Farrukhabad1

Apr 20 2024, 17:27

*राज्य मंत्री डॉ बीएल वर्मा ने कहा- सरकार को घेरने का विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, 400 पार कर भाजपा पहुंचेगी सत्ता में*

फर्रुखाबाद- शनिवार को पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में अमृतपुर विधानसभा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री डॉ बी एल वर्मा ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित किया।

अमृतपुर विधानसभा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ बी एल वर्मा ने कहा बूथ पर लड़ने वाला कार्यकर्ता ही चुनाव में जीत दिलाता है प्रत्याशी को अपने पूरे क्षेत्र में पहुंचने का समय कब मिलता है लेकिन बूथ का कार्यकर्ता ही प्रत्याशी बनकर पूरे चुनाव को संचालित करता है। भाजपा कार्यकर्ताओं की एक पार्टी है संगठन में बूथ अध्यक्ष का दायित्व महत्वपूर्ण होता है। संगठन का कार्यकर्ता 365 दिन पार्टी के लिए कार्यकर्ता है 2024 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है।

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार केंद्र की सरकार बनाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा उन्होंने इन 10 वर्षों में गरीब कल्याण के लिए कार्य किया कई साहित्यिक निर्णय भी उनकी सरकार में लिए गए जो वर्षों तक याद किए जाएंगे घर-घर शौचालय महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन गरीब को ₹500000 का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त अनाज किसान सम्मन निधि जैसे विभिन्न कार्य जिसे देश की जनता को लाभ पहुंचा है योगी सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य किया भारतीय जनता पार्टी के चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रही है विपक्ष पूर्ण रूप से हाशिए पर पहुंच चुका है। विपक्ष के पास सरकार को धेरने का कोई मुद्दा नहीं है। भारत के सनातन और संस्कृति की रक्षा के दायित्व को लेकर भारत की विरासत को संवारने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग को सम्मान देने का कार्य किया। इस बार 4 जून को 400 पार के साथ भाजपा तीसरी बार केंद्र की सत्ता में पहुंचेगी।

जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा संगठन का बूथ मजबूत होगा तभी चुनाव मजबूत होगा। विपक्ष संविधान खत्म करने की बात करके जनता को भ्रमित कर रहा है लेकिन विपक्ष जब सप्ताह में था तब उसने संविधान का कितना सम्मान किया यह जनता सब जानती है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के विचारों पर चलकर देश के संविधान को मजबूत करने का कार्य किया है।

सांसद व प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने कहा जनपद को 24 घंटे बिजली मिल रही है अमृत योजना के तहत फर्रुखाबाद स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। जाम की सुविधा से मुक्ति दिलाने के लिए दो फ्लाई ओवरों का निर्माण किया गया है। अर्जुनपुर पुल का 90% कार्य पूर्ण हो चुका है जनपद को पिछले 10 वर्षों में विकास के रास्ते पर लाया गया है।भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया विधानसभा स्तर पर आयोजित हुए बूथ सम्मेलन के बाद मंडल स्तर पर बूथ सम्मेलन आयोजित होंगे।

सम्मेलन का संचालन पूर्व शमशाबाद अध्यक्ष विजय गुप्ता ने किया l इस मौके पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार लोकसभा प्रभारी अजय धाकरे जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Apr 20 2024, 17:26

*पीएम शहरी आवास योजना में 1366 लाभार्थियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार*

अंबेडकर नगर- पीएम आवास योजना शहरी के तहत पहली और दूसरी किस्त पाने के बाद भी आवास का निर्माण न करने वाले लाभार्थियों से रिकवरी की जाएगी। डूडा कार्यालय ने ऐसे 1366 लाभार्थियों को अंतिम नोटिस जारी कर जल्द रिकवरी शुरू करने की चेतावनी दी।

डूडा कार्यालय के अनुसार योजना के तहत प्रथम व दूसरी किस्त की राशि प्राप्त करने के बावजूद निर्माण शुरू न करने वाले लाभार्थियों पर विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। 425 लाभार्थी जिन्हें प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार की दर से 2 करोड़ 12 लाख 50 हजार भेजे गए तथा 931 ऐसे लाभार्थी जिन्हे डेढ़ लाख की दर से दूसरी किस्त के रूप में 13 करोड़ 96 लाख 50हज़ार भेज दिए गए हैं, अभी तक उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा सके हैं।

प्रभारी डूडा अधिकारी ने कहा कि यदि चिन्हित लाभार्थी शीघ्र ही निर्माण करा कर उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराते हैं तो रकम वसूली के साथ-साथ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Farrukhabad1

Apr 20 2024, 17:25

*भाकियू चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारेगी, भाजपा पर लगाया विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप*

फर्रुखाबाद- भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने भी किसान क्रांति दल से चुनाव लड़ने व लड़ाने का निर्णय लिया है। शनिवार को अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गुड़ेरा निवासी अमन अवस्थी युवा जिला महामंत्री भारतीय किसान यूनियन भानू के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी द्वारा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है। किसी भी तरह का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।इस दौरान उन्होंने कई एक बड़े मुद्दों पर भी वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद से गंगा एक्सप्रेसवे व ग्रीन फील्ड को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने जनपद की जनता को गुमराह किया है। साथ ही साथ जनता व किसानों का भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार शोषण किया गया। इसी के साथ-साथ गंगा के दोनों तरफ बांध बधने को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया कहां जनपद के जनप्रतिनिधियों के सामने किसान कई साल से बाढ़ से जूझ रहे हैं इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया जबकि जनपद में एक सांसद एक एमएलसी व एक जिलाध्यक्ष चार विधायक के साथ ही साथ एक जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं इसके बावजूद भी फर्रुखाबाद में विकास नहीं हुआ l यह बहुत ही निंदनीय बात है।

उसी को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की उपस्थिति में किसान क्रांति दल द्वारा नामांकन किया जाएगा। जनपद के विधानसभा अमृतपुर के रहने वाले भाजपा के दिग्गज नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की योजनाओं को इस भाजपा सरकार ने अनदेखा किया है। फर्रुखाबाद के किसी भी जनप्रतिनिधि ने स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की तस्वीर को भाजपा के बैनर पर नहीं छपवाई जिससे साफ नजर आ रहा है कि भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी को पूरी तरह भूल चुके हैं, खुलेआम नजर अंदाज कर रहे हैं। इसका पीड़ा गंगा पार क्षेत्र की जनता समझ रही है।

गंगा पार क्षेत्र के रहने वाले भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने कहा कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी गंगा पार क्षेत्र की जनता व पूरे जनपद का ध्यान रखते थे। किसान क्रांति दल फर्रुखाबाद के दिग्गज नेता का आपमान नहीं सहेगा। उनके सम्मान को कायम रखने के लिए फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ा जाएगा और चुनाव चिन्ह भोजन से भरी थाली रहेगी। जबकि सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य कांग्रेस से इंडिया गठबंधन की बात करते हैं। कांग्रेस से पूर्व विधायक रहे महरम सिंह सोमवंशी की फोटो सपा प्रत्याशी ने अपने बैनर में नहीं लगवाई जिससे ठाकुर समाज में भी रोष है।

इस दौरान भाकियू भानू गुट के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी,जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह,जिला सचिव आशीष कुमार यादव,अरुण कुमार सिंह जिला संगठन मंत्री युवा,अमन अवस्थी युवा जिला महामंत्री, अनुराग,कल्लू,पूर्व प्रधान शिवरतन राजपूत सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Apr 19 2024, 20:18

लेंटर तोड़ते समय छत गिरने से मजदूर की मौत, मकान मालिक घायल

फर्रुखाबाद नवाबगंज लेंटर तोड़ते समय अचानक गिरी छत से एक मजदूर की मौत हो गयी| जबकि मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया| घायल को परिजनों नें निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया|

नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उखरा निवासी श्रीकांत दीक्षित उर्फ भूरे के घर पर लेंटर तोड़ने का कार्य चल रहा था| उसी दौरान अचानक छत भरभरा कर गिर गयी| जिससे लेंटर तोड़ रहे मजदूर 22 वर्षीय रजत कठेरिया पुत्र सुभाष चन्द्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि श्रीकांत दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गये| घायल को परिजनों नें फर्रुखाबाद के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया|

मजदूर 22 वर्षीय रजत कठेरिया पुत्र सुभाष चन्द्र की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया

सूचना पर पहुचे नवाबगंज थाना अध्यक्ष अमोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्षय एकत्र किए पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा श्रीकांत दीक्षित का इलाज दिल्ली में एक अस्पताल में चल रहा था जहां पर कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे आज सुबह तड़के की मौत हो गई मौत होने के बाद परिवार के सभी परिजन खेत खेत बेचकर इलाज करवाया था तथा अपने रिश्तेदारों से काफी पैसा लिया था बताया जा रहा है लगभग इलाज में 30 लाख रुपया खर्च हो चुका है मौत की खबर सुनकर पत्नी और बच्चे बेहोश हो गए जिसकी लाश आज सुबह घर पर आ गई गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था लोग लोगों को कहते सुना गया इतना सज्जन और इतना ईमानदार व्यक्ति शायद ही कोई मिलेगा हमेशा हंसमुख व्यक्ति था और सबके सामने हंसकर बात करता था

Farrukhabad1

Apr 19 2024, 19:49

बैंड मास्टर को नहीं मिला भुगतान विवाद थाने तक पहुंचा

अमृतपुर फरुर्खाबाद 19 अप्रैल। बीती रात बैंड मास्टर और वर पक्ष में विवाद हो गया। मामला थाने तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार ग्राम उधरनपुर निवासी ऋषि देव की पुत्री की बारात बीती रात आई हुई थी। जिसमें ताजपुर निवासी नन्हे खा का बैंड 27 हजार रुपये में बुक किया गया था। एडवांस के तौर पर 3 हजार रुपये पहले ही दे दिए गए थे। बैंड मास्टर ने अपने साथियों के साथ पूरी कलाकारी से बारात में बैंड बजाया।

जब पैसे देने का नंबर आया तो बैंड सही तरीके से ना बजाकर और कम समय तक ही बजाने का आरोप लगाकर बाकी के 24 हजार रुपये देने से इनकार कर दिया गया। काफी देर तक वाद विवाद होता रहा। कुछ लोगों ने इस विवाद को सुलझाने का प्रयास भी किया। परंतु कोई फायदा नहीं निकला। आखिर में 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई और बैंड मास्टर तहरीर लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Farrukhabad1

Apr 19 2024, 19:32

देसी शराब ठेका सेल्समैन को पीट पीट कर किया घायल, थाना पुलिस को दी तहरीर

अमृतपुर फरुर्खाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरखा सलेमपुर रोड पर देसी शराब की दुकान पर समय करीब दोपहर 2 बजे जसूपुर निवासी कल्लू पुत्र धर्मपाल ने उधर पौआ मांगा सेल्समेन सुधीर कुमार पुत्र राम लड़ैते निवासी पट्टी दारापुर ने उधर देने से इनकार किया। और सेल्समैन को गाली गलौज देने लगा।

घर जाकर अपने भाई मुनेश्वर को लिवालया। सेल्समैन को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारापीटा और ईट से सिर पर बार करते हुए लहूलुहान कर दिया। सेल्समैन सुधीर ने बताया कि तहरीर थाना राजेपुर पुलिस को दी गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Farrukhabad1

Apr 19 2024, 19:17

खुले में खाद्य पदार्थों को बेचने पर खाद्य कारोबार का किया चालान

फर्रुखाबाद l खुले में खाद्य पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र व विमल कुमार द्वारा कार्यवाही की गयी।

बस स्टैण्ड, फर्रूखाबाद पर स्थित दुर्गेश कुमार कश्यप पुत्र रामभरोसे (विक्रेता) व अमन पुत्र दुर्गेश कुमार बाथम (मालिक) के खाद्य प्रतिष्ठान में निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों में सुधार न करने पर चालान की संस्तुति की गयी।

* बस स्टैण्ड, फर्रूखाबाद पर स्थित अमर गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता (विक्रेता) व प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र चन्द्रसेन (मालिक) के खाद्य प्रतिष्ठान में निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों में सुधार न करने पर शुक्रवार को चालान की संस्तुति की गयी।

Farrukhabad1

Apr 19 2024, 14:01

गेहूं को ट्रैक्टर पर ले जाते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की नीचे दबने से मौत

अमृतपुर फर्रुखाबाद।थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव कस्बा राजेपुर राठौरी निवासी मौजी लाल यादव का 22 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी यादव घर से कड़क्का बांध होते हुए रात लगभग 2:30 बजे बिजपुरिया के लिए जा रहा था।

अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गया जिसमें चालक त्रिलोकी यादब‌ दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया साथी द्वारा सूचना परिजनों को दी गई जब तक परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया चिकित्सालय पहुंचने ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया l बताते हैं कि मृतक को 10 दिन पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्त हुई थी। नामकरण के बाद दूसरे दिन उसकी मौत हो गई। मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

Farrukhabad1

Apr 18 2024, 19:39

आग से झुलसी महिला की मौत

शमशाबाद फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गंगा कटरी गांव तौफीक निवासी शेर सिंह की लगभग 35 वर्षीय पत्नी पूनम देवी बुधवार को चूल्हे से खाना बना रही थी इस दौरान अचानक महिला के कपड़ों में आग लग गई जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक आग विकराल हो गया l

महिला विकराल रूप से आग में जलने लगी हालांकि बिलखती हुई महिला ने स्वयं को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह बच नहीं सकी , कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन महिला गंभीर रूप से जल गई तत्काल उसे उपचार के लिए फर्रुखाबाद के एक अस्पताल में लाया गया l चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखकर उसे रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई l मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया l परिजनों ने बताया कि शेर सिंह की शादी 11 वर्ष पूर्व हरदोई क्षेत्र में हुई थी विवाह के बाद शेर सिंह की चार बच्चे हुए शेर सिंह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा है

Farrukhabad1

Apr 18 2024, 19:32

श्री राम जन्मोत्सव पर वीणा साहित्य परिषद की हुई कवि गोष्ठी

फरुर्खाबाद । साहित्यिक सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था वीणा साहित्य परिषद् के द्वारा श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । नगर के बजरिया हरलाल स्थिति वरिष्ठ कवि राम अवतार शर्मा के आवास पर आयोजित। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री ने की । उन्होंने कहा कि आज भी संस्कृत का प्राचीन साहित्य प्रासंगिक है महाकवि कालीदास से लेकर अनेकों महान रचनाकारों की भरत भूमि भारत है युवा प्राचीन ग्रंथों के अनुवाद को पढ़कर साहित्य के बारे में जाने।

संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि हजारों की तपस्या के बाद आज राम लला अयोध्या में विराजमान है यह गौरव का विषय है, श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े अनेकों वीरों ने अपने जीवन को त्याग दिया था । संजय गर्ग ने कहा कि आज भी जनपद का साहित्य गौरव का विषय है । कन्नौज से आए अतिथि कवि उमाशंकर वर्मा साहिल ने कहा कि 'है राम नाम अपराजित पौरुष का प्रतीक,है राम नाम अस्मिता हमारे भारत की,है राम नाम दुख दोपहरी में था सघन,है राम नाम सभ्यता हमारे भारत की रचना पढ़ी ।

राष्ट्रीय कवि डाक्टर सन्तोष पाण्डेय ने कहा कि 'अंगारों से डरती रहती है जब तक तरुणाई श्रृंगारों में सजती रहती है जब तक तरुणाई

तब तक नहीं देश का बेड़ा पार हुआ करता है उपदेशों से नहीं राष्ट्र उद्धार हुआ करता है ।गजलकार नलिन श्रीवास्तव ने कहा कि जिंदगी में जब हमारी घुप्प अंधेरे छा गए,तुम न जाने तब कहां से चांद बनकर आ गए। जगत-माँ, शक्ति दे दो भक्ति दे दो मैं तुम्हें ध्याऊँ।,सरल सी भावना दो, मैं तुम्हारे द्वार तक आऊं । महामंत्री राम मोहन शुक्ल ने कहा 'उठो पार्थ गांडीव उठाओ सुध लो सारे कौरव की।

रचकर एक इतिहास नया लिख डालो गाथा गौरव की। राम शंकर अवस्थी ने वाणी वंदना की । राम शंकर अवस्थी,कृष्ण कांत अक्षर,अनुराग दीक्षित,अमित त्रिवेदी,प्रेम सागर आदि ने काव्य पाठ किया संचालन संस्था अध्यक्ष दिलीप कश्यप कलमकार ने किया व्यवस्था नीरज शर्मा ने संभाली।