1253 बूथों पर होगा लोकसभा
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। लोकसभा चुनाव की तैयारी हर तरफ तीव्र वेग से चल रही है। इस वर्ष लोकसभा का चुनाव कुल 1253 बूथों पर होगा। हर मतदान बूथों पर एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान कार्मिक प्रथम व एक द्वितीय समेत तृतीय मतदान अधिकारी की तैनाती रहेगा। वहीं बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात होंगे।
जिला निर्वाचन विभाग कार्यालय की मानें तो कुल 1253 बूथों पर 5512 पाठासीन अधिकारी उपस्थित तैनात रहे। लोकसभा चुनाव में इस वर्ष भदोही, ज्ञानपुर, औराई व प्रयागराज जिले में हंडिया एवं प्रतापपुर मिलाकर बीस लाख 24043 मतदाता वेटिंग करेंगे। मतदान को लेकर विभागीय स्तर से तैयारी तीव्र वेग से चल रही है। भदोही में कुल 436432 ज्ञानपुर विधानसभा में,396019 औराई विधानसभा में 382067 जिले के तीनों विधानसभा में कुल 1214518 वोटर हैं। जबकि प्रतापपुर में 408714 एवं हंडिया में 400811 समेत कुल 809525 मतदाता हैं।
हर बूथों पर एक पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम, द्वितीय,व तृतीय मिलाकर कुल तीन मतदान अधिकारी समेत चार की तैनाती होगी। जबकि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर एक माइक्रा आब्जर्वर की अतिरिक्त तैनाती होगी
Apr 18 2024, 14:50