गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 412 ट्रांसफार्मर तैयार
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत निगम की ओर से तैयार शुरू कर दी गई है। 400 में अधिक ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ा दी गई है। विभिन्न क्षेत्रों में 200 ट्रांसफार्मर बदल दिए गए हैं। वर्कशॉप में 412 से अधिक ट्रांसफार्मर तैयार है। इनमें 10 से लेकर 250 केवी ट्रांसफार्मर शामिल हैं।
जिले की 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में दो फीडर भदोही और ज्ञानपुर के जरिए बिजली आपूर्ति की जाती है। दोनों फीडर से दो लाख 26 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। दोनों डिविजन में करीब 15 हजार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। गर्मी में लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। निगमकर्मियों की ट्रांसफार्मर लगाने में कम से कम दो दिन समय लगता है।
इसमें उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली निगम की तरफ से 400 से अधिक ट्रांसफार्मर चिन्हित किए गए थे। भदोही स्थित वर्कशॉप में प्रतिदिन 20 जले ट्रांसफार्मर पहुंचते हैं।
विभिन्न योजनाओं के तहत जिले को नए ट्रांसफार्मर मिले हैं। ट्रांसफार्मर को चिन्हित स्थानों में लगवाया जा रहा है। वर्कशॉप में 412 से अधिक ट्रांसफार्मर तैयार है। जिससे मई- जून महीने में उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं होगी। अशोक कुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत
Apr 19 2024, 14:56