मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक्सपोर्टर्स के द्वारा निकाली गई कार रैली का डीएम ने किया शुभारंभ
![]()
मुरादाबाद। मतदाता जागरूकता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्किट हाउस दिल्ली रोड से एक्सपोर्टर्स द्वारा निकाली गयी कार रैली का जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया।रैली में जिलाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में एक्सपोर्टर्स द्वारा पूरे उत्साह के साथ इस मतदाता जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया।रैली सर्किट हाउस से शुरू होकर सोनकपुर ओवर ब्रिज होते हुए रामगंगा बिहार तक निकाली गयी।रैली में जिलाधिकारी ने मतदान पर्व 19 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और कराने हेतु अपील की।
बता दें कि मंगलवार को सर्किट हाउस दिल्ली रोड से जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम (स्वीप) संबंधी एक्सपोर्टर एसोसिएशन के साथ कार रैली का शुभारम्भ किया गया। इस रैली में लगभग 125 कारों को शामिल किया गया,इस मतदाता जागरूकता कार रैली का समापन मोती महल पर किया गया। रैली में बडी संख्या में एक्सपोर्टर द्वारा पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 19 अप्रैल होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गयी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, नीरज खन्ना, विशाल अग्रवाल, जे0पी0 सिंह, नजमुल इस्लाम, नावेदुरर्हमान सहित एक्सपोटर एसोसिएशन यश, ईपीसीएच, आईईएमएल, एमएचईए के सदस्यगण उपस्थित रहें।







Apr 18 2024, 15:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k