यूपी के मतदान वाले जिलों में ईवीएम गड़बड़ होने की शिकायतें मिलीं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण में आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को अभी कुछ घंटे नहीं बीते की ईवीएम खराब होने शिकायतें शुरू हो गयी है। जनपद रामपुर में यह खबर है कि आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।

उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अ0जा0), मुरादाबाद, रामपुर तथा पीलीभीत लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण का मतदान जारी है। मतदान बूथों पर मतदाता सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं। ऐसे में कई बूथों पर ईवीएम के गड़बड़ होने के मामले भी सामने आ रहे हैं।

जनपद मुरादाबाद में बूथ संख्या 166 पर ईवीएम मशीन में खराबी के कारण समय से मतदान शुरू नहीं हो सका। पीठासीन अधिकारी की सूचना पर माइक्रो ऑब्जर्वर भानु प्रताप सिंह ने दूसरी ईवीएम की व्यवस्था कराई। मॉकपोल की कार्रवाई पूरी होने के बाद संबंधित बूथ पर कुछ ही देर में मतदान शुरू हो सका।

इसी तरह जनपद रामपुर के मोहल्ला झंडा स्थित हामिद इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 86 पर वोटिंग शुरू नहीं हुई। आधा घंटे के करीब मतदान प्रभावित रहा। मोहल्ला झंडा स्थित हामिद इंटर कॉलेज में मतदान प्रभावित होने के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंचे।

सहारानपुर जनपद के कैराना क्षेत्र के एक बूथ संख्या 227 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली। पीलीभीत में बीसलपुर के ही परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर ईवीएम के खराब होने से पौन घंटे मतदान बाधित रहा।
लोकसभा चुनाव : अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें: अखिलेश यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र में आने वाली प्रथम चरण के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार सात बजे से मतदान जारी है। आठ लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी ने मतदाताओं से मतदान की अपील की है।

अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मतदाताओं के लिए लिखा कि अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें। वहीं सपा की ओर से एक्स पर अपील करते हुए कहा गया कि ‘पहले मतदान, फिर करें जलपान’। सपा ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए आज प्रथम चरण का मतदान होने जा रहा है।

सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। साइकिल का बटन दबाएं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक विजय दिला परिवर्तन लाएं।सपा की ओर से कहा गया कि देश और प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं।
बाराबंकी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत

लखनऊ । बाराबंकी जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में दो लोग आज अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से दुबई की फ्लाइट पकड़ने वाले थे। जबकि तीसरा मृतक दुबई जाने वालों को बलरामपुर से लखनऊ एयरपोर्ट छोड़ने आया था। घायल युवक ने उनकी कार से लखनऊ जाने के लिए लिफ्ट मांगी थी।

बलरामपुर जिले के सहदुल्लानगर निवासी अब्दुल खालिद, जुनैद अहमद, अब्दुल मुईन और जमशेद कार से लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे। इनकी कार बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्लई के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार कार पलटते हुए हाईवे किनारे पटरी पर पेट से जा टकराई। इस भीषण हादसे में अब्दुल खालिद, जुनैद अहमद और अब्दुल मुईन समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जमशेद मामूली घायल हुआ। इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही बाराबंकी पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लिया और घायल जमशेद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक बलरामपुर जिले के दो युवक सऊदी अरब जा रहे थे। जबकि तीसरा युवक कार चला रहा था। इन तीनों से रास्ते में एक चौथे युवक ने लिफ्ट ली थी। लखनऊ अयोध्या हाईवे पर अचानक इनकी कार लहराई और पलटते हुए पेड़ से जा टकराई। घायल जमशेद के मुताबिक मृतक तीनों युवक लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे। उनमें से दो की वहां से सऊदी अरब जाने की फ्लाइट थी।

बाराबंकी के मसौली में रेलवे ट्रैक के किनारे मिले प्रेमी युगल का शव


लखनऊ । बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के पहलीपार गाँव के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी युगल का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो शिनाख्त में जुटी रही। दोपहर तक दोनों शवों की शिनाख्त हो सकी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहलीपार गांव के निकट लखनऊ अयोध्या रेलवे ट्रैक के किनारे आज सुबह ग्रामीणों को एक युवक और युवती का शव रेलवे ट्रैक पर दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने मसौली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

मृतक युवक की शिनाख्त अयोध्या जनपद निवासी शैलेंद्र दुबे के रूप में हुई है। उसके साथ मृतक युवती के शव की शिनाख्त अयोध्या निवाशी निगार के रूप में हुई है। रेलवे ट्रैक के किनारे से कुछ दूरी पर मृतक युवक की बाइक भी पुलिस को मिली है। इससे यह शंका जताई जा रही है कि दोनों ने रेलवे से कटकर आत्महत्या कर ली है। पूरे मामले की सच्चाई का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। दोनों के परिवारीजनों को जानकारी दे दी गई है।

लोस चुनाव : प्रथम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल का होना है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रबंध का इंतजाम किया है।उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर, शामली, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और मुजफ्फर नगर समेत कुल नौ जिलों में प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार की सुबह शुरू होगा। इन जिलों की आठ लोकसभा क्षेत्र के 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थल बनाया गया है।

प्रथम चरण के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये 6018 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 35750 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी 24992 होमगार्ड, 60 कंपनी पीएसी, 220 सीएपीएफ बल को तैनात किया गया। इसके अलावा 6764 ग्राम चौकीदार, 155 पीआरडी जवान मुस्तैद रहेंगे। इन जिलों में 348 फ्लाइंग स्क्वायड, 459 स्टेटिक टीम, सर्विलांस टीम, 55 क्यूआरटी को लगाया गया है।

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के खिलाफ किन्नरों का प्रदर्शन, पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहीं हिमांगी शखी

लखनऊ। किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के खिलाफ वाराणसी में किन्नरों ने गुरुवार को मोर्चा खोल दिया। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर जुटे किन्नरों ने हिमांगी सखी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली हिमांगी सखी को निशाने पर लेकर किन्नरों ने कहा कि वाराणसी को बचाने के लिए हिमांगी सखी को यहां से भगाएंगे। हिमांगी सखी ढ़ोंगी है।

इस दौरान किन्नरों ने हाथ से लिखा पोस्टर भी जमकर लहराया। किन्नरों ने कहा कि हिमांगी बहरूपिया है। इन्हें काशी से वापस जाना ही होगा। प्रदर्शन् के बाद किन्नरों ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अफसर को सौंपा। उल्लेखनीय है कि वाराणसी लोकसभा के चुनाव में अपने को शिखंडी बताने वाली महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का नाम अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने प्रत्याशियों की लिस्ट से हटा दिया है। इसकी घोषणा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने वीडियो जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि महासभा के बैनर तले वाराणसी लोकसभा सीट पर उतारे गए प्रत्याशी को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।

लखनऊ में सामने आ रही कांग्रेस और सपा की गुटबाजी

लखनऊ। लखनऊ लोकसभा सीट पर आईएनडीआईए गठबंधन की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जमकर गुटबाजी कर रहे हैं। चौक क्षेत्र में शाम होते चाय की दुकान पर एकत्रित हो रहे कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उनकी पार्टी का उम्मीदवार ना होने का अफसोस भी है।

कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णन को उम्मीदवार बनाया था

बीते वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के वक्त समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय चेहरे को उम्मीदवार बनाने की मांग की थी। इस बारे में सपा कार्यकर्ता नदीम ने बताया कि पिछले बार स्थानीय चेहरे की मांग थी तो बाहर से लाकर के पूनम सिन्हा को पार्टी ने लड़ा दिया था। तभी कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णन को उम्मीदवार बनाया था। इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार रहे प्रमोद कृष्णन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।उन्होंने बताया कि चौक क्षेत्र में सपा के समर्थक ज्यादा हैं। इस बार स्थानीय चेहरे को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने मजबूत काम किया है। इसके बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी तक खुलकर प्रचार में नहीं जुटे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी और प्रियंका का इंतजार है। वहीं स्थानीय चेहरा मिलने से सपा कार्यकर्ता खुश हैं और प्रचार में जुटे हुए हैं।

शहर में भाजपा और कांग्रेस में ही पुराने समय से मुकाबला होता आया

उल्लेखनीय है कि लखनऊ में कांग्रेस की दो महानगर इकाईयां है। इसमें लखनऊ द्वितीय के अध्यक्ष शहजाद आलम हैं। शहजाद के समर्थकों की मानें तो शहर में भाजपा और कांग्रेस में ही पुराने समय से मुकाबला होता आया है। इस बार कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं है। गठबंधन के उम्मीदवार रविदास के लिए वे चुनाव प्रचार में लगे हैं, फिर भी रविदास महरोत्रा उनसे मिलने नहीं आये हैं।उन्होंने बताया कि वे सुबह से ही हुसैनाबाद क्षेत्र में गठबंधन उम्मीदवार का प्रचार कर रहे थे। ये तो गठबंधन उम्मीदवार को करना चाहिए कि कांग्रेस के सभी नेताओं से मिलें और चुनाव में लगने के लिए कहें। ऐसे जिस कार्यकर्ता को जहां लगना है, वह वहां पर लगा हुआ है।

लखनऊ पूर्व में कांग्रेस उम्मीदवार के बाद ऐलान

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने अपने एक बयान में कहा कि लखनऊ पूर्व में कांग्रेस उम्मीदवार के नाम के ऐलान के बाद अभी सपा के उम्मीदवार की भी घोषणा होनी बाकी है। सपा भी लखनऊ पूर्व से चुनाव लड़ेगी। गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है, विधानसभा के उपचुनाव के लिए नहीं।

कन्नौज के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव कटियार समेत कई नेता भाजपा में शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को कन्नौज के पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष संजीव कटियार ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन और सनातनियों का विरोध करना इंडी गठबंधन के नेताओं की सोची समझी नीति है। वे वोट बैंक की राजनीति में तुष्टिकरण के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। जनता को ऐसे लोगों का बायकॉट करना चाहिए, इनका हुक्का पानी भी बंद कर देना चाहिए।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब रामनवमी के दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा था, लाखों धर्मावलंबी पहली बार अपने प्रभु बालकराम के जन्मोत्सव पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन पूजन को आये थे। इस अवसर पर अपने पापों का प्रायश्चित करने की बजाय राम भक्तों पर गोली चलवाने वाली पार्टी के नेता पूजा-पाठ करने वालों को पाखंडी बोल रहे थे।

दरअसल, लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर इनके सीने पर साँप लोट गया। ये प्रभु बालकराम का भव्य सूर्य तिलक देखकर बदहवास हो गये और अनर्गल बयानबाजी कर सनातन को गाली देने लगे। इनकी गलतजुबानी का चेन्नई से लेकर श्रीनगर तक एक भी इंडी अलायंस के नेता ने इसका विरोध नहीं किया। इनका मूल एजेंडा भी सनातन की साख पर चोट करना है, आस्था पर कुठाराघात करना है। लेकिन 2014 से सनातनियों ने अपमान का बदला लेना सीख लिया है और देश एवं प्रदेश में सनातन को मानने वाली सरकार संस्कृति की। पुनर्प्रतिष्ठा करने का काम भी कर रही है। जो 14 में हारे थे उनकी वापसी सनातनी 24 में भी नहीं होने देंगे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित और डॉ. अंकुश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

बसपा ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की जारी की सूची

लखनऊ । बसपा ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस चरण में पार्टी सुप्रीमो मायावती, महासचिव आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्रा सहित 40 नेता चुनाव प्रचार करेंगे। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा।

स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती, आकाश आनंद ,सतीश चंद्र मिश्रा , विश्वनाथ पाल , मुनकाद अली ,उमा शंकर सिंह ,राजकुमार गौतम ,समसुद्दीन राईन , सूरज सिंह जाटव , गोरेलाल जाटव , हेमंत प्रताप सिंह ,संतोष आनंद , प्रताप सिंह बघेल ,ज्ञान सिंह ,रविंद्र पारस , रणविजय सिंह ,विजय सिंह ,हरपाल सिंह ,संसार सिंह , जाफर मलिक, ओमकार कातिब, ब्रह्मस्वरूप सागर, रवि मौर्या , लक्ष्मी नारायण सागर ,अशोक सिंह एउ. , ब्रिजेंद्र सिंह विक्रम , दिनेश बघेल, रणवीर सिंह कश्यप ,महेश चौधरी ,कुलदीप नारायण उर्फ दीपक पेंटर ,मनीष सागर ,बबलू सिंह गोल्डी राठौर ,राजीव कुमार सिंह , आर. पी. त्यागी , बलवीर सिंह शाक्य , प्रेमचंद्र शाक्य, बृजेश शाक्य, विमल वर्मा ,बनी सिंह , जितेंद्र सिंह एड शामिल है।

एटा में भीषण सड़क हादसा, दो मासूम सहित चार की मौत, सभी कार में थे सवार, चालक को नींद की झपकी आने पर डिवाइडर से टकराई कार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो मासूम सहित चार की मौत हो गई। बताया गया कि तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये हादसा थाना पिलुआ क्षेत्र में सुन्ना नहर के पास हुआ। बताया गया है कि पूरा परिवार नोएडा से मैनपुरी लौट रहा था। उसी दौरान कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके बाद कार डिवाइडर से टकारा गई। कार की रफ्तार अधिक थी इस वजह से वो काफी दूर तक घिसिटती हुई चली गई। हादसे के बाद कार सवारों में चीख पुकार मच गई।

सड़क हादसे में कुलदीप पुत्र विनोद (21), नित्या (1) व आराध्या( 6) पुत्री रवि सभी निवासी सथिनी दलितपुर थाना दन्नाहार मैनपुरी, गुलशन पुत्र रामअवतार (23) निवासी व्यूति कलां थाना एलाऊ मैनपुरी की मौत हो गई। इनके साथ रंजना, आदित्य, रवि और विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैफई रेफर किया गया है।