पुरानी सरकारों ने एससी, एसटी, ओबीसी समाज को धोखा दिया : पीएम मोदी
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पार्टी की जनसभा इंडी गठबंधन को निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प को दुहराते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के नेता राम और कृष्ण विरोधी हैं। उन्होंने युवाओं का पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने खासकर युवाओं से कहा कि वह ऐसा मौका अपने हाथ से जाने न दें। युवा अवश्य वोट करें। उन्होंने अपनी और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए समूचे विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि यूपी के दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म शूटिंग चल रही है। इसका पहले ही रिजेक्शन हो चुका है। यह लोग हमारी आस्था पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। यहां के कांग्रेस उम्मीदवार को तो भारत माता की जय बोलना भी मंजूर नहीं। जिन लोगों को भारत माता की जय बोलना पसन्द नहीं, क्या वह संसद में शोभा देंगे। रमालला की प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं आए। इनसे तो ठीक वे लोग हैं जिन्होंने जीवनभर बाबरी मस्जिद के लिए मुकदमा लड़ा और हार गए तो प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और सपा पर खूब हमला बोला।

अमरोहा भगवान श्री कृष्ण के चरणों की दासी रही है: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमरोहा कोई साधारण जगह नहीं है। मां गंगा के तट पर स्थित यह धरती भगवान श्रीकृष्ण के चरणों की दासी रही है। यह वीरों की भूमि है। अमरोहा की ढोलक की थाप दूर-दूर तक गूंजती है। मुख्यमंत्री योगी ने जीआई टैग के माध्यम से अलग पहचान दिलाई है। आज अमरोहा की एक थाप है-कमल छाप। अमरोहा का एक ही स्वर है फिर एक बार भाजपा सरकार। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमरोहा दुनिया में डंका बजाता है। क्रिकेट की दुनिया में मोहम्मद शामी ने जो प्रदर्शन किया, उसकी दुनिया कायल है। केंद्र सरकार ने बेहतर प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शामी को अर्जुन पुरस्कार दिया है। योगी सरकार एक कदम और आगे बढ़ गई। यहां के लोगों के लिए प्रदेश की सरकार स्टेडियम बनवा रही है। इसके लिए अमरोहावासियों को बहुत-बहुत बधाई।

उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव भारत के भविष्य का चुनाव है। यह चुनाव भारत के भविष्य का निर्धारण करेगा। आज भारत बड़े विजन और बड़े लक्षय के साथ आगे बढ़ रहा है। इंडी गठबंधन सारी शक्ति गांव और गरीब को पिछड़ा बनाए रखने में लगा रही है। यह इलाका दिल्ली और एनसीआर के बहुत करीब है लेकिन एनसीआर का फायदा अमरोहा को जो मिलना चाहिए था, वह पहले नहीं मिला। योगी सरकार में मिल रहा है।

अब यूपी की पहचान एक्सप्रेस-वे प्रदेश के रूप में: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा क पहले यूपी की पहचान पिछड़ेपन के लिए होती थी। आज यूपी की पहचान एक्सप्रेस-वे के प्रदेश के रूप में हो रही है। आज यूपी में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। अमरोहा और गजरौला के लिए रेलवे स्टेशन रोड बनाया जा रहा है। वंदे भारत जैसी ट्रेनों का विस्तार हो रहा है। अभी तो हमें यूपी और देश को बहुत आगे ले जाना है। हमारे देश में पहले की सरकारें सामाजिक न्याय के नाम पर एससी, एसटी और ओबीसी समाज को सिर्फ धोखा ही देती रही हैं। जो सपना ज्योतिबा फूले का था, जो सपना अंबेडकर का था, चौधरी चरण सिंह का था, सामाजिक न्याय का था। उन सपनों को पूरो करने के लिए जब से आपने मोदी को मौका दिया है, उसे पूरा करने के लिए दिन रात काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जब मोदी तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर अपनी मुस्लिम बहनों को बचाता है तो यह सामाजिक न्याय में मदद करता है। जब मोदी घर-घर जल पहुंचाता है, गैस और बिजली पहुंचाता है तो महिलाओं की जिंदगी आसान होती है। सामाजिक न्याय पक्का होता है।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां गरीबों की एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय की कितनी भी पीढ़ियां बिजली, पानी, रहने के लिए घर के बिना ही गुजार दीं। मोदी गरीब का बेटा है। इसलिए मोदी आपको इस मुश्किल से निकालने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। खुद को खपा रहा है। भाजपा सरकार ने 10 साल में जो चार करोड़ पक्के घर गरीबों के लिए बनवाएं हैं, उसके बहुत बड़े लाभार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समाज है। अब तो भाजपा अपने संकल्प पत्र में तीन करोड़ घर और बनाने की घोषणा की है।

दिया 'बूथ जीतो चुनाव जीतो' का लक्ष्य: प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि वे घर-घर जाएं और उनसे कहें कि 10 साल में जो कुछ करने के लिए बचा होगा, उसे पूरा किया जाएगा। आप सब मोदी हो। उसी तरह से वादा करिये। हम उसे पूरा करने में जी जान लगा देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बूथ जीतो चुनाव जीतो का लक्ष्य भी दिया।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी का यहां आगमन हुआ। भारत के शिल्पी के रूप में विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को लेकर अहर्निश प्रयास कर रहे प्रधानमंत्री के कारण आज देश के अंदर सुरक्षा का एक बेहतर वातावरण हम सब को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण आज न केवल भारत को दुनिया के अंदर सम्मान मिल रहा है बल्कि 140 करोड़ देशवासी न केवल दुनिया में बल्कि देश के अंदर भी गौरव की अनुभूति करता है। देश के अंदर जो परिवर्तन देखने को मिला है,वह प्रधानमंत्री मोदी की वजह से संभव हुआ है। यह परिवर्तन अद्भुत है और अभूतपूर्व है। दुनिया के लिए यह कौतूहल का विषय है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की 80 करोड़ जनता को राशन मिल रहा है। एक तरफ जहां पाकिस्तान भूख की कगार पर खड़ा है। वहीं भारत के 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन की सुविधा लोगों को चौकाने वाला है। इसलिए देश के हर ओर से आवाज सुनाई दे रही है कि फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ के पार। साथ ही प्रदेश और अमरोहा की जनता से भारतीय जनता पार्टी को विजयी दिलाने की अपील की

आठ सीटों पर एक बजे तक 36.96 फीसदी मतदान, सहारनपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा रहा मतदान



लखनऊ उत्तर प्रदेश की आठ निर्वाचन क्षेत्रों पर शुक्रवार की सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है। इन सीटों पर एक बजे तक 36.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जानकारी उप्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से दी गई है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें सहारनपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान 42.32 प्रतिशत हुआ है।



उल्लेखनीय है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण का मतदान सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है। इस दौरान एक बजे तक शुरूआती छह घंटों में उप्र की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 36.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के चलते मतदान बूथों पर लगातार मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं। मतदान के शुरूआती छह घंटों के रूझाने को देखते हुए चुनाव आयोग ने बेहतर मतदान प्रतिशत होने की संभावना जता रही है।



किस सीट पर कितना हुआ मतदान



सहरानपुर- 42.32 प्रतिशत

पीलीभीत- 38.51 प्रतिशत



नगीना(अ0जा0)- 38.28 प्रतिशत

कैराना - 37.92 प्रतिशत



बिजनौर- 36.08 प्रतिशत

मुरादाबाद- 35.25 प्रतिशत



मुजफ्फरनगर - 34.51 प्रतिशत

रामपुर- 32.86 प्रतिशत
लोस चुनाव : 18 अप्रैल को 15198.48 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी जब्त
लखनऊ। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा एक मार्च से 18 अप्रैल तक कुल 31250.54 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 2923.61 लाख रुपये नकद धनराशि, 4014.89 लाख रुपये कीमत की शराब, 20996.69 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2156.05 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1159.30 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 18 अप्रैल को 15198.48 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 58.79 लाख रुपये नकद धनराशि, 84.91 लाख रुपये कीमत की 30279.76 लीटर शराब एवं 15054.74 लाख रुपये कीमत की 88235.19 ग्राम ड्रग व 0.05 लाख रुपये कीमत की 450 अन्य सामग्री जब्त की गयी।

रिणवा ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रमुख जब्ती में जनपद गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 150 करोड़ रुपये अनुमानित कीमत की 61670 ग्राम ड्रग तथा जनपद गौतमबुद्धनगर की दादरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19.30 लाख रुपये नकद एवं 6.16 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 2347.24 लीटर शराब जब्त की गई। इसी प्रकार जनपद महाराजगंज की महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 200 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
पाक में खाने के लाले पड़े और देश में 80 करोड़ को दिया जा रहा फ्री राशन : मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ । देश में वर्ष 1947 में विभाजन के दौरान पाकिस्तान का भूभाग ज्यादा था जबकि वहां आबादी कम थी। वहीं आज पाकिस्तान की आबादी करीब 23 से 24 करोड़ है, फिर भी वहां खाने के लाले पड़े हैं। जबकि आज भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के 80 करोड़ लोगों को पिछले 4 वर्षों से फ्री राशन की सुविधा दी जा रही है। यह बदलते और नए भारत की तस्वीर को दर्शाता है। अब हमें विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और ग्लोबल लीडर के रूप में आगे बढ़ने के लिए लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करनी है, ताकि तीसरी बार फिर मोदी सरकार को देश का नेतृत्व सौंपकर अपना कर्तव्य निभाएं।

यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के गजरौला में आयोजित जनसभा में कही। इस दौरान उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में वोट की अपील की।

देश में हो रहा बदलाव अद्भुत और अभूतपूर्व

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के शिल्पी के रूप में विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आज देश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण सभी को प्राप्त हो रहा है। इतना ही नहीं, दुनिया में 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान और गौरव बढ़ा है। वर्तमान में देश में जो परिवर्तन हो रहा है, वह अद्भुत और अभूतपूर्व है। यह परिवर्तन दुनिया के लिए कौतुहल और आश्चर्य का विषय बना हुआ है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच से ही संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत करने के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने का काम किया है। साथ ही, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और गरीब कल्याणकारी योजनाएं इसकी मिसाल हैं।

सीएम योगी ने कहा कि यह सब जनता जर्नादन के लोकतांत्रिक मूल्यों के इस्तेमाल से संभव हो पाया है। ऐसे में एक बार फिर आपको अपने वोट के जरिये देश को सशक्त और मजबूत सरकार देनी है। वहीं यह सब सिर्फ मोदी सरकार दे सकती है। देश में चारो ओर मोदी सरकार की गूंज सुनायी दे रही है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इसे साकार किया जाए।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सिंह सैनी, विधान परिषद सदस्य सरदार हरि सिंह ढिल्लो, विधायक महेंद्र खड़गवंशी, राजीव तरारा, हरेंद्र सिंह तेवतिया, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।
पहले दो घंटे के मतदान में सहारनपुर अव्वल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर पहले चरण में शुक्रवार सात बजे से मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे मतदान में पहले दो घंटों में सहारनपुर की जनता ने बाजी मारी है और सबसे ज्यादा मतदान कर 16 फीसदी से अधिक मतदान किया है। उप्र के पश्चिम की आठ निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे पीछे रामपुर की जनता रही है। हालांकि यहां भी 10 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।

उप्र चुनाव आयोग की ओर से मतदान को लेकर शुरूआती दो घंटों के दर्ज रिकार्ड के मुताबिक सबसे जागरूक मतदाता सहारनपुर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के देखे जा रहे हैं। आठ सीटों पर हो रहे मतदान की बात की जाए तो क्रमश: सहारनपुर 16.49 प्रतिशत, नगीना (अ0जा0)- 13.91 प्रतिशत, पीलीभीत 13.36 प्रतिशत, कैराना 12.45 प्रतिशत, बिजनौर 12.37 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर 11.31 प्रतिशत, मुरादाबाद 10.89 प्रतिशत और सबसे कम रामपुर 10.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सुरक्षा और सौहार्दपूण माहौल में हो रहा मतदान

लोकसभा की आठ सीटों पर सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना(अ0जा0), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान जारी है। मतदान को लेकर व्यापक बंदोबस्त चुनाव आयोग द्वारा किए गए हैं। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते सुबह से सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

अमेठी लोस: 29 अप्रैल को स्मृति ईरानी करेंगी नामांकन


लखनऊ। केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी 29 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है। स्मृति ईरानी के नामांकन में कई विधायक मंत्री सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।



भारतीय जनता पार्टी के अमेठी जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने बताया कि दीदी 29 अप्रैल दिन सोमवार को गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व वह मेंदन मवई गांव स्थित अपने निज निवास पर हवन पूजन करेंगी। इसके बाद गौरीगंज नगर में भव्य एवं विशाल रोड शो होगा। इसके लिए हम लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।



उन्होंने बताया कि दीदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। उनके नामांकन में कई विधायक मंत्री सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के शामिल होने की पूरी संभावना है। हालांकि अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम फाइनल नहीं हो सका है। हम लोग तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, शीघ्र ही नामांकन में पहुंचने वाले अतिथियों एवं नेताओं की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।



भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने बताया कि हमारी दीदी इस बार नामांकन के साथ-साथ भी आगामी 20 मई को मतदान के दिन अमेठी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गांव मेंदन मवई के बूथ संख्या 347 पर अपना मतदान भी करेंगी।
नए भारत की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें : मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है। मतदाताओं में उत्साह भी दिख रहा है। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, द्वय उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने मतदाताओं को पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत' एवं 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए, 'नए भारत' की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट 'भारत' को और अधिक सशक्त बनाएगा। इसलिए ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!

उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, मैं उत्तर प्रदेश सहित देश की सभी लोकसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने क्षेत्र के विकास व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें!उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मतदाताओं से पहले मतदान, फिर जलपान की अपील की है। आगे उन्होंने कहा कि 'विकसित भारत, सशक्त भारत' के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट 'भारत' को और अधिक मजबूत बनाएगा।

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए एक्स पर लिखा है कि 'पहले मतदान फिर जलपान! आपका एक वोट लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। आइए, ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें। इसी तरह भाजपा के तमाम पदाधिकारी, वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान करने की बात कही है।
लोकसभा चुनाव: उप्र की आठ सीटों पर मतदान शुरू, 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे एक करोड़ 44 लाख मतदाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई है। सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अ0जा0), मुरादाबाद, रामपुर तथा पीलीभीत में मतदान चल रहा है। यह मतदान शाम को छह बजे तक चलेगा। कई जगहों पर मतदान के लिए लंबी लाइनें लग गयी हैं, तो वहीं कई जगहों पर सुबह के चलते बूथ खाली भी देखने को मिले। कैराना से सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 17,22,432 मतदाता करेंगे।



भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 1,44,01,543 है, जिसमें पुरुष 76,54,658, महिला 67,46,136 तथा थर्ड जेन्डर 749 हैं। निर्वाचन क्षेत्र में 14,845 मतदेय स्थल हैं।



प्रथम चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता मुरादाबाद तथा सबसे कम मतदाता नगीना (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। अस्सी उम्मीदवारों में सात महिला प्रत्याशी हैं। सबसे कम प्रत्याशी 05-नगीना (अ0जा0) एवं रामपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं, जहां 06-06 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रथम चरण के चुनाव में कुल 14,845 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 7,693 मतदान केन्द्र हैं। 3571 मतदेय स्थल क्रिटिकल हैं।



सहारनपुर से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 18,55,310 है, जिसमें पुरुष 9,80,096, महिला 8,75,131 तथा थर्ड जेन्डर 83 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1926 मतदेय स्थल हैं। वहीं, कैराना से 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 17,22,432 है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1750 मतदेय स्थल हैं। मुजफ्फरनगर से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 18,17,472 है, जिसमें पुरुष 9,68,869, महिला 8,48,460 तथा थर्ड जेन्डर 143 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1698 मतदेय स्थल हैं।



बिजनौर से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 17,38,307 है, जिसमें पुरुष 9,23,530, महिला 8,14,693 तथा थर्ड जेन्डर 84 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1837 मतदेय स्थल हैं। नगीना (अ0जा0) से छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 16,44,909 है, जिसमें पुरुष 8,72,364, महिला 7,72,485 तथा थर्ड जेन्डर 60 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1788 मतदेय स्थल हैं।


मुरादाबाद से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 20,59,578 है, जिसमें पुरुष 10,93,392, महिला 9,66,103 तथा थर्ड जेन्डर 83 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 2133 मतदेय स्थल हैं। वहीं रामपुर से छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 17,31,836 है, जिसमें पुरुष 9,15,998, महिला 8,15,678 तथा थर्ड जेन्डर 160 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1789 मतदेय स्थल हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 26-पीलीभीत से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 18,31,699 है, जिसमें पुरुष 9,78,577, महिला 8,53,082 तथा थर्ड जेन्डर 40 हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 1924 मतदेय स्थल हैं।



मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा आठ सामान्य प्रेक्षक, पांच पुलिस प्रेक्षक तथा 10 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट, 103 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1861 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4083 भारी वाहन, 5058 हल्के वाहन तथा 65380 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। चुनाव में मतदान के लिए 18662 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 18734 बैलट यूनिट तथा 19603 वी0वी0पैट तैयार किये गये हैं।


चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। प्रथम चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों-पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। इसके अतिरिक्त 1510 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।



प्रथम चरण में कुल 111 आदर्श मतदेय स्थल, 45 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 36 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 32 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 6.00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।
मायावती ने मतदाताओं से की अपील, पहले मतदान फिर करें जलपान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मतदाताओं से अपील की है कि, पहले मतदान फिर करें जलपान।

बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गयी है। सभी वोटरों से अपील की है कि ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने।

आगे उन्होंने कहा कि वोट हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार। पूरी निर्भयता के साथ इस हक का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास जरूरी। चुनाव आयोग भी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव तथा ख़ासकर गरीबों, मज़लूमों, महिलाओं को वोट देने में उनका पूरा-पूरा सहयोग करे।
यूपी के मतदान वाले जिलों में ईवीएम गड़बड़ होने की शिकायतें मिलीं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण में आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को अभी कुछ घंटे नहीं बीते की ईवीएम खराब होने शिकायतें शुरू हो गयी है। जनपद रामपुर में यह खबर है कि आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।

उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अ0जा0), मुरादाबाद, रामपुर तथा पीलीभीत लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण का मतदान जारी है। मतदान बूथों पर मतदाता सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं। ऐसे में कई बूथों पर ईवीएम के गड़बड़ होने के मामले भी सामने आ रहे हैं।

जनपद मुरादाबाद में बूथ संख्या 166 पर ईवीएम मशीन में खराबी के कारण समय से मतदान शुरू नहीं हो सका। पीठासीन अधिकारी की सूचना पर माइक्रो ऑब्जर्वर भानु प्रताप सिंह ने दूसरी ईवीएम की व्यवस्था कराई। मॉकपोल की कार्रवाई पूरी होने के बाद संबंधित बूथ पर कुछ ही देर में मतदान शुरू हो सका।

इसी तरह जनपद रामपुर के मोहल्ला झंडा स्थित हामिद इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 86 पर वोटिंग शुरू नहीं हुई। आधा घंटे के करीब मतदान प्रभावित रहा। मोहल्ला झंडा स्थित हामिद इंटर कॉलेज में मतदान प्रभावित होने के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंचे।

सहारानपुर जनपद के कैराना क्षेत्र के एक बूथ संख्या 227 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली। पीलीभीत में बीसलपुर के ही परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर ईवीएम के खराब होने से पौन घंटे मतदान बाधित रहा।