लोक सभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। लोकसभा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा जनपद भ्रमण/निरीक्षण व गोष्ठी किया साथ ही पुलिस लाईन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में प्रेसवार्ता की अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि व्यपारियो व संभ्रांत लोगो संघ बैठक कर सभी लोगो से जनपद में होने वाले चुनाव के दौरान परेशानियों से अवगत हुआ और उसके लिए जनपद के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है कि कोई भी व्यक्ति चुनाव के दौरान गड़बड़ी करता है तो उसके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय ।
अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि होने वाले लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करें जिससे कि एक मजबूत सरकार का गठन हो। पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए हमारे अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों में इसतरह का भ्रमण किया जा रहा है और चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिया जारहा है।
एक सवाल के जवाब में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने कहा आज जनपद के संभ्रांत लोगो व पुलिस अधिकारियों संग बैठक किया गया है और पुलिस अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि चुनाव में खलल डालने वाले शरारती तत्वो से सख्ती से निपटा जाय वही संम्भ्रात लोगो से निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने को कहा। इस अवसर पर सभी नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Apr 19 2024, 13:59