*18 नर्सरी में तैयार हो रहे 13 लाख पौधे, जुलाई में वन विभाग की ओर से चलेगा पौधारोपण अभियान*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- जनपद को हरियाली युक्त बनाने के लिए 18 नर्सरी में करीब 13 लाख पौधे वन विभाग की तरफ से तैयार किए जा रहे हैं। मानसून सत्र में जिले भर में 11 लाख पौधे रोपे जाएंगे। इसमें तीन लाख अकेले वन विभाग की तरफ से रोपा जाएगा। इस नर्सरी में करीब 25 प्रकार के पौधे तैयार किए जा रहे हैं। जुलाई, अगस्त, सितंबर में दो चरण में पौधरोपण किया जाएगा।
जिले को हरा - भरा बनाने के लिए हर साल नौ से लेकर 12 लाख तक पौधे रोपे जाते हैं। 2024 में शासन ने लक्ष्य का आवंटन कर दिया है। मानसून सत्र में पौधा की कमी न हो इसलिए वन विभाग की तरफ से नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे को तैनात किए जा रहे हैं। जुलाई, अगस्त, और सितंबर में दो चरणों में पौधरोपण किया जाएगा। पहले चरण में 70 फीसदी पौधारोपण किया जाता है। जबकि दूसरे चरण में 30 फीसदी पौधे रोपे जाएंगे।
ज्ञानपुर, औराई, भदोही, सुरियावां सहित 18 नर्सरी में कुल 13 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। जिनमें नीम ,पिपाल, बरगद, पाकड़, सागोन, सफेद, लकड़ी,आम, महुआ आदि पौधे तैयार किए जा रहे हैं। वन विभाग अधिकारी नीरज आर्य ने बताया कि नर्सरी पौधे तैयार किया जाता है। जिसे मानसून सीजन में रोपण किया जाता है। पौधे की निगरानी निरंतर होती है, जिले सूखने के बाजाए वहां पर अन्य पौधे लगाए जाते हैं।
Apr 20 2024, 18:00