Bahraich1

Apr 19 2024, 19:18

जिलाधिकारी ने गेंहू क्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत गेहूं क्रय केन्द्र बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि. ललईबाग का औचक निरीक्षण करते हुए क्रय केन्द्र प्रभारी अमरिका प्रसाद दीक्षित ने बताया कि अब तक ग्राम तेजवापुर के कृषक कुलदीप कुमार से 04 कुण्टल व ग्राम गौरीशंकरपुर रमपुरवा से 79 कुण्टल कुल 02 किसानों से 83 कुण्टल गेहॅू की खरीद की गई है। क्रय केन्द्र पर गेहॅू की कम आवक के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अभी ज्यादातर खेतों में गेहूॅ की फसल खड़ी है।

कटान कम होने के कारण आवक कम है। जैसे जैसे कृषकों द्वारा गेहूॅ की कटान की जाएगी, केन्द्र पर गेहूॅ की आवक बढ़ती रहेगी। डीएम ने क्रय केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र के कृषकों से मोबाइल पर सम्पर्क उन्हें क्रय केन्द्र पर अपनी उपज लाने हेतु प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान डीएम ने क्रय केन्द्र पर उपलब्ध उपकरणों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि किसानों के लिए छाया व पेयजल का माकूल बन्दोबस्त रखा जाय।

Bahraich1

Apr 19 2024, 19:14

इन्दिरा स्टेडियम में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ मतदाता जागृति महोत्सव

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में ह्यह्यमतदाता जागृति महोत्सव का सफल आयोजन कर आमजन को मतदान का सन्देश दिया गया। मतदाता जागृति महोत्सव की विशेषता यह रही कि इसे समाज के सभी वर्गों द्वारा सहभागिता की गई। मतदाता जागृति महोत्सव में जहां महिला वर्ग के लिए रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं मूक बधिर बच्चों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके समाज के नि:शक्त व दिव्यांगजन को मतदान का सन्देश दिया गया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण थारू जनजाति की बालिकाओं व ट्रांसजेण्डर वर्ग की मटका दौड़ रहीं।

मतदाता जागृति महोत्सव में मूकबधिर क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम में अंशू सिंह, मो. आमिर, श्रवण कुमार, समीर खान, आयुष जायसवाल, मो. अमन, प्रमोद कुमार, फजल हक, अमित सिंह, अतुल तिवारी व प्रिंसु सिंह व उप विजेता टीम में कोमल सिंह, अरूण तिवारी, अमित सिंह, मनोज कुमार, अरबाज, साजिद, साजेब, सोनल, प्रवीन, अनिल व विवेक तिवारी शामिल रहे। 100 मी0 दौड़ में सुनिल व श्रद्धा गुप्ता, सचिन व फातिमा, रितेश व सकीना बानो, 200 मी0 दौड़ में सचिन यादव व निधि शुक्ला, अमन कुमार व कोपिला कुमारी व रितेश कुमार व सुष्मिता, 400 मी0 दौड़ में सुनील राजभर व साक्षी साहू, अभिषेक मौर्य व कोपिला कुमारी तथा रितेश व सुष्मिता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिन्टन एकल प्रतियोगिता में राना अनिल सिंह व कुसुमेन्द्र कुमार सिंह तथा युगल प्रतियोगिता में राना अनिल सिंह व कुसुमेन्द्र कुमार सिंह तथा दिलीप वर्मा व आशीष सिंह ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में रिसिया की अंजली, जीजीआईसी की अंशिका सिंह व फखरपुर की जैनब, रंगोली निर्माण में आश्रम पद्धती विद्यालय रिसिया, धमार्पुर मिहीपुरवा व अजीजपुर फखरपुर, ट्रांसजेन्डर कलश दौड़ में कंचन, शबनम व मुस्कान तथा थारू जनजाति बालिका कलश दौड़ में करीमा, सुषमा व संगीता ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समारोह के अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने मतदाता शपथ दिलाजे हुए लोगों से अपील की कि मतदान 13 मई 2024 को आप लोग अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके पश्चात डीएम ने सीडीओ रम्या आर के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा विजेता खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को शील्ड का वितरण किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, उप क्रीड़ाधिकारी श्रीमती अनुपमा धानुक व अन्य अधिकारी, समाजसेवी योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, जिला व्यापार मण्डल बहराइच के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा सहित अन्य उद्यमी एवं व्यापारी, खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 19 2024, 11:32

बहराइच: नेपाल से भारत लाई जा रही जड़ी-बूटी की खेप पुलिस ने पकड़ी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। नेपाल से भारत में जड़ी बूटी की खेप ला रहे वाहनों को नेपाली पुलिस ने पकड़ लिया। साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।नेपाल बॉर्डर इलाके के अब्दुलगंज जंगल के रास्ते हो रही नेपाली प्रतिबंधित जड़ी बूटी तस्करी का बड़ा खुलासा किया गया है। नेपाल बॉर्डर पर तैनात नेपाली आर्म पुलिस फोर्स के जावानो ने दो भारतीय मालवाहक पिक अप में लदी प्रतिबंधित जड़ी बूटी को बरामद कर एक ब्यक्त को हिरासत में लिया है।

नेपाल जिला बाँके के एक पीएफ के एसपी विनोद पौडेल ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ भारतीय और नेपाली अन्तराष्ट्रीय तस्कर मिलकर काफी लंबे समय से नेपाल के रास्ते भारत मे जड़ी बूटी की तस्करी करते आ रहे हैं। मैने अपने जवानों की एक टीम डुडुवा गाँव पालिका वार्ड नम्बर 06 स्थित मुंसिपुरवा इलाके में लगा दिया। देर रात करीब दो बजे दो भरतीय पिकप UP 40AT 1378 और यूपी 40 एटी 9316में लदी प्रतिबंधित जड़ी बूटी को एक भारतीय को अब्दुल्लागंज जंगल की ओर ले जा रहे थे। जवानों ने घेर कर जड़ी बूटी लदी पिकप को पकड़ लिया।

कुछ तस्कर भारतीय सीमा में भाग गये एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम आशीष कुमार कलवार निवासी जनपद बहराइच बाबागंज बताया है। जड़ी बूटी को सीज कर पकड़े गये व्यक्ति और जड़ी बूटी से लदी दो पिकप को वन कार्यालय नेपालगंज के सुपुर्द कर दिया है।

Bahraich1

Apr 18 2024, 19:36

बहराइच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर मोनिका रानी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा नामनिर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर को या उप जिलाधिकारी महसी/सहायक रिटर्निंग आफिसर अखिलेश कुमार सिंह को दिनांक 25 अपै्रल 2024 (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11:00 बजे पूर्वाहन और 03:00 बजे अपराहन के बीच कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष सं.-02 न्यायालय कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, बहराइच में परिदत्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र के प्ररूप भी पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे।

रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए न्यायालय जिला मजिस्टेज्ट बहराइच में दिनांक 26 अपै्रल 2024 को 11:00 बजे पूर्वाहन लिए जायेंगे। अभ्यर्थिता वापस लेने का नोटिस अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता (जिसे अभ्यर्थी द्वारा सुपुर्द करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो) द्वारा 29 अपै्रल 2024 को 03:00 बजे अपराहन से पूर्व रिटर्निंग आफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग आफिसर को उसके कार्यालय में सुपुर्द किया जाना चाहिए। जारी अधिसूचना के अनुसार सविरोध निर्वाचन की स्थिति में पूर्वाहन 07:00 बजे और अपरान्ह 06:00 बजे के बीच दिनांक 13 मई 2024 को मतदान होगा।

Bahraich1

Apr 18 2024, 19:34

व्यय प्रेक्षक ने डीएम के साथ किया इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल तथा व्यय नियंत्रण कक्ष (इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम) का निरीक्षण किया।

डीएम मोनिका रानी ने व्यय अनुवीक्षण की निगरानी के लिए कन्ट्रोल रूम में की गई व्यवस्थाओं तथा तैनात की गई टीमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, व्यय प्रेक्षक के लाइजन आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के उपरान्त व्यय प्रेक्षक श्री मुरूगन ने कोषागार पहुंचकर वरिष्ठ कोषाधिकारी के कक्ष में सहायक व्यय प्रेक्षकों तथा लेखा टीम के सदस्यों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण भी मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 18 2024, 18:37

इन्दिरा स्टेडियम में 19 अप्रैल को आयोजित होगा मतदाता जागृति महोत्सव

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत अन्तर्गत 19 अप्रैल 2024 को इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में मतदाता जागृति महोत्सव मनाया जायेगा। मतदान में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर महोत्सव में ट्रांसजेण्डर समूह तथा थारू जनजाति की बालिकाओं के समूह द्वारा मटका दौड़ मुख्य आकर्षण रहेगा।

मटका दौड़ लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करेगा कि पात्र चाहे जितना ही विशाल क्यों न हो अथक परिश्रम व लगन से बूंद-बूंद एकत्र कर उसे भरा जा सकता है। यही बात जिले के मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए काफी है कि लोकतन्त्र के महापर्व में सभी मतदाता सजग होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर बहराइच को मतदान प्रतिशत में चैम्पियन बनाने का संकल्प लें।

मतदाता जागृति महोत्सव के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की बात की जाय तो इन्दिरा गांधी स्टेडियम में प्रात: 07:00 बजे से पूर्वान्ह 10:00 बजे तक जिला स्तरीय पुरूष/महिला वर्ग के लिए 100, 200 व 400 मीटर दौड़, शॉटपुट, जैवलिन व डिस्कस थ्रो तथा पूर्वान्ह 10:00 बजे से क्रिकेट एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके अलावा जिले के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में अध्यनरत थारू जनजाति छात्राओं व बालिका समूह द्वारा अपरान्ह 02:00 बजे से अपरान्ह 04:00 बजे तक रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता तथा थारू परिधान में मतदाता जागरूकता पर आधारित नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। महोत्सव के अन्त में अपरान्ह 04:00 बजे ट्रांसजेन्डर समूह एवं थारू जनजाति की बालिकाओं की मटका दौड़ आयोजित होगी।

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को स्वीप के तहत प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले समूह को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें।

Bahraich1

Apr 18 2024, 18:32

बहराइच: गेहूं कटाई छोड़ो, शिक्षा से नाता जोड़ो.., स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने को शिक्षक ने डोर टू डोर किया संपर्क

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र का शुभारंभ हो गया है। लेकिन स्कूलों में बच्चों की संख्या नहीं बढ़ रही है। इसको देखते हुए शिक्षक अभिभावकों के घर घर दस्तक देकर उन्हें घर का काम बाद में, पहले बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

गर्मी और फसल कटाई में छात्रों की विद्यालय में उपस्थिति चुनौती बन गई है। खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर अनुराग कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में फखरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोगाही बटुरहा के शैक्षिक स्टाफ द्वारा प्राथमिक विद्यालय ढोगाही के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों में अध्ययन रत बच्चों के घर जाकर डोर टू डोर संपर्क किया गया।

सहायक अध्यापक एसके चौबे ने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने बच्चों का सरकारी विद्यालयों मे नामांकन कराने का अनुरोध किया। अधिकतर बच्चे फसल की कटाई मड़ाई घर पर छोटे बच्चों की देखभाल मे व्यस्त थे।

शिक्षक एसके चौबे ने उनके अभिभावकों से शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का निवेदन किया। कहा कि गेहूं कटाई बाद में पहले शिक्षा के लिए बच्चों को स्कूल भेजे। इस अवसर पर परवीन अख्तर, विवेक सिंह, सत्य पाल यादव, प्रीतांशी सिंह सहित विद्यालय की टीम मौजूद रही।

Bahraich1

Apr 18 2024, 18:31

बहराइच: डीएम और व्यय प्रेक्षक ने गैस सिलेण्डर पर चस्पा किये मतदाता जागरूकता स्टीकर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से रसोई तक जागरूकता संदेश पहुंचाया जा रहा है।इसके लिए गैस सिलेंडर में स्टीकर बुधवार को लगाए गए। जागरूकता वाहन को डीएम ने प्रेक्षक के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन व अन्य अधिकारियों के साथ गैस सिलेण्डर पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा किये।

लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन से आभार बालाजी इण्डेन सर्विस बहराइच, बहराइच गैस सर्विस, अंशुमान इण्डेन गैस सर्विस बहराइच, बालार्क इण्डेन सर्विस बहराइच, मुख्तार गैस सर्विस बहराइच, परसौरा भारत गैस बहराइच, दीपिका एचपी गैस बहराइच, मंगलम भारत गैस बहराइच, बहराइच भारत गैस बहराइच, प्रगति एचपी गैस बहराइच इत्यादि एजेन्सियों के गैस सिलेण्डर डिलीवरी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

डीएम मोनिका रानी ने गैस एजेन्सियों के प्रबन्धकों एवं हॉकरों का आहवान्ह किया कि मतदाता जागरूकता के सन्देश को घर-घर तक पहुॅचाये जाने में सहयोग प्रदान करें साथ ही 13 मई को परिवार के सभी अर्ह व्यक्तियों के साथ मतदान अवश्य करें।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्वत, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, व्यय प्रेक्षक के लाईजनिग आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रेक्षक व्यवस्था के प्रभारी एआईजी स्टाम्प शीलभद्र चन्द्रा, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी व अन्य अधिकारी, सम्बन्धित गैस एजेंसियों के प्रबन्धक और प्रोप्राईटर मौजूद रहें।

Bahraich1

Apr 17 2024, 18:23

अभ्यर्थियों को अपने आपराधिक मामलों का स्वयं कराना होगा प्रचार-प्रसार

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। उच्चतम न्यायालय द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के सम्बन्ध में रिट याचिका संख्या 536 ऑफ 2011 में 25 सितम्बर 2018 को पारित आदेश के अनुपालन में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।

आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार लोकसभा/राज्यसभा/विधानसभा या विधान परिषद के निर्वाचन में ऐसे अभ्यर्थी जिनके विरूद्ध आपराधिक मामले या तो लम्बित हैं, या जिनमें दोष सिद्ध हो गये हैं, ऐसे मामलों को निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रचलन वाले समाचार पत्रों में प्रारूप-सी-1 में अभ्यर्थितायें वापस लेने की अन्तिम दिनांक से लेकर मतदान होने की दिनांक के 02 दिन पहले कम से कम 03 अलग-अलग दिनों में प्रकाशित करायेंगे।

आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मान्यता/अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल भी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ टी.वी. चैनलों तथा राज्य में व्यापक सर्कुलेशन वाले समाचार पत्रों में प्रारूप-सी-2 में प्रकाशित करेंगे। अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपनी पार्टी को अपने आपराधिक मामलों के बारे में सूचित कर दिया है।

रिटर्निंग ऑफिसर ऐसे अभ्यर्थियों को समाचार-पत्रों व टी.वी. चैनलों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रारूप-सी-3 पर लिखित अनुस्मारक देंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन व्यय लेखा के साथ उन समाचार पत्रों की प्रतियॉ भी जमा करेंगे, जिनमें घोषणा प्रकाशित की गयी है।

Bahraich1

Apr 16 2024, 18:31

बहराइच अग्निकांड: चार मकान और गेहूं की फसल जली, लाखों का नुकसान

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के अलग अलग क्षेत्रों में अग्निकांड की घटनाएं हो गई। जिसमें चार मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल भी जल गई। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है। लेखपाल ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन किया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के रघुरामपुर निवासी कृषक प्रदुम कुमार के खेत मे मंगलवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी,आग की तेज लपटें और चल रही पछुआ हवा से आग ने उग्र रूप धारण करते हुए पड़ोसी कृषक शैलेन्द्र, अजय कुमार, नयनराज,निरंजन,रामरूप,और बाबूलाल के खेत मे लगी खड़ी फसल को भी अपने आगोश में ले लिया।ग्रामीण फायर ब्रिगेड की गाड़ी का आसरा छोड़ आग पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ जूझते रहे।तेज हवा के चलते आग ने खेत के पास ही में बने गोविंद और राजेन्द्र के फूस के घर को भी राख में तब्दील कर दिया।फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक किसानों की फसल जलकर राख हो चुकी थी।उप निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के साथ आये पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर नियंत्रण पा लिया जिससे आगे की खड़ी फसलें बच सकी।

क्षेत्रीय लेखपाल पवन सिंह ने अग्निकांड से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि शीघ्र ही पीड़ितों को सहायता राशि दिलाई जाएगी। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर खुर्द निवासी राकेश कुमार पुत्र भगौती प्रसाद व रामू पुत्र भगौती प्रसाद के घर सोमवार दोपहर में एक बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई।

आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयत्न किया। परन्तु तेज हवा चलने के कारण आग की लपटे बढ़ गई और कुछ नगदी सहित दैनिक उपयोगी सामग्री आदि जलकर राख हो गया। दोनों परिवार अब खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गए।

क्षेत्रीय लेखपाल देवप्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज है। फखरपुर में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से किसान के खेत में आग लग गई। जिसमें पांच बीघा फसल जल गई।