*गोरखपुर मेनोपॉज सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय गोष्ठी का हुआ आयोजन*
गोरखपुर- स्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड एवं गोरखपुर मेनोपiज सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एक गोष्ठी आयोजन किया गया। जिसमें सिनर्जी कैंसर हॉस्पिटल की डॉक्टर तारिक , गोरखपुर मेनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ मधु गुलाटी एवं सचिव डॉक्टर रीता सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहींI
गोरखपुर मेनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ मधु गुलाटी ने बताया की बदलती जीवनशैली और खान-पान की आदतों के कारण कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। बढ़ती उम्र, शराब का सेवन, धूम्रपान, गतिहीन जीवन शैली और मोटापा कैंसर के कुछ जोखिम कारक हैं। वर्तमान समय में महिलाओं में सबसे आम कैंसर स्तन और गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय के मुंह का कैंसर है।सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य कैंसर है। इसमें कैंसर पूर्व चरण होते हैं, यदि इस चरण के दौरान निदान किया जाता है, तो रोगी पूर्ण इलाज प्राप्त कर सकता है।एचपीवी टीकाकरण और एचपीवी परीक्षण और पैप स्मीयर के रूप में स्क्रीनिंग गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को रोकने के कुछ तरीके हैं।
इस गोष्ठी के अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर सुरहीता करीम ने कैल्शियम तथा विटामिन डी के महत्त्व को बताते हुए कहा की हर महिला को अपनी शारीरिक मज़बूती के लिए कम से कम आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए तथा इन सप्लीमेंट्स को लेना चाहिए I पैप स्मेअर से हमें कैंसर की जानकारी मिलती है एवं यह जाँच आयुष्मान भारत क अंतर्गत स्टार हॉस्पिटल में निशुल्क उपलब्ध है एवं गर्भाशय के कैंसर का टीकाकरण भी स्टार हॉस्पिटल में उपलब्ध है।
गोरखपुर मेनोपॉज सोसाइटी की सचिव डॉक्टर रीता सिंह ने बताया की भारत में मेनोपॉज की औसत आयु 46 वर्ष हैI यह अवस्था आने के बाद महिलाओ में शारीरिक एवं मानसिक बदलाव बहुत तेज़ी से आते हैI महिलाएं शारीरिक रूप से कमज़ोर हो जाती है तथा हार्ट की बीमारी,हड्डी की कमज़ोरी एवं मोटापा होने की संभावना बढ़ जाती है। मोटापा बढ़ने से बहुत सी बीमारियो को जैसे हार्ट अटैक, कैंसर, आदि की संभावना बढ़ जाती है I सही रख रखाव, उचित भोजन एवं व्यावाम से बचाव किया जा सकता हैI
सिनर्जी कैंसर हॉस्पिटल की डॉक्टर तारिक ने बताया कि कैंसर की बीमारी आज के समय में तेजी से बढ़ रही है। शरीर की ओशिकाओं के अनियंत्रित रूप से विभाजित होने और विकसित होने पर कैंसर की समस्या होती है जिसमें ये कोशिकाएं ऊतकों को नष्ट करने का काम करती हैं। कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जो किसी भी उम्र में महिला और पुरुष दोनों को हो सकती है। महिलाओं में कैंसर की बीमारी कई प्रकार की होती है। महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स यानी प्रजनन अंगों में कैंसर की बीमारी को गायनेकोलॉजिकल कैंसर कहा जाता है। पेट के नीचे और कूल्हे की हड्डियों के बीच के अंगों में होने वाले कैंसर को गायनेकोलॉजिकल कैंसर कहते हैं और यह कई तरह का होता है। दुनियाभर में महिलाओं की कैंसर की बीमारी के कारण होने वाली मौत का प्रमुख कारण गायनेकोलॉजिकल कैंसर को माना जाता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे डॉक्टर विजाहत करीम, स्वप्निल श्रीवास्तव, शफात करीम, अंजला, मनोज, मोहम्मद कलीम, रवि एवं समस्त स्टार हॉस्पिटल के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
Apr 20 2024, 14:54