Baliya

Apr 18 2024, 11:20

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने विद्यालयों का दौरा कर सदयस्ता अभियान पर दिया जोर

संजीव सिंह, बलिया।उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह ने बैरिया ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर शिक्षक जागरूकता एवं सदस्यताअभियान की शुरुआत की।

आचार्य जे बी कृपलानी इंटरकॉलेज जमालपुर,अमर शहीद कौशल कुमार इंटरकॉलेज नारायण गढ़, सुदिष्ट बाबा इंटरकॉलेज सुदिष्टपूरी,एवं द्वाबा राष्ट्रीय इंटरकॉलेज बैरिया का दौरा कर संगठन को मजबूत बनाने एवं सदस्यताअभियान को गति देने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष श्यामकुमार सिंह ने कहा कि जिले में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही शिक्षक हित की लड़ाई संगठन जारी रखेगा।

सदस्यता संपर्क अभियान के क्रम में सुदिष्ठ बाबा इण्टर कॉलेज सुदिष्ठपूरी, रानीगंज पहुंचने पर प्रधानाचार्य आलोक सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ• श्याम कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया तथा समस्त शिक्षक साथियों का अपार स्नेह एवं समर्थन प्राप्त हुआ।

Baliya

Apr 17 2024, 19:56

भारत सेवा श्रम संघ जनपद इकाई गोरखपुर द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों को सकुशल किया गया संपन्न

गोरखपुर। श्री श्री बासंती दुर्गा पूजा व रामनवमी पर्व पर भारत सेवा श्रम संघ जनपद इकाई गोरखपुर के तत्वावधान में आश्रम के प्रमुख स्वामी नि:श्रेयसानन्द के नेतृत्व में महानवमी के अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान आश्रम परिसर भक्ति से सराबोर रहा। धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ स्वामी नि: श्रेयसानन्द की देखरेख में प्रात: काल हुआ। इस दौरान विधि विधान पूर्वक नवमी विहित पूजा आश्रम प्रमुख एवं भक्तों के द्वारा की गई। पूर्वाह्न शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि किया गया।

इसके साथ ही मंदिर में स्थापित गुरु की प्रतिमा के समक्ष भी भक्तों ने पुष्पांजलि, माल्यार्पण कर शीश निवेदित किया। अन्नकूट उत्सव के दौरान मां दुर्गा को 108 प्रकार के व्यंजनों से महाभोग लगाने के साथ ही साथ मां दुर्गा के नौ रूपों में 9 कुंवारी कन्याओं की पूजा अर्चना कर उन्हें भोजन कराया गया एवं दक्षिणा दी गई। इसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। पुरोहित के सस्वर वेद मंत्रोंचार पर हजारों की संख्या में उपस्थित मां भक्तों ने हवन कुंड में आहुतियां अर्पित कर परिवार, समाज, प्रदेश व देश के कल्याण की मंगल कामना की। तत्पश्चात् महाभोग के महाप्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के बीच-बीच में मां एवं गुरु के जयकारों से परिसर गुंजाय मान होता रहा। छोटे बच्चों द्वारा किया गया मां की आरती आकर्षण का केंद्र रहा।

सांयकाल संध्या आरती कर भक्तों ने मां व गुरु के प्रति श्रद्धा निवेदित की। इसके बाद ऐमैचार थिएटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा देशभक्ति एवं धार्मिक गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कलाकारों का अभिनय देख मंत्र मुग्ध एवं भावविभोर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन भक्तों के लिए किया गया था। जिसमें सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भक्तों ने ब्लड शुगर व कोलेस्ट्रॉल की जांच कराई। इस दौरान स्वामी विष्णु देवानंद जी(वाराणसी), स्वामी आत्मशुद्धानन्द (कानपुर), पूर्व महापौर डॉक्टर सत्य पांडे, रामचंद्र सिंह, रामपाल एडवोकेट, डॉक्टर हरि शरण, डॉक्टर अमरनाथ चटर्जी, डॉक्टर प्रशांतो चटर्जी, वीके जायसवाल, अचिंत्य लाहिड़ी,आनंदो मुखर्जी, तन्मय भट्टाचार्य, अपूर्व घोष, सुनील बनर्जी समेत आदि उपस्थित रहें।

Baliya

Apr 17 2024, 19:55

बलिया : 97वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर

संजीव सिंह, बलिया । जनपद के आखिरी छोर पर स्थित इब्राहिमपट्टी में जन्में, भारतीय राजनीति में युवा तुर्क के नाम से विख्यात, लोकसभा क्षेत्र बलिया से आठ बार सांसद रहे देश के प्रधानमंत्री चंद्रशेखर बुधवार को अपनी 97वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए। उनके आवास चंद्रशेखर नगर स्थित झोपड़ी पर उन्हें बहुत ही विनम्र अंदाज में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति ने यह आयोजन किया।

राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में जनपद के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। सबसे पहले लोगों ने एक-एक कर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। उसके बाद संकल्प संस्था के मिट्ठू यादव ने बहुत ही प्यारा भजन प्रस्तुत किया। घंटे भर चले भजन आयोजन के बाद वक्ताओं ने अपनी बात कही।कहा कि चंद्रशेखर देश के महान राजनेता और खांटी समाजवादी थे। वह साहस और सत्य के प्रतिमूर्ति थे। उन्होने अपने सिद्धांतो से कभी समझौता नहीं किया। आज के युवाओं को चन्द्रशेखर के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को आत्मसात किए बगैर देश और समाज का कल्याण नहीं है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नागेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, भाजपा जिला मंत्री प्रदीप सिंह, विजेंद्र राय, रियाजुद्दीन राजू, सोनी तिवारी अरुण सिंह प्रवीण सिंह कांकुड़ी बबलू सिंह अजय सिह संतोष वर्मा गौतम सिंह अमित गिरि शशिकांत ओझा, मानवेन्द्र सिंह, विजय सिंह, देवेंद्र सिंह मिंटू, राकेश सिंह टिंकू, डा. मनीष सिंह, नीतेश सिंह, किसान संतोष सिंह, सिद्धार्थ सिंह गोलू, अदालत सिंह, गुड्डू राय, रणजीत सिंह मंटू, राजीव उपाध्याय, गणेश सिंह, अमरेंद्र, अभय सिंह, हिमांशू सिंह, बंटी सिंह आदि मौजूद रहे। मैराथन समिति के सुधीर कुमार रणजीत सिंह मंटू राजीव उपाध्याय, मनोज शर्मा, प्रदीप यादव, आशीष त्रिवेदी, रुस्तम अली, संतोष सिंह, अवधेश यादव, निशू श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, पंकज सिंह, संजय सिंह, गनेश सिंह, मनीष सिंह, गोलू सिंह ने सभी का अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह और सबके प्रति आभार समिति के सचिव उपेंद्र सिंह ने जताया।

Baliya

Apr 17 2024, 17:15

जयंती पर याद किए गए पूर्व पीएम चंद्रशेखर,उठी भारत रत्न देने की मांग

संजीव सिंह, बलिया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के जयंती पर बुधवार को भाजपा नेता अरविन्द सिंह सेंगर की तरफ से मधुबनी स्थित पेट्रोल पंप पर विचार गोष्ठी हुई। अरविन्द सिंह सेंगर ने चंद्रशेखर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में नेता तो बहुत है लेकिन चंद्रशेखर जैसा व्यक्तित्व बहुत चुनिदा लोगों ने अर्जित किया।

उन्होंने अपने साथ कई युवाओं को राजनीति में लाने और उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया चाहे वे रामगोविंद चौधरी, गौरी भइया हो या राजधारी सिंह। कहा कि चंद्रशेखर बलिया से लोकसभा का चुनाव भले ही लड़ते हो लेकिन उनके चाहने वाले मुल्क के हर कोने में मौजूद थे। उनकी जैसी बेबाकी बहुत कम लोगों में ही देखी जाती है। विजय बहादुर सिंह ने सरकार से चन्द्रशेखर को भारत रत्न देने की मांग की।

गोष्ठी में प्रेमशंकर सिंह विजय सिंह, अरुण सिंह निर्भय सिंह गहलौत निर्भय नारायण सिंह ओमप्रकाश सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Baliya

Apr 16 2024, 16:20

बसपा ने घोषित किया प्रत्याशी, सपा ने अभी भी नहीं खोले पत्ते

बलिया। बलिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा के बाद बसपा ने भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। हालांकि, इंडी एलायंस के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी के द्वारा अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने से चुनावी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है।

पूर्वांचल में वाराणसी, गोरखपुर और आजमगढ़ के साथ ही बलिया वीआईपी लोकसभा सीट मानी जाती है। बलिया पर लगातार दो बार से फतह हसिल कर रही भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर पर अपना दांव लगाया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने भी लल्लन सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। एक ओर जहां भाजपा को 'मोदी की गारंटी' और ठाकुरों समेत अन्य सवर्ण जातियों के समीकरण पर भरोसा है।

वहीं, दूसरी ओर बसपा ने लल्लन सिंह यादव को आगे कर पिछड़ा, दलित और मुस्लिम कार्ड खेलने की कोशिश की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सपा किस उम्मीदवार को आगे कर समाजवादी गढ़ रहे बलिया संसदीय सीट को वापस पाने की कोशिश करती है। अभी तक पूर्व मंत्री नारद राय, 2019 में प्रत्याशी रहे सनातन पाण्डेय व पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के नाम की चर्चा जोरों से चल रही है। माना जा रहा है कि सपा का टिकट भी जातीय समीकरणों को देखते हुए ही दिया जाएगा।

Baliya

Apr 16 2024, 15:17

बसपा ने बलिया लोकसभा सीट से लल्लन सिंह यादव को बनाया उम्मीदवार

बलिया । बहुजन समाज पार्टी ने बलिया लोकसभा सीट से लल्लन सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले हैं। इंटर की पढ़ाई के बाद वह सेना में भर्ती हो गए थे। वर्ष 2009 में रिटायर्ड होने के बाद वह बसपा से जुड़े और संगठन को मजबूती प्रदान करने में जुटे रहे।

जिले में बसपा लोकसभा चुनाव वर्ष 2004 और 2009 में दूसरे नंबर पर रही थी। पिछले चुनाव में सपा और बसपा साथ होकर चुनावी मैदान थे, लेकिन इस बार बसपा अकेले दम में सियासी मैदान सजा रही है।

Baliya

Apr 16 2024, 13:44

बसपा की 5वीं सूची जारी : बलिया, गाजीपुर व वाराणसी समेत 11 लोकसभा प्रत्याशी घोषित

संजीव सिंह बलिया।बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने लोक सभा चुनाव में प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी की है। सूची में 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने वाराणसी में भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। वाराणसी से अतहर जमाल लारी को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को भी मायावती ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बसपा की 5वीं लिस्ट में बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फर्रुखाबाद से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव और गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह को उतारा है। बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर से टिकट दिया है।

इसके अलावा मैनपुरी सीट पर मायावती ने अपना प्रत्याशी बदला है। यहां बसपा ने गुलशन देव का टिकट काटकर अब शिव प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है।

Baliya

Apr 15 2024, 19:22

मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण लोक सभा चुनाव 2024 : जानिएं बलिया में कब होगा

संजीव सिंह, बलिया। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अधिकारियों से कहा कि सभी नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ही अपने से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्यों की योजना निर्धारित समय के अनुसार तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करेंगे। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता/शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।

नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, ताकि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। कहा कि समस्त अधिकारी चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाले निर्देशों का शत शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने डिस्पैच और रिसीविंग स्थलों पर विधानसभावार एवं टेबलवार कार्मिकों की ड्यूटी लगाने का निर्देश जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को दिया। कहा कि जनपद के 50% बूथों की वेबकास्टिंग होनी है। इसको देखते हुए जनपद स्तर पर स्थापित होने वाले वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम पर भी कार्मिकों की ड्यूटी लगा दिया जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सी और डी ईवीएम मशीनों को जमा करने हेतु ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। कहा कि कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 1 से 4 म‌ई तक और द्वितीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम 20 से 26 म‌ई तक संचालित किया जाएगा।

माइक्रो आब्जर्वर्स का प्रशिक्षण 5 म‌ई को होगा।उन्होंने प्रशिक्षण में कार्मिकों की उपस्थिति का उचित तरीके से अभिलेखीकरण करने और अभिलेखों को सुरक्षित रखने का निर्देश परियोजना निदेशक को दिया। कहा कि प्रशिक्षण में न आने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मैनपावर मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट, एमसीएमसी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, स्वीप, कंट्रोल रूम, ईवीएम एवं वीवीपैट मैनेजमेंट, मीडिया एवं सोशल मीडिया, मतदेय स्थलों पर विवरण का अंकन/मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टी की व्यवस्था, वीडियोग्राफी, पोस्टल बैलेट, बैलेट पेपर प्रिन्टिग, मतपत्र व्यवस्था संबंधी कार्य, कम्युनिकेशन प्लान, सीसीटीवी कैमरा,रूट चार्ट, निर्वाचन सामग्री, एपिक, प्रेक्षक व्यवस्था, पोलिंग बूथ, रैंडमाइजेशन आदि का प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, एडीएम डीपी सिंह,वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, बीएसए मनीष सिंह, डीएस‌ओ रामजतन यादव, प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव इत्यादि मौजूद रहे।

Baliya

Apr 14 2024, 17:42

बैरिया: दूर होगी बिजली उपभोक्ताओं की यह शिकायत

संजीव सिंह बलिया : बार बार बिजली बिल मे गड़बड़ी की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की जाती रही है। ऐसे उपभोक्ताओ के लिए राहत भरी खबर है। अधिक बिजली बिल आने की समस्या जल्द दूर हो जाएगी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा समस्या समाधान का प्रयास शुरू किया गया है। नई व्यवस्था के तहत अब उपभोक्ताओं को सुपरवाइज्ड बिल दी जाएगी, जिस पर विभागीय कर्मियों, कार्यालय संस्था के अभिकर्ता का हस्ताक्षर होगा।

जिले में इसे अलग-अलग एजेंट को बिजली बिल निकालना व उसकी निगरानी करने सहित हस्ताक्षर कर उसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है। उपभोक्ताओं की ओर से लगातार बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर शिकायत की जाती रही है। उपभोक्ता इसे सुधारने के लिए कार्यालयो का चक्कर लगाते लगाते थक जाते थे। कुछ भी ठीक नहीं हो पता था।

कुछ तो अधिभार के छूठ का रास्ता देखते रहते थे। लेकिन इसमें लंबा समय लग जाता था। बता दे कि क्षेत्र में मीटर रीडिंग की जिम्मेदारी जिस कार्यदाही संस्था को दी गई है। उसमें एक जाति विशेष के ही कर्मियों को मीटर रीडिंग के लिए रखा गया है।जो अपने मनमाने तरीके से उपभोक्ताओं को त्रस्त कर चुके हैं। इस समस्या से बचने के लिए व बचाने के लिए उपभोक्ताओ के मीटर का डाटा तैयार करने की योजना है।

इसमें उपभोक्ताओं के मीटर के नंबर के साथ-साथ अन्य व्योरा व मीटर रीडिंग दर्ज होगा। कर्मियों की ओर से क्रास चेकिंग की जाएगी। अंतर मिलने पर मीटर रीडिंग करने वाले कर्मी व संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस व्यवस्था से सही मीटर रीडिंग होगी। बिजली बिल संशोधन के लिए लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। यह समस्या सिर्फ छोटे विद्युत उपभोक्ताओं की थी। पांच किलोवाट क्षमता से अधिक के कनेक्शन की बिलिंग एमआरआई के तरफ से तैयार की जा रही है।

इसमें रीडिंग स्टोर रीडर की गड़बड़ी कोई विकल्प नहीं रहता है। ऑनलाइन बिल को लेकर बिल जनरेट किया जाता है। इस संदर्भ में उपखंड अधिकारी अंबुज तिवारी से पूछने पर बताया कि उपभोक्ताओं के जारी होने वाली बिल में गड़बड़ी न हो, इसके लिए विभाग तत्पर है। अगर गड़बड़ी होगी तो उसे सुधार करके उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।

Baliya

Apr 14 2024, 10:25

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रौशन सिंह चंदन ने दिया पार्टी से इस्तीफा

संजीव सिंह बलिया ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सहकारिता प्रकोष्ठ) रौशन सिंह चंदन ने कांग्रेस के सभी पदों सहित कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।

श्री चंदन ने त्यागपत्र कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रेषित किया है। उसकी प्रति प्रदेश अध्यक्ष को भी भेजा है।त्यागपत्र देने के बाद मीडिया से मुखातिब श्री चंदन ने कांग्रेस से नाता तोड़ने के कारण को विस्तार से बताया। कहा अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी के स्टैण्ड से मैं बेहद ही क्षुब्ध हूँ।

रघुवंशी श्रीराम व सास्वत सनातन धर्म का विरोध मुझे स्वीकार नहीं है। कहा जब मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया, तब मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। जहाँ पर युवा, बौद्धिक लोगों की, उनके आइडिया की कद्र होती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मुझे महसूस हुआ कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नये आइडिया वाले युवाओं के साथ खुद को एड्जस्ट नहीं कर पाती।

कहा भावुक हूं, मन व्यथित है, काफी कुछ कहना चाहता हूँ, लिखना चाहता हूँ, बताना चाहता हूँ लेकिन मेरे संस्कार ऐसा कुछ कहने से मना करते है, जिससे दूसरों को कष्ट पहुंचे, फिर भी मैं अपनी बातों को आपके समक्ष रख ही रहा हूं कारण क्योंकि मुझे लगता है कि सच को छुपाना भी अपराध है और अपराध का भागी नहीं बनना चाहता। कहा मैं सन् 1995 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। उसके बाद एनएसयूआई अध्यक्ष बलिया युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलिया, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, प्रदेश संगठन मंत्री/ प्रभारी आजमगढ़ मण्डल सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ, प्रदेश महासचिव उप्र कांग्रेस कमेटी (विचार विभाग), प्रदेश उपाध्यक्ष उप्र कांग्रेस कमेटी (सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ) पर्दो पर रहा। वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष उप्र कांग्रेस कमेटी (सहकारिता प्रकोष्ठ) पद पर हूं।

कहा पिछले कुछ दिनों से पार्टी के स्टैण्ड से असहज महसूस कर रहा हूँ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के भाई की जिसने हत्या की, उस हत्यारे की मौत पर प्रदेश अध्यक्ष की कमेटी के पदाधिकारी ही शोक संवेदना व्यक्त करने, उस हत्यारे के घर गए जो कि बेहद ही निंदनीयहै। प्रदेश अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने के लिए के लिए ऐसे पदाधिकारियों के आगे अपने आपको गिरवी रख चुके है। मैं अपने सम्मान से समझौता नहीं कर सकता।

कहा मैं जन्म से हिन्दू व सनातन धर्म से हूँ, पार्टी व गठबन्धन से जुड़े कई लोग सनातन व गौ माता के विरोध में बोलते है, और पार्टी का उस पर चुप रहना, उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है। पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उससे में खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूँ और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर को गाली दे सकता हूँ इसलिए में कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूँ।