*18 नर्सरी में तैयार हो रहे 13 लाख पौधे, जुलाई में वन विभाग की ओर से चलेगा पौधारोपण अभियान*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जनपद को हरियाली युक्त बनाने के लिए 18 नर्सरी में करीब 13‌ लाख पौधे वन विभाग की तरफ से तैयार किए जा रहे हैं। मानसून सत्र में जिले भर में 11 लाख पौधे रोपे जाएंगे। इसमें तीन लाख अकेले वन विभाग की तरफ से रोपा जाएगा। इस नर्सरी में करीब 25 प्रकार के पौधे तैयार किए जा रहे हैं। जुलाई, अगस्त, सितंबर में दो चरण में पौधरोपण किया जाएगा।

जिले को हरा - भरा बनाने के लिए हर साल नौ से लेकर 12 लाख तक पौधे रोपे जाते हैं। 2024 में शासन ने लक्ष्य का आवंटन कर दिया है। मानसून सत्र में पौधा की कमी न हो इसलिए वन विभाग की तरफ से नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे को तैनात किए जा रहे हैं। जुलाई, अगस्त, और सितंबर में दो चरणों में पौधरोपण किया जाएगा। पहले चरण में 70 फीसदी पौधारोपण किया जाता है। जबकि दूसरे चरण में 30 फीसदी पौधे रोपे जाएंगे।

ज्ञानपुर, औराई, भदोही, सुरियावां सहित 18 नर्सरी में कुल 13 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। जिनमें नीम ,पिपाल, बरगद, पाकड़, सागोन, सफेद, लकड़ी,आम, महुआ आदि पौधे तैयार किए जा रहे हैं। वन विभाग अधिकारी नीरज आर्य ने बताया कि नर्सरी पौधे तैयार किया जाता है। जिसे मानसून सीजन में रोपण किया जाता है। पौधे की निगरानी निरंतर होती है, जिले सूखने के बाजाए वहां पर अन्य पौधे लगाए जाते हैं।

*भदोही के देवेश ने हाईस्कूल में और शिक्षा ने इंटरमीडिएट में मारी बाजी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार की दोपहर दो बजे बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए। जिले में 56,148 परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं का बोर्ड एक्जाम दिया था। हाईस्कूल की परीक्षा में देवेश कुमार कन्नौजिया और इंटर की परीक्षा में शिक्षा देवी ने जिला टॉप किया। जिले के दो होनहारों ने हाईस्कूल ऑल यूपी टॉप टेन रैंक में जगह बनाई।

शनिवार की दोपहर बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल की परीक्षा में एचआर स्कूल रामनगर, भदोही के छात्र देवेश कुमार कन्नौजिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें 600 में 582 अंक प्राप्त हुए। ऑल यूपी रैंक में ये नौंवे स्थान पर रहे। इसी तरह इंटर की परीक्षा में शिक्षा देवी को 500 में 481 अंक प्राप्त हुए। ये कंसापुर राजकीय इंटर कॉलेज की छात्र हैं। इन्होंने इंटर की ऑल यूपी टॉप टेन रैंक में नौंवा स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटर कॉलेज रोही की छात्रा आकांक्षा ने हाईस्कूल ऑल यूपी रैंक में दसवां स्थान प्राप्त किया। इन्हें 600 में 581 अंक प्राप्त हुए। बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होते ही पास होने वाले विद्यार्थी खुशी से झूम उठे।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर नौ मार्च तक चली थी। जिले में कुल 96 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 56148 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। जिसमें हाईस्कूल के 30181 और इंटरमीडिएट के 25967 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

*जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित है 436 कोचिंग,14 सेंटर ही पंजीकृत*

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में बिना पंजीकरण के 450 से अधिक कोचिंग सेंटर संचालित है। जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। कोचिंग संचालक विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं।

अधिकतर कोचिंग सेंटरों में शौचालय, पेयजल और अग्निशमन यंत्र की सुविधा नहीं है। बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर संचालित न करने का शासनादेश है। इसके बावजूद जिले में अवैध कोचिंग सेंटर संचालित है। विभागीय अधिकारी कार्रवाई के नाम पर कोरमपूर्ति करते हैं। इनमें अधिकतर कोचिंग सेंटर स्कूल-कॉलेजों के अध्यापक की है। छात्रों आरोप है कि शिक्षक उनपर अपनी कोचिग दाखिला लेने के लिए दबाव बनाते हैं।

मना करने पर वे छात्रों से प्रायोगिक, अर्धवार्षिक-वार्षिक परीक्षा में कम नंबर देने की बात कहते हैं। कम नंबर के भय से छात्र विवश होकर उनकी कोचिंग में दाखिला ले लेते हैं। ज्ञानपुर, चौरी, सुरियावां, अभोली, ऊंज, जंगीगंज, औराई, महराजगंज, बाबूसराय, क्षेत्रों में कोचिंग सेंटर एक से दो कमरों में संचालित है। सेंटर में बुनियादी सुविधाएं नदारद है।

अभिभावक पीयूष कांत, सुनील पांडेय, सभाजीत यादव ने प्रशासन से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित कोचिंग सेंटरों को बंद कराने की की मांग की है।

ज़िले में संचालित कोचिंग सेंटरों की जांच कराई जाएगी।‌ बगैर पंजीकरण के संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही विभागीय टीम गठित की जाएगी।

विकालय भारती जिला विद्यालय निरीक्षक

और सताएगी गर्मी होगा आंधी का असर

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। आगामी दिनों में गर्मी जिले के लोगों को और सताएगी। इस पारा 40 के पार पहुंचेगा। साथ ही पछुआ हवा के कारण आंधी का भी असर देखा जा सकता है।

मौसम विभाग ने बताया कि इन दिनों पड़ रही गर्मी का क्रम आगामी सप्ताह और बढ़ेगी। दिन का तापमान 41 डिग्री के पार जाएगा जबकि रात का 25 के आसपास रहेगा। बारिश की संभावना तो नहीं है। धूल भरी देखी जा सकती है।

गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 412 ट्रांसफार्मर तैयार

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत निगम की ओर से तैयार शुरू कर दी गई है। 400 में अधिक ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ा दी गई है। विभिन्न क्षेत्रों में 200 ट्रांसफार्मर बदल दिए गए हैं। वर्कशॉप में 412 से अधिक ट्रांसफार्मर तैयार है। इनमें 10 से लेकर 250 केवी ट्रांसफार्मर शामिल हैं।

जिले की 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में दो फीडर भदोही और ज्ञानपुर के जरिए बिजली आपूर्ति की जाती है। दोनों फीडर से दो लाख 26 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। दोनों डिविजन में करीब 15 हजार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। गर्मी में लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। निगमकर्मियों की ट्रांसफार्मर लगाने में कम से कम दो दिन समय लगता है।

इसमें उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली निगम की तरफ से 400 से अधिक ट्रांसफार्मर चिन्हित किए गए थे। भदोही स्थित वर्कशॉप में प्रतिदिन 20 जले ट्रांसफार्मर पहुंचते हैं।

विभिन्न योजनाओं के तहत जिले को न‌ए ट्रांसफार्मर मिले हैं। ट्रांसफार्मर को चिन्हित स्थानों में लगवाया जा रहा है। वर्कशॉप में 412 से अधिक ट्रांसफार्मर तैयार है। जिससे म‌ई- जून महीने में उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं होगी। अशोक कुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत

लोक सभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। लोकसभा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा जनपद भ्रमण/निरीक्षण व गोष्ठी किया साथ ही पुलिस लाईन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में प्रेसवार्ता की अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि व्यपारियो व संभ्रांत लोगो संघ बैठक कर सभी लोगो से जनपद में होने वाले चुनाव के दौरान परेशानियों से अवगत हुआ और उसके लिए जनपद के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है कि कोई भी व्यक्ति चुनाव के दौरान गड़बड़ी करता है तो उसके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय ।

अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि होने वाले लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करें जिससे कि एक मजबूत सरकार का गठन हो। पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए हमारे अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों में इसतरह का भ्रमण किया जा रहा है और चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिया जारहा है।

एक सवाल के जवाब में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने कहा आज जनपद के संभ्रांत लोगो व पुलिस अधिकारियों संग बैठक किया गया है और पुलिस अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि चुनाव में खलल डालने वाले शरारती तत्वो से सख्ती से निपटा जाय वही संम्भ्रात लोगो से निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने को कहा। इस अवसर पर सभी नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष उपस्थित रहे।

दूसरे प्रांतों में चला रहे अस्पताल, भदोही में अल्ट्रासाउंड सेंटर

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले में अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालन में बड़ा खेल चल रहा है और स्वास्थ्य महकमा भी अनजान बना है। जनपद में पंजीकृत 42 सेंटरों में अधिकतर ऐसे हैं, जिनका पंजीयन किसी और के नाम पर है और चला कोई और रहा है। जिन डाक्टरों के नाम अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत है, वे ग्वालियर, दिल्ली, देवरिया और बस्ती में अपना अस्पताल चला रहे हैं।जिले की आबादी करीब 20 लाख है।

जिले के सरकारी चिकित्सालयों में भी अल्टसाउंड की सुविधा है, लेकिन भीड़ के कारण लोग निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का रूख करते हैं। कई बार तो चिकित्सक ही उन्हें निजी अल्ट्रासाउंडों पर भेजते हैं। इसका नतीजा है कि जिले में तमाम अल्ट्रासाउंड सेंटर अप्रशिक्षित लोगों के हाथों में है। जिले में जितने अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं। उसमें अधिकतर गैर प्रांतों और जनपदों में रहने वाले चिकित्सकों की डिग्री पर संचालित हो रहे हैं।

वे डॉक्टर कभी कभार ही जिले में आते हैं। मतलब अल्ट्रासाउंड सेंटर चला कोई और रहा है और डिग्री किसी और की लगी है। बताया जाता है कि इन सेंटरों से हर महीने उनका कमीशन उनके पास पहुंचता है। सबसे गौर करने वाली बात है कि जो अप्रशिक्षित लोग अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट तैयार करते हैं। उसी रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक मरीज को दवा देते हैं। ऐसे में देखा जाए तो अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के नाम पर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।

कहां कितने अल्ट्रासाउंड सेंटर

भदोही -23

ज्ञानपुर-12

औराई -07

हर तीन महीने में अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया जाता है। ऐसी कुछ भी जानकारी नहीं है। यदी ऐसा कुछ है शिकायत मिलने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ रामपाल यादव नोडल अल्ट्रासाउंड सेंटर भदोही

जिले के 53 क्रिटिकल बूथों पर पुलिस की नजर

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जनपद में मौसम का पारा चढ़ने के साथ ही राजनीतिक चहल-पहल भी बढ़ती जा रही है। भाजपा, इंडिया गठबंधन ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है जबकि बसपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। खासकर क्रिटिकल बूथों पर विशेष इंतजाम मतदान के दिन रहेंगे। बता दें कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जनपद में कुल क्रिटिकल बूथ 47 थे।

इस साल उनकी संख्या बढ़कर 53 हो गई है। साथ ही कुल मतदान केंद्र 720 तथा कुल बूथ 1253 है। वर्ष 2019 में मतदान के दिन भदोही कोतवाली क्षेत्र में उमरी गांव में जमकर मारपीट हो गई थी। आरोप था कि कुछ लोगों ने पुलिस के जवानों को दौड़ा कर पीटा था‌। मामले की जानकारी के कुछ ही देर बाद उस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार भारी फोर्स संग पहुंचे थे।

प्रकरणों में दर्जनों की तादाद में लोगों पर केस दर्ज कराया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन 25 म‌ई को सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहेंगे। लेकिन क्रिटिकल बूथों पर नजर रहेगी।

1253 बूथों पर होगा लोकसभा

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। लोकसभा चुनाव की तैयारी हर तरफ तीव्र वेग से चल रही है। इस वर्ष लोकसभा का चुनाव कुल 1253 बूथों पर होगा। हर मतदान बूथों पर एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान कार्मिक प्रथम व एक द्वितीय समेत तृतीय मतदान अधिकारी की तैनाती रहेगा। वहीं बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात होंगे।

जिला निर्वाचन विभाग कार्यालय की मानें तो कुल 1253 बूथों पर 5512 पाठासीन अधिकारी उपस्थित तैनात रहे। लोकसभा चुनाव में इस वर्ष भदोही, ज्ञानपुर, औराई व प्रयागराज जिले में हंडिया एवं प्रतापपुर मिलाकर बीस लाख 24043 मतदाता वेटिंग करेंगे। मतदान को लेकर विभागीय स्तर से तैयारी तीव्र वेग से चल रही है। भदोही में कुल 436432 ज्ञानपुर विधानसभा में,396019 औराई विधानसभा में 382067 जिले के तीनों विधानसभा में कुल 1214518 वोटर हैं। जबकि प्रतापपुर में 408714 एवं हंडिया में 400811 समेत कुल 809525 मतदाता हैं।

हर बूथों पर एक पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम, द्वितीय,व तृतीय मिलाकर कुल तीन मतदान अधिकारी समेत चार की तैनाती होगी। जबकि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर एक माइक्रा आब्जर्वर की अतिरिक्त तैनाती होगी ‌

चार लाख की प्रेशर मशीन,रखे - रखे हुई कबाड़

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। सीवर की सफाई के लिए चार साल पहले नगर पंचायत ने चार लाख रुपए खर्च करके प्रेशन मीशन खरीदी भी जो अब कबाड़ हो गई है। जीआईसी के साथ सामने की पानी टंकी के पास उसे खुले में फेंक दिया गया है। ईओ का कहना है कि प्रेशर कम होने के कारण मशीन का इस्तेमाल नहीं हो सका। सभासदों ने गोलमाल का आरोप लगाने हुए। जांच की मांग की है।

नगर निकाय में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मशीनों की खरीद कर ली जाती है। लेकिन उनके इस्तेमाल की किसी को चिंता नहीं रहती है। वर्ष 2020 में तत्कालीन चेयरमैन हीरालाल मौर्य के कार्यालय में नगर के विभिन्न वार्ड में सीवर और नालियों की सफाई के लिए चार लाख रुपए खर्च करके प्रेशन मीशन खरीदी गई लेकिन इसका एक बार भी इस्तेमाल नहीं किया गया।

नगर पंचायत के अधिकारियो का कहना है कि क्षमता अधिक न होने से उससे सफाई नहीं हो पा रही है। इससे दुरुस्त कराने के लिए क‌‌ई बाद पत्र लिखा गया लेकिन मरम्मत नहीं हो पाई। सभासद रंजीत गुप्ता, आशीष, रमेश पासी ने आरोप लगाया कि प्रेशर मशीन की खरीद में में जनता के पैसे को बर्बाद किया गया है। जानबूझकर कम क्षमता की मशीन खरीदी गई। इसमें गोलमाल का भी अंदेशा है। पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहिए।

सभासदों का कहना है कि जब से खरीदा गया है तब से ही यह इसी तरह निष्प्रयोज्य खड़ा है। वहीं दूसरी तरफ ईओ राजेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि 2020 में मशीन की खरीद हुई। प्रदेश कम होने से मलबे की सफाई में काम नहीं कर पा रही है। सफाई में काम नहीं कर पा रही है। इससे सुधार के लिए बजट मांग की गई है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि अगर मशीन का प्रयोग ही नहीं हुआ तो इसके प्रेशन की जानकारी नगर पंचायत को कैसे हुई। दूसरी तरफ नगर पंचायत के ईओ ने बताया कि प्रेशर कम होने के कारण मशीन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इस बार में क‌ई बार पत्र लिखा गया। लेकिन संबंधी कंपनी ने प्रेशर दुरस्त नहीं कराया।