेत्र गुलाब बाड़ी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अनशी यादव ने हाई स्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा परिणाम में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में सातवां स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, दीपांशी ने प्रदेश में आठवां स्थान और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है,छात्रा तनिष्का गुप्ता ने प्रदेश में आठवां स्थान और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, छात्र नैतिक सिंह और छात्रा पूजा ने प्रदेश में नया स्थान और जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

वही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मयंक शर्मा ने इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में दसवां स्थान और जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश और जिले में अपने विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले इन विद्यार्थियों को अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के द्वारा मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई।

लोकसभा- 6 मुरादाबाद में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चुनाव,62% हुआ मतदान

मुरादाबाद। लोकसभा-6 मुरादाबाद में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, शाम 6:00 बजे तक मुरादाबाद लोकसभा 6 में 62.05% मतदान हुआ,लोकसभा चुनाव का मतदान सम्पन्न होने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।बता दें कि शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, जो शाम 6:00 बजे तक जारी रहा।

जनपद के 1728 पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया, सभी पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही, सुबह से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आर एन इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील भी की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर पहुँचकर मतदान किया गया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सिविल लाइन क्षेत्र बिलसोनिया इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया, तो वही महापौर विनोद अग्रवाल ने कटघर इलाके में बने पोलिंग बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया, नगर विधायक रितेश गुप्ता ने गांधीनगर पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया, कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह ने अपनी धर्मपत्नी के साथ नवीन नगर इलाके में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया, भाजपा प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह ने रतुपुर में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।

वही मतदान करने में सीनियर सिटीजन भी पीछे नहीं रहे बुजुर्गों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र आरएसडी अकैडमी में बने पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे वृद्ध जनों को पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया, वहीं युवाओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने मत का प्रयोग किया, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। वही जनपद के सभी पोलिंग बूथ पर बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी उपलब्ध रही। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सभी पोलिंग बूथ पर व्हीलचेयर के साथ ड्यूटी पर तैनात नजर आए। वही इस बार मतदान केंद्रों पर मुस्लिम महिला बूथ एजेंट की भी तैनाती की गई,बुर्के में मतदान करने आने वाली मुस्लिम महिलाओं की जांच पड़ताल के लिए मुस्लिम महिला बूथ एजेंट सभी पोलिंग बूथ पर तैनात रही।

शहर के कई पोलिंग बूथ पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए, जहां पर मतदाताओं ने मतदान करने के बाद जमकर सेल्फी ली, कुछ जगह पर ईवीएम मशीन खराबी की शिकायत आई मगर उन्हें सही कर लिया गया। कुल मिलाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा का चुनाव मुरादाबाद में संपन्न हुआ।

मतदान करने में सीनियर सिटीजन भी नहीं रहे पीछे, पोलिंग बूथों पर रही व्हीलचेयर की व्यवस्था भी उपलब्ध

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के मतदान में वृद्ध जनों ने भी अपनी भागीदारी निभाई, मतदान करने में सीनियर सिटीजन भी पीछे नहीं रहे। 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया, वही सभी पोलिंग बूथ पर वृद्ध जनों और दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी उपलब्ध रही।

व्हील चेयर पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, जिनके द्वारा व्हीलचेयर पर बैठा कर पोलिंग बूथ पर आने वाले वृद्ध जनों और दिव्यांगों को ले जाकर वोटिंग करवाई गई। लोकसभा क्षेत्र मुरादाबाद में शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, मतदान करने में वृद्धजन भी पीछे नजर नहीं आए। पोलिंग बूथ पर पहुंचकर बुजुर्गों ने अपने मत का प्रयोग किया, वही सभी पोलिंग बूथ पर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी उपलब्ध रही, पोलिंग बूथ पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारी व्हीलचेयर ले जाने की ड्यूटी पर तैनात रहे।

जिनके द्वारा पोलिंग बूथ पहुंचने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों को व्हीलचेयर पर बैठा कर पोलिंग बूथ के अंदर ले जाकर उनकी वोटिंग करवाई गई।पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले कई बुजुर्ग मतदाता तो ऐसे भी थे जिनकी उम्र 80 साल से भी अधिक थी, मगर इतनी उम्र में भी उनका जज्बा कम होता नजर नहीं आया,वृद्ध मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई और पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने कीमती वोट का प्रयोग किया।

सपा सांसद के ऑफिस में पर्ची निकालने को लेकर विवाद, दरोगा पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप

मुरादाबाद। सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने अपने ऑफिस में घुसकर एक दरोगा पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर एसटी हसन का आरोप है कि उनके परिवार के लोगों की पर्ची नहीं मिली थी,वह अपने ऑफिस के कंप्यूटर से इलेक्शन कमिशन की साइट से अपनी पर्ची निकलवा रहे थे।आरोप है कि इस दौरान एक दरोगा उनके ऑफिस में घुसकर कंप्यूटर चेक करने लगा और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

वहीं पुलिस की सूचना पर नोडल मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए।सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने सब इंस्पेक्टर पर स्टाफ के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और डीजीपी से शिकायत करने की बात कही है। डॉक्टर एसटी हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेरा ऑफिस है, यहां कंप्यूटर हर समय चलते रहते हैं। इलेक्शन चल रहा है बहुत से लोगों को परेशानी हो रही है कि हमारी पर्ची नहीं मिल रही, हमारा वोट कहां पर है कहां नहीं है। इलेक्शन कमिशन की साइट पर देखकर यह सब बताया जा रहा है मेरे अपने घर की पूरी पर्ची नहीं आई है,वह पर्ची निकलवाने के लिए मैंने अपने स्टाफ से कहा था, एक शख्स जो तू दो स्टार सब इंस्पेक्टर लग रहा था शोहित शिवान नाम है उनका, वह मेरे ऑफिस में डायरेक्ट आकर कंप्यूटर चेक करने लगे, बिना किसी इजाजत के एक सांसद का ना तो उन्हें प्रोटोकॉल मालूम है और ना ही उन्हें तमीज है।

उनको घुसने को जब मना किया तो उन्होंने मिस बिहेव किया स्टाफ के साथ और वीडियो बनाने लगा, जब मेरे स्टाफ ने वीडियो बनानी शुरू की तो यहां से भागना शुरू हो गया। क्या किसी की पर्ची निकालना भी अपराध है क्या किसी को यह बताना कि कहां वोट डालना है यह भी अपराध है, इस तरह से टॉर्चर क्यों किया जा रहा है मतदाताओं को। इस शख्स की शिकायत मैं चीफ इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया, चीफ इलेक्शन कमीशन ऑफ उत्तर प्रदेश व डीजीपी उत्तर प्रदेश और डीएम एसएसपी करने जा रहा हूं।

लोकसभा 6 मुरादाबाद में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान,डीएम एसएसपी ने मतदाताओं से की अपील

मुरादाबाद। लोकसभा छह मुरादाबाद में सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो चुका है, जनपद के 1728 पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं सभी पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है, सुबह से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

वहीं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आर एन इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील भी की।जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा की सुबह 7:00 बजे से मुरादाबाद जनपद के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो चुका है, सभी पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त हैं।वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा की जनपद की चार विधानसभा में सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा पोलिंग बूथों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। बता दे की मुरादाबाद लोकसभा 6 में 2133 पोलिंग बूथ पर सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, वहीं जनपद के 1728 पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं, सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान को संपन्न कराया जा रहा है।

मुरादाबाद लोकसभा : 21 लाख मतदाता 2133 मतदान केंद्रों पर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

मुरादाबाद। मुरादाबाद लोकसभा में शुक्रवार को 20 लाख, 56 हजार, 514 मतदाता 2133 मतदान केंद्रों पर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मुरादाबाद लोकसभा में मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद ग्रामीण, ठाकुरद्वारा, कांठ और बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा शामिल हैं। मुरादाबाद लोकसभा मे पांचों विधानसभाओं में कुल 10 लाख, 92 हजार, 2 पुरूष वोटर और कुल 9 लाख, 64 हजार, 425 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 87 थर्ड जेंडर हैं।

मुरादाबाद लोकसभा की मुरादाबाद नगर विधानसभा में 502 मतदान केंद्र, 2 लाख, 83 हजार, 709 पुरूष वोटर, 2 लाख, 53 हजार, 20 महिला वोटर, 48 थर्ड जेंडर कुल वोट 5लाख, 36 हजार, 777 मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा में 399 मतदान केंद्र, 206586 पुरूष वोटर, 184773 महिला वोटर, 12 थर्ड जेंडर कुल वोट 391371, ठाकुरद्वारा विधानसभा में 408 मतदान केंद्र, 2011050 पुरूष वोटर, 176272 महिला वोटर, 1 थर्ड जेंडर कुल वोट 377323, कांठ विधानसभा में 419 मतदान केंद्र, 207876 पुरूष वोटर, 183440 महिला वोटर, 12 थर्ड जेंडर कुल वोट 391128, बढ़ापुर (बिजनौर जनपद) विधानसभा में 405 मतदान केंद्र, 192781 पुरूष वोटर, 167120 महिला वोटर, 14 थर्ड जेंडर, कुल वोट 359915 हैं।

लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, कल सुबह 7:00 से होगा मतदान

मुरादाबाद। लोकसभा-6 मुरादाबाद में कल प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने के लिए रवाना हुई, मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। जिसके लिए आज बुद्धि विहार क्षेत्र से पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी के साथ ही सुरक्षा कर्मी पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना किये गये, पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीना सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश भी पोलिंग पार्टियों को दिए।साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कल 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करने की अपील भी मतदाताओं से की गई।

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में हमारे जनपद की चार विधानसभा लगी हुई है, एक विधानसभा बिजनौर की है, चारों विधानसभाओं में 1728 बूथ है जहां पर पोलिंग पार्टियां भेजी जा रहीं हैं, यहां से आधे से अधिक पोलिंग पार्टियों रवाना हो भी गई हैं और सभी पोलिंग पार्टियां शाम तक अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच जाएगी और जो आयोग के निर्देश हैं उसके क्रम में कल सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ कराएंगे और शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा।

वहीं जिलाधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताएं कि 4 विधानसभाओं को 16 जोन और 138 सेक्टरों में बांटा गया है। 16 जोनल ऑफिसर हैं जो लगातार निगरानी करेंगे, 1728 बूथ हैं। 205 बूथ संवेदनशील है जहां पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है,साथ ही 921 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जा रही है।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक्सपोर्टर्स के द्वारा निकाली गई कार रैली का डीएम ने किया शुभारंभ

मुरादाबाद। मतदाता जागरूकता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्किट हाउस दिल्ली रोड से एक्सपोर्टर्स द्वारा निकाली गयी कार रैली का जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया।रैली में जिलाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में एक्सपोर्टर्स द्वारा पूरे उत्साह के साथ इस मतदाता जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया।रैली सर्किट हाउस से शुरू होकर सोनकपुर ओवर ब्रिज होते हुए रामगंगा बिहार तक निकाली गयी।रैली में जिलाधिकारी ने मतदान पर्व 19 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और कराने हेतु अपील की।

बता दें कि मंगलवार को सर्किट हाउस दिल्ली रोड से जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम (स्वीप) संबंधी एक्सपोर्टर एसोसिएशन के साथ कार रैली का शुभारम्भ किया गया। इस रैली में लगभग 125 कारों को शामिल किया गया,इस मतदाता जागरूकता कार रैली का समापन मोती महल पर किया गया। रैली में बडी संख्या में एक्सपोर्टर द्वारा पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 19 अप्रैल होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गयी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, नीरज खन्ना, विशाल अग्रवाल, जे0पी0 सिंह, नजमुल इस्लाम, नावेदुरर्हमान सहित एक्सपोटर एसोसिएशन यश, ईपीसीएच, आईईएमएल, एमएचईए के सदस्यगण उपस्थित रहें।

नवी वाहिनी पीएसी में स्विमिंग पूल का डीआईजी ने किया शुभारंभ

मुरादाबाद। गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए लोग स्विमिंग पूल की और रुख करते हैं, साथ ही कई अभिभावक अपने बच्चों को स्विमिंग सीखने के लिए भी स्विमिंग पूल भेजते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र कांठ रोड स्थित नवी वाहिनी पीएसी में स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया गया है।

सोमवार को नवी वाहिनी पीएसी में तरण ताल का शुभारंभ डीआईजी मुनिराज जी के द्वारा किया गया। तरण ताल के शुभारंभ के मौके पर डीआईजी मुनिराज जी ने नवी वाहिनी पीएसी।में स्थित स्विमिंग पूल का फीता काटकर इस सीजन के लिए तरण ताल का शुभारंभ किया। तरण ताल के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए नवी वाहिनी पीएसी के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि हर वर्ष गर्मी के सीजन में नवी वाहिनी पीएसी में स्थित तरण ताल को शुरू किया जाता है।

आम पब्लिक के लिए भी अलग-अलग समय पर यह स्विमिंग पूल उपलब्ध रहता है, और पुलिस कर्मियों के लिए अलग समय है। उन्होंने कहा कि काफी लोग अपने बच्चों को तैराकी सीखने हैं, गर्मी के सीजन में स्विमिंग पूल का उद्घाटन हर वर्ष किया जाता है। इसी कड़ी में आज भी तरण ताल का शुभारंभ डीआईजी मुनिराज जी के द्वारा किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरण ताल का उपयोग आम पब्लिक भी कर सकती है और अपने बच्चों को स्विमिंग सीखने के लिए भी यहां भेजा जा सकता है, तरण ताल पर प्रशिक्षित कोच तैनात हैं।